Republic Jharkhand

  • Home
  • Republic Jharkhand

Republic Jharkhand The Republic Power

07/11/2025

सुनिए कारण और कीजिए निवारण, सरकारी विद्यालय के शिक्षक और छात्र बैठे अनशन पर।

सभी चरण का मतदान होने से पहले एग्जिट पोल निकालने पर बैन लगना चाहिए, ये न सिर्फ गैर संवैधानिक है बल्कि निष्पक्ष चुनाव को ...
04/11/2025

सभी चरण का मतदान होने से पहले एग्जिट पोल निकालने पर बैन लगना चाहिए, ये न सिर्फ गैर संवैधानिक है बल्कि निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित भीं करता है। बिहार की आबादी 12 करोड़ है, कितने लोगो के बीच सर्वे करके ये एक्जिट पोल निकाला गया है, ABP NEWS को ये भी बताना चाहिए।

गांव की झोपड़ी में रहने वाले लोग सरकार बनाते हैं
रिक्शा चलाने वाले लोग सरकार बनाते हैं
खेतो में काम करने वाले लोग सरकार बनाते हैं
चन्नई और गुजरात में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के परिवार वाले सरकार बनाते हैं।
क्या उपरोक्त सभी लोगो से राय लेकर ये एक्जिट पोल बनाया गया है या AC रूम में बैठ कर तैयार किया गया है, पूछती है बिहार की जनता !!!


मोकामा में दिनदहाड़े दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई, इसे जंगलराज कहेंगे या सुशाशन की सरकार।
30/10/2025

मोकामा में दिनदहाड़े दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई, इसे जंगलराज कहेंगे या सुशाशन की सरकार।

26/10/2025

छठ घाट पर किया गया ऐसा कार्य जिसे देख कर आप भी कहेंगे जय छठी मईया। 🙏🙏🙏
गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड के करके गांव में एक युवा समाजसेवी ने अपने गांव के समस्त छठ व्रतियों को खीर बनाने के लिए शुद्ध दूध उपलब्ध कराया। ये पुनीत कार्य पिछले कई वर्षों से जारी है।
करके गांव के निवासी प्रमोद यादव इस पुनीत कार्य को पिछले कई साल से करते आ रहे हैं, इनके इस कार्य के लिए गांव के लोगो ने उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया।

प्रमोद यादव ने कहा की छठ करने वाली माताएं साक्षात छठी मां का रूप होती हैं, उनकी सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

26/10/2025

युवा संघर्ष सेवा क्लब ने गांव की सड़को किया चकाचक, अब श्रद्धालुओं को छठ घाट तक जाने में होगी सुविधा

26/10/2025

उत्तम जन विकास सेवा संघ क्लब ने छठ घाट को किया चकाचक, हर साल करते हैं पोखरा की सफाई

ये हैं डंडई प्रखंड के करके पंचायत के निवासी प्रमोद यादव, पिछले कुछ सालो से करके से समस्त छठ व्रतियों के बीच खीर बनाने हे...
26/10/2025

ये हैं डंडई प्रखंड के करके पंचायत के निवासी प्रमोद यादव, पिछले कुछ सालो से करके से समस्त छठ व्रतियों के बीच खीर बनाने हेतु शुद्ध दूध उपलब्ध कराने का काम करते आ रहे हैं, यहां नोट करने लायक बात ये है की इसकी शुरुआत इन्होंने निःस्वर्थ भाव से किया है, इनका मानना है की छठ करने वाली सभी माताओं में ही छठी मईया का वास है ये कहते हैं की जो महिला छठ व्रत की है वही छठी मां है और उनकी सेवा ही छठी मईया की सेवा है, इसी सोच के साथ पिछले कई साल से प्रमोद हर साल छठ महापर्व के खरना के दिन शाम को 4 बजे अपने गांव के सभी छठ व्रतियों के चरणो में शीश झुका कर आशीर्वाद लेते हुए उनके हाथ में दूध का एक पॉकेट रख देते हैं, घर जाकर सभी छठ व्रती उस अमृत रूपी दूध का प्रयोग खीर बनाने में करती हैं, और पूरे परिवार के साथ उस महाप्रसाद का सेवन करती हैं। प्रमोद यादव कहते हैं की इस काम से उन्हे किसी लाभ की फिक्र नही है बल्कि खुशी इस बात की है की उन्हे छठी करने वाली माताओं का आशीर्वाद मिल रहा है,
उनका कहना है की गांव के लोगो के आशीर्वाद से ही मैं दो पैसे कमाता हूं उनके लिए कुछ करना मेरा परम सौभाग्य है।

मृदा शिल्पकारों के लिए खुशखबरी, SDM की पहल पर पहली बार लगने जा रही है मृदा शिल्प मेला, प्लास्टिक की आधुनिकता के चकाचौंध ...
16/10/2025

मृदा शिल्पकारों के लिए खुशखबरी, SDM की पहल पर पहली बार लगने जा रही है मृदा शिल्प मेला, प्लास्टिक की आधुनिकता के चकाचौंध के बीच मिट्टी की वस्तुओं को इतना महत्व देना न सिर्फ कुंभकारो का सम्मान है बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का एक अनूठा प्रयास भी है।,
देखिए ये खास रिपोर्ट 👇

धनतेरस से दिवाली तक मृदा शिल्प मेला आयोजित किए जाने की योजना

स्थानीय कुम्हारों को दीए, मूर्तियां और खिलौने बेचने को दिया जा रहा लघु-मंच

गढ़वा: दीपावली पर्व के अवसर पर गढ़वा टाउनहॉल मैदान में ‘मृदा शिल्प मेला’ आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है। यह मेला धनतेरस से दीपावली तक तीन दिवसीय अवधि तक चलेगा।

असल में पिछले दिनों आयोजित ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में स्थानीय कुम्हारों एवं मिट्टी की शिल्पकला से जुड़े कलाकारों ने दीपावली के आसपास अपने उत्पाद — जैसे मिट्टी के दीये, बर्तन, मूर्तियाँ और खिलौने आदि बेचने के लिए दो तीन दिन के लिए सुरक्षित स्थल उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। कलाकारों ने बताया कि अब तक उन्हें चौक–चौराहों या सड़क के किनारे असुरक्षित माहौल में अपने उत्पाद बेचने पड़ते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और यातायात दोनों प्रभावित होते हैं।

इस विषय पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर यह मेला आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। मेले का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों, शिल्पकारों एवं लघु व्यवसायियों को एक सुरक्षित और संगठित मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने उत्पाद सहजता से विक्रय कर सकें और पारंपरिक मृदा कला को प्रोत्साहन मिल सके।
आयोजन का प्रस्ताव झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से किया गया है। इस मेला आयोजन में स्थानीय जेएमडी हीरो एजेंसी और कुछ स्थानीय स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रायोजक (स्पोंसर) के रूप में सहभागी बनने की पेशकश की है।
इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि दीपावली पर स्थानीय कुम्हारों के हाथों से बने दीये अवश्य खरीदें। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण आजीविका को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए। स्थानीय उत्पादों की खरीद से न केवल पारंपरिक कला जीवित रहती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
इस अनूठे पहल के लिए जोहार🙏
Sanjay Pandey
SDO-cum-SDM, Garhwa

07/10/2025

वेतन वृद्धि, NMMU मॉडल , स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगो को लेकर JSLPS L 7 L 8 कर्मियों का रांची में धरना प्रदर्शन

02/10/2025

कौन बन सकता है कथावाचक, भगवान की कथा करने का अधिकार किसे है ? कथावाचक रविता यादव जी से खास बात चीत का ये पूरा इंटरव्यू आप जरूर देखें, और उनके तार्किक जवाब से आप कितना संतुष्ट हैं कमेंट करें।

और हां अगर आपको मेरा काम अच्छा लगता है तो प्लीज इस पेज को फॉलो करके हमे सपोर्ट करें 🙏

नोट - किसी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण इस वीडियो का साउंड थोड़ा क्लियर नहीं आ पाया है। 🙏

01/10/2025

🛑 गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड के जरदे गांव से लाइव प्रसारण...

01/10/2025

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Republic Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Republic Jharkhand:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share