09/11/2025
"बिहार में यूनिवर्सिटी, फैक्ट्री नहीं लेकिन गुजरात में दो लाख फैक्ट्री, हम बिहारी लावारिस थोड़ी हैं। मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ मग़र कॉलेज क्या तेरे मौसा खोलेंगे। मेरा भी चुनाव में क्रमांक संख्या दो था और मनीष भैया का भी दो है, ये विक्ट्री की साइन है"
भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेता व राजद नेता खेसारी लाल यादव महागठबंधन समर्थित अररिया जिले के नरपतगंज से राजद प्रत्याशी मनीष यादव की चुनावी रैली में गरुराहा बिशनपुर पंचायत के गढ़गामा गांव पहुंचे। रैली विशाल थी और इतनी भीड़ थी कि जितने टेंट लगे थे सब टूट गए। खेसारी ने मनीष यादव को जीत की माला पहनाई और हुंकार लगाते हुए भाजपा व NDA गठबन्धन पर जमकर बरसे। कहा - "NDA के सारे स्टार प्रचारक और नेता लोग एक खेसरिया पर लगे हैं। कोई मुझे यदुमुल्ला बोल रहा है तो कोई धर्म विरोधी। अरे भाई मैं यही कह रहा हूं मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ मग़र कॉलेज क्या तेरा मौसा खोलेंगे।"
आगे खेसारी लाल ने बेबाक अंदाज में शिक्षा, रोजगार को लेकर कहा कि NDA वाले बस सनातन, जंगलराज की बात करेंगे। उनसे जब रोजी-रोज़गार के बारे में पूछोगे तो उसपर नहीं बोलेंगे क्योंकि वो रोजी रोज़गार दिए ही नहीं हैं। बिहार में पिछले 20 सालों में कोई यूनिवर्सिटी नहीं खुली, कोई फैक्ट्री नहीं लगी। गुजरात में दो लाख फैक्ट्रियां लग गई। हम बिहारी लावारिश थोड़ी हैं। इसलिए कह रहा हूं बिहार बदलाव की ओर है, आंधी चल रही है एकदम मिलकर हमलोग इनको (NDA) को भगा देंगे। इसबार धुआं उड़ा दो, बिहार बदल दो क्योंकि बिहार बदलेगा तभी न हमारा भविष्य बनेगा।
Khesari Lal Yadav