India daly news

India daly news Everyday important news

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक हमले में घायल होने के बाद जब रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में पहुंचे तो उनके...
19/07/2024

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक हमले में घायल होने के बाद जब रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में पहुंचे तो उनके कानों पर पट्टी बंधी हुई थी.

इसे ट्रंप के समर्थन में एक सिंबल की तरह इस्तेमाल करते हुए उनके समर्थक रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में पहुंच रहे हैं. ट्रंप समर्थकों के बीच ये एक ट्रेंड बन रहा है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.

Urvashi Rautela Audio Leak: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद फैं...
19/07/2024

Urvashi Rautela Audio Leak: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद फैंस के भी मुंह खुले रहे गए। ये वायरल वीडियो सीधे बाथरूम से इंटरनेट पर लीक हुआ है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला बाथरूम में नजर आ रही हैं और उन्हें नहीं पता कि उनका वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है और एक्ट्रेस अपने कपड़े उतार रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी बाथरूम में आती हैं, टॉवल टांगती हैं और फिर शीशे में खुद को निहारती हैं बालों को ठीक करती हैं। इसके बाद नाहने के लिए उर्वशी रौतेला अपने कपड़े उतारने लगती हैं।

उर्वशी का ऑडियो भी हुआ लीक!
पहले तो लोगों को लगा कि उर्वशी का ये वीडियो क्लिप उनकी किसी मूवी का सीन होगा, लेकिन अब लग रहा है कि मामला कुछ और है। दरअसल, अब ये मामला काफी सीरियस होता जा रहा है। वीडियो के बाद अब एक्ट्रेस का ऑडियो भी लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस अपने मैनेजर से बात करती हुई नजर आ रही हैं।

Yogi Adityanath Vs Keshav Maurya: यूपी बीजेपी में हड़कंप मचा है। नेता एक दूसरे के खिलाफ हमलावर है। उधर अखिलेश यादव मॉनसू...
19/07/2024

Yogi Adityanath Vs Keshav Maurya: यूपी बीजेपी में हड़कंप मचा है। नेता एक दूसरे के खिलाफ हमलावर है। उधर अखिलेश यादव मॉनसून ऑफर दे रहे हैं कि ‘सौ लाओ, सरकार बनाओ’। जाहिर है कि सत्ता पक्ष में मचे घमासान पर विपक्ष चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहा है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी हलकान है। प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर हार की जिम्मेदारी ले चुके हैं, लेकिन यूपी के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केशव प्रसाद मौर्या कोई अकेले नहीं हैं। उनके पहले भी बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर योगी के खिलाफ जुबानी तीर छोड़े हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन हैं वो नेता, जिन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जुबान पाई है।

केशव प्रसाद मौर्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सबसे मुखर तौर पर केशव प्रसाद मौर्या ने ही आवाज उठाई है। केशव ने बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग में साफ तौर पर कह दिया कि ‘7 कालिदास मार्ग (लखनऊ में केशव मौर्या का आवास) कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला रहता है। कार्यकर्ता का दर्द मेरा दर्द है। संगठन, सरकार से बड़ा है। केशव मौर्या के इसी बयान के बाद केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा। केशव मौर्या, भूपेंद्र चौधरी के साथ दिल्ली तलब किए गए और फिर अंदरूनी खींचतान को ढंकने की कोशिश हुई। केशव मौर्या के हिस्से में अभी तक सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व का यही आश्वासन है कि सूबे में उपचुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव होगा। देखना होगा केशव मौर्या को क्या मिलता है।

ओम प्रकाश राजभर

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अगर किसी ने योगी और मोदी को सीधे तौर पर हार का जिम्मेदार ठहराया तो वह एनडीए के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर थे। परिणाम आने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने सीधे तौर पर कहा था कि जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे घोसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे, लेकिन हार मिली।

अनुप्रिया पटेल

एनडीए की एक और सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और सरकारी नौकरियों में पिछड़ों के आरक्षण को सही तरीके से लागू करने की बात कही थी।

संजय निषाद

यूपी में एनडीए के एक और सहयोगी संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर उंगली उठाई थी। निषाद ने कहा था कि संविधान को लेकर नेताओं की गलत बयानबाजी और ओवरकॉन्फिडेंस ने हार का मुंह दिखाया। 400 पार के नारे पर बहुत ज्यादा भरोसे के चलते भी हार मिली।

आशीष पटेल

अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कहा था कि यूपी में एनडीए की हार के लिए पिछड़े समुदाय की समस्याओं का हल न होना एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा था कि मामला चाहे 69 हजार शिक्षक भर्ती का हो या फिर दूसरे मुद्दे… इन्हें समय रहते हल किया जाना चाहिए था। जाहिर है कि आशीष पटेल के निशाने पर अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही थे।

सुनील भराला

ऐसा नहीं है कि भाजपा में सिर्फ योगी-मोदी पर ही निशाना साधा जा
BJP

जया बच्चन ने खुद को रेखा से खूबसूरत दिखाने के लिए 12 करोड रुपए का नेकलेस पहन रखा था। उन्हें लग रहा था कि वह जब सज धज कर ...
19/07/2024

जया बच्चन ने खुद को रेखा से खूबसूरत दिखाने के लिए 12 करोड रुपए का नेकलेस पहन रखा था। उन्हें लग रहा था कि वह जब सज धज कर पहुंचेगी तब लोग रेखा को नहीं बल्कि उन्हें ही देखेंगे। दूसरी तरफ रेखा सिर्फ ₹40000 की साड़ी पहनकर इस महफिल में आई थी और अपनी इसी खूबसूरती से उन्होंने लोगों का ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन का दिल भी चुरा लिया। इस बात से जया बच्चन काफी खफा थी और उन्होंने इसी वजह से महफिल में ज्यादा देर तक वक्त नहीं बिताया।

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' ने पहले दिन 3 करोड़ भी नहीं बटोरे हैं हालांकि फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिल रहे, पिछली क...
19/07/2024

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' ने पहले दिन 3 करोड़ भी नहीं बटोरे हैं हालांकि फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिल रहे, पिछली कई फिल्में जैसे रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां इत्यादि बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप या डिजास्टर रहीं, अब ऐसी मुश्किल स्तिथि में उन्होंने बयान दिया है कि "बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें बड़ी खुशी होती है जब मेरी फ़िल्में नहीं चलती, मैंने यह खुद देखा है".. 👇

वैसे बता दें कि फिल्मों का लगातार फ्लॉप होना अक्षय के लिए कोई नहीं बात नहीं है, पहले भी वे इस तरह के या कहें कि इससे ज्यादा बुरे दौर से गुजर चुके हैं और दमदार वापसी कर चुके हैं, अब देखना होगा कि इस बार इनकी वापसी कौन सी फिल्म से होती है, एक बात तो तय है कि जब तक अक्षय फिल्मों को चुनने में गंभीर नहीं होंगे तब तक उनकी परेशानी ख़त्म नहीं होगी, इन्हें क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ध्यान देना होगा लेकिन ये बस पैसे बटोर कर एक महीने में फिल्म निपटा देने में लगे हैं, नतीजा यह हुआ कि दर्शक इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे.. 😐

वरना एक वक़्त वो भी था 2007-2009 के बीच जब इन्होंने अकेले तीनों खान को बॉक्स-ऑफिस पर परास्त कर रखा था और दर्शक इनकी फिल्मों से खूब मनोरंजन प्राप्त करते थे।

19/07/2024
हिमाचल उपचुनाव में 9 में से 3 ही सीटें जीतीं, फिर भी बागियों पर क्यों एक्शन नहीं ले रही BJP?
19/07/2024

हिमाचल उपचुनाव में 9 में से 3 ही सीटें जीतीं, फिर भी बागियों पर क्यों एक्शन नहीं ले रही BJP?

लौटेंगे फिर से उसी अंदाज के साथ..किताबों पर धूल लगने से कहानियां खत्म नही होती...
15/07/2024

लौटेंगे फिर से उसी अंदाज के साथ..
किताबों पर धूल लगने से कहानियां खत्म नही होती...

सैनिक की पत्नी होना, सैनिक होने से ज्यादा बड़ा साहस का काम है...नमन आपको...
09/07/2024

सैनिक की पत्नी होना, सैनिक होने से ज्यादा बड़ा साहस का काम है...

नमन आपको...

09/07/2024

Indian army ki wife ko Shahid army ka award deti rastpti

Address

Forbesganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India daly news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India daly news:

Share