CN INDIA

CN INDIA A Media House
#अमेठी
#गौरीगंज
#तिलोई
#जगदीशपुर
#मुसाफिरखाना
#समाचार

10/07/2025

आज अमेठी पहुंची महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने कलेक्ट्रेट के पास विशुनदासपुर गांव स्थित एक खेत में की धान की रोपाई की, एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी और नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी ने भी साथ निभाया

10/07/2025

अमेठी जनपद के जायस अंतर्गत वार्ड नंबर 7मौलवी खुर्द में विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलस कर मां की हुई मौत,मां को झुलसते देख बचाने पहुंची बहू, बेटी, व बेटा भी झुलसे,तीनों का रायबरेली में चल रहा इलाज।

10/07/2025

अमेठी जनपद के जायस कस्बा के सेखाना मोहल्ला निवासी साहिल उर्फ सोनू इदरीसी 20 वर्ष पुत्र रियाज इदरीसी करम शाह वारसी बाबा मजार स्थित तालाब में नहाते समय डूब गया था,और करीब आधे घंटे तक डूबा रहा,तालाब से निकालने के बाद सोनू की जान बचाने को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।

09/07/2025

#अमेठी में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका।देर रात करीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश से कुछ #किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है तो कुछ किसान मायूस हो गए है।

08/07/2025

#अमेठी:संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवती का फां*सी के फं*दे से ल*ट*क*ता मिला श*व,घर के अन्दर कमरे मे छ*त से लगे पंखे से युवती की ल*ट*क*ती मिली ला*श,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श*व को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी,भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के #नेवादा गांव का पूरा मामला

07/07/2025

बिजली कटौती से नाराज़ उपभोक्ता रात्रि 11 बजे सड़क पर उतरे
लखनऊ,शारदा पावर हाउस, नादरगंज पावर हाउस, गेहरु पावर हाउस (बिजनौर नगर) की लापरवाही ने उपभोक्ताओं को रात में सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया। 23 ,23 घंटे बाद बिजली आई वह भी एक-दो घंटे के लिए ऐसा रोग होता आ रहा है महीनो से चला आ रहा है यह बिजली वालों का कटौती का काम यह रूटीन बिजली गुल होने के बाद जब घंटों तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई और अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला, तो हज़ारों की संख्या में गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि SDO और JE फोन स्विच ऑफ कर चैन की नींद सोते रहे, जबकि आम जनता अंधेरे और उमस से बेहाल रही। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी शिकायत लेकर पावर हाउस जाते हैं, तो सिर्फ बहानेबाज़ी और 'फॉल्ट है' जैसी बातों से टरका दिया जाता है।इस घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली आम नागरिकों के हितों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील बन चुकी है।

07/07/2025

सीआईए पुलिस पलवल ने गो-तस्करों से हुई मुठभेड़ में एक तस्कर दबोचा उनके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा तीन कारतूस 2 खाली खोल तथा गो उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य समान बरामद किया

07/07/2025

#अमेठी जिला मुख्यालय #गौरीगंज से तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम #अरगवा में हर साल की तरह इस साल भी #हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए #मुहर्रम का त्यौहार मनाया गया,लोग हसन हुसैन की याद में ताजिया रखते हैं मातम करते हैं और कर्बला की जंग को याद करते है ये #त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत तथा गलत लोगों के सामने न झुकने की नसीहत देता है,पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस सबइंस्पेक्टर, #महेंद्र सरोज,तथा उनकी टीम हल्का सिपाही #वीरेंद्र कुमार पूर्ण #त्यौहार के समय रहे मौजूद!

07/07/2025

#अमेठी जनपद के #मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फूला में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे #रामकिशुन का बेटा अमन घर के बाहर खेल रहा था। वह अ*चा*न*क गायब हो गया। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तलाश की गई। आशंका होने पर गांव के एक गहरे तालाब में खोजबीन शुरू की गई। जिसमें बच्चे का श*व ब*रा*म*द हुआ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

07/07/2025

#अमेठी जनपद के #मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फूला में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे #रामकिशुन का बेटा अमन घर के बाहर खेल रहा था। वह अ*चा*न*क गायब हो गया। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तलाश की गई। आशंका होने पर गांव के एक गहरे तालाब में खोजबीन शुरू की गई। जिसमें बच्चे का श*व ब*रा*म*द हुआ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

06/07/2025

शिक्षा विभाग #हरियाणा के संयुक्त निदेशक #संजीव कुमार ने राजकीय विद्यालयों का आज किया औचक निरीक्षण

05/07/2025

#पलवल का सीएमओ एक लाख की नगद राशि रिश्वत लेता हुआ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ किया गि*र*फ्*ता*र

Address

Gauriganj

Telephone

+919918521095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CN INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CN INDIA:

Share