
20/12/2022
गजरौला निवासी गीता ने देश की सर्वश्रेष्ठ ए.एन.एम (नर्स) का ख़िताब प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर गजरौला और हसनपुर के सभी निवासियों को उन पर गर्व है। जिस प्रकार माननीय नगर पालिका अध्यक्ष Anshu Nagpal और पूर्व सांसद Devender Nagpal की अगुवाई में गजरौला सर्वश्रेष्ठ बन रहा है ठीक उसी प्रकार ANM Geeta ने गजरौला का नाम रौशन किया है।
आप सभी को जानकर अति प्रसन्नता होगी की उत्तर प्रदेश की एएनएम गीता और आशा वर्कर नीतू कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर मैट.....