Gajraula Times

Gajraula Times Gajraula Times : news and views gajraula times hindi news and views

कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि के कारण जिला अमरोहा में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 22 ...
21/07/2025

कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि के कारण जिला अमरोहा में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 22 एवं 23 जुलाई का अवकाश रहेगा...

जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरी सलाह के चलते अनुच्छेद 67(a) के तहत अपना इस्तीफा ...
21/07/2025

जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरी सलाह के चलते अनुच्छेद 67(a) के तहत अपना इस्तीफा सौंपा।

कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों मे...
19/07/2025

कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।

हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सहसौली की एक मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रही मैक्स से टक...
18/07/2025

हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सहसौली की एक मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रही मैक्स से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में हसनपुर निवासी कक्षा एक की छात्रा अनाया (5) और एक शिक्षिका निशा की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 13 छात्र-छात्राएं और 4 शिक्षक-चालक सहित कुल 17 लोग घायल हो गए। घायलों में अरहम, अरहान, आरोही और काव्यांश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीरों ने घायलों को हसनपुर अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपजिलाधिकारी, सीओ दीप कुमार पंत, डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए हैं।

गजरौला में नगला माफी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय को दूसरे गांव में मर्ज करने का विरोध किया. उनका कहना है कि नया स्...
17/07/2025

गजरौला में नगला माफी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय को दूसरे गांव में मर्ज करने का विरोध किया. उनका कहना है कि नया स्कूल लगभग 2 किलोमीटर दूर है और रास्ते में जंगल पड़ता है, जिससे जंगली जानवरों का खतरा है. अभिभावकों ने बच्चों को दूर के स्कूल न भेजने की बात कही. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीणों को हादरपुर चौराहे पर पांच युवक संदिग्ध लगे और उन्होंने उन्हें चोर समझ लिया. मजदूरों ने बताया कि वे बिजनौर के स...
17/07/2025

ग्रामीणों को हादरपुर चौराहे पर पांच युवक संदिग्ध लगे और उन्होंने उन्हें चोर समझ लिया. मजदूरों ने बताया कि वे बिजनौर के स्योहारा के निवासी हैं और पैगंबरपुर भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करते थे. बारिश से ईंटें न पकने के कारण वे घर लौट रहे थे. पुलिस की जांच में उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला, जिसके बाद शांतिभंग के आरोप में उनका चालान कर छोड़ दिया गया.

सरकार ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मद...
15/07/2025

सरकार ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है। पहले चरण में 103 पंचायतों का चयन हुआ है, जिन पर ₹4 लाख प्रति लाइब्रेरी खर्च होंगे। इन लाइब्रेरियों में कंप्यूटर, फर्नीचर, किताबें और डिजिटल कंटेंट की सुविधा होगी। अमरोहा के जोया ब्लॉक की 15 और हसनपुर की 33 ग्राम पंचायतों में भी ये लाइब्रेरी बनेंगी, जिससे ग्रामीण युवा शहरी कोचिंग पर निर्भर नहीं रहेंगे.

सूची कमेंट बॉक्स में 👇🏻

सावन माह के दूसरे सोमवार (18-23 जुलाई) के लिए पुलिस ने गजरौला में रूट डायवर्जन की तैयारी कर ली है। महाशिवरात्रि के कारण ...
15/07/2025

सावन माह के दूसरे सोमवार (18-23 जुलाई) के लिए पुलिस ने गजरौला में रूट डायवर्जन की तैयारी कर ली है। महाशिवरात्रि के कारण इस दौरान हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, खासकर बिजनौर मार्ग पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

पहले चरण का डायवर्जन 14 जुलाई को समाप्त हो गया था। इस बार सावन में चार सोमवार हैं, जिसके लिए पुलिस ने शुक्रवार से सोमवार शाम तक चार चरणों में डायवर्जन की योजना बनाई है। पुलिस कांवड़ियों को पास करवाकर सुरक्षा भी दे रही है.......👍🏻

संभल के असमोली से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग अपनी शादी के लिए हसनपुर गए, जहाँ एक महिला और उसके गैंग ने उनसे ₹80 हज़ार, कपड़े व...
15/07/2025

संभल के असमोली से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग अपनी शादी के लिए हसनपुर गए, जहाँ एक महिला और उसके गैंग ने उनसे ₹80 हज़ार, कपड़े व आभूषण ले लिए। वापस माँगने पर गालियाँ दी गईं और धमकाया भी गया।

यह गैंग पहले भी कई लोगों को ठग चुका है, जिसकी दो महिला सरगनाएँ आपराधिक मामलों में नामजद हैं। बुजुर्ग ने बताया कि वे अपनी बेटियों और दामादों से परेशान थे और आराम से जीवन बिताना चाहते थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 10,000 से ज़्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद ...
15/07/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 10,000 से ज़्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद कर शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर रही है। उनका कहना है कि यह गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साज़िश है, जबकि सरकार प्रचार पर करोड़ों खर्च करती है।

अखिलेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, और स्कूल बंद करना उन्हें शिक्षा से दूर करने जैसा है.......😮

योगी सरकार का ग्राम-ऊर्जा मॉडल यूपी के गाँवों को ऊर्जा-स्वतंत्र बनाएगा। यह योजना घरेलू बायोगैस यूनिटों के ज़रिए रसोई गैस...
15/07/2025

योगी सरकार का ग्राम-ऊर्जा मॉडल यूपी के गाँवों को ऊर्जा-स्वतंत्र बनाएगा। यह योजना घरेलू बायोगैस यूनिटों के ज़रिए रसोई गैस की खपत 70% कम करेगी, जिससे ग्रामीण परिवारों की बचत होगी और पर्यावरण बचेगा।

किसान अपने घरों या खेतों में यूनिट लगाकर गैस व जैविक खाद बना सकेंगे, जिससे खेती की लागत घटेगी और आय बढ़ेगी। इसे मनरेगा से भी जोड़ा गया है, जिससे पशुशाला निर्माण और गोबर से गैस-खाद उत्पादन संभव होगा। शुरुआत में 43 गोशालाओं में संयंत्र लगेंगे, जहाँ हर महीने 50 क्विंटल जैविक खाद बनेगी.......😊

बिजनौर बैराज से 35304 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 200.10 सेमी तक पहुँच गया, जिससे खादर क्षेत्र म...
14/07/2025

बिजनौर बैराज से 35304 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 200.10 सेमी तक पहुँच गया, जिससे खादर क्षेत्र में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली जैसे गाँवों के आसपास कई खेत पानी में डूब गए हैं।

टूटे अस्थायी बांध के कारण पानी गाँवों की ओर बढ़ रहा है, जिससे किसानों को फसलों के नष्ट होने की चिंता सता रही है। हालाँकि, गंगा अभी खतरे के निशान से काफी दूर है.......😮

Address

Gajraula

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gajraula Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gajraula Times:

Share