CN INDIA

CN INDIA A Media House
#अमेठी
#गौरीगंज
#तिलोई
#जगदीशपुर
#मुसाफिरखाना
#समाचार

22/07/2025

यूपी के #कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र निवासी #आशीष कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी और सपा #नेता सत्यम द्विवेदी पर अवैध सं*बं*ध का गं*भी*र आ*रो*प लगाया है,आशीष का आ*रो*प है कि उसकी पत्नी और सपा नेता के बीच अवैध सं*बं*ध है जिसकी वजह से दोनों मिलकर उसको जा*न से मा*र*ने की कोशिश कर रहे है. उनका आ*रो*प है कि उसके साथ दोनों ने मा*र*पी*ट भी की थी जिसकी वजह से वो पत्नी से अलग अपनी मां के पास रहने को मजबूर है।
पुलिस ने आ*रो*पि*यों के खि*ला*फ नहीं की कार्रवाई
आशीष ने आ*रो*प लगाया कि 12 जून को काम से लौटते समय कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी पत्नी के कहने पर उस पर ह*म*ला कर दिया और उसे गं*भी*र रूप से घा*य*ल कर दिया इस सं*बं*ध में थाना पनकी में पहले से ही मामला दर्ज है, लेकिन आ*रो*पि*यों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है पी*ड़ि*त ने यह भी आ*रो*प लगाया कि सपा नेता #सत्यम द्विवेदी उनके घर के पास बने प्लॉट में अवैध कब्जा कर वहां असामाजिक तत्वों का अड्डा चला रहा है, जिससे उनका परिवार डर और आतंक में जी रहा है।
आशीष ने कहा कि सपा नेता की गि*र*फ्*ता*री की मांग को लेकर वो पुलिस के आलाधिकारियों के पास आए है,उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द ही सपा नेता की गि*र*फ्*ता*री नहीं हुई तो उनकी जान को ख*त*रा हो जाएगा।

22/07/2025

#अमेठी जनपद के #मुसाफिरखाना अंतर्गत #जमुवारी गांव के पास स्थित माइनर में डूबने से 06 वर्षीय विवेक पुत्र नन्हेलाल बच्चें की डू*ब*ने से हुई मौ*त,परिजनों मे म*चा को*ह*रा*म।
सूचना पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे #विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी सांत्वना।

22/07/2025

#रायबरेली जनपद के #बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम #चिलौली निवासी रामदयाल अपने पुत्र मनोज के साथ बाइक द्वारा सोसाइटी से खाद लेने गए थे। वापस जाते समय #बछरावां की तरफ से आ रही कैश वैन ने दोनों को सामने से ट*क्*क*र मा*र दी और रोड किनारे बने नाले में जाकर फंस गई। #एम्बुलेंस की मदद से दोनों घा*य*लों को बछरावां सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें #लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

22/07/2025

#गौरीगंज अंतर्गत #आदर्श कश्यप पुत्र अशोक कश्यप #बाहापुर सैठा थाना गौरीगंज का निवासी है जो कि 11 वी का छात्र है,21 जुलाई की सुबह घर से स्कूल जाने को निकला था, रास्ते में मनीपुर से किसी ट्रांसपोर्ट की ट्रक से दिल्ली चला गया था।
परिजनों ने पुलिस को पता लगाने को लिखित शिकायत भी की थी।
दिल्ली में आदर्श का भाई रहता है,उसी ने घर फोन कर आदर्श के पहुंचने की जानकारी दी।

21/07/2025

#पलवल के पांच गांवों के किसान #हरियाणा सरकार द्वारा जमीन अधिकृत मामले को लेकर खेल #राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद हुए राजी

19/07/2025

सावधानी जरूरी है: #बच्चों से कार की चाभी रखें दूर
#हरियाणा में बच्चों द्वारा चुपके से वेन्यू कार चलाने का मामला सामने आया है
बच्चों ने तेज़ र*फ्*ता*र में वाहन दौड़ाया और सड़क पर त*बा*ही म*चा दी, गाड़ियों को नु*क*सा*न पहुंचा
गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, सभी बच्चे सुरक्षित हैं
यह घ*ट*ना चेतावनी है—अभिभावक बच्चों की पहुंच से वाहन की चाभियां दूर रखें, वरना परिणाम ख*त*र*ना*क हो सकते हैं

19/07/2025

#गौरीगंज में मोबाइल फोन के माध्यम से चैटिंग कर अनैतिक देह व्यापार करने वाला अभियुक्त 1 मोबाइल फोन के साथ गि*र*फ्*ता*र ।
अ*प*रा*ध एवं अ*प*रा*धि*यों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान, देखभाल क्षेत्र के दौरान उप निरीक्षक राम करन सिंह थाना गौरीगंज जनपद #अमेठी मय हमराह को नौशाद पुत्र #अब्दुल अजीज वारसी नि0 चौक #बताशा मंडी वार्ड नं0 18 कस्बा गौरीगंज जनपद अमेठी के घर प्रार्थना पत्र की जांच हेतु गये थे । पुलिस टीम नौशाद से पूछताछ कर रही थी तभी नौशाद द्वारा वीडियो रिकार्ड किया जाने लगा । नौशाद के मोबाइल फोन को लेकर मोबाइल फोन की जांच की गयी व मोबाइल फोन के ह्वाट्सएप चैट को खोलकर देखा गया तो नौशाद द्वारा अपने मोबाइल फोन से विभिन्न मोबाइल नंबरों पर चैटिंग की गयी थी जिसमें लड़कियों की फोटो भेजे गये थे व क्यूआर कोड भेजकर रूपयों के लेन देन की बात की गयी थी । कुछ चैटिंग में फोटो के साथ वाइस चैटिंग भी की गयी थी जिसकी रिकार्डिंग में कहा जा रहा था कल वाली चाहिए भेज देना । नौशाद से उक्त सभी लड़कियों की फोटो, चैटिंग, वाइस मैसेज, क्यूआर कोड आदि के बारे में पूछने पर बताया कि आस पास के जनपद के कुछ #होटलों में लड़कियों को भेजने का काम करता हूं, जिसके बदले में मुझे कुछ रुपये कमीशन मिलता है, कुछ लोग सीधे रूपया दे देते हैं व कुछ लोग क्यूआर कोड के माध्यम से भेज देते हैं । थाना #गौरीगंज पुलिस द्वारा #नौशाद को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गि*र*फ्*ता*र कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

19/07/2025

#अमेठी के #जामो थाना क्षेत्र में 02 वर्ष बाद परदेस से घर आए युवक पर #गौरा चौराहे के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया धा*र*दा*र ह*थि*या*र से ह*म*ला, हा*ल*त नाजुक।
इस संबंध में जामो एसएचओ ने बताया आ*रो*पि*यों के खि*ला*फ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है,गि*र*फ्*ता*री का प्रयास किया जा रहा है।

19/07/2025

#अमेठी के #शिवरतनगंज अंतर्गत पूरे दुनिया का पुरवा
गांव निवासी #सूरज दीक्षित पुत्र स्वर्गीय #जमुना प्रसाद #दीक्षित के घर 35 हजार नकद लगभग 10 लाख से अधिक के जेवरात चो*री।
पी*ड़ि*त ने बताया जल्द ही मेरी शादी हुई थी, देर शाम मै गाय दूह रहा था,दरवाजा खुला था,घर के सभी लोग छत पर थे,इसी बीच गांव के ही सूरज रावत पुत्र खुशीराम रावत घर में दाखिल हुए और छिपकर बैठ गए थे,रात्रि को आवाज आई तो पत्नी ने सूरज को समान लेकर भागते हुए देखा।

18/07/2025

#पटना के पारस #अस्पताल में खु*ले*आ*म गो*ली मा*र*क*र ह*त्(या —
जेल से इलाज कराने आया कैदी #चन्दन मिश्रा बना निशाना।
अब अस्पताल भी सेफ नहीं हैं, #जंगलराज वेंटिलेटर पर नहीं, ICU से बाहर आ चुका है।

18/07/2025

#लखनऊ - नगर निगम लखनऊ बना घू*स*खो*रों का अड्डा वीडियो वायरल, जोन- 8 ऑफिस में रिश्वत मांगी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर घू*स मांगी

18/07/2025

#लल्लन सिंह के बयान से #बिहार में सियासी हलचल पटना गोलीबारी को बताया आपसी विवाद बोले क्राइम नहीं है

Address

Gauriganj

Telephone

+919918521095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CN INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CN INDIA:

Share