Gagan News

Gagan News नमस्कार दोस्तों,
Gagan News में आपका स्वागत है, हर छोटी बड़ी खबरें देखने और जानने के लिए फॉलो करें

16/11/2025

बच्चों का जलवा केक काट कर मनाया गया बाल दिवस || Children's Day

> धुरकी थाना को मिला नया थाना प्रभारी जनार्दन राऊत, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया गर्मजोशी से स्वागतधुरकी थाना म...
22/07/2025

> धुरकी थाना को मिला नया थाना प्रभारी जनार्दन राऊत, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

धुरकी थाना में हाल ही में जनार्दन राऊत ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों ने मिलकर उनका स्वागत किया। पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र यादव का स्थानांतरण बंशीधर नगर के लिए हुआ है।
इस स्वागत समारोह में बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम, कटहर कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम, सुंडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री हनुमंत कुमार यादव, घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम तथा बीरबल के युवा समाजसेवी श्री बालेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने थाना प्रभारी जनार्दन राऊत को फूल-मालाएं एवं बुकें भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

* स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया विश्वास

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनार्दन राऊत से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की अपेक्षा जताई। बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा, “हमारे क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनी रहे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें पूरा भरोसा है कि राऊत जी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम जनता को न्याय मिलने में सहूलियत होगी।”
सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग की भावना से ही किसी भी क्षेत्र की प्रगति संभव है। उन्होंने जनार्दन राऊत से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने वाले कार्यक्रमों में भी भागीदारी की अपील की।
कटहर कला के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम ने राऊत जी के प्रशासनिक अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी के रूप में उनके आने से निश्चित रूप से थाने में पारदर्शिता और संवेदनशीलता का माहौल बनेगा।

* समाजसेवियों ने की नई उम्मीदों की बात

बी‍रबल के युवा समाजसेवी श्री बालेश्वर यादव ने कहा कि क्षेत्र में कई सामाजिक मुद्दे ऐसे हैं जिन पर पुलिस-प्रशासन की सीधी निगरानी जरूरी है। बालेश्वर यादव ने महिलाओं की सुरक्षा, बाल-विवाह की रोकथाम और नशा उन्मूलन जैसे मामलों को लेकर थाना प्रभारी से विशेष सक्रियता की अपील की।
सुंडीहा के मुखिया प्रतिनिधि श्री हनुमंत कुमार यादव और घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने भी जनार्दन राऊत के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर संवाद करने को सदैव तैयार हैं।

20/07/2025

देवघर के लिए हुए रवाना | कावंरियों को अंगवस्त्र दे कर लिया आशीर्वाद🙏

धुरकी थाना के नये थाना प्रभारी बनें जनार्दन राउत बहुत-बहुत बधाई Sir
20/07/2025

धुरकी थाना के नये थाना प्रभारी बनें जनार्दन राउत बहुत-बहुत बधाई Sir

17/07/2025

झारखंड #गढ़वा के मेराल,डंडई से होते हुए धुरकी सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा किए जा रहा घोटाला Anant Partap Deo Vishnu Dayal Ram Nitin Gadkari Hemant Soren Bhanu Pratap Shahi SDO-cum-SDM, Garhwa DC Garhwa देखिए 👀

17/07/2025

क्या बोले BDO ? || सभी कर्मचारि रहें सावधान

03/07/2025

बाइक की आमने-सामने टक्कर | 2 लोगों की मौ*त

Address

Baigahi Raro
Garhwa
822133

Website

https://www.GaganNews.com/, https://www.GaganNews.com/, https://www.GaganNews.com/, https://

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gagan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share