pavan Express vlongs

pavan Express vlongs हेलो दोस्तो
मैं आप लोगों का छोटा भाई पवन चौधरी
आपका मेरे चैनल में स्वागत करता हूं
Please Follow Me🙏

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का कंसिस्टेंट रील्स क्रिएटर माना है!
04/09/2025

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का कंसिस्टेंट रील्स क्रिएटर माना है!

31/08/2025

तन्हाई भी मेरे पास आने से डरती है,
उसे भी मालूम होगा
कि हमे कोई अपनी जान❤️से भी ज्यादा चाहता है।

31/08/2025

भीड़ की आदत नहीं मुझे,
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने,
चन्द दोस्त हैं, चन्द दुआएं हैं,
बस इन खुशियों को गले लगा लिया मैंने ।

मेरी मोहोब्बत का असर तो देखो सनम ,,लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं ,,,….. बाते तेरी होती हैं…..
24/08/2025

मेरी मोहोब्बत का असर तो देखो सनम ,,
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं ,,,
….. बाते तेरी होती हैं…..

17/08/2025
15/08/2025

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

10/08/2025

हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।

10/08/2025

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।

Address

Thalvada Chichli
Gadarwara
487770

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pavan Express vlongs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pavan Express vlongs:

Share