Nutan TV : Garhwa & Palamu News

Nutan TV : Garhwa & Palamu News Get updates on everything happening at Garhwa (Jharkhand, India). Fast and reliable!

◆ उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को क...
19/09/2025

◆ उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित

◆ आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त

#गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

उपायुक्त श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सर्वप्रथम मंझिआँव प्रखंड के भूसुआ निवासी रोशन तारा ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड में अन्य सदस्यों के नाम जुड़वाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में ही नाम नाम जुड़वाने हेतु आवेदन को ऑनलाइन किया था परंतु इतने दिनों बाद भी राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम नहीं जुड़ पाया है। राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए अन्य आवेदक भी उपस्थित थें, जिनकी शिकायतों को उपायुक्त द्वारा सुना गया। उक्त सभी आवेदकों, जिनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाने संबंधी शिकायतें थीं, नाम जुड़वाने हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय के संबंधित कर्मी को अंग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना अंतर्गत महिलाओं को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत मंझिआँव प्रखंड के भूसुआ निवासी शमा अफरोज ने किया है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत चार किस्त की राशि उन्हें प्राप्त हुई है, उसके बाद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार की शिकायतें अन्य महिलाओं ने भी की है, जिसके निराकरण के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा को मौके पर बुलाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजना अंतर्गत राशि भुगतान नहीं होने के ठोस कारण बताने हेतु निर्देशित किया गया। भंडरिया प्रखंड के ग्राम कुरुण निवासी कमला कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए अनुकंपा के आधार पर अपने पुत्र को चौकीदार के पद पर नियुक्त करने के संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति जगदीश तुरी चौकीदार थें, जिनकी मृत्यु उनके सेवाकाल के दौरान ही हो गई थी। अतः उन्होंने अनुकंपा के आधार पर अपने पुत्र कमेश तुरी को चौकीदार के पद पर नियुक्त करने की मांग की है। मेराल प्रखंड के ललिता कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने स्वर्गीय ससुर के नाम से पंजीकृत जमीन का एलपीसी निर्गत नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया है कि 50 वर्ष पूर्व मौखिक रूप से बंटवारा किया गया था जो सही ढंग से नहीं हुआ है। उन्होंने अपने पाटीदार पर आरोप लगाया है कि बिना किसी कानूनी बंटवारा के ही भूमि की बिक्री उनके द्वारा की जा रही है। अतः उन्होंने उक्त मामले की वास्तविकता की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने एवं संबंधित भूमि का एलपीसी निर्गत नहीं किये जाने का अनुरोध किया है।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आमजनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन इस माह 21 को #गढ़वा : डॉ केशरी हार्ट केयर एवं जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में म...
19/09/2025

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन इस माह 21 को

#गढ़वा : डॉ केशरी हार्ट केयर एवं जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मासिक निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन हर माह के तीसरे रविवार को किया जाता है। इस श्रृखंला में इस माह शिविर का आयोजन इस माह 21 सितंबर, रविवार को ज्ञान निकेतन स्कूल छठ घाट, गढ़वा के प्रांगण में किया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ़ हृदय रोग से ग्रसित व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। नई दिल्ली के एम्स से हार्ट सर्जरी का प्रशिषण प्राप्त गढ़वा के मूल निवासी डॉ विकास केशरी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वतर्मान में गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी में वरिष्ठ हार्ट सजर्न के रूप में कायर्रत डॉ. विकास केशरी ने बताया की लंबे समय तक सही उपचार नहीं करने पर सभी हृदय-रोग और अधिक जटिल हो जाते हैं एवं अन्य अंगों पर भी इसका असर पड़ता है। उपचार में किया गया विलंब सरल उपचार को भी अत्यधिक कठिन अथवा जोखिम भरा बना सकता है। यहाँ तक कि ज्यादा विलंब होने से कुछ हृदय रोग लाईलाज़ भी हो जाते हैं। अतः हृदय रोगों का सही समय पर समुचित उपचार किया जाना आवश्यक है। जिन रोगियों को हार्ट में छिद्र, हार्ट वाल्व में सिकुड़न, हार्ट वाल्व में रिसाव, हार्ट की नसों में रुकावट, सीने में दर्द, साँस की तकलीफ़, पैरें में सूजन, हार्ट अटैक इत्यादि समस्याएँ हैं अथवा ओपन हार्ट सर्जरी का परामर्श दिया गया है वो परामर्श ले कर लाभ उठा सकते हैं। जायंट ग्रुप के सदस्यों की ओर से भी इस सुविधा का अधिक से अधिक समुचित लाभ उठाने के लिए स्थानीय जनता से अपील की गई है।

19/09/2025

राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज़, गढ़वा से पोषण रथ रवाना

#गढ़वा : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेेश कुमार यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के तहत पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों और महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार एवं संतुलित खान-पान की आदतों के प्रति जागरूकता फैलाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे पोषण माह को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और पौष्टिक भोजन को जीवनशैली का हिस्सा बनाएँ।

राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य कुपोषण को समाप्त कर स्वस्थ परिवार, सशक्त समाज और समृद्ध भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। इस दौरान कार्यशालाएँ, जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

जय भवानी संघ ने शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र #गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय को जय...
19/09/2025

जय भवानी संघ ने शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

#गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय को जय भवानी संघ की ओर से विधि-व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र शांति समिति की बैठक में संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मांग पत्र में कहा गया है कि जय भवानी संघ की माता जी का श्रृंगार परंपरा अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों से किया जाता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संत्री ड्यूटी लगाने की मांग की गई है। इसमें मजिस्ट्रेट के साथ 5-5 सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की आवश्यकता जताई गई।

संस्थान ने यह भी कहा कि जय भवानी संघ के आने-जाने वाले सभी रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। साथ ही सप्तमी से लेकर दशमी तक प्रतिदिन 10 महिला पुलिसकर्मी और 10 पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

मांग पत्र सौंपने वालों में संरक्षक ओमप्रकाश कंशकार, उमेश कुमार कश्यप, रोहित कुमार छोटू, मुरली श्याम सोनी, अध्यक्ष अमन कश्यप, सचिव अर्णव आनंद, कोषाध्यक्ष विशाल कंशकार, उपाध्यक्ष प्रिंस कंशकार, संगठन मंत्री चंदन मालाकार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ में खिलाड़ियों का निबंधन 22 से 28 सितंबर तक– पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी करा सकेंगे पंज...
19/09/2025

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ में खिलाड़ियों का निबंधन 22 से 28 सितंबर तक
– पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी करा सकेंगे पंजीकरण

#गढ़वा : जिला क्रिकेट संघ की ओर से सत्र 2025-26 के लिए खिलाड़ियों का निबंधन 22 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि में अपना निबंधन करवा सकते हैं।

निबंधन सहिजना रोड स्थित प्रिंस सेनेटरी कैंपस में संघ के कार्यालय में किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

निबंधन के समय खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, स्कूल बोनाफाइड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।

विशेष जानकारी के लिए संघ के कार्यालय कर्मी अमित कुमार श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 8210347079 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस #गढ़वा ; हिन्दी हैं हम, वतन है हमारा… यही संदेश लेकर स...
19/09/2025

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

#गढ़वा ; हिन्दी हैं हम, वतन है हमारा… यही संदेश लेकर स्थानीय जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय के हिन्दी विभाग के सौजन्य से आयोजित हुआ, जिसके नोडल प्रभारी शिक्षक कृष्ण कुमार रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक व शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी एवं उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर निदेशक ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां विभिन्न धर्म, संस्कृतियां और भाषाएं मिलकर एकता का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इनमें हिंदी वह भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ने का कार्य करती है। हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था।

उन्होंने कहा कि हिंदी अपनी सरलता, सहजता और मधुरता के कारण लोगों को जोड़ती है। यह शिष्टाचार का खजाना है। आज के समय में अंग्रेजी का प्रभाव भले ही बढ़ गया हो, लेकिन हिंदी का महत्व और लोकप्रियता कभी कम नहीं हो सकती। दुनिया भर में करोड़ों लोग हिंदी बोलते और समझते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी हमारी राजभाषा, मातृभाषा और संस्कृति की पहचान है।

इस अवसर पर छात्रों के बीच निबंध, भाषण, पेंटिंग और कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक वीरेंद्र शाह, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार, दिनेश कुमार, नीरा शर्मा, नीलम कुमारी, सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, चंदा कुमारी, वर्षा कुमारी, अभय कुमार, ऋषभ कुमार, पूजा प्रकाश और संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही।

शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन #गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जि...
19/09/2025

शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

#गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई गढ़वा के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर हस्तक्षेप की मांग की गई है, जिसके तहत पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

संघ ने कहा कि इस फैसले से बड़ी संख्या में शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। इस पर केंद्र सरकार को पहल कर राहत प्रदान करनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार दुबे, आलोक कुमार, शैलेश कुमार तिवारी, कंचन सिंह, रविंद्र प्रसाद, संजय कुमार दुबे, अजय सिंह, सीडी सिंह, उमेश शर्मा, मुकेश शुक्ला, वीरेंद्र राम, इकबाल खान, शैलेंद्र पाठक, शर्मा राम, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

---

संजय ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग एंड स्पेयर का शुभारंभ #गढ़वा : भगवान श्री विष्वकर्मा की असीम कृपा से गढ़वा जिले के बाईपास रोड...
19/09/2025

संजय ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग एंड स्पेयर का शुभारंभ

#गढ़वा : भगवान श्री विष्वकर्मा की असीम कृपा से गढ़वा जिले के बाईपास रोड, ग्राम-जाटा करमडीह चौक, पोस्ट-कल्याणपुर में संजय ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग एंड स्पेयर का भव्य शुभारंभ बुधवार 17 सितंबर 2025 को किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् और आर.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक अलखनाथ पांडेय, बीएनटी सेंट मेरी स्कूल के निदेशक उमाकांत तिवारी, महिंद्रा ट्रक एंड बस के जोनल सर्विस मैनेजर संजय शर्मा तथा झारखंड आप युवा के स्टेट इंचार्ज के. विश्वा उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर प्रतिष्ठान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यवसायी मौजूद रहे।

संजय ऑटो मोबाइल्स के संचालक ने कहा,
"हमारा उद्देश्य गढ़वा और आसपास के ग्राहकों को बेहतर इंजीनियरिंग सर्विस और स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराना है। हमें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिष्ठान लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।"

वहीं मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा जैसे उभरते शहर में इस तरह की पहल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और सुविधा दोनों लेकर आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की #गढ़वा : भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ...
17/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की

#गढ़वा : भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया।

आज सेवा पखवाड़ा की शुरुआत टंडवा स्लम एरिया में सफाई अभियान से की गई। इसके बाद मोहल्ले में मौजूद छोटे बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और रबर का वितरण किया गया। साथ ही गढ़वा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चित्र रखकर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया।

जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि “मोदी देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के नेता हैं।”
पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि “आज हमें गर्व है अपने नेता पर।”
मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह सौभाग्य की बात है कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। पहले शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा हैं और दूसरे शिल्पकार नरेंद्र मोदी हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं।”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व सांसद घूरन राम, अलख पांडे, विनोद चंद्रवंशी, रिंकू तिवारी, अरविंद तूफानी, सूरज गुप्ता, मुरली श्याम सोनी, विनय चौबे, डॉ. पतंजलि केसरी, प्रमोद चौबे, भोला चंद्रवंशी, विनोद जायसवाल, विजय केसरी, डॉ. सत्येंद्र सोनी, मुरली तिवारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, परीक्षित तिवारी, राकेश शंकर गुप्ता, परवीन जायसवाल, शुभम गुप्ता, विशाल गुप्ता, शुभम कुमार, जयंत पांडे, रितेश दुबे, धनंजय गोंड, लक्ष्मी पांडे, आयुष तिवारी, अरविंद दुबे समेत अनेक कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

गढ़वा जिले में मिशन आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभजनजातीय बहुल 113 ग्रामों को मिलेगा विकास का ...
17/09/2025

गढ़वा जिले में मिशन आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ

जनजातीय बहुल 113 ग्रामों को मिलेगा विकास का नया आयाम

#गढ़वा : जिले में जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ मिशन आदि कर्मयोगी अभियान का आगाज़ हो चुका है। इस अभियान के तहत गढ़वा के 15 प्रखंडों के 58 पंचायतों के 113 ग्रामों को प्रथम चरण में चुना गया है।

अभियान की शुरुआत आदि सेवा पर्व के अवसर पर हुई, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके प्रथम दिन सिंगल विंडो ग्रीवेंस रिड्रेसल काउंटर, अर्थात आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से अगले पाँच वर्षों तक (2029 तक) जनजातीय बहुल ग्रामों को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

इन योजनाओं में पक्के मकान, स्वच्छ पेयजल और पक्की सड़कें, बिजली और चिकित्सा सेवाएँ, इंटरनेट की सुविधा, रोजगार एवं स्वावलंबन की पहल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जनजातीय छात्रों के लिए छात्रावास सहित अनेकों योजनाएं* शामिल हैं।

इसके लिए सभी ग्रामों में ग्राम सभाएँ आयोजित की जा रही हैं, जहाँ लोगों की आवश्यकताओं का सूचीकरण हो रहा है। आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा के दौरान इन योजनाओं को ग्राम स्तर पर अनुमोदित किया जाएगा।

यह महत्वाकांक्षी योजना पूरे देश के एक लाख जनजातीय बहुल ग्रामों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की परिकल्पना का हिस्सा है। सरकार ने पूरे भारत के लिए इसके प्रथम चरण के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।

अभियान का उद्देश्य न केवल बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराना है, बल्कि विकसित भारत 2047 और जनजातीय ग्राम विकास विजन 2030 को मूर्त रूप देना भी है।

सत्येंद्र यादव ने राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में जीता रजत पदक, रंका प्रखंड का नाम रोशन #गढ़वा/रंका : खेलो झारखंड 2025-26 क...
17/09/2025

सत्येंद्र यादव ने राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में जीता रजत पदक, रंका प्रखंड का नाम रोशन

#गढ़वा/रंका : खेलो झारखंड 2025-26 के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलों के दूसरे दिन, पुरस्कार वितरण समारोह से पहले रंका प्रखंड के लिए गर्व का क्षण आया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवादामर, रंका के सहायक अध्यापक सत्येंद्र प्रसाद यादव को विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया।

हाल ही में उन्होंने रांची के खेलगांव स्थित शूटिंग रेंज में आयोजित राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर न केवल रंका प्रखंड बल्कि पूरे गढ़वा जिले का मान बढ़ाया।

समारोह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने उन्हें शाल ओढ़ाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा-यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि गढ़वा जिला राइफल क्लब भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेगा। सत्येंद्र जी की उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

वहीं संकुल साधन सेवी सह खेल समन्वयक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने बधाई देते हुए कहा-संकल्प और समर्पण से कोई संसाधन कमी नहीं रोक सकती। सत्येंद्र यादव ने रंका ही नहीं, पूरे गढ़वा और झारखंड का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर संजय प्रसाद, शारीरिक शिक्षक शमशाद आलम, उपेंद्र कुमार, संजीत कुमार, धीरज सिंह, राज मुनि लकड़ा, सुजीत कुमार चौबे, चंद्र किशोर सिंह, उदय कुमार तिवारी, दयानंद प्रजापति, प्रभु दयाल प्रजापति, सुनील कुमार यादव, उज्जवल चौबे समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। शिक्षिकाओं साधना सिंह, कल्पना कुमारी, आरती कुमारी, शोभा कुमारी, सविता सिंह सहित सभी शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएंप्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया ...
16/09/2025

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित

श्री बंशीधर नगर निवासी ने उपायुक्त से मिलकर उनका धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया

आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन-उपायुक्त

#गढ़वा : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

उपायुक्त श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय,गढ़वा में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत पूनम कोंगाड़ी ने आवेदन समर्पित करते हुए सफाई कर्मी के रूप में मिलने वाले मानदेय में से स्कूल के प्राचार्य द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी के रूप में वह अपने पति के साथ कार्य करती है। सफाई कर्मी के रूप में कार्य करने के एवज में उन्हें लगभग ₹11000 मासिक मिलता है, जिसमें से स्कूल के प्राचार्य द्वारा ₹4000 रिश्वत के रूप में मांगा जाता है। उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि नहीं देने के कारण उन्हें एवं उनके पति को स्कूल से निकाल दिया गया है जिसके चलते वे काफी परेशान हैं। अतः उन्होंने उपायुक्त से आवश्यक जांचोंपरांत उचित कार्रवाई करने एवं जीवन यापन के निर्वहन हेतु अनुरोध किया है। वहीं प्रखंड धुरकी के खाला निवासी मजबुल्लाह अंसारी ने आवेदन समर्पित करते हुए बिजली बिल में छेड़छाड़ करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मीटर चेक करने वाले बिजली मिस्त्री द्वारा ₹2000 का मांग किया जा रहा था जिसे नहीं देने के उपरांत बिजली का बिल शून्य रुपए से बढा कर ₹27144 बताया गया। उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बशुनपुरा प्रखंड के कोचेया निवासी निर्मला देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए अबुआ आवास योजना के तहत दूसरा किस्त का भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें प्रथम किस्त की प्राप्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया, चूँकि उनका घर झोपड़ीनुमा जर्जर अवस्था में है, जिसके चलते रहने में काफी कठिनाई होती है। फलस्वरुप उन्होंने समूह से ऋण लेकर गृह निर्माण का शेष कार्य भी पूर्ण करा लिया है। परंतु प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने एवं काफी प्रयासों के उपरांत भी उन्हें दूसरे किस्त की राशि नहीं मिली है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अबुआ आवास की दूसरे किस्त की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया। सदर प्रखंड के अचला नावाडीह निवासी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं परंतु उन्हें दिव्यांगता पेंशन नहीं मिलता है और ना ही उनका राशन कार्ड बना है। वह अत्यंत गरीब हैं एवं किसी प्रकार अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने उपायुक्त से दिव्यांकता पेंशन की स्वीकृति एवं राशन कार्ड निर्माण कराने का अनुरोध किया।

श्री बंशीधर नगर निवासी अंकित कुमार ने उपायुक्त से मिलकर उनका धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। अंकित कुमार ने बताया कि पिछले जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखने के उपरांत उपायुक्त के प्रयास से उनकी समस्याओं का निराकरण हो गया है। इस कार्य हेतु अंकित कुमार ने उपायुक्त श्री यादव का धन्यवाद किया एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।

Address

Garhwa
822114

Telephone

+919431136238

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nutan TV : Garhwa & Palamu News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share