Yss युवा समाज सेवी संगठन

Yss युवा समाज सेवी संगठन सामजिक कार्य करने हेतु तत्पर

17/02/2025

बहुत कम खाना, 15 दिन तक ब्रश नहीं... अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों की आपबीती, हथकड़ी और बेड़ियां भी...
कॉमेंट में लिंक

अगर तुम अपनी बहन के लिए शेर हो तो... दूसरे की बहनो के लिए सुअर मत बनो.. रक्षाबंधन सूत्र..
16/08/2024

अगर तुम अपनी बहन के लिए शेर हो तो...
दूसरे की बहनो के लिए सुअर मत बनो..
रक्षाबंधन सूत्र..

सर्वेभ्यः भारतनागरिकेभ्यः स्वातन्त्र्यदिवसस्य शुभकामना!!
15/08/2024

सर्वेभ्यः भारतनागरिकेभ्यः स्वातन्त्र्यदिवसस्य शुभकामना!!

₹850 करोड़ की क़ीमत का परमाणु बम वाला कैलिफोर्नियम के साथ कुशीनगर में रहने वाला "छोटेलाल प्रसाद" बिहार के गोलपालगंज से ग...
10/08/2024

₹850 करोड़ की क़ीमत का परमाणु बम वाला कैलिफोर्नियम के साथ कुशीनगर में रहने वाला "छोटेलाल प्रसाद" बिहार के गोलपालगंज से गिरफ्तार, 850 करोड़ परमाणु बम मटेरियल ने मचाया बिहार में हड़कंप…

बिहार पुलिस कहना है कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी के क्रम में यह पदार्थ जब्त किया गया है, इस मामले में गिरफ्तार छोटेलाल प्रसाद से पुलिस पूछताछ कर रही है…

अभितक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इसे गुजरात से तस्करी कर परमाणु बम वाला कैलिफोर्नियम बिहार लाया जा रहा था, तस्कर इसका इस्तेमाल किस रूप में करने वाले थे, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है…

इतना सीरियस मैटर भारतीय मीडिया के शो से गायब है!

Copy अली सोहराब

1971 का इंक़लाब आया , चटगांव के क्वार्टर में दो दो चार चार बिहारी के क्वार्टर थे उनके दरवाज़े पर दस्तक दी कुण्डी खटकाई असु...
10/08/2024

1971 का इंक़लाब आया , चटगांव के क्वार्टर में दो दो चार चार बिहारी के क्वार्टर थे उनके दरवाज़े पर दस्तक दी कुण्डी खटकाई
असुन असुन एक टा काज आछे (आइये आइये एक ज़रूरी काम है )
की काज आछे ? (क्या काम है ?)
एक टा जरुरी परामर्श (एक ज़रूरी मशवरा )

कारखाने में काम करने वाले बिहारी हर क्वार्टर से निकाले लिए गए , अलग अलग रस्ते एक मुक़ाम पर लाये गए ,शुमार हुए तो अस्सी नौजवान बिहारी इंजीनियर थे , और एक एक बांस का सतून नसब करके अस्सी नौजवान को कस दिया गया , न मश्विरा न गुफ्तुगू , न जवाब न सवाल , न जुर्म न तहक़ीक़ात , न एलान न क़रार , अस्सी बंदूके खींच गई , वन टू थ्री — सर लुढ़क गए ख़ून की शाखे तेज़ी से फ़ैल कर गुल बोटें खिला गयी , अस्सी फुलझड़ियां एक साथ छूटी , माँ की उम्मीद , बीवी के अरमान , बच्चों की तमन्ना की चिंगारी बस एक बार उड़ कर हमेशा के लिए खाक हो गयी !

तेरी एक नज़र ने किया क़तल आम
किसी ने न देखा तमाशा किसी का

एक साल तक माँ और बीवी , पूरब से आने वाली राह को तकती थी , और पूरब से आने वाली हवाओं की तरफ यूँ कान लगाती थी कि उनकी ज़िंदगियाँ उन के जिस्मों से सिमट कर सिर्फ आँख और कान में आ गई थी जिनका रुख पूरब की तरफ था , दरवाज़ा खटका बीवी दौड़ी के सईद आएं हैं , क़दमों की चांप आये और माँ पुकारे सईद बाबू !

एक साल बाद बीवी को यक़ीन हो गया , सईद नहीं लौटेंगे , चूंडिया टूट गई कानों से बालियाँ उत्तर गई और ज़िंदगी भर सबर के मातम की चादर ओढ़ कर आपने बच्चियों को गोद में लेकर बूढी माँ बन गई !

लेकिन माँ को दुनिया की कोई ख़बर, कोई आवाज़ कोई तारीख़ी किताब , कोई इंक़लाब , वक़्त की कोई तब्दीली ,कोई हक़ीक़त और खवाबों का कोई अफसाना , मशरिक़ी पाकिस्तान का अंजाम और बंगलादेश के आगाज़ , तमाम मिल कर भी ये यक़ीन न दिला सकें की सईद अब नहीं रहा ! सईद सईद करते वहां पहुँच गयी जहाँ सईद था , हैं कैसा बे सिल्ला लड़का है , कहाँ रह गया था रे , ऐसा भी बे सिल्ला लड़का होवे है , हंस कर बेटे को गले लगा लय , मुनकिर नकीर हैरान के सवाल किस से करें इधर तो कोई देखता ही नहीं !

- कलीम आज़िज़
Lost Muslim Heritage Of Bihar

तस्वीर दिसंबर 1971 की है, बंदूक़ के साये में हथकड़ी से जकड़े उर्दू स्पीकिंग लोग।

See More :~ https://heritagetimes.in

#बिहार

"जीवन में हर दिन एक नई शुरुआत है, एक नई उम्मीद है, और एक नई खुशी है। आज का दिन आपके लिए कुछ खास लेकर आया है, बस आपको इसक...
08/08/2024

"जीवन में हर दिन एक नई शुरुआत है, एक नई उम्मीद है, और एक नई खुशी है। आज का दिन आपके लिए कुछ खास लेकर आया है, बस आपको इसकी पहचान करनी है। मुस्कुराइए, जिए, और खुश रहिए! #खुशी #जीवन #नईशुरुआत"

मोरोक्को के सूफियान अल बक्काली 1936 के ओलंपिक इतिहास के बाद के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार 3000 मीटर स्टीपल...
08/08/2024

मोरोक्को के सूफियान अल बक्काली 1936 के ओलंपिक इतिहास के बाद के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीता है।

अफ्रीका महाद्वीप की आबादी भी भारत के ही बराबर है और इस ओलंपिक में अभी तक लगभग आधा दर्जन गोल्ड जीत चुके हैं ये दुनिया के सबसे गरीब महाद्वीप के खिलाड़ी।

सूफियान अल बक्काली मुबारकबाद रिकॉर्ड बनाने के लिए।

26/07/2024

मुश्किल से हाथों में ख़ज़ाना पड़ता है
पहले कुछ दिन आना जाना पड़ता है

ख़ुश रहना आसान नहीं है दुनिया में
दुश्मन से भी हाथ मिलाना पड़ता है

इश्क़ में सचमुच का नहीं तो वादों का
ताजमहल सबको बनवाना पड़ता है

यूँ ही नहीं रहता है उजाला बस्ती में
चाँद बुझे तो घर भी जलाना पड़ता है

तुम क्या जानो तन्हा कैसे जीते हैं
दीवारों से सर टकराना पड़ता है

तू भी फलों का दावेदार निकल आया
बेटा पहले पेड़ लगाना पड़ता है

मुश्किल फ़न है ग़ज़लों की रोटी खाना
बहरों को भी शेर सुनाना पड़ता है

राहत इंदौरी

25/07/2024

Good morning all of you

Address

Forbesganj
854318

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yss युवा समाज सेवी संगठन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share