Mygangapurcity

Mygangapurcity गंगापुर सिटी के इस पेज को अपने सभी मित्र जनों के साथ अवश्य शेयर करें।

29/05/2025
08/05/2025

*बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए करें सम्पर्क*
*सवाई माधोपुर, 8 मई।* जिले में बिजली से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं। अधीक्षण अभियंता बी.एल. मीना ने बताया कि उपभोक्ता बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही, विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800-180-6507 एवं 1912 पर भी 24 घंटे सहायता प्राप्त की जा सकती है।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष इंचार्ज के मोबाइल नंबर 9413383132 एवं सवाई माधोपुर में अधिशाषी अभियंता ऐ.के. बुजेठिया 9413390431, सहायक अभियंता सुदर्शन मीना 9413390434, सत्य नारायण मीना 9413390435 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार मलारना डूंगर में सहायक अभियंता बृज राज मीना 9413389363, बौंली में राजेंद्र सिंह मीना 9413389719 एवं नरेन्द्र कुमार 9413390437, बामनवास में अजय मीना 9413390438, खण्डार में अशोक कुमार मीना 9413388086 एवं फरीद खान 9413390436, चौथ का बरवाड़ा में मनीष बबेरवाल 9413388084, गंगापुर सिटी में रूप सिंह गुर्जर 9413346032, राकेश वर्मा 9413390439 एवं राम चरण मीना 9414022958 तथा वजीरपुर में धनराज मीना 9413388048 पर सम्पर्क कर बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया जा सकता है।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजितदेश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द को बिगा...
27/04/2025

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की आतंकी साजिशों को विफल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 27 अप्रैल। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए रविवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की आतंकी साजिशों को विफल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को हर हाल में बनाए रखा जाए। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर त्वरित संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें एवं आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोकने हेतु सतर्कता बरती जाए तथा संवेदनशील पोस्ट को साझा करने से बचा जाए।

जिला कलक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए किसी भी संवेदनशील सूचना को तुरंत प्रशासन एवं पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि युवाओं को जागरूक किया जाए कि वे बिना जांचे-परखे कोई भी उत्तेजक सामग्री पोस्ट न करें तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि से बचें।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि सभी शांति समिति सदस्य संबंधित थानाधिकारियों के साथ आपसी संवाद एवं समन्वय मजबूत रखे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आयोजन, जुलूस या रैली के आयोजन से पूर्व अनुमति अवश्य ले।
साथ ही उन्होंने बाल विवाह, नशा, मृत्युभोज सहित अन्य कुप्रथाओं के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने तथा किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 9530437072 या दूरभाष नंबर 07462-222999, 07462-220201 एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को देने की अपील की।

बैठक में सभी शांति समिति सदस्यों ने जिले में पूर्ण शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही बाल विवाह, नशा, कुप्रथाओं के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारियों को देने का आह्वान किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, एसडीएम अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा, आबकारी अधिकारी सुरेश यादव, शांति समिति सदस्य महेश छाबड़ा, कानजी मीना, किशनलाल, अनिश खान, मुख्तयार खान, नाथूलाल शर्मा, रामकरण मीना, बदरूउद्दीन, अफजल अली सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गंगापुर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण तथा मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग के चलते हमेशा जाम लगा र...
27/04/2025

गंगापुर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण तथा मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग के चलते हमेशा जाम लगा रहता है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गंगापुर सिटी हॉस्पिटल के सामने का दृश्य 👇
Photo Credit Uttam Kumar Aadivasi

 #गंगापुर_सिटी ने प्रस्तावित वार्ड
04/04/2025

#गंगापुर_सिटी ने प्रस्तावित वार्ड

05/02/2025

अब एक ट्रेन कोटा से गुडगांव वाया दौसा-अलवर भी चलनी चाहिए 🤔 क्या राय साथियो ?

28/12/2024

गंगापुर सिटी
अब नहीं रहा जिला

28/12/2024

आज कैबिनेट बैठक
🤔🤔
जिला गंगापुर के अस्तित्व के निर्णय की घड़ी

⚡ Breaking News करौली, कुड़गाव सलेमपुर के पास बस ओर कार में हुई भीषण भिंड़त 5 जनों की मौतकार में सवार व्यक्तियों की मौत की...
24/12/2024

⚡ Breaking News करौली, कुड़गाव सलेमपुर के पास बस ओर कार में हुई भीषण भिंड़त 5 जनों की मौत

कार में सवार व्यक्तियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। जिनकी पहचान अभी नही हुई है। कुड़गांव थाना पुलिस औऱ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतको को लाया जारहा करौली जिला अस्पताल। सभी मृतक इंदौर मध्यप्रदेश के बताये जा रहे हैं।

Bundi to Goverdhan Bus Service Time Table
06/12/2024

Bundi to Goverdhan Bus Service Time Table

04/12/2024

महापरिनिर्वाण दिवस पर कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में 6 दिसंबर प्रात: 11 बजे अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि, "डॉ.अंबेडकर की वैचारिक विरासत" विषय पर आयोजित की जाएगी संगोष्ठी।

वजीरपुर। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया जाएगा। इसके पश्चात 11:30 बजे विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय "डॉ.अंबेडकर की वैचारिक विरासत " रखा गया है। संगोष्ठी में विद्वानों द्वारा व्याख्यान,छात्राओं द्वारा पत्र वाचन,भाषण,पोस्टर मेकिंग किया जाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में छात्राओं के अभिभावक एवं शहर एवं गांव के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता भी सहभागिता करेंगे। यह जानकारी महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो.रमेश बैरवा ने दी है।

शुभेच्छु
प्रो.रमेश बैरवा
नोडल अधिकारी

Address

Gangapur City
322201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mygangapurcity posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share