Gangapur City Live

Gangapur City Live GangapurCity Live / गंगापुरसिटी लाइव

गुढाचन्द्रजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारम्भ पर प्रशासक नदारद!  :- ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारम्...
17/09/2025

गुढाचन्द्रजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारम्भ पर प्रशासक नदारद!
:- ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारम्भ, गुढाचन्द्रजी नादोती (करोली) पहले ही दिन प्रशासक /संरपच नदारद विधायक टोडाभीम का स्वागत बेटा ने माईक संभाला ओर बाप ने किया साफा पहनाकर स्वागत, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर को बनाया मजाक उपखंड अधिकारी नादोती व अन्य जिम्मेदार अधिकारी देखते रहे , गुढाचन्द्रजी की प्रशासक नदारद , प्रशासक जेठ ओर प्रशासक ससुर को नहीं रोका किसी अधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के नियमों की उडी धज्जियां
ग्रामीण सेवा शिविर 2025 शिविर दिनांक 17सितंबर 2025 ग्राम पंचायत गुढाचन्द्रजी तहसील नादोती जिला करोली राजस्थान
के शिविर से ग्राम पंचायत गुढाचन्द्रजी की संरपच /प्रशासक श्रीमती कीर्ति सिंह नदारद , जेठ ओर ससुर ने किया कार्य संपादित , इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत की कार्यवाही से रही है नदारद प्रशासक /संरपच ग्रामीणों के द्वारा शिविर प्रभारी को लिखित में की गई शिकायत , District Collector & Magistrate - Karauli CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma

टोडाभीम के करीरी गांव में भैंरोबाबा स्टेडियम में दंगल की आखिरी कुश्ती 221000₹ की हुई जो बराबरी की रही ,यह राशि दोनों पहल...
30/08/2025

टोडाभीम के करीरी गांव में भैंरोबाबा स्टेडियम में दंगल की आखिरी कुश्ती 221000₹ की हुई जो बराबरी की रही ,यह राशि दोनों पहलवानों में बराबर बांट दी गई
एक पहलवान हरियाणा का दूसरा हाथरस यूपी का है

30/08/2025

सवाईमाधोपुर में जड़ावता के हाल
बाढ के बाद क्या हालात मकान, दुकान ओर मंदिर बहे बाढ में
पीडित परिवार के साथ वार्ता
मीठ्या लाल मीना गांव जडावता तहसील सवाईमाधोपुर जिला सवाईमाधोपुर मोबाइल फोन नम्बर
6377683308
9983735548
खुले आसमान के नीचे बितानी पड रही है रात ,
ना खेत रहा, ना घर रहा, ना खाती रही
मदद करें ,.दिलखोलकर मदद करों

25/08/2025


आस्ट्रोली तहसील गंगापुरसिटी जिला सवाईमाधोपुर का तालाब फुटने वाला है थोडा थोडा पानी रिसाव कर रहा है
सुचना देनेवाला हेमंत वेष्णव गांव आस्ट्रोली तहसील गंगापुरसिटी जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान मोबाइल फोन नम्बर 9460663713

गंगापुर सिटी में एक छात्रा की संदीग्ध परीस्तिथियों में मोतगंगापुर सिटी  की अग्रसेन कालोनी में एक 19 वर्षीय युवती की संदि...
27/06/2025

गंगापुर सिटी में एक छात्रा की संदीग्ध परीस्तिथियों में मोत
गंगापुर सिटी की अग्रसेन कालोनी में एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मृतक युवती शिवानी मीणा सपोटरा उपखंड के गांव गांवदा की है रहने वाली थी गंगापुर सिटी में रहकर कर रही थी प्रतियोगिता परीक्षा कीतैयारी ,परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या की है
पुलिस थाना ऊदेई मोड पर मामला दर्ज

*कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान*                  प्रेस नोटकरौली में सहायक उप निरीक्षक पुलिस 1500...
15/05/2025

*कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान*

प्रेस नोट

करौली में सहायक उप निरीक्षक पुलिस 1500/- रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

जयपुर, 15.05.2025। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुये श्री सीताराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस, इंचार्ज पुलिस चौकी कस्बा टोडाभीम पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली द्वारा परिवादी से उसके द्वारा पुलिस थाना टोडाभीम कें दर्ज कराये गये मुकदमा नम्बर 82/2025 में तफ्तीश अधिकारी होते हुये उक्त मुकदमें में परिवादी की मदद करने एवं मुलजिमों को पकडकर उनका चालान करने की एवज में फाईल चार्ज के नाम पर रिश्वत मांग सत्यापन दिनांक 14.05.2025 को 1500/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर उक्त मांग के अनुसरण में रिश्वती राशि 1500/- रूपये आज दिनांक 15.05.2025 को परिवादी को पुलिस थाना टोडाभीम पर बुलाकर परिवादी से प्राप्त करना एवं प्राप्त की गई 1500/- रू. की राशि उसके कब्जे से बरामद होने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी से उसके द्वारा मारपीट के दर्ज कराये मुकदमा में परिवादी की मदद करने एवं मुलजिमों को पकडकर उनका चालान करने की एवज में फाईल चार्ज के नाम पर रिश्वत राशि 1500/- रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में श्री जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक एसीबी करौली द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये, श्री सीताराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस, इंचार्ज पुलिस चौकी कस्बा टोडाभीम पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली को परिवादी से 1500/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

रौंसी तहसील नादोती जिला करोली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रौंसी  स्टॉफ  गांव रौंसी में PEEO परिक्षेत्र के राजकीय उच...
15/05/2025

रौंसी तहसील नादोती जिला करोली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रौंसी स्टॉफ गांव रौंसी में PEEO परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रौंसी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ापुरा , राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटव बस्ती के तीनों विधालय के समस्त स्टॉफ ने प्राचार्य श्री हेमराज मीणा और उपप्राचार्य श्री हंसराज मीना और समस्त स्टॉफ की सामूहिकता से 15000 रुपए राशि जुटाकर हाल ही में वाल्मिकी समाज के छात्र स्वर्गीय विराट पचेरवाल की मम्मी श्रीमती रीना वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित किए , इस दौरान तीनों विधालय के संस्थाप्रधान सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा , दुःख तो नही बांट सकते लेकिन गरीब परिवार को संबल तो दे सकते हैं ।* प्रधानाचार्य हेमराज मीना रौंसी तहसील नादोती जिला करोली

16/04/2025

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगापुर सिटी सुनीता वैष्णव के नेतृत्व में गंगापुर सिटी बाईपास चौराहे पर बोली मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित के साथ बामनवास विधायक इंद्रा मीणा द्वारा दुर्व्यवहार एवं छीना झपट्टी करने पर पुतला जलाया गया और उनके विरोध में नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया गया प्रदेश नेतृत्व एवं प्रशासन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई इस अवसर पर किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनवारी सिंह चौहान ग्रामीण मंडल महामंत्री हरि सिंह खारवाल महेंद्र सरपंच रामभरोसी वैष्णव,बजरंग प्रधान, हरकेश महूकला, बत्तीलाल,बृजलाल मीणा,कालूराम,कमलसिंह,श्रीफूल,
कमला मीणा,नीरज कंवर,मदनमोहन, शेख अलीगंज,दयाराम सरपंच, गिल्ली, बल्ला योगी,मकसूद मैनेजर राजेश सिराधना, कमर सिंह मीणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

मंयक मीना ने रायसना गांव का नाम किया रोशन करौली जिले के नादोती तहसील के ग्राम रायसना निवासी मयंक मीणा का  राष्ट्रीय रक्ष...
11/04/2025

मंयक मीना ने रायसना गांव का नाम किया रोशन
करौली जिले के नादोती तहसील के ग्राम रायसना निवासी मयंक मीणा का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में सलेक्शन हुआ है मयंक मीणा के पिताजी हरिसिंह मीणा आयुर्वेद में कंपाउंडर है मयंक मीणा की पढ़ाई जयपुर में हुई है घर पर रहकर ही उन्होंने तैयारी करके यह परिणाम हासिल किया है मयंक मीणा के चाचा शेर सिंह मीणा भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री है उनके सलेक्शन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है मयंक मीणा ने अपने परिवार गांव के साथ अपने इलाके का नाम रोशन किया है इस परीक्षा में सिलेक्शन होना बहुत ही गौरव की बात है मयंक मीना भविष्य में फौज में कैप्टन से शुरुआत होकर आखिर में। मेजर कर्नल जरनल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जा कर देश की सेवा करेंगे

यह गुजरात में काम करता था ट्रेन से आ रहा था झांसी उत्तर प्रदेश की यह तस्वीर है किसी ने कुछ खिला-पीला दिया या कोई मामला ह...
09/04/2025

यह गुजरात में काम करता था ट्रेन से आ रहा था झांसी उत्तर प्रदेश की यह तस्वीर है किसी ने कुछ खिला-पीला दिया या कोई मामला है अभी इसके भाई और पिताजी दो घंटे में झांसी पहुंच जाएंगे झांसी वाले भाई सहायता करें 🙏
नाम - आशीष कुमार मीणा
पिताजी - मिनिस्टर मीणा
गांव - मीणा बड़ौदा
दिनांक - 8/ 04 / 25 को श्याम 7 बजे झांसी मे सन्दगीध हालत मे देखा गया है किसी ऑटो ड्राइवर से पता लगा है
कांटेक्ट नंबर पर सूचना करें
7976104410
9694092818

पीलोदा थाने से आगे  महानंदपुर मोड़ पर अन कंट्रोल होने से गाड़ी सरसों के खेत में जाकर गिरी, गाड़ी में सवार तीन लोग घायल ह...
10/02/2025

पीलोदा थाने से आगे महानंदपुर मोड़ पर अन कंट्रोल होने से गाड़ी सरसों के खेत में जाकर गिरी, गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हुए तीनों को रैफर कर दिया गया है,,,गंगापुरसिटी के पीलौदा थाने का मामला
गाड़ी को इतनी स्पीड से नहीं चलाए को जो कंट्रोल नहीं हो पाए,,,🙏🙏

10/02/2025

अब देखा औरत और आदमी
अश्लीलता फैलाने वाले लोगों को बाबा का संदेश

Address

Gangapur City
Gangapur City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gangapur City Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share