Meen Times

Meen Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Meen Times, Media/News Company, Gangapur City.

21/09/2025

क्रिकेट उपडेट ।
एशिया कप मे भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फेसला किया ।

21/09/2025

सवाई माधोपुर ।
सवाई माधोपुर के चकेरी गाँव में डुंगरी बांध रद्द करने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे राजेंद्र गुढा जी संबोधन देते हुए।

21/09/2025

सवाई माधोपुर ।
सवाई माधोपुर के चकेरी गाँव में डुंगरी बांध रद्द करने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे नरेश मीना का संदेश देते हुए मनोज मीना।

21/09/2025

सवाई माधोपुर ।
सवाई माधोपुर के चकेरी गाँव में डुंगरी बांध रद्द करने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे अशोक हरसी पटेल शोप संबोधन देते हुए ।

सवाई माधोपुर ।चकेरी गांव में डूंगरी बांध के विरोध में हो रही विशाल महापंचायत में आये हुए लोगो की कुछ झल्किया और पानी की ...
21/09/2025

सवाई माधोपुर ।
चकेरी गांव में डूंगरी बांध के विरोध में हो रही विशाल महापंचायत में आये हुए लोगो की कुछ झल्किया और पानी की व्यस्था मखोली गाँव की युवा टीम द्वारा की गई थी डूंगरी_बांध_आंदोलन डूंगरी_बांध_रद्द_करो।

सवाई माधोपुर ।20 सितंबर । सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार IPS,  के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस की साईबर ठगों क...
20/09/2025

सवाई माधोपुर ।
20 सितंबर । सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार IPS, के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस की साईबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

सवाई माधोपुर ।20 सितंबर। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार IPS के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस की साईबर ठगों के ख...
20/09/2025

सवाई माधोपुर ।
20 सितंबर। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार IPS के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस की साईबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,पुलिस थाना मलारना डूंगर द्वारा लाखों रुपए की ऑनलाइन साईबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

सवाई माधोपुर ।स्वामित्व योजना व पशु बीमा योजना बनी ग्रामीणों के लिए संबल लगा ग्रामीण सेवा शिविर ।सवाई माधोपुर, 20 सितम्ब...
20/09/2025

सवाई माधोपुर ।
स्वामित्व योजना व पशु बीमा योजना बनी ग्रामीणों के लिए संबल लगा ग्रामीण सेवा शिविर ।
सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत नारायणपुर टटवाडा एवं तलावडा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीणों संबल बना।
ग्राम पंचायत नारायणपुर टटवाडा में आयोजित शिविर में ग्राम वाढमिलकपुर निवासी लाभार्थी रमेश बैरवा ने बताया कि मकान का पट्टा न होने से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत भारतीय मानचित्र सर्वेक्षण विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे किया गया, जिसके बाद उन्हें ग्रामीण सेवा शिविर में शिविर प्रभारी घनश्याम मीना (अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी) एवं प्रशासक ग्राम पंचायत नारायणपुर टटवाडा प्रहलाद गुर्जर द्वारा प्रोपर्टी पार्सल सहित पट्टा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अन्य 7 ग्रामवासियों को भी स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल वितरित किये गए।
लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया।
पशुपालकों को मिला बीमा सुरक्षा कवच :- इसी क्रम में ग्राम पंचायत तलावडा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों का पंजीकरण कर बीमा पॉलिसियाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी डॉ. जगदीश गुर्जर, शिविर प्रभारी तहसीलदार तलावडा एवं चन्द्रप्रकाश गुप्ता पशु चिकित्सा प्रभारी उपस्थित रहे।
शिविर में तलावड़ा निवासी रूमाली देवी, फोरन्ती देवी, प्रेम देवी, भरोसी देवी एवं चन्द्रकला को उनके पशुओं की बीमा पॉलिसियां प्रदान की गई। बीमा पॉलिसी मिलने पर महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से यदि उनके पशुओं की असामयिक मृत्यु होती है तो आर्थिक नुकसान की भरपाई संभव होगी, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
ग्रामीणों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना :- शिविर में पट्टा वितरण एवं पशु बीमा योजना से ग्रामीणों में आत्मविश्वास और आर्थिक सुरक्षा की भावना विकसित हुई है। यह पहल ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि सामूहिक स्तर पर भी ग्रामीणों की प्रगति एवं आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करेगी।

सवाई माधोपुर। सेवा पखवाड़ा में वितरित हुई 230 निक्षय किट, टीबी मरीजों को मिला पोषण का संबल ।सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। सेव...
20/09/2025

सवाई माधोपुर।
सेवा पखवाड़ा में वितरित हुई 230 निक्षय किट, टीबी मरीजों को मिला पोषण का संबल ।
सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को जिला मुख्यालय पर टीबी अस्पताल परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर के 230 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की गईं, जिससे मरीजों को उपचार के दौरान पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जेमिनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल, पीएमओ डॉ. तेजराम मीणा एवं एम.ओ.टी.सी डॉ. देशराज मीणा सहित चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य मरीजों को संतुलित आहार उपलब्ध कराना है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल ने कहा कि इस पहल से मरीजों को उपचार में सहयोग मिलेगा, उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और बीमारी से लड़ने का हौंसला भी मिलेगा। साथ ही मरीजों व उनके परिजनों को दवा समय पर लेने और टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया गया।
सेवा पखवाड़ा के दौरान जिले में स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषण संवर्धन कार्यक्रम और जन-जागरूकता गतिविधियाँ लगातार आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने मिलकर टीबी मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया।

सवाई माधोपुर।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा ने सवाई माधोपुर जिला कारागृह का निरीक्षण किया ।सवाई माधोपुर, 20 सि...
20/09/2025

सवाई माधोपुर।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा ने सवाई माधोपुर जिला कारागृह का निरीक्षण किया ।
सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार शनिवार को आशुतोष सिंह आढ़ा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लिंक अधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जेल परिसर, बैरकों एवं रसोईघर की साफ-सफाई, बंदियों को प्रदान भोजन, पीने के पानी एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, जेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेल की कार्यप्रणाली, बंदियों की दिनचर्या आदि के संबंध में जांच की गई एवं बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान शिकायत पेटिका का निरीक्षण करने पर शिकायत पेटिका में बंदियों को प्रदान मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कोई शिकायत नहीं पाई गई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उपस्थित बंदियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जेल विजिटिंग लॉयर एवं अधिकार मित्र को अपनी समस्या के बारे में सूचित करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 93 बंदी उपस्थित पाये गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कारागृह के उपाधीक्षक विजय परेवा को जेल मैनुअल के अनुसार सभी बंदियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही बंदियों को हत्या, लूट, चोरी एवं अन्य अपराधों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। दौराने निरीक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कारागृह परिसर में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण कर बंदियों को प्रदान निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी ली गई, निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राधेश्याम जोगी एवं जेल स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

19/09/2025

सवाई माधोपुर ।
दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के बने-बनाए सामान का क्रय-विक्रय के लिए अस्थायी अनुमति पत्र के लिए 25 सितंबर तक आवेदन करें ।
सवाई माधोपुर, 19 सितंबर। विस्फोटक नियम, 2008 के अंतर्गत दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के बने-बनाए सामान का क्रय-विक्रय करने हेतु आतिशबाजी का अस्थायी अनुज्ञापत्र जारी किए जाने के संबंध में इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में 25 सितम्बर, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट काना राम ने आदेश जारी कर बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र तीन प्रतियों में तथा प्रस्तावित स्थल का ब्ल्यू प्रिंट चार प्रतियों में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपखण्ड क्षेत्र सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारना डूंगर एवं खण्डार के लिए आवेदन जिला कार्यालय सवाई माधोपुर में तथा उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी, बामनवास एवं वजीरपुर के लिए आवेदन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित स्थल एवं आस-पास के व्यावसायिक स्थल की स्थिति स्पष्ट अंकित होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक के तीन नवीनतम फोटो, मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र की प्रमाणित प्रति एवं स्थल के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज की प्रमाणित प्रति संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अस्थायी अनुज्ञापत्र हेतु निर्धारित विशेष शर्तों के अंतर्गत विक्रय स्थल पर आवश्यक अग्निशामक यंत्र एवं चार-चार मिट्टी से भरी बाल्टियाँ रखनी होगी। 125 डीबी (एआई) से अधिक ध्वनि करने वाले पटाखों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि अस्थायी आतिशबाजी की दुकानें अज्वलनशील पदार्थ से बनाई जावें तथा प्रत्येक दुकान का आकार 9 वर्गमीटर से कम और 25 वर्गमीटर से अधिक नहीं हो। दो दुकानों के बीच कम से कम 3 मीटर की दूरी हो तथा आमने-सामने दुकानें नहीं लगाई जावें, यदि जगह का अभाव हो तो आमने-सामने की दुकानों में कम से कम 15 मीटर की दूरी होना आवश्यक है। अनुज्ञापत्र में अंकित मात्रा के अनुसार ही आतिशबाजी का संग्रहण एवं विक्रय किया जाएगा तथा प्रतिदिन का स्टॉक विवरण दीपावली से सात दिन पूर्व से अनुज्ञापत्र की अवधि समाप्ति तक संबंधित थाना अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। अनुज्ञापत्र की समाप्ति से पूर्व अवशेष माल का निस्तारण किया जाना आवश्यक होगा।
प्रशासन द्वारा आवंटित स्थल पर ही आतिशबाजी का विक्रय किया जाएगा तथा आवंटित स्थल के अतिरिक्त कहीं भी अस्थायी ढांचा या तख्ता लगाकर विक्रय करना प्रतिबंधित रहेगा। विक्रय स्थल पर आतिशबाजी के अतिरिक्त अन्य कोई सामान नहीं रखा जाएगा। विक्रय स्थल के दोनों ओर 50 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर, भट्टी, स्टोव एवं अन्य द्रव्य आदि नहीं रखा जावेगा। विक्रय स्थल पर पैट्रोमैक्स, लालटेन, चिमनी एवं जलती हुई मोमबत्ती रखना वर्जित होगा। दुकान में गिरे आतिशबाजी के मसाले को साफ करने हेतु सदैव एक गीला कपड़ा रखा जाना आवश्यक है। अनुज्ञापत्रधारी द्वारा आतिशबाजी के सामान का क्रय-विक्रय स्वयं के द्वारा किया जाएगा तथा यह अनुज्ञापत्र किसी अन्य को हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा।
आवंटित स्थल पर विद्युत फिटिंग की व्यवस्था अनुज्ञापत्रधारी स्वयं अपने व्यय पर सुरक्षात्मक तरीके से करेगा तथा खुले तार नहीं होने चाहिए। बिजली की वायरिंग उत्तम गुणवत्ता की होनी चाहिए। सभी दुकानों पर अग्निशमन उपकरण उपलब्ध रखना अनिवार्य है तथा आग से बचाव एवं आग लगने की स्थिति में बुझाने हेतु पर्याप्त उपाय सुनिश्चित किए जाने चाहिए। विस्फोटक नियम 2008 के नियम संख्या 78 से 88 का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है। साथ ही, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आतिशबाजी की दुकान पर क्रय-विक्रय के कार्य हेतु नियोजित नहीं किया जा सकेगा।

19/09/2025

सवाई माधोपुर ।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिश्नोई की 19 सितम्बर को मानटाउन थाने में होने वाली जनसुनवाई अब 25 सितम्बर को होगी ।
सवाई माधोपुर, 19 सितम्बर। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज कैलाश चन्द्र बिश्नोई की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को प्रस्तावित अपराध गोष्ठी एवं जनसुनवाई (पुलिस थाना मानटाउन, सवाई माधोपुर) का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम अब 25 सितंबर (गुरुवार) को अपरान्ह 3 बजे से सांय 5 बजे तक वृत क्षेत्र सवाई माधोपुर के थानों के परिवादियों की जनसुनवाई पुलिस थाना मानटाउन सवाई माधोपुर में होगी।

Address

Gangapur City
322201

Telephone

+919413756579

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meen Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Meen Times:

Share