R.S News

R.S News Throwback Cricketers Pics, Cricket News And Means DM For Pic Credit And Removal

दुनियाँ वाले समझने लगे थे लौंडियाबाज मुझे,वो भूल गए थे मैं एक घातक गेंदबाज भी हूँ..❤️😅🔥
30/04/2025

दुनियाँ वाले समझने लगे थे लौंडियाबाज मुझे,
वो भूल गए थे मैं एक घातक गेंदबाज भी हूँ..❤️😅🔥

इस सीजन का पहला हैट्रिक चहल के नाम..🔥🔥 एक ही ओवर में 4 विकेट..🔥🔥
30/04/2025

इस सीजन का पहला हैट्रिक चहल के नाम..🔥🔥 एक ही ओवर में 4 विकेट..🔥🔥

Congratulations PBKS 🔥
30/04/2025

Congratulations PBKS 🔥

सलाम है, श्रेयस अय्यर को। 🙇‍♂️191 रन के चेज़ में चेपॉक जैसे मुश्किल मैदान पर 41 गेंदों में 72 रन।कप्तान ने मोर्चा संभाला...
30/04/2025

सलाम है, श्रेयस अय्यर को। 🙇‍♂️

191 रन के चेज़ में चेपॉक जैसे मुश्किल मैदान पर 41 गेंदों में 72 रन।

कप्तान ने मोर्चा संभाला और ज़िम्मेदारी निभाई।

इस सीज़न में कप्तान अय्यर की यह चौथी फिफ्टी है।

"क्या देखा आज! चहल भैया ने तो तूफान ला दिया मैदान में!1 ओवर, 4 विकेट, और हैट्रिक भी – दिल जीत लिया!क्रिकेट का असली जादूग...
30/04/2025

"क्या देखा आज! चहल भैया ने तो तूफान ला दिया मैदान में!
1 ओवर, 4 विकेट, और हैट्रिक भी – दिल जीत लिया!
क्रिकेट का असली जादूगर आज फिर चमक गया!"
ी_चाल

"चेन्नई को हराकर पंजाब ने किया बड़ा उलटफेर —धोनी सेना टूर्नामेंट से बाहर, और किंग्स इलेवन की उम्मीदें जिंदा!अब देखना ये ...
30/04/2025

"चेन्नई को हराकर पंजाब ने किया बड़ा उलटफेर —
धोनी सेना टूर्नामेंट से बाहर, और किंग्स इलेवन की उम्मीदें जिंदा!
अब देखना ये है कि 'किस्मत के मारे' श्रेयस अय्यर को सोशल मीडिया पर ट्रोल मिलते हैं या दुआएं!"

Csk की लगातार 5वीं हार घर में..😂😂
30/04/2025

Csk की लगातार 5वीं हार घर में..😂😂

युज़वेंद्र चहल ने ली 2023 के बाद से IPL की पहली हैट्रिक 🔥बधाई देना ना भूलें 🙏
30/04/2025

युज़वेंद्र चहल ने ली 2023 के बाद से IPL की पहली हैट्रिक 🔥
बधाई देना ना भूलें 🙏

इस सीजन का पहला हैट्रिक चहल के नाम...🔥🔥
30/04/2025

इस सीजन का पहला हैट्रिक चहल के नाम...🔥🔥

जब यूज़वेंद्र चहल ने 2022 में हैट्रिक ली थी और अब 2025 में हैट्रिक ली थी तो उन्होंने एक जैसा सिग्नेचर पोस किया। कोई कंजू...
30/04/2025

जब यूज़वेंद्र चहल ने 2022 में हैट्रिक ली थी और अब 2025 में हैट्रिक ली थी तो उन्होंने एक जैसा सिग्नेचर पोस किया। कोई कंजूस ही होगा जो बधाई न दे।

नागपुर में 47 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अक्षर पटेल ने भारत की जीत सुनिश्चित की। इसके बाद अक्षर पटे...
06/02/2025

नागपुर में 47 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अक्षर पटेल ने भारत की जीत सुनिश्चित की। इसके बाद अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे पहले से पता था, लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन की वजह से मुझे बैटिंग में प्रमोशन मिलेगा। मैंने गेंदबाजी के दौरान भी 7 ओवर में 38 रन देकर 1 सफलता हासिल की। हमने पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उस समय यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हम सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना चाहते थे। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ ना कुछ था। मुझे लगा कि इंग्लैंड के स्पिनर्स ने अपनी गति में अच्छा बदलाव किया और उन्हें टर्न मिला। अगर हमने भी ऐसा किया होता, तो हमें और अधिक टर्न मिल सकता था। शुभमन के साथ चौथे विकेट के लिए 107 गेंद पर 108 रन की पार्टनरशिप के दौरान हम कैलकुलेटिव रिस्क लेने की कोशिश कर रहे थे। मुझे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद R.S News के साथ नागपुर के हीरो अक्षर पटेल को झोली भरकर बधाई दीजिए। ❤️

भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर म...
06/02/2025

भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले। R.S News के साथ 68 गेंद बाकी रहते अंग्रेजों को नेस्तनाबूद करने वाली भारतीय टीम को झोली भरकर बधाई दीजिए। सच्चा क्रिकेट फैन बधाई संदेश जरूर देगा। ❤️

Address

Gangapur City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R.S News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share