Amethi Mobile News

Amethi Mobile News अमेठी जिले की प्रतिदिन ताजा खबरें पाने के लिए Amethi Mobile News पेज को लाइक और शेयर करे ।
(1)

02/11/2025

रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित ओयो होटल में पुलिस ने छापेमारी दौरान पकड़े संदिग्ध युवक और युवतियां।

02/11/2025

अमेठी जनपद के फुरसतगंज अन्तर्गत ग्राम चकदेहरामऊ में पिटाई से हुई दलित के संबन्ध में थाना फुरसतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी व अग्रिम विधिक कार्यवाही के संबन्ध में क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र द्वारा दी गई बाइट ।

घायल संदीप की भी इलाज दौरान मौतअमेठी जनपद के गौरीगंज अंतर्गत  #कौहार के  #संदीपअग्रहरि की भी हुई मौत।गौरीगंज मुसाफिरखाना...
02/11/2025

घायल संदीप की भी इलाज दौरान मौत

अमेठी जनपद के गौरीगंज अंतर्गत #कौहार के #संदीपअग्रहरि की भी हुई मौत।

गौरीगंज मुसाफिरखाना रोड पर बीती रात्रि राजगढ़ के पास कार की टक्कर से हुए थे घायल।

 #कार की टक्कर से 04 घायल,02 की मौत,01 की हालत गंभीरअमेठी जनपद के  #गौरीगंज अंतर्गत  #विशुनदासपुर निवासी उदय गुप्ता बीती...
02/11/2025

#कार की टक्कर से 04 घायल,02 की मौत,01 की हालत गंभीर

अमेठी जनपद के #गौरीगंज अंतर्गत #विशुनदासपुर निवासी उदय गुप्ता बीती रात्रि करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ 02 बाइक से अपने घर जा रहे थे रास्ते में राजगढ़ के पास दोनों बाईकों की कार से टक्कर हो गई,जिन्हें इलाज को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स रिफर कर दिया,घायलों को एम्बुलेंस से एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने #उदयगुप्ताको मृत घोषित कर दिया,अन्य 01 की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक उदय गौरीगंज के मुसाफिरखाना तिराहा स्थित केनरा बैंक के सामने किराना की दुकान चलाता था।

पुलिस को इन बाबाओं की तलाश हैरायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा निवासी नितेश गुप्ता को घर में रखा ...
01/11/2025

पुलिस को इन बाबाओं की तलाश है

रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा निवासी नितेश गुप्ता को घर में रखा गड़ा धन बताकर 04 लाख की ठगी करने वालों की तस्वीरे आई सामने बीते दिनों एसपी ऑफिस जादुई लोटा लेकर पहुंचे थे पीड़ित नितेश गुप्ता।

पीड़ित नितेश गुप्ता का अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित नहर कोठी क़े पास एक ढाबा है,जिनके साथ घर में गड़ा धन पाने का लालच देकर 04लाख क़ी ठगी करने वाले, ये दोनों,धीरज बाबा, तश्वीर -1 और दूसरी तश्वीर में अनिल बाबा क़ी पुलिस को तलाश है इन दोनों ठगों नें गरीब नीतेश गुप्ता क़ी जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया।

आप सभी दर्शकों से अनुरोध है क़ी, उक्त दोनों ठगों क़ी तस्वीरों को करें खूब शेयर, ताकि दूसरे किसी व्यक्ति को शिकार बनाने से पहले पकडे जाएँ।

सांड के हमले में किसान की मौतअमेठी जनपद के मुमुंशीगंज अंतर्गत प्रभनपुर गांव के हरीलाल 60 वर्ष पुत्र सोमई 01 नवम्बर शनिवा...
01/11/2025

सांड के हमले में किसान की मौत

अमेठी जनपद के मुमुंशीगंज अंतर्गत प्रभनपुर गांव के हरीलाल 60 वर्ष पुत्र सोमई 01 नवम्बर शनिवार की देर शाम शौच के लिए निकले थे। वापस आते समय एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन गंभीर अवस्था में हरीलाल को लेकर शाहगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

01/11/2025

एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने नए कानून को लेकर जिले में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, इस संबंध में दी जानकारी।

01/11/2025

दलित मजदूर को शुभम सिंह ने 03 दिन पूर्व इतना पीटा था कि आज उसकी मौत हो गई।

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र का मामला।

नीचे वीडियो में मृतक के भाई अनिल का बयान।

01/11/2025

दलित मजदूर को शुभम सिंह ने 03 दिन पूर्व इतना पीटा था कि आज उसकी मौत हो गई।

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र का मामला।

नीचे वीडियो में मृतक का पूर्व में दिया गया बयान।

गौरीगंज स्थित इंटर कॉलेज के पास खाटू श्याम जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण करते हुए भक्तगण।
01/11/2025

गौरीगंज स्थित इंटर कॉलेज के पास खाटू श्याम जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण करते हुए भक्तगण।

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के चक दहिरा मऊ गांव में 03 दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। अमेठी जि...
01/11/2025

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के चक दहिरा मऊ गांव में 03 दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई।

अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के चक बहोरा मऊ मजरे केसरिया सलीमपुर गांव में एक दलित मजदूर की दबंग द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। इलाज के लिए परिजन उसे कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन कोई भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सका। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि चक बहोरा मऊ मजरे केसरिया सलीमपुर गांव निवासी हौसिला प्रसाद (45) पुत्र रामपाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते 26 अक्टूबर को गांव का ही दबंग युवक शुभम सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी ग्राम बारी मजरे सराय महेशा सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर में मिट्टी भरवाने के लिए हौसिला को अपने साथ ले गया। पूरे दिन मेहनत कराने के बाद जब हौसिला ने शाम को अपनी मजदूरी मांगी तो शुभम सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि उसने कहा— “चलो तुम्हें दारू पिलाता हूं,” और जब हौसिला पैसे की मांग पर अड़ा रहा तो शुभम सिंह ने उसे लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि हौसिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। मौके पर मौजूद दो अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन शुभम सिंह नहीं माना। गंभीर रूप से घायल मजदूर को बाद में शुभम उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गया।

परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में हौसिला को रायबरेली, मुंशीगंज (अमेठी) और लखनऊ के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हर जगह जवाब दे दिया। आखिरकार परिवारजन उसे घर लेकर लौट आए, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई अनिल प्रसाद ने बताया कि हौसिला परिवार का मुखिया था। उसके तीन बेटियां और एक बेटा हैं, सभी अभी छोटे हैं। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। अनिल ने आरोप लगाया कि दबंग शुभम सिंह ने बेरहमी से उसके भाई को पीट-पीटकर मार डाला और अब परिवार के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से पहले ही थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना फुरसतगंज में 30 अक्टूबर को एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब हौसला प्रसाद की मृत्यु होने के बाद धाराओं को तरमीम कर दिया गया है। यही नहीं आरोपी शुभम सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।**जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण ह...
01/11/2025

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।*

*जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।*

*शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।*

अमेठी में जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता है, मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा भी जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील अमेठी में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 06 शिकायत का निस्तारण किया गया, तथा तहसील मुसाफिरखाना में 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 5 का निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार अमेठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Address

Gauriganj
227409

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amethi Mobile News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amethi Mobile News:

Share