23/07/2025
सेवा का पर्याय बन चुके #डॉ_रमेश_चंद्रा_रावत जी को #नेशनल_ह्यूमैनिटेरियन_एक्सीलेंस_अवॉर्ड_2025
कोविड काल में मसीहा बने डॉक्टर आज भी कर रहे निःस्वार्थ सेवा, देशभर में मिल रही सराहना
जनपद अमेठी के बाजार शुक्ल ब्लॉक के एक साधारण किसान परिवार से निकलकर असाधारण सेवा भाव का प्रतीक बन चुके डॉ. रमेश चंद्रा रावत को एक और राष्ट्रीय गौरव मिलने जा रहा है। उन्हें नेशनल ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें निःस्वार्थ मानवीय सेवाओं के लिए दिया जा रहा है।
डॉ. रावत का जीवन सच्चे सेवा भाव की मिसाल है। जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर से सहमी हुई थी, उस कठिन समय में उन्होंने बिना किसी लालच और भय के ड्यूटी की और सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को जीवन देने का कार्य किया। अस्पताल में कार्य के साथ-साथ वे दिन-रात फोन, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों से लोगों की मदद करते रहे। उन्होंने ऑनलाइन मेडिकल परामर्श, ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल में बेड, एम्बुलेंस और दवाओं की व्यवस्था कर हजारों ज़िंदगियाँ बचाईं।
उन्होंने खुद को सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं रखा, बल्कि सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर यह घोषणा की कि कोई भी जरूरतमंद किसी भी समय मुझसे संपर्क कर सकता है, मैं हर संभव मदद करूंगा।उनका समर्पण ऐसा था कि वे आधी रात को भी कॉल उठाकर मरीजों की समस्या समझते और तत्परता से मदद पहुंचाते। यही नहीं, उनका "ह्यूमैनिटी हेल्थ केयर सेंटर" आज जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बन चुका है, जहां वे हर दिन लगभग चार घंटे निःशुल्क परामर्श देते हैं।डॉ. रावत ने महामारी के दौरान निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट और अनावश्यक जांचों का साहसपूर्वक विरोध किया। उन्होंने कहा कि मरीज की मजबूरी को मुनाफा बनाना सबसे बड़ा अमानवीय अपराध है। सेवा मेरे लिए पेशा नहीं, धर्म है। यही मेरी असली उपलब्धि है।उनकी मानवीय सेवाओं के लिए उन्हें पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है, जिनमें प्रमुख भारत गौरव सम्मान,उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार,राष्ट्रीय गौरव सम्मान,बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड शामिल हैं।अब उन्हें नेशनल ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जा रहा है, जो निस्संदेह न केवल उनके कार्यों का मूल्यांकन है बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है।सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. के. जी. बालकृष्णन, क्रिकेटर मदन लाल, और पद्मश्री सुधा चंद्रन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनके कार्यों की सराहना की है और उन्हें "सच्चा मानवता का रक्षक" कहा है।डॉ. रावत की इस नई उपलब्धि पर उनके इष्टमित्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सक साथियों एवं राजनीतिक हस्तियों ने बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया है।
डॉ रमेश चंद्रा रावत