Kuldeep Singh Rawat

  • Home
  • Kuldeep Singh Rawat

Kuldeep Singh Rawat I am professional digital creator from Uttarakhand. Promoting Villages, People and Cultural.
(3)

कुलदीप सिंह रावत (पहाड़ो का राही) पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पहाड़ो में किस तरीके से विकास के कार्य किये जा सकते है किस तरीके से संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है इन्ही मुद्दों पर पिछले 2018 से काम कर रहे है।

पहाड़ो के राही द्वारा 4 बड़े कार्यक्रम पहाड़ो में करवाए गए जिनमे से रस्याण 1, 2, 3 को बहुत ही सफल कार्यकर्मो में गिना जाता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पहाड़ो की मातृशक्ति जीवन में पहली

बार कोई मंच मिला महिलाओ ने क्षेत्रीय पदार्थो द्वारा कई तरह के भोजन बनाकर सबको आश्चर्यचकित किया।

हाल ही में पहाड़ो के राही द्वारा धुमाकोट महाकौथिग का आयोजन कराया गया जिसका मुख्य मकसद क्षेत्र में व्यापार के असीम संभावनाओं को तरासना था और कार्यक्रम को इसमें बहुत बड़ी सफलता भी मिली। मैरा गॉंव की महिलाओ को आज दूर दूर से पत्तल बनाने के आर्डर मिल रहे है तो वही रणगांव की एक महिला कपास की खेती कर रही है जिनके माध्यम से आज कई लोग इस खेती को अपना रहे है।

25/07/2025

क्या लगता है नैनीडांडा ब्लॉक मे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, प्रधान मे किसने मारी बाजी?

ये है श्री कुंदन सिंह नेगी जी इन्होने पूरा जीवन गांव मे बिता दिया शायद ही जीवन मे कभी शहर गए होंगे इन्होने 18 की उम्र के...
25/07/2025

ये है श्री कुंदन सिंह नेगी जी इन्होने पूरा जीवन गांव मे बिता दिया शायद ही जीवन मे कभी शहर गए होंगे इन्होने 18 की उम्र के बाद ऐसा कोई चुनाव नही आया जिसमे वोट नही दिया हो मगर इस बार पंचायती चुनाव मे पहली बार इन्हे वोट नही देने दिया गया क्योकि इनका नाम वोटर लिस्ट मे नही था l

और ये कहानी सिर्फ कुंदन सिंह जी की ही नही इस ग्रामसभा के लगभग 10 की लोगो की ऐसी ही कहानी है जिनका नाम वोटर लिस्ट मे नही था जबकि इन लोगो ने सही तरीके से फॉर्म भरा थाl

ये पोस्ट मै इसलिए कर रहा हूँ क्योकि हम तो शहरों मे रह रहे लोगो से अपील कर रहे है अपना वोटर कार्ड गांव मे बनाये ताकि राजनीती मे पहाड़ की ताकत बनी रहे लेकिन इस तरह ग्रामीणों का ही नाम हटा देना दर्शता है सरकार और चुनाव अयोग 2026 के परिशीमन पर कितनी गंभीर हैl

अब इसमें किसकी गलती है गांव मे रह रहे लोगो की जिन्हे ज्ञान नही की कैसे दुबारा नाम जोड़ा जाए या चुनाव अयोग की जिसने बिना verify किये लिस्ट बना दी

23/07/2025

धन्यवाद Pahad News 24

जब 5 कुड़े के डिब्बे की कीमत दुकानदार खुद 14000 बता रहा हो और उसे 47000 मे खरीदा जा रहा हो तो सोचिये कितनी लूट मची है ये ...
23/07/2025

जब 5 कुड़े के डिब्बे की कीमत दुकानदार खुद 14000 बता रहा हो और उसे 47000 मे खरीदा जा रहा हो तो सोचिये कितनी लूट मची है ये बड़ा दुर्भाग्य है की जनता के पैसो की इस तरह उड़ाया जा रहा है

उत्तराखंड मे पंचायती चुनाव चल रहे है लेकिन उत्तराखण्डीयत इस युवा ने जिंदा रखी हैl जहाँ आज पूरे उत्तराखंड मे प्रधान क्षेत...
23/07/2025

उत्तराखंड मे पंचायती चुनाव चल रहे है लेकिन उत्तराखण्डीयत इस युवा ने जिंदा रखी हैl

जहाँ आज पूरे उत्तराखंड मे प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत के लिये वोट पैसे शराब मे खरीदने का प्रयास किया जा रहा है इस युवा ने पूरे उत्तराखंड को संदेश दिया है की बिना शराब पैसे के भी चुनाव लड़ा जा सकता है एक गरीब घर का लड़का भी जिला पंचायत बनने का सपना देख सकता हैl

जिस तरीके से राहुल बिष्ट को लोगो का प्यार मिल रहा है साथ मिल रहा है वो काबिले तारीफ है बिलकोट वार्ड की जनता का भी धन्यवाद जिन्होंने संदेश दिया है की हमें पैसो के बल पर कोई नही खरीद सकताl

आपको बताते है राहुल बिष्ट जनता से पैसे मांग कर चुनाव लड़ रहा है और इसमें कोई शर्म नही जब बड़े बड़े राजनितिक दल चुनाव लड़ने के लिये चंदा इक्क्ठा कर सकते है तो ये गरीब घर का लड़का क्यों नहीl

मुझे नही पता राहुल बिष्ट जीतेगा या हारेगा लेकिन पूरे उत्तराखंड का दिल इस युवा ने जीत लिया हैl

20/07/2025

प्रत्याशी से 5 साल की रुपरेखा जरूर पूछे क्या करेगा अगर बता पाया तो ठीक नहीं तो
ना उसका विकास ना आपका विकास

20/07/2025

जो प्रत्याशी सार्वजानिक स्थानों शराब पीकर गिरा पढ़ा रहता हो रोज शाम को बजार से शराब पीकर आता है ऐसे प्रत्याशी से परहेज करे अपना वोट बर्बाद ना करे 👏👏

20/07/2025

जनप्रतिनिधि पढ़ा लिखा हो ये तो जरुरी है मगर पढ़ाई के साथ उसका स्वभाव कार्य करने की क्षमता कैसा है इस पर भी ध्यान दे कई बार बड़े बड़े पढ़े लिखें लोग धोका दे जाते है

20/07/2025

उम्मीद्वार दिल्ली देहरादून से आया है तो जरुरी नहीं वो खराब हो पिछले 3 साल मे उसने कितने क्षेत्र के सामाजिक कार्यों मे योगदान दिया इससे आप उसकी सोच का पता लगा सकते है

20/07/2025

चुनाव जीतने के लिये शराब और पैसा बाटने वाला इंसान आपका विकास कभी नही करेगा ध्यान रखना
जिसने काम किये है वो आपसे काम पर ही वोट मांगेगा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuldeep Singh Rawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuldeep Singh Rawat:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share