Gagan News

Gagan News नमस्कार दोस्तों,
Gagan News में आपका स्वागत है, हर छोटी बड़ी खबरें देखने और जानने के लिए फॉलो करें

> धुरकी थाना को मिला नया थाना प्रभारी जनार्दन राऊत, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया गर्मजोशी से स्वागतधुरकी थाना म...
22/07/2025

> धुरकी थाना को मिला नया थाना प्रभारी जनार्दन राऊत, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

धुरकी थाना में हाल ही में जनार्दन राऊत ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों ने मिलकर उनका स्वागत किया। पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र यादव का स्थानांतरण बंशीधर नगर के लिए हुआ है।
इस स्वागत समारोह में बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम, कटहर कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम, सुंडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री हनुमंत कुमार यादव, घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम तथा बीरबल के युवा समाजसेवी श्री बालेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने थाना प्रभारी जनार्दन राऊत को फूल-मालाएं एवं बुकें भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

* स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया विश्वास

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनार्दन राऊत से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की अपेक्षा जताई। बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा, “हमारे क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनी रहे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें पूरा भरोसा है कि राऊत जी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम जनता को न्याय मिलने में सहूलियत होगी।”
सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग की भावना से ही किसी भी क्षेत्र की प्रगति संभव है। उन्होंने जनार्दन राऊत से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने वाले कार्यक्रमों में भी भागीदारी की अपील की।
कटहर कला के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम ने राऊत जी के प्रशासनिक अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी के रूप में उनके आने से निश्चित रूप से थाने में पारदर्शिता और संवेदनशीलता का माहौल बनेगा।

* समाजसेवियों ने की नई उम्मीदों की बात

बी‍रबल के युवा समाजसेवी श्री बालेश्वर यादव ने कहा कि क्षेत्र में कई सामाजिक मुद्दे ऐसे हैं जिन पर पुलिस-प्रशासन की सीधी निगरानी जरूरी है। बालेश्वर यादव ने महिलाओं की सुरक्षा, बाल-विवाह की रोकथाम और नशा उन्मूलन जैसे मामलों को लेकर थाना प्रभारी से विशेष सक्रियता की अपील की।
सुंडीहा के मुखिया प्रतिनिधि श्री हनुमंत कुमार यादव और घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने भी जनार्दन राऊत के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर संवाद करने को सदैव तैयार हैं।

20/07/2025

देवघर के लिए हुए रवाना | कावंरियों को अंगवस्त्र दे कर लिया आशीर्वाद🙏

धुरकी थाना के नये थाना प्रभारी बनें जनार्दन राउत बहुत-बहुत बधाई Sir
20/07/2025

धुरकी थाना के नये थाना प्रभारी बनें जनार्दन राउत बहुत-बहुत बधाई Sir

17/07/2025

झारखंड #गढ़वा के मेराल,डंडई से होते हुए धुरकी सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा किए जा रहा घोटाला Anant Partap Deo Vishnu Dayal Ram Nitin Gadkari Hemant Soren Bhanu Pratap Shahi SDO-cum-SDM, Garhwa DC Garhwa देखिए 👀

17/07/2025

क्या बोले BDO ? || सभी कर्मचारि रहें सावधान

03/07/2025

बाइक की आमने-सामने टक्कर | 2 लोगों की मौ*त

PM Modi Live Public meeting Garhwa Jharkhand विशाल जनसभा गढ़वा झारखंड Live..
05/11/2024

PM Modi Live Public meeting Garhwa Jharkhand
विशाल जनसभा गढ़वा झारखंड Live..

24/08/2024

अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कोटा के भीतर कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सियासी उबाल है. ये फैसला देशभर में विवाद का विषय बना हुआ है. विरोध करने वालों का मानना है कि इससे आरक्षण व्यवस्था के मौलिक सिद्धांतों पर प्रश्नचिह्न लग गया है.

03/07/2024

*Ranchi*

*राजभवन में इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे...उनके साथ हेमंत सोरेन भी मौजूद, हेमंत सोरेन विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे*

With Abhishek Gupta – I just got recognized as one of their rising fans! 🎉
18/06/2024

With Abhishek Gupta – I just got recognized as one of their rising fans! 🎉

झारखंड: घूसखोर अफसरों की अब संपत्ति होगी जब्त, सरकार करने जा रही है EOU का गठन, अगली कैबिनेट में लगेगी मुहर रांची। भ्रष्...
01/06/2024

झारखंड:
घूसखोर अफसरों की अब संपत्ति होगी जब्त, सरकार करने जा रही है EOU का गठन, अगली कैबिनेट में लगेगी मुहर

रांची। भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड पूरे देश में बदनाम है। घोटालों में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के जेल जाने की यहां पुरानी परिपाटी रही है। अब राज्य सरकार अपनी छवि को सुधारने की कोशिश में है। खबर है कि भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए झारखंड में जल्द ही EOU यानि आर्थिक अपराध ईकाई का गठन किया जाना है। ये सीआईडी की तर्ज पर अपराध मामलों की जांच करेगी। जानकारी है कि अगली कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव आ सकता है।
[01/06, 11:48 am] Sanjay Kumar Paswan: आपको बता दें कि बिहार में पहले से ही EOU संचालित है। जितने भी रिश्वत प्रकरण व भ्रष्टाचार की जांच होती है, वो EOU के जरिये ही होती है। जानकारी आयी है कि ईओयू के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इसे लेकर 24 मई को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने डीजी सीआईडी को जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।

EOU के पास काफी शक्तियां होती है, बल्कि उसे गिरफ्तारी से लेकर संपत्ति जब्त करने तक का अधिकार होगा। ये यूनिट भ्रष्टाचार, घोटाला, टेरर फंडिंग, हवाला, जमाखोरी, जाली नोट, मादक द्रव्य, प्राकृतिक संपदा तस्करी, बैंक बीमा व सिक्योरिटी फ्राड, चिटफंड कंपनी घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और बेनामी संपत्ति के मामलों की जांच कर सकेगी। Paswan: हालांकि बिहार की तर्ज पर झारखंड में ईओयू के गठन के लिए 2017 से ही चर्चा है। लेकिन उसे अमल में नहीं लाया गया है। 2017 में तो सरकार के पास प्रस्ताव भी गया था, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया। अब सात साल बाद एक बार फिर से कवायद शुरू हुई है। ईओयू के गठन के लिए पिछले साल 19 जुलाई को बैठक हुई थी। इसमें सहमति बनी थी कि सीआईडी के संसाधन पर आर्थिक अपराध ईकाई काम करेगी।

: कल्पना सोरेन ने किया मतदान, कहा…गांडेय विधानसभा (Gandeya Assembly) की प्रत्याशी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) करीब 11:0...
25/05/2024

: कल्पना सोरेन ने किया मतदान, कहा…
गांडेय विधानसभा (Gandeya Assembly) की प्रत्याशी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) करीब 11:00 बजे अपने बेटे के साथ वह मतदान केंद्र पहुंची थी।
Kalpana Soren Voted : गांडेय विधानसभा (Gandeya Assembly) की प्रत्याशी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) करीब 11:00 बजे अपने बेटे के साथ वह मतदान केंद्र पहुंची थी।

रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान (VOTE) किया। लोगों के साथ पंक्ति में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की। मतदान करने के बाद मीडिया को उन्होंने सबसे पहले अपनी हाथ में लगी स्याही दिखाई और विजयी चिन्ह दिखाया।

उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि मेरे हाथ में लगी स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं और यह ताकत भारत देश के नागरिकों के पास है और इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
: लोकतंत्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है और झारखंड की राजधानी रांची में इस लोकसभा सीट पर अपने मतदान का प्रयोग कर मैं काफी खुश हूं।

Address

Baigahi Raro
Garhwa
822133

Website

https://www.GaganNews.com/, https://www.GaganNews.com/, https://www.GaganNews.com/, https://

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gagan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share