P.r.meena

P.r.meena Indian Railway

10/11/2024

#सुप्रभात।
आईने की क़ीमत भले ही हीरे से लाख गुना कम हो, पर इतना तय है हीरा पहनने के बाद लोग आईना ही ढूँढते हैं।
जय श्री कृष्ण 🙏

वह बहुत कमजोर लग रही है 😔
09/11/2024

वह बहुत कमजोर लग रही है 😔

06/11/2024
🏆IPL 2025 Update.   ट्रेविस हेड ने कहा-"अभिषेक शर्मा सनराइज हैदराबाद के पास एक डायमंड जैसा सितारा है, जो रोहित शर्मा से ...
06/11/2024

🏆IPL 2025 Update.
ट्रेविस हेड ने कहा-"अभिषेक शर्मा सनराइज हैदराबाद के पास एक डायमंड जैसा सितारा है, जो रोहित शर्मा से भी खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजी से रन बनाता है।"

05/10/2024

ी_को_राम_राम_जी

मिलावट के जहर से ऐसे बचे जानिए आप भी1. जीरा (Cumin seeds)जीरे की परख करने के ल‍िए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजि‍ए और दोनों ...
05/10/2024

मिलावट के जहर से ऐसे बचे जानिए आप भी

1. जीरा (Cumin seeds)
जीरे की परख करने के ल‍िए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजि‍ए और दोनों हथेल‍ियों के बीच रगड़‍िए। अगर हथेली में रंग छूटे तो समझ जाइए क‍ि जीरा म‍िलावटी है क्‍योंक‍ि जीरा रंग नही छोड़ता।

2. हींग (Hing)
हींग की गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए।
अगर घोल दूध‍िया रंग का हो जाए तो समझ‍िए क‍ि हींग असली है। दूसरा तरीका है हींग का एक टुकड़ा जीभ पर रखें अगर हींग असली होगी तो कड़वापन या चरपराहट का अहसास होगा।

3. लाल मि‍र्च पाउडर (Red chilli powder)
लाल म‍िर्च पाउडर में सबसे ज्‍यादा म‍िलावट की जाती है।
इसकी जांच करने के ल‍िए पाउडर को पानी में डालिए, अगर रंग पानी में घुले और बुरादा जैसा तैरने लगे तो मान ल‍ीज‍िए की म‍िर्च पाउडर नकली है।

4. सौंफ और धन‍िया (Fennel & Coriander)
इन द‍िनों मार्केट में ऐसी सौंफ और धन‍िया म‍िलता है जिस पर हरे रंग की पॉल‍िश होती है ये नकली पदार्थ होते हैं, इसकी जांच करने के ल‍िए धन‍िए में आयोडीन म‍िलाएं, अगर रंग काला हो जाए तो समझ जाइए क‍ि धन‍िया नकली है।

5. काली म‍िर्च (Black pepper)
काली म‍िर्च पपीते के बीज जैसी ही द‍िखती है इसल‍िए कई बार म‍िलावटी काली म‍िर्च में पपीते के बीज भी होते हैं।इसको परखने के ल‍िए एक ग‍िलास पानी में काली म‍िर्च के दानें डालें।अगर दानें तैरते हैं तो मतलब वो दानें पपीते के हैं और काली म‍िर्च असली नहीं है

6. शहद (Honey)
शहद में भी खूब म‍िलावट होती है।
शहद में चीनी म‍िला दी जाती है, इसकी गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए शहद की बूंदों को ग‍िलास में डालें, अगर शहद तली पर बैठ रहा है तो इसका मतलब वो असली है नहीं तो नकली है।

7. देसी घी (Ghee)
घी में म‍िलावट की जांच करने के लिए दो चम्‍मच हाइट्रोक्‍लोर‍िक एस‍िड और दो चम्‍मच चीनी लें और उसमें एक चम्‍मच घी म‍िलाएं। अगर म‍िश्रण लाल रंग का हो जाता है तो समझ जाइए क‍ि घी में म‍िलावट है।

8. दूध (Milk)
दूध में पानी, म‍िल्‍क पाउडर, कैम‍िकल की म‍िलावट की जाती है। जांच करने के ल‍िए दूध में उंगली डालकर बाहर न‍िकाल‍ लीज‍िए। अगर उंगली में दूध च‍िपकता है तो समझ जाइए दूध शुद्ध है। अगर दूध न च‍िपके तो मतलब दूध में म‍िलावट है।

9. चाय की पत्‍ती (Tea)
चाय की जांच करने के ल‍िए सफेद कागज को हल्‍का भ‍िगोकर उस पर चाय के दाने ब‍िखेर दीज‍िए। अगर कागज में रंग लग जाए तो समझ जाइए चाय नकली है क्‍योंक‍ि असली चाय की पत्‍ती ब‍िना गरम पानी के रंग नहीं छोड़ती।

10. कॉफी (Coffee)
कॉफी की शुद्धता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए।
शुद्ध कॉफी पानी में घुल जाती है, अगर घुलने के बाद कॉफी तली में चिपक जाए तो वो नकली है।

बिल्लू 16 दिन बाद जेल(N.R. HOSPITAL)से फरार 👣👣😜
01/10/2024

बिल्लू 16 दिन बाद जेल(N.R. HOSPITAL)से फरार 👣👣😜

रेल पटरियों पर पत्थर या किसी भी प्रकार की अवरोधक वस्तु रखना एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करना रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए ...
28/09/2024

रेल पटरियों पर पत्थर या किसी भी प्रकार की अवरोधक वस्तु रखना एक दंडनीय अपराध है।

ऐसा करना रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है। जिम्मेदार नागरिक बनें और सुरक्षित रेल परिचालन में सहयोग करें।

बेटे युवराज जोरवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनायें 🌹❤️💝🚩💖
25/08/2024

बेटे युवराज जोरवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनायें 🌹❤️💝🚩💖

"आइए हम आज 78 स्वतंत्रता दिवस का आनंद ले रहे हैं, उसका जश्न मनाएं और उन नायकों को याद करें जिन्होंने इसे संभव बनाया।" "इ...
15/08/2024

"आइए हम आज 78 स्वतंत्रता दिवस का आनंद ले रहे हैं, उसका जश्न मनाएं और उन नायकों को याद करें जिन्होंने इसे संभव बनाया।" "इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम एक बेहतर, मजबूत और अधिक एकजुट राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों।" "स्वतंत्रता की भावना हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

Address

Gangapur City

Telephone

+918429523543

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P.r.meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share