Meen Times

Meen Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Meen Times, Media/News Company, Gangapur City.

19/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज।
अंता उपचुनाव में SDPI पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को समर्थन दिया।

सवाई माधोपुर।धनतेरस पर किसानों के चेहरों पर खुशहाली की चमकमुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त से 71 लाख से...
18/10/2025

सवाई माधोपुर।
धनतेरस पर किसानों के चेहरों पर खुशहाली की चमक
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त से 71 लाख से अधिक किसानों के खाते में पहुँचे 717 करोड़ रुपये
सवाई माधोपुर के 1 लाख 37 हजार 489 किसानों के खाते में 13 करोड़ 74 लाख 89 हजार रुपये हस्तांतरित, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद जिला कलक्टर ने सभी जिलेवासियों को दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं।
सवाई माधोपुर, 18 अक्टूबर। धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रदेश के किसानों के लिए खुशियों का संचार करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में 71 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 717.96 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। दिवाली के मौके पर इतनी बड़ी सौगात से प्रदेशभर के किसानों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलक उठा।
सवाई माधोपुर जिले में इस अवसर पर राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, रामसिंहपुरा में पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मानसिंह गुर्जर मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर काना राम के विशिष्ट आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश वासियो को धनतेरस एवं पांच दिवसीय दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि का हस्तानांतरण कर राज्य के किसानों की समृद्धि की कामना की । मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान पालनहार है और प्रधानमंत्री के किसान को विकसित करते हुए भारत को विकसित करने की संकल्पना को पूरा करने में राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को किए गए वादे को निभाते हुए बढ़ोतरी कर 3000 रूपये राशि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से भी दिया जा रहा है जिसमें अब तक 60 हजार 31 करोड़ से अधिक की राशि से 70 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर उन्होंने फसल बीमा योजना, अल्पकालिक ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना, एक मुश्त समझौता योजना, सहकार सदस्यता अभियान, क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा सोलर पंप में अनुदान के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देने जैसे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जीएसटी कम कर आम जनता को राहत प्रदान की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों सीधा संवाद किया। किसानो ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना से उसे खेती के लिए आवश्यक साधनों की खरीद में बड़ी सहायता मिली है और अब कृषि कार्यों में आत्मनिर्भरता बढ़ी है।
सवाई माधोपुर जिले के 1 लाख 37 हजार 489 किसानों के खाते में 13 करोड़ 74 लाख 89 हजार रुपये हस्तांतरित
पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्य कार्यक्रम से जुड़े सवाई माधोपुर जिले के 1 लाख 37 हजार 489 किसानों के खाते में पहुँचे 13 करोड़ 74 लाख 89 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।
जिला कलक्टर काना राम ने पांच दिवसीय दीपोत्सव पर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही है। छोटे एवं सीमांत किसान अब कृषि उपकरण, बीज और सिंचाई जैसी आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने किसानों से आधुनिक एवं जैविक कृषि अपनाने, कीटनाशकों के सीमित उपयोग और मातृभूमि की उर्वरता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों के दौरान किसानों से फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग पूर्ण करवाने का आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मानसिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ डॉ. प्रीति यादव, संयुक्त निदेशक (कृषि) राकेश कुमार अटल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया गया, जिसमें किसानों ने लाइव संवाद देखा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रेरणादायी उद्बोधन ध्यानपूर्वक सुना और उनके प्रेरणादायी संदेश को आत्मसात किया।

सवाई माधोपुर ।त्रिनेत्र बालगृह, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्...
17/10/2025

सवाई माधोपुर ।
त्रिनेत्र बालगृह, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं।
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने त्रिनेत्र बालगृह तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने त्रिनेत्र बालगृह के सचिव हरीश उपाध्याय तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार से किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 के अन्तर्गत संस्था की भौतिक संरचना, संस्था में रसोईघर, प्राथमिक उपचार कक्ष, भोजन कक्ष, भंडारगृह, मनोरंजन कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय, स्नानघर, परामर्श मार्गदर्शन कक्ष, कार्यालय कक्ष, खेल मैदान आदि की उपलब्धता, सर्दियों में परिसर को गर्म रखने के लिए हीटर की व्यवस्था, मौसमानुकूल इंतजामों, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, ओढ़ने-बिछाने के लिए कंबल, रजाई, गद्दे, दरी की उपलब्धता, मच्छरदानी की व्यवस्था, संस्थान की साफ-सफाई, बालकों की दिनचर्या, शारीरिक व्यायाम, योग, शैक्षणिक क्लासेज, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मनोरंजन और खेल, बालकों को संतुलित आहार, नाश्ते व भोजन की उपलब्धता, चिकित्सकीय सुविधा, डॉक्टर की नियमित विजिट, मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता, बालकों को शिक्षा के उपलब्ध अवसर, बालकों को उनकी आयु, अभिरुचि और योग्यता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालकों के लिए मनोरंजक सुविधाओं जैसे खेल, योग, टेलीविजन, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्था के प्रबंधन व प्रत्येक बालक की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए प्रबंधन समिति की मीटिंग आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
साथ ही मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर केयरटेकर मनीष पंडित से संस्था में स्टाफ की स्थिति, संस्था में आवासित महिला एवं पुरुषों की संख्या, उन्हें भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, डॉक्टर की विजिट, संस्था की साफ-सफाई, संस्था में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड, परिजनों से बातचीत आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
केयरटेकर मनीष पंडित ने बताया कि संस्था में लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट नहीं होती है, किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में उपचार हेतु ले जाया जाता है।

17/10/2025

सवाई माधोपुर ।
रबी गुण नियंत्रण अभियान के तहत गंगापुर सिटी में तीन उर्वरक विक्रेताओं के खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्र निलंबित किए ।
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशानुसार रबी फसल की बुवाई के मद्देनजर किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए खाद-बीज की गुणवत्ता और कालाबाजारी के विरूद्ध रबी गुण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत उर्वरकों की गुणवत्ता एवं विक्रय व्यवस्था की जांच के दौरान अनुज्ञापन प्राधिकारी (उर्वरक) एवं संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल ने गंगापुर सिटी में तीन उर्वरक विक्रेताओं का खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्र निलंबित किया है।
निरीक्षण के दौरान मैसर्स धर्मेन्द्र खाद बीज भण्डार गंगापुर सिटी, मैसर्स जय हनुमान ट्रेडर्स गंगापुर सिटी तथा मैसर्स बाल कृष्ण खाद बीज भण्डार उदेई मोड़ गंगापुर सिटी में अनियमितताएं पाई गईं।
उक्त विक्रेताओं द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर अनुज्ञापन प्राधिकारी उर्वरक) राकेश कुमार अटल द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 26 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 31 के तहत उनके खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्रों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी ने उक्त फर्मो के प्रोपराइटर को निर्देशित किया है कि 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने अथवा असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में उक्त उर्वरक अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए संबंधित फर्म स्वयं उत्तरदायी होगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निलंबन के दौरान किसी प्रकार की उर्वरक का क्रय-विक्रय नहीं किया जाएगा।

17/10/2025

सवाई माधोपुर ।
ग्राम पंचायत रायपुर के शमशान के लिए भूमि आरक्षित।
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर काना राम ने तहसीलदार वजीरपुर के प्रस्ताव एवं उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर की अनुशंषा पर ग्राम मठ की 0.50 हैक्टेयर भूमि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के तहत ग्राम पंचायत रायपुर को शमशान हेतु शर्तो एवं निबंधनों पर आरक्षित की है।

सवाई माधोपुर ।जिला स्तरीय ऋण वितरण मेले में 423 लाभार्थियों को 8.87 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत,जिला कलक्टर काना राम बोले -...
17/10/2025

सवाई माधोपुर ।
जिला स्तरीय ऋण वितरण मेले में 423 लाभार्थियों को 8.87 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत,जिला कलक्टर काना राम बोले - “आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक और मजबूत कदम”।
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं विभिन्न बैंकों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मानटाउन क्लब सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय ऋण वितरण मेले का आयोजन जिला कलक्टर काना राम के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया की उपस्थित में हुआ।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रवन्धक प्रदीप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बच्चन सिंह मीना, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल कुमार सोनी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राहुल गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड पुनीत हरित, आर सेटी निदेशक नीरज गोपालिया सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि “बैंकिंग संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में ऋण योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्रशासन और बैंकों की साझा जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराएं ताकि उद्यमिता, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके।
मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 8.87 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए, जिनसे 423 लाभार्थी लाभान्वित हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 86 लाभार्थियों को 2.04 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 174 लाभार्थियों को 2.26 करोड़ रुपये, राजस्थान ग्रामीण बैंक ने 35 लाभार्थियों को 1 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने 20 लाभार्थियों को 1 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5 लाभार्थियों को 1.03 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह, पीएम सूर्य घर, एआईएफ आदि योजनाओं के तहत ज्योति स्वयं सहायता समूह और उजाला स्वयं सहायता समूह को 6-6 लाख रूपये, बाबूलाल मीणा को 85 लाख रूपये, प्रसन्ना देवी को 10 लाख रूपये, सुरेंद्र मीणा को 50 हजार रूपये, सुरेशचंद्र मीणा, विक्की हरिजन और कमलेश योगी को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15-15 हजार रूपये तथा आराधना महावर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेनु बाई मीना को बीआरयूपीवाई योजान्तर्गत यूको बैंक से 8.50 लाख रूपये एवं मुकेश मीना को 7.50 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। वहीं यूबीआई बैंक से रेखराज मीना को 4.50 लाख रूपये, रेखा हरिजन को 2.50 लाख रूपये, रामपति मीना को 5.50 लाख रूपये को ऋण वितरित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, अधिकारीगण, लाभार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

17/10/2025

सवाई माधोपुर।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज,मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में चौथी किश्त का करेंगे भुगतान
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। स्टेट नोडल ऑफिसर (पीएम-किसान) एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय समारोह 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसका राज्य स्तरीय समारोह भरतपुर के नदबई में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।
जिला नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) सवाई माधोपुर ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक एवं ग्राम पचांयत स्तर पर किया जाएगा। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बटन दबाकर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त का भुगतान किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।
उन्होंने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सवाई माधोपुर को निर्देशित किया कि जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

सवाई माधोपुर।राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 जिले में 31 सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 90 करोड़ रूपये स्वीकृत,मंत्री डॉ. मीण...
17/10/2025

सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 जिले में 31 सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 90 करोड़ रूपये स्वीकृत,मंत्री डॉ. मीणा के प्रयासों से क्षेत्र में 40 किलोमीटर लम्बी सड़कों का विकास होगा
3 नवंबर को कृषि मंत्री शिलान्यास करेंगे ।
सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभागों के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के प्रयासों से सवाई माधोपुर जिला लगातार विकास कार्यो में अग्रणी है। इस क्रम में राज्य सरकार ने जिले में 31 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 90 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। भैरू दरवाजा स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला पर आयोजित होने वाली अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा समापन अवसर, 3 नवम्बर 2025 को मंत्री डॉ. मीणा द्वारा इन सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार, बजट घोषणा 2025-26 के तहत सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 90 करोड़ रूपये की इस राशि से करीब 40 किलोमीटर लम्बाई की विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण, सौन्दर्यकरण और निर्माण कार्य किए जाएंगे।
बीते सप्ताह प्राप्त हुई स्वीकृति के क्रम में हम्मीर सर्किल से आलनपुर सर्किल के बीच 15 करोड़ रूपये से सड़क निर्माण और स्टेट हाईवे-122 पर 6 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 6 करोड़ रूपये खर्च कर चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ ही, जड़ावता और खाटकलां शमशान घाट, हाउसिंग बोर्ड और श्यामपुरा बस स्टैण्ड, सर्किट हाउस रोड़ तथा सामान्य चिकित्सालय आदि के आस-पास की गलियों औ कॉलोनियों में सड़कों के विकास पर लगभग 14 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
इसी प्रकार, हाउसिंग बोर्ड और मीणा कॉलोनी की आंतरिक सड़कों के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये तथा रणथम्भौर रेलवे स्टेशन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लटिया नाले, रणथम्भौर रोड़ आदि क्षेत्रों में लगभग 16 किलोमीटर लम्बाई के सड़क विकास के कुल 13 निर्माण कार्यो पर 20 करोड़ रूपये खर्च होंगे। जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में भी 7 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की 4 लेन की सड़क निर्माण के कार्य में लगभग 35 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

सवाई माधोपुर ।ग्रामीण सेवा शिविर बना उम्मीदों का उत्सव,कैलाश, बंशी, छोटू और रामसिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों को मिला मकानो...
16/10/2025

सवाई माधोपुर ।
ग्रामीण सेवा शिविर बना उम्मीदों का उत्सव,कैलाश, बंशी, छोटू और रामसिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों को मिला मकानों का वैधानिक अधिकार, बदली कई परिवारों की जिंदगी।
सवाई माधोपुर, 16 अक्टूबर। ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए उम्मीदों का नया सवेरा लेकर आए। इन शिविरों में न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा, बल्कि वर्षों से लंबित सपनों को साकार रूप भी मिला।
पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत हलोन्दा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में बंशी गुर्जर सहित दर्जनभर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का अंत हुआ। शिविर के दौरान बंशी पुत्र हीरालाल गुर्जर, कैलाश पुत्र कन्हैया गुर्जर, मोती पुत्र कल्याण गुर्जर, रामसिंह पुत्र मोती गुर्जर, कैलाश पुत्र हीरालाल गुर्जर, गजानन्द गुर्जर पुत्र गंगाराम, परसो देवी पत्नी कन्हैया गुर्जर सहित दर्जनभर ग्रामीणों को पहली बार आवासीय भूमि के स्वामित्व कार्ड और निःशुल्क पट्टे सौंपे गए। जिला कलक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, उपखण्ड अधिकारी गौरव मिततल, तहसीलदार नीरू सिंह ने कैलाश, बंशी, छोटू और रामसिंह को उनके मकानों का वैधानिक अधिकार सौंपा। दशकों बाद अपने नाम का पट्टा मिलने पर ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में 33 नाम शुद्धिकरण, 5 सहमति से विभाजन, 150 मिनीकिट और 35 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियां भी वितरित की गई। इन शिविरों ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासन आमजन के द्वार तक पहुंचता है, तो वर्षों पुराने सपने भी साकार हो जाते है। चाहे वह पक्के घर का हो, भूमि के अधिकार का या पहचान की गरिमा।

सवाई माधोपुर ।जिला कलक्टर काना राम ने किया ग्रामीण सेवा शिविर निरीक्षण , आमजन विभिन्न योजनाओं से लाभांवित,नाम शुद्वि के ...
16/10/2025

सवाई माधोपुर ।
जिला कलक्टर काना राम ने किया ग्रामीण सेवा शिविर निरीक्षण , आमजन विभिन्न योजनाओं से लाभांवित,नाम शुद्वि के 33 प्रकरण, आवासीय भूखंडो के 12 पट्टे, 150 मिनीकिट और 35 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियां वितरित की ।
सवाई माधोपुर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर काना राम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने गुरुवार को ग्राम पंचायत हलोन्दा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से शिविर में मिल रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करावें व उनकी समस्याओं का समाधान हेतु सरकार की मंशानुरूप कार्य कर राहत दे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुन उनके त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। हलोन्दा ग्राम निवासी कालूराम पुत्र गोविंद बैरवा सहित अन्य ग्रामीणों को जिला कलक्टर को अवगत कराया कि उनके गांव में जमीन पर कब्जा जिन किसानों का है उनकी भूमि की खातेदारी जमाबंदी राजस्व विभाग द्वारा गलती से किन्ही अन्य किसानों के नाम कर दी है। कलक्टर ने पूरे गांव की खातेदारी संबंधी इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्वे करवाने के निर्देश दिए। साथ ही, आबादी क्षेत्र संबंधि समस्या के समाधान हेतु राजस्व विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा सर्वे कर नियमानुसार आबादी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
विकास अधिकारी एवं शिविर प्रभारी जगदीश मित्तल ने आमजन को मिले लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नाम शुद्धि के 33, सहमति से विभाजन के 05, प्रकरण निपटाए गए, वहीं पंचायतीराज विभाग ने आवासीय भूखंडों के 12 पट्टे वितरित किए। खाद्य एवं रसद विभाग ने 266 आधार सीडिंग की, वहीं कृषि विभाग ने 150 मिनीकिट और 35 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियां वितरित कीं। चिकित्सा विभाग ने 105 रोगियों का उपचार कर 18 हिमोग्लोबिन, 60 बीपी जांच की गई।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, तहसीलदार नीरू सिंह, विकास अधिकारी खण्डार जगदीश मित्तल, पटवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सवाई माधोपुर ।सृजन की सुरक्षा इको फेमिनिज्म के तहत हुआ वृक्षारोपण एवं ग्रीन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।सवाई माध...
16/10/2025

सवाई माधोपुर ।
सृजन की सुरक्षा इको फेमिनिज्म के तहत हुआ वृक्षारोपण एवं ग्रीन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
सवाई माधोपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित व पोषित किए जाने की दिशा मे कार्य करते हुए तथा महिलाओं को सशक्त बनाने, बालिकाओं को आगे बढाने व उनके प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु रालसा वन व बालिका वर्ष 2025 के तहत सृजन की सुरक्षा (ईको-फेमिनिज्म) के लिए योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर में नवजात बालिकाओं के जन्म पर वृक्षारोपण एवं हरित बालिकाओं को ग्रीन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, उपस्थित विभागीय अधिकारीगण, नव प्रसूताओ, विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों द्वारा पौधे लगाएं गए।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि रालसा वन व बालिका वर्ष 2025, सृजन की सुरक्षा (ईको-फेमिनिज्म) के लिए योजना के तहत जिलें में खिलचीपुर ग्राम पंचायत का चयन किया है। चयनित ग्राम पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम पंचायत एवं वन विभाग के सहयोग से प्रत्येक बालिका के जन्म पर न्यूनतम 11 पौधे लगाना निश्चित किया गया है। जिसमें नवजात बालिका के परिवार एवं स्थानीय महिला समूहों के माध्यम से पौधों की देखभाल की जावेगी।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम खिलचीपुर में जन्म लेने वाली प्रत्येक नवजात बालिका को एक विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया गया। यह कार्ड बालिका को पर्यावरण संरक्षण से जोडते हुए बालिका को विधिक सेवा योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं, चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं, शैक्षणिक अवसर का लाभ, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, विधिक सलाह व सहायता तक पहुॅच को सुगम बनाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खिलचीपुर के सरपंच राजेन्द्र माली ने उपस्थित विद्यार्थियो, विद्यालय स्टाफ एवं आमजन को पौधारोपण के महत्व, पेड-पौधों से होने वाले लाभों आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्हें लिंग आधारित भेदभाव न करने, बेटों की तरह बेटियों को भी समान अवसर प्रदान करने एवं बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिशिर बैरवा, सीडीपीओ समीक्षा कंवर, रेंजर कैलाश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संतोष मीना, प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद मीना, वरिष्ठ अध्यापक जुगराज बैरवा, डॉ. बिलाल अहमद, अधिकार मित्र मुकेश कुमार शर्मा, धनराज मीना, गिर्राज रैगर, रिंकी सैन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहें।

सवाई माधोपुर ।ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं की प्रगति को गति देने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई।सवाई माधोपुर, 16...
16/10/2025

सवाई माधोपुर ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं की प्रगति को गति देने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
सवाई माधोपुर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर काना राम महोदय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की पालना में विकास अधिकारी पंचायत समिति सवाई माधोपुर जगदीश प्रसाद मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की समस्त योजनाओं की प्रगति को देने संबंध में विस्तार से बिन्दूवार समीक्षा की गई।
बैठक में विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना ने जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्धारित समय सीमा अनुसार योजनाओ की प्रगति अर्जित करने हेतु समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एंव ग्राम रोजगार सहायको को निर्देश प्रदान किए।
विकास अधिकारी द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 15वी एवं 16वी विधानसभा के अप्रारम्भ एवं प्रगतिरत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण आवासो के अप्रारम्भ कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करवाने एवं प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के राजस्व गांवो की दीपावली से पूर्व सम्पूर्ण गांवो में साफ-सफाई करवाने एवं समस्त ग्राम पंचायतों के राजकीय विधालयों के शौचालयों का भौतिक सत्यापन कर 7 दिवस में सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकतानुसार सामुदायिक शौचालयों की स्वीकृति जारी करने के निर्देश प्रदान किये एवं निर्धारित समय सीमा में योजनाओं के कार्य संपादित नही किये जाने पर संबंधित कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में पंचायत समिति सवाई माधोपुर के समस्त अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी, समस्त योजना प्रभारी, सहायक अभियन्ता व समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजुद रहे।

Address

Gangapur City
322201

Telephone

+919413756579

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meen Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Meen Times:

Share