Janta tak

Janta tak छोड़ो सब को चुनो सच को

04/08/2025

झालावाड़ के पिपलोदि गांव में हुई घटना और नरेश मीणा की रिहाई के लिए बांदीकुई में प्रदर्शन

01/08/2025

नरेश मीणा की रिहाई वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिया झालावाड़ में प्रदर्शन

31/07/2025

टोंक रोड निवाई पहाड़ी के पास बड़ा हादसा बस पलटने से हुआ हादसा काफी लोगों की हालत गंभीर
घायलों को कराया नजदीकी अस्पताल में भर्ती,बस जयपुर से टोंक जा रही थी #टोंक

सवाईमाधोपुर प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाकों का  जायज़ा लेते हुए  जिला कलेक्टर वह पुलिस अधीक्षक
31/07/2025

सवाईमाधोपुर प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायज़ा लेते हुए जिला कलेक्टर वह पुलिस अधीक्षक

  एसडीआरएफ ने चम्बल नदी व लटिया नाले में फंसे 16 नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जानग्रामीणों के साथ 40 मवेशी भी स...
30/07/2025

एसडीआरएफ ने चम्बल नदी व लटिया नाले में फंसे 16 नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान
ग्रामीणों के साथ 40 मवेशी भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए,
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय
सवाई माधोपुर, 30 जुलाई। जिले में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा और जल स्रोतों के उफान के बीच बुधवार प्रातः एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एसडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमों ने चम्बल नदी और लटिया नाले में फंसे 16 नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जान बचाई।
प्रातः 5ः10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर भरतपुर की सी कम्पनी खण्डार थाना क्षेत्र में तैनात टीम सी-7 को मईकलां गांव में चम्बल नदी के तेज बहाव में फंसे ग्रामीणों के रेस्क्यू हेतु रवाना किया गया। वहीं हैडकांस्टेबल अशोक कुमार के नेतृत्व में 10 जवानों की टीम आपदा राहत उपकरणों एवं मोटर बोट के साथ मौके पर पहुंची। क्षेत्र में कोटा बैराज के गेट खोलने के कारण नदी उफान पर थी और गांव में पानी भर गया था।
रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 4 बच्चों सहित कुल 9 नागरिकों को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित निकाला और नाव से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इसके साथ ही ग्रामीणों के 40 मवेशियों को भी बहाव से सुरक्षित बाहर लाया गया।
इसी प्रकार दूसरी ओर सवाई माधोपुर शहर के समीप लटिया नाले के तेज बहाव में फंसे 7 नागरिकों को भी एसडीआरएफ की सी-08 टीम ने प्रातः 5 बजे सूचना मिलने के बाद प्रातः 5ः50 बजे तक पहुंचकर सफलतापूर्वक बचाया। यह टीम रिजर्व पुलिस लाइन सवाई माधोपुर में तैनात थी और इसका नेतृत्व हैडकांस्टेबल धारा सिंह कर रहे थे।
लटिया नाले का मिर्जा मोहल्ला और अंसारी मोहल्ला क्षेत्रों में 3 से 4 फीट पानी भर चुका था, जिससे कुछ मकान जलमग्न हो गए। रेस्क्यू टीम ने रस्सियों और लाइफ बॉय की मदद से बाढ़ग्रस्त मकानों तक पहुंच बनाई और सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लटिया नाले के बहाव क्षेत्र में रेस्क्यू :- सुरक्षित रेस्क्यू किए गए नागरिकों में समसादी पत्नी साबू खान, नसरीन पत्नी साबिर खान, रबीना पत्नी राशिद, मुस्कान पत्नी मुशरान खान, रिजवाना पत्नी कदीर, साबिर पुत्र साबू खान, अनाया पुत्री राशिद खान निवासी मिर्जा मौहल्ला शहर सवाई माधोपुर शामिल हैं।
एसडीआरएफ के दोनों रेस्क्यू अभियानों में टीमों ने जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तेजी से कार्रवाई करते हुए बहुमूल्य जीवन बचाने का कार्य किया। जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई की सराहना की गई है।
जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीमों को 24 घंटे सतर्क रखा गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समुचित संसाधन और जनशक्ति तैयार है। उन्होंने आमजन से सतर्क रहने और संकट के समय प्रशासन से तुरंत संपर्क करने की अपील की है।
जिले में किये गये रेस्क्यू :- जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से शहर सवाई माधोपुर में राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर 30 व्यक्तियों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। वहीं घरो में पानी भरने पर हम्माल मोहल्ले से 15 व्यक्तियों एवं मिर्जा मोहल्ले से 1 गर्भवति महिला का रेस्क्यू किया। इसी प्रकार ग्राम गम्भीरा में लोकेश मीना के परिवार के 10 व्यक्तियों एवं 8 पशुओं का, खण्डार की ग्राम मेई कलां में 20 व्यक्तियों एवं 40 बकरियों का, खण्डार की ग्राम ईटावदा गोठबिहारी में 10 का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

30/07/2025

*नरेश मीणा की रिहाई वह झालावाड़ में मृत बच्चों को न्याय दिलाने के लिए देवली SDM को ज्ञापन दिया नरेश मीणा को रिहा ना करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी* Naresh Meena #इंकलाब_जिंदाबाद #

30/07/2025

सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात सतर्क रहे सुरक्षित रहे प्रशासन का सहयोग करें

  सवाई माधोपुर में तेज़ बारिश के कारण चारों ओर पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं पानी से सतर्क रहें नदी नाले ...
30/07/2025

सवाई माधोपुर में तेज़ बारिश के कारण चारों ओर पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं पानी से सतर्क रहें नदी नाले सोच समझकर पार करे।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। सभी साथी सतर्क रहें।

सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी घोषित
29/07/2025

सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी घोषित

  जिला कलेक्टर ने चंबल ब्रिज का किया औचक निरीक्षण। मंडरायल के संभावित प्रभावित क्षेत्रों का किया दौराकरौली। कोटा बैराज स...
29/07/2025

जिला कलेक्टर ने चंबल ब्रिज का किया औचक निरीक्षण।

मंडरायल के संभावित प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

करौली। कोटा बैराज से जल छोड़ने के कारण चम्बल नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को मंडरायल के संभावित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मंडरायल के कैंमकच्छ, टोड़ी, मल्हापुर का दौरा किया साथ ही चंबल ब्रिज पर चढ़कर पल के नीचे से बहरा नदी के जलस्तर का जमीनी स्तर पर जायजा लिया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से सक्रिय रहकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा यदि जलस्तर के बढ़ने से कोई आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो समस्त विभाग उससे निपटने के लिए निर्धारित एडवाइजरी के अनुसार पूर्ण तैयारी रखना सुनिश्चित करें। रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एसडीआरएफ, जिला परिषद सहित राजस्व विभाग के अधिकारी आपदा राहत एवं बचाव से संबंधित सभी आवश्यक संसाधन एवं उपकरण तैयार रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके और बचाव राहत अभियान सकुशल चलाया जा सके।

जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सपोटरा एवं मंडरायल के संभावित प्रभावित क्षेत्रों के अन्य गांवों की भी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो और पशुधन को भी नुकसान नहीं पहुँचे।

28/07/2025

डूंगरी बांध और नरेश मीणा को लेकर क्या कहा वक्ताओं ने जाने

27/07/2025

टॉवर पर छड़े लोगो को उतारने पहुंचे राजेंद्र गुड़ा

Address

Gangapur City
Gangapur City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share