19/07/2024
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' ने पहले दिन 3 करोड़ भी नहीं बटोरे हैं हालांकि फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिल रहे, पिछली कई फिल्में जैसे रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां इत्यादि बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप या डिजास्टर रहीं, अब ऐसी मुश्किल स्तिथि में उन्होंने बयान दिया है कि "बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें बड़ी खुशी होती है जब मेरी फ़िल्में नहीं चलती, मैंने यह खुद देखा है".. 👇
वैसे बता दें कि फिल्मों का लगातार फ्लॉप होना अक्षय के लिए कोई नहीं बात नहीं है, पहले भी वे इस तरह के या कहें कि इससे ज्यादा बुरे दौर से गुजर चुके हैं और दमदार वापसी कर चुके हैं, अब देखना होगा कि इस बार इनकी वापसी कौन सी फिल्म से होती है, एक बात तो तय है कि जब तक अक्षय फिल्मों को चुनने में गंभीर नहीं होंगे तब तक उनकी परेशानी ख़त्म नहीं होगी, इन्हें क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ध्यान देना होगा लेकिन ये बस पैसे बटोर कर एक महीने में फिल्म निपटा देने में लगे हैं, नतीजा यह हुआ कि दर्शक इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे.. 😐
वरना एक वक़्त वो भी था 2007-2009 के बीच जब इन्होंने अकेले तीनों खान को बॉक्स-ऑफिस पर परास्त कर रखा था और दर्शक इनकी फिल्मों से खूब मनोरंजन प्राप्त करते थे।