
15/01/2023
परम आदरणीय स्वर्गीय #सरयू मिश्रा जी के #पुण्य तिथि पर आज उनको समस्त #जिले के लोगो ने याद किया और #श्रृद्धांजलि अर्पित किया।जिनमें पूर्व #विधायक #अररिया और #फारबिसगंज श्री #जाकिर अनवर साहब,श्री #शंभू मिश्रा जी, #चेयरमैन #वीणा देवी जी,पूर्व चेयरमैन श्री #भोला शंकर तिवारी जी,फारबिसगंज प्रमुख #सुरेश पासवान जी,पूर्व चेयरमैन जोगबनी श्री #बबलू अनवर जी, वर्तमान #वार्ड पार्षद #संतोष राय, इरसाद,दिलीप पासवान,बुलबुल यादव जी,कांग्रेस पार्टी के करण कुमार,सरपंच मटियारी उजाले और सारे गण्यमान लोग उपस्थित थे।