
19/09/2025
◆ उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
◆ आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त
#गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उपायुक्त श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सर्वप्रथम मंझिआँव प्रखंड के भूसुआ निवासी रोशन तारा ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड में अन्य सदस्यों के नाम जुड़वाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में ही नाम नाम जुड़वाने हेतु आवेदन को ऑनलाइन किया था परंतु इतने दिनों बाद भी राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम नहीं जुड़ पाया है। राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए अन्य आवेदक भी उपस्थित थें, जिनकी शिकायतों को उपायुक्त द्वारा सुना गया। उक्त सभी आवेदकों, जिनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाने संबंधी शिकायतें थीं, नाम जुड़वाने हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय के संबंधित कर्मी को अंग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना अंतर्गत महिलाओं को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत मंझिआँव प्रखंड के भूसुआ निवासी शमा अफरोज ने किया है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत चार किस्त की राशि उन्हें प्राप्त हुई है, उसके बाद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार की शिकायतें अन्य महिलाओं ने भी की है, जिसके निराकरण के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा को मौके पर बुलाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजना अंतर्गत राशि भुगतान नहीं होने के ठोस कारण बताने हेतु निर्देशित किया गया। भंडरिया प्रखंड के ग्राम कुरुण निवासी कमला कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए अनुकंपा के आधार पर अपने पुत्र को चौकीदार के पद पर नियुक्त करने के संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति जगदीश तुरी चौकीदार थें, जिनकी मृत्यु उनके सेवाकाल के दौरान ही हो गई थी। अतः उन्होंने अनुकंपा के आधार पर अपने पुत्र कमेश तुरी को चौकीदार के पद पर नियुक्त करने की मांग की है। मेराल प्रखंड के ललिता कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने स्वर्गीय ससुर के नाम से पंजीकृत जमीन का एलपीसी निर्गत नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया है कि 50 वर्ष पूर्व मौखिक रूप से बंटवारा किया गया था जो सही ढंग से नहीं हुआ है। उन्होंने अपने पाटीदार पर आरोप लगाया है कि बिना किसी कानूनी बंटवारा के ही भूमि की बिक्री उनके द्वारा की जा रही है। अतः उन्होंने उक्त मामले की वास्तविकता की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने एवं संबंधित भूमि का एलपीसी निर्गत नहीं किये जाने का अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आमजनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।