Republic Jharkhand

  • Home
  • Republic Jharkhand

Republic Jharkhand The Republic Power

कैदियों ने भी मनाया आजादी दिवस। SDO-cum-SDM, Garhwa सह करा अधीक्षक संजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर...
16/08/2025

कैदियों ने भी मनाया आजादी दिवस। SDO-cum-SDM, Garhwa सह करा अधीक्षक संजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा की कैदियों ने जेल के अंदर के परिसर को खुद से सजाया रंग बिरंगी झंडिया बनाई एवं स्वतंत्रता दिवस को हृदय से मनाया।
देखिए इस खास रिपोर्ट को 👇

मंडल कारा में स्वतंत्रता दिवस आयोजन, कैदियों ने सजाया था परिसर।

गढ़वा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कारा गढ़वा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह कारा अधीक्षक संजय कुमार ने यहां पूर्व निर्धारित समय पर कारा कर्मियों एवं बंदियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस वर्ष कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बंदी कैदियों ने कई दिन पहले से तैयारियाँ शुरू कर दी थीं। उन्होंने अपने हाथों से रंग-बिरंगी झंडियां बनायीं तथा रंगीन कलाकृतियों, घड़ों और सजावटी वस्तुओं से जेल परिसर के अंदर के हिस्से को आकर्षक ढंग से सजाया था। वहीं कारा के मुख्य द्वार के बाहर के हिस्से को यहां के कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मन से सजाया था। कैदियों एवं कर्मचारी की सामूहिक मेहनत से पूरा कारा परिसर राष्ट्रीय उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।

जिला कारा में तीन स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ—मुख्य द्वार पर प्रातः 9:30 बजे, जेल के अंदरूनी प्रांगण में 9:40 बजे तथा महिला वार्ड में 9:50 बजे। महिला बंदियों ने भी ध्वजारोहण में सक्रिय भागीदारी निभाई और पूरे उत्साह से तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान सभी कैदियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर भी देता है। मैं सभी कारा कर्मियों और बंदियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में रचनात्मक योगदान दें।”
इस दौरान प्रभारी कारापाल, सभी कक्षपाल, सुरक्षा कर्मी, गृह रक्षक, तकनीकी कर्मी एवं बंदी जन मौजूद थे।
स्वतंत्रता दिवस आयोजन के उपरांत जिला अदालत का भी आयोजन किया गया। कैदियों की स्वास्थ्य जांच तथा उनके लिए विशेष पकवान की भी व्यवस्था की गई थी।

Plz follow Republic Jharkhand for more updates .....

09/08/2025

इस दादी मां का पेंशन का पैसा हुआ गायब, CSP संचालक ने कहा एक सप्ताह में पैसे आ जायेंगे वापस, ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण पैसा पेंडिंग हो गया है।
मामला डंडई प्रखंड के करके गांव का है।

1. शिबू सोरेन अपने राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव, मुखिया का चुनाव लड़ें थे जिसमे उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। ( बताया ...
05/08/2025

1. शिबू सोरेन अपने राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव, मुखिया का चुनाव लड़ें थे जिसमे उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। ( बताया जाता की कुछ अफसरों की मिली भगत से उन्हे हरा दिया गया था)

2. वे पहली बार 1972 में MLA का चुनाव जरीडीह विधान सभा से लड़ें थे जिसमे उन्हे हार का सामना पड़ा था। वे पहली बार 1980 में दुमका से सांसद बने थे।

3. 2014 के मोदी लहर में भी शिबू सोरेन दुमका से सांसद बने थे।

4. 12 वर्ष की अवस्था में ही शिबू सोरेन के पिता की हत्या कर दी गई थी। ( महाजनों के गुंडों द्वारा हत्या करवाई गई थी )

5. शिबू सोरेन महाजनी प्रथा के कट्टर विरोधी थे।

6. एक बार महाजनों के गुंडों ने शिबू सोरेन को मारने के लिए पिछा किया तब शिबू सोरेन मोटरसाइकिल सहित नदी में कूद गए थे, जिससे उनकी जान बच गई, और भगवान की कृपा से वे तैर कर किनारे आ गए, लोगो ने इसे चमत्कार माना था।

7. शिबू सोरेन का सपना बचपन से सरकारी नौकरी करने का था लेकिन महाजनों द्वारा पिता की हत्या ने उन्हे अंदर से झकझोर दिया और वे महाजनों के खिलाफ लड़ते लड़ते राजनीति के बेताज बादशाह बन गए।

8. शिबू सोरेन बहुत बहादुर और निडर थे, महाजनों द्वारा लूटे गए गरीबों के जमीन मे लगी धान को वे जबरदस्ती काट लेते थे और गरीबों में बांट देते थे।

9. झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका पहला कार्यकाल मात्र 10 दिनों तक ही रहा

10. शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्य मंत्री बने हैं, लेकिन तीनो कार्यकाल मिलाकर वे मात्र 10 माह 10 दिन ही कुर्सी पर रहे ।

शिबू सोरेन के बारे में आप क्या सोचते हैं, अपना विचार कॉमेंट करें, और इस पोस्ट को लाइक करना न भूलें
धन्यवाद।
गुरु जी को अंतिम जोहार 🙏

गौर से देखिए इस तस्वीर को, ये महज एक फोटो नहीं है, ये सिर्फ एक तस्वीर नही है बल्कि मेरे वसुधैव कुटुंबकम् वाले भारत का आइ...
04/08/2025

गौर से देखिए इस तस्वीर को, ये महज एक फोटो नहीं है, ये सिर्फ एक तस्वीर नही है बल्कि मेरे वसुधैव कुटुंबकम् वाले भारत का आइना है जो दिखा रहा है कि हम भारत के लोग चाहे जितना भी लड़ ले, वैचारिक और राजनैतिक मतभेद चाहे कितने भी गहरे क्यों ना हो, दुख की घड़ी में हम सब एक साथ आ जाते हैं, राजनैतिक पिच पर एक दूसरे को आउट करने की पूरी कोशिश जरूर करते हैं लेकिन जब कोई साथी पर दुख का पहाड़ गिर जाए तो हम उसे गले लगाकर संभालते हैं। आज गुरु जी के निधन के बाद हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, उन्होने कहा की गुरु जी हमे छोड़ कर चले गए, आज से मैं शून्य हो गया हूं।
जब श्री मोदी जी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए, तब माहौल गमगीन था, गम में डूबे cm हेमंत सोरेन को मोदी जी अपने सीने से लगाकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो वे कह रहे हो,
टेंशन मत लो हेमंत, हम हैं न अकेला मत समझ पूरा भारत तेर साथ है। सच में मोदी का सीना 56 इंच का है। ये तस्वीर देख कर हमे भारतीय होने पर गर्व होता है।
आप ये तस्वीर देख कर क्या सोचते हैं बताए और गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस पोस्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करें

झारखंड की आत्मा, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी को रिपब्लिक झारखंड की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
All jharkhand miss you guru ji 😭🙏

झारखंड का शेर आज सदा के लिए खामोश हो गया

कांडी : सुनील पासवान की मौत का जिम्मेवार कौन?30 जुलाई 2025 को कांडी थाना के मंडरा गांव में जो कुछ भी हुआ उसे देख पूरा गढ...
31/07/2025

कांडी : सुनील पासवान की मौत का जिम्मेवार कौन?
30 जुलाई 2025 को कांडी थाना के मंडरा गांव में जो कुछ भी हुआ उसे देख पूरा गढ़वा दहल गया है, कैसे एक गाय चरा रहे युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया😭 मृतका सुनील की पत्नी सविता देवी का रो रो कर बुरा हाल है, अब भला ओ विधवा महिला अपने 4 बेटी और दो बेटों का देखभाल अकेले कैसे करेगी, सुनील के मौत के बाद जितनी संख्या में प्रशासन वहां पहुंची थी और मृतक का शव उठाने के लिए जितनी कोशिश की थी अगर उसकी एक चौथाई कोशिश भी उसके जमीन के मामले को सॉल्व करने में लगा देती तो शायद आज सुनील पासवान जीवित होते, अपने बच्चे और पत्नी के साथ होते, लेकिन प्रशासन की उदासीनता ने आज एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली।
ये घटना सिर्फ कांडी की नही है, बारिश की पहली बुंद शुरू होते ही लगभग सभी गांव में जमीन के मामले पैदा हो जाते हैं, लगभग सभी मामले थाना या अंचल तक पहुंचते तो है लेकिन कुछ मामले सुलझ जाते है लेकिन कुछ मामले में गरीब की जान जाती है। जमीन की लड़ाई में गरीबों के साथ दो ही चीज होती है या तो उसकी जमीन जाती है या उसकी जान।
क्योंकि अमीरों के पास पैसा होता है, जिससे वे कानून का नियत खरीद लेते हैं, और गरीब अपना जान या जमीन दोनो में कोई एक गंवाने पर मजबूर हो जाता है।
सुनील पासवान के साथ भी यही हुआ है, गांव के ही एक दबंग परिवार से उसका जमीन का विवाद था, सुनील का जमीन ओ दबंग व्यक्ति रात्रि में जबर्दस्ती जोत लिया था, उसका शिकायत सुनील पासवान कांडी थाना में किए थे, आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी का दायित्व बनता था की वे उस स्थल पर जाएं , जांच करें और दोषी को सजा दें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, थाना प्रभारी ने कहा वीडियो बनाकर लाओ तब हम कार्रवाई करेंगे, जो की सरासर गलत है, थाना प्रभारी का ये बयान साबित करता है की हमारा प्रशासन कितना लापरवाह हो चुका है। मृतक की पत्नी सबिता देवी ने थाना में आवेदन देकर थाना प्रभारी के खिलाफ sc st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है साथ ही दोषियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। सबिता देवी ने कहा है की मेरे पति की हत्या में थाना प्रभारी की भी सांठ गांठ है।
आगे क्या होगा ओ तो कानून पर निर्भर है, लेकिन एक सवाल जो हमारी पीढ़ियां हमसे आपसे पूछेगी की जब जब जमीन का कोई विवाद हुआ है तब तब गरीब की हत्या क्यों हुई। आज भी कई गांव में ऐसे कई मामले हैं जहां एक गरीब के जमीन पर कोई दबंग जबरदस्ती कब्जा कर रहा है या उस पर घर बना रहा है। प्रशासन को ऐसे मामले पर सतर्कता और निष्पक्षता दिखाने की जरूरत है ताकि कांडी जैसी घटना दुबारा न घटित हो।

भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏

29/07/2025

क्या इस तरह विश्व गुरु बनेगा भारत ?

28/07/2025

पिता ने अपने दोस्त से उधर लेकर बेटे को पढ़ाया, बेटा बन गया डिप्टी कलेक्टर। में 23 वीं रैंक हासिल कर गढ़वा के तेजस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास।

27/07/2025

गांव के सरकरी स्कूल से की पढ़ाई की शुरुआत, बचपन में गुजर गए पिता, चाचा ने कभी अनाथ महसूस नहीं होने दिया, STO बनें पंकज यादव की प्रेरक कहानी

09/07/2025

धरने पर बैठी गांव की सरकार, नहीं मिल रहा हक अधिकार। वेतन सहित 6 सूत्री मांग को लेकर धरने पर हैं सभी मुखिया, BDC, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, ब्लॉक प्रमुख।
गढ़वा समाहरणालय से समक्ष धरने कर बैठे सभी जन प्रतिनिधियों ने कहा की जहां झारखंड में सभी नेता मंत्री उच्च वेतन पाते हैं वही हम सभी प्रतिनिधियों के पास पेट्रोल डालने तक के पैसे नहीं है।
लोगो ने कहा, हमे न्याय दो वर्ना, जिला से उठकर राजधानी तक जायेंगे और चक्का जाम करेंगे, या सामूहिक इस्तिफा देने पर मजबूर होंगे।

07/07/2025

शिव चर्चा : पाखंड या परिपक्वता देखिए और विचार कीजिए। शिव शिष्य परिवार ने किया पौधारोपण, पूरे गांव में 1000 पेड़ लगाने का लिया संकल्प

28/02/2025

अधिकारी और जनता के बीच जुड़ाव का माध्यम बन रहा कॉफी विद एसडीएम

SDO-cum-SDM, Garhwa

19/02/2025

सिर्फ फिल्मों में नहीं, रीयल में भी होते हैं ऐसे SDM.
ये हैं गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार, अपने नए और अलग अंदाज में काम करने के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। एक ऐसा ही अनोखा कार्यक्रम है जिसकी शुरवात sdm साहब ने की है, ये कहते हैं की आम नागरिक का समस्या जानने के लिए आपको आम बनना पड़ेगा, ऑफिसर बनकर उनकी समस्या की जड़ तक नहीं पहुंचा जा सकता है, इसीलिए ये हर बुधवार को मध्यम या निम्न वर्गीय किसी एक समुदाय को कॉफी पर बुलाते हैं उनके साथ कॉफी पीते हैं, और और उनकी परेशानी सुनकर त्वरित समाधान करते हैं, समाज में परिवर्तन कैसे लाया जाए इसके लिए सुझाव भी मांगते हैं।
SDM संजय पांडेय की कार्यनीति और गरीबों के प्रति इनके लगाव को देखकर हर कोई यही कहता है, काश ऐसे SDM हर जिले में होते!
रिपब्लिक झारखंड के बात चीत के दौरान बचपन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मैं एक निम्न आर्थिक स्थिति वाले परिवार से आता हूं, मेरे पिता एक पोस्टमैन थे, आज भी वे एक पोर्चून की दुकान चलाते हैं। उनकी ये सच्ची कहानी हर किसी के दिल को छू रहा है।
बाकी आप कया सोचते हैं कमेंट में जरूर बताएं,

अगर हमारा काम अच्छा लगता है तो रिपब्लिक झारखंड को फॉलो करके हमे सपोर्ट करें
जोहार 🙏
SDO-cum-SDM, Garhwa

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Republic Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Republic Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share