Suhana Safar

Suhana Safar This page is all about shayari that will make you happy.

02/08/2024

प्रेमिका🥰 एक नेचुरल रिश्ता 🫶❤️है
पत्नी😡 एक सामाजिक रिश्ता🤝 है
आपको इनमें से कौनसा रिश्ता
अच्छा🤔 लगता है?

02/08/2024

इश्क 💘सभी को जीना 👫सीखा देता है,
वफ़ा💑 के नाम पर मरना 🧔सीखा देता है,
इश्क 👩‍❤️‍💋‍👩नही किया तो करके 💃🕺देखना,
ज़ालिम हर दर्द 🤕सहना सिखा😴 देता है।

31/07/2024

Bollywood Entertainment
Express thoughts and feel good.

31/07/2024

एक नजर में पहचान गए हो तो इनका नाम बताओ। ये बॉलीवुड मूवीज में प्ले बैक सिंगर रूप में बहुत प्रसिद्ध है और आपने इनके दिल को छू लेने वाले और रुला देने वाले इमोशनल सोंग्स तो सुने ही होंगे।

31/07/2024

बुद्धिजीवी लोग इस बात से भली भांति परिचित हैं कि आने वाला समय खुद इंसान के लिए भी बहुत चिंताजनक और चुनौती पूर्ण हो सकता है अगर इंसान ने प्रकृति के साथ अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया तो..

31/07/2024

लोग कहते हैं की पत्थर नही रोते हैं
लोग कहते हैं की पत्थर नही रोते हैं,
हमने तो पहाड़ों से भी दरिया निकलते देखे हैं।

31/07/2024

भगवान भोलेनाथ जी की फोटो को देखकर अनदेखा ना करें।
क्योंकि वे अपने सच्चे भक्तों का जरूर ध्यान रखते हैं और उन पर अपनी असीम कृपा बनाए रखते हैं।
फोटो को लाइक करके पेज को फॉलो जरूर करें और कमेंट में जय भोलेनाथ जरूर लिखें।

#शिव #शिवभक्त #शिवाय #शिवशंकर #शिवजी #भोले #भोलेनाथ #शिवपर्वती

31/07/2024

जिनको भी शिवजी के दर्शन हो गए हैं वो जल्दी से लाइक कर कमेंट में जय भोलेनाथ जरूर लिखें।
जय भोलेनाथ

#जयभोलेनाथ #भोलेनाथ #शिवजी #शिव #शिवभक्त #शिवशंकर #शिवाय

31/07/2024

इस धरती पर इंसान की आवश्यकता की तुलना में बहुत ज्यादा संसाधन है लेकिन वहीं, यही धरती इंसान की महत्वाकांक्षा के आगे उसे इतनी छोटी महसूस हो रही है की आज कभी चांद तो कभी मंगल तो कभी कोई अन्य ग्रह को वह रहने की संभावनाओं के रूप में देख रहा है
क्या आप इस बात से सहमत हैं कमेंट में बताएं।

31/07/2024

क्या आपको पता है हम इंसान अक्सर ये सोचते हैं कि आज हम थक चुके हैं और थोड़े से काम के बाद ब्रेक लेना जरूरी है पर क्या प्रकृति के बनाए हुए हमारे शरीर में अंग जैसे हार्ट, किडनी, लिवर आदि अगर इनमें से कोई भी या सभी ब्रेक पर चले जाएं तो क्या होगा...
अगर एक इंसान 100 साल जीता है तो क्या आपको पता है उसका हार्ट पैदा होने से लेकर मरने तक लगभग 3 अरब 78 करोड़ 43 लाख 20 हजार बार धड़केगा, बिना एक सैकंड के ब्रेक के।
क्योंकि हार्ट के एक सैकंड के ब्रेक का मतलब क्या हो सकता है कमेंट में बताओ....

Address

Gangapur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suhana Safar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share