11/05/2025
बड़ी खबर गंगापुर सिटी से
ससुराल वालों ने गंभीर किया घायल अपना जमाई
मीली,जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गंगापुर सिटी निवासी अब्दुल सत्तार जिसका पुत्र जाकिर हुसैन गंगापुर सिटी पुरानी,घास मंडी, गंगा जी के मंदिर के पास का है निवासी, जीसकी शादी 2 साल पूर्व में हुई थी, कुछ दिन गुजर जाने के बाद आज,जाकिर हुसैन का ससुर इरफान पुत्र आसिफ, इरफान पुत्री रवीना इब्राहिम पड़ोसी हमिद, यह सारे लोग टोली बनाकर आते हैं और अपने दामाद के घर पर आकर घर में घुसकर,अलमारी में रखें जेवर ले जाने लगे तो जाकिर हुसैन ने मना किया कि, आप आपने जो दिया है वह जेवर ले जाइए मगर हमारा जेवर मत ले जाइए, इतने में ही, इरफान का पड़ोसी, हमीद ने जाकिर हुसैन पर जानलेवा किया हमला, जिसके चलते सर एवं हाथ मे गंभीर चोट आई है छींक पुकार मचने पर, पड़ोसी एकत्र हुए इतने में सारे गंभीर अवस्था में घायल कर अपने दामाद को छोड़कर मौके से फरार हो,गय फिलहाल जाकिर हुसैन का इलाज राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में चल रहा है