Amethi Mobile News

  • Home
  • Amethi Mobile News

Amethi Mobile News अमेठी जिले की प्रतिदिन ताजा खबरें पाने के लिए Amethi Mobile News पेज को लाइक और शेयर करे ।
(1)

21/07/2025

खीरी जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र समस्याओं को लेकर दे रहे फांसी लगा लेने की धमकी।

विद्यालय परिसर में छात्रों का फंदा लगा वीडियो वायरल।

यूपी के कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी और सपा नेता सत्यम द्विवेदी पर अवैध संबंध का गं...
21/07/2025

यूपी के कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी और सपा नेता सत्यम द्विवेदी पर अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है,आशीष का आरोप है कि उसकी पत्नी और सपा नेता के बीच अवैध संबंध है जिसकी वजह से दोनों मिलकर उसको जान से मारने की कोशिश कर रहे है. उनका आरोप है कि उसके साथ दोनों ने मारपीट भी की थी जिसकी वजह से वो पत्नी से अलग अपनी मां के पास रहने को मजबूर है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई

आशीष ने आरोप लगाया कि 12 जून को काम से लौटते समय कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी पत्नी के कहने पर उस पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इस संबंध में थाना पनकी में पहले से ही मामला दर्ज है, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि सपा नेता सत्यम द्विवेदी उनके घर के पास बने प्लॉट में अवैध कब्जा कर वहां असामाजिक तत्वों का अड्डा चला रहा है, जिससे उनका परिवार डर और आतंक में जी रहा है।

आशीष ने कहा कि सपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वो पुलिस के आलाधिकारियों के पास आए है,उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द ही सपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा हो जाएगा।

21/07/2025

*राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन।*

*मा. राज्य मंत्री ने फीता काट कर किसान गोष्ठी का किया शुभारंभ।*

*किसान गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन।*

*मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं विभिन्न प्रकार के बीज किट का किया वितरण।*

*किसान गोष्ठी में अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं आधुनिक खेती के संबंध में किसान भाइयों को दी गई जानकारी।*

अमेठी। आज कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू व कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी का शुभारंभ मा. राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ किसान गोष्ठी में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्यान, मत्स्य, वन, लघु सिंचाई, दुग्ध विकास, बाल विकास, स्वास्थ्य, बैंक, इफको, समाज कल्याण, नलकूप, भूमि संरक्षण, स्वयं सहायता समूह आदि के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इन स्टालों के माध्यम से गोष्ठी में आए हुए किसान भाइयों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आधुनिक खेती करने की विधि बताई गई। इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री ने कहा कि जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन जायस में हो रहा है इससे इस क्षेत्र के किसान भाइयों को गोष्ठी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में किसान भाई कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में सीखें तथा उसी के आधार पर खेती करें और अपनी फसल की पैदावार को बढ़ाएं। इस दौरान मा. राज्य मंत्री ने वर्तमान में पर्यावरण की समस्या को देखते हुए किसान भाइयों से अपील किया कि आप लोग पेड़ जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के सहयोग से एक स्कीम चलाई जा रही है इस स्कीम के अंतर्गत कृषक द्वारा पेड़ लगाए जाएंगे जिसका उपरोक्त संस्था द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष पर सर्वे किया जाएगा जिसमें कृषकों को 6 डालर कार्बन क्रेडिट पर दिए जाएंगे इससे किसानों की कमाई भी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वन विभाग द्वारा किसानों को चिन्हित किया जाएगा उसके उपरांत किसानों द्वारा कृषि वानिकी में किए गए पौधरोपण से कार्बन क्रेडिट के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि होगी इसके तहत किसानों को अधिक से अधिक तीव्र गति से बढ़ाने वाले वृक्षों यथा पॉपुलर, मीलिया, डूबिया व सेमल आदि के पौधों का रोपण करना होगा, छह अमेरिकी डॉलर के हिसाब से प्रति कार्बन क्रेडिट की खरीद होगी जिससे किसानों को लगाए गए प्रत्येक पेड़ के लिए लगभग रुपए 250-350 आय के रूप में प्राप्त होंगे जो पेड़ की कीमत के अतिरिक्त आय होगी। किसान गोष्ठी में जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गोष्ठी के माध्यम से किसान भाई नई उन्नत तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा उसी के अनुसार खेती कर अपनी आए को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आपके लिए जो भी योजनाएं संचालित की गई हैं उनको धरातल पर उतरना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर जनपद के किसानों को विभिन्न प्रकार के बीज व मृदा स्वास्थ्य कार्य का वितरण किया गया। किसान गोष्ठी में कृषि सेक्टर से जुड़े अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान मेले में आए हुए किसानों को आधुनिक खेती करके कैसे अपनी आय को दोगुनी किया जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को दी गई। किसान गोष्ठी में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा जनपद के भारी संख्या में सम्मानित किसान बंधु मौजूद रहे।

संसद में गूंजा उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का मुद्दा – सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत दिया नोटिस*सां...
21/07/2025

संसद में गूंजा उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का मुद्दा – सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत दिया नोटिस

*सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नियम 267 का नोटिस, यूपी में सरकारी स्कूलों के बंद होने का मुद्दा उठाया*

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बड़े पैमाने पर विलय और उनके बंद करने जैसे शिक्षा विरोधी फैसले के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर इस गंभीर मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग की। संजय सिंह ने आग्रह किया कि नियम 267 के तहत सदन की सभी कार्यवाही को स्थगित कर इस अति महत्वपूर्ण एवं गम्भीर विषय पर तत्काल चर्चा कराई जाए।

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का हाल पहले से ही बदहाल है, 26000 सरकारी स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं और अब योगी सरकार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने और हजारों स्कूलों का जबरन विलय कर बंद करने का निर्णय लेकर लाखों गरीब और वंचित बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में पहले ही शिक्षक और स्कूलों की भारी कमी है, तब स्कूल बंद करने का फैसला बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है।

संजय सिंह ने कहा कि "योगी सरकार का यह निर्णय गरीब, दलित, पिछड़े और ग्रामीण समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का षड्यंत्र है। संविधान के अनुच्छेद 21(A) के तहत हर बच्चे को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार है, लेकिन सरकारी स्कूलों को बंद करके योगी सरकार इस अधिकार का उल्लंघन कर रही है।"

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.93 लाख से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संस्थानों में हज़ारों रिक्त पदों के कारण यह संकट और भी बढ़ गया है। कई जिलों में, एक ही शिक्षक पूरे विद्यालय का प्रबंधन कर रहा है। जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लगभग असंभव हो गई है और शिक्षा के संवैधानिक वादे को पूरी तरह से विफल कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह समय शिक्षा के विस्तार और गुणवत्ता सुधार का है, लेकिन योगी सरकार इसके विपरीत जाकर सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा प्रणाली को निजीकरण की ओर धकेल रही है। संजय सिंह ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षा विरोधी नीति वापस लेने की मांग की।

*आम आदमी पार्टी की चेतावनी*
आम आदमी पार्टी ने साफ कहा है कि वह इस मुद्दे पर किसी भी हाल में चुप नहीं बैठेगी। आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक 'स्कूल बचाओ आंदोलन' को मजबूत करेगी और बच्चों के शिक्षा अधिकार की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

संजय सिंह ने कहा कि "हमारे देश में शिक्षा ही वह साधन है जो गरीबी की दीवार को तोड़ सकती है। लेकिन आज योगी सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करके बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल रही है। हम इस मुद्दे पर आंदोलन की राह पर चलने के लिए तैयार हैं। आने वाली 2 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी प्रदेश के स्कूलों को बचाने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगी।"

आम आदमी पार्टी की मांगें:

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय और बंद करने के फैसले को तुरंत रद्द किया जाए।

शिक्षा क्षेत्र में बजट बढ़ाकर सभी सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं, शिक्षक और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

बच्चों के शिक्षा के अधिकार की रक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा सुधार योजना लागू करें।

अमेठी जनपद के महिला थाना के प्रयास से 08 विवाहित जोड़े पुनः साथ रहने को हुआ राजी ।       कंचन सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला...
21/07/2025

अमेठी जनपद के महिला थाना के प्रयास से 08 विवाहित जोड़े पुनः साथ रहने को हुआ राजी ।

कंचन सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अमेठी मय टीम द्वारा पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों के संबंध में शिकायतों को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 08 विवाहित जोड़े राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गये तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया।

21/07/2025

गौरीगंज अंतर्गत झलकी मजरे बहोरिकपुर निवासी दीपक यादव पुत्र समुझ व नीरज यादव पुत्र हरि मंगल के विरुद्ध अपराध संख्या 249 / 25 धारा 70(2), 333 भारतीय न्याय संहिता हुआ 3 / 4 लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मुकदमा दर्ज।

किशोरी के घर की खिड़की तोड़कर दुष्कर्म करने का लगा है आरोप।

रिपोर्ट=धवन मिश्र अमेठी

21/07/2025

यूपी के प्रतापगढ़ में कार सवार दबंगों ने पट्टी तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर के सामने बैनामे में हुए विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर की फायरिंग,दोनों की हालत गम्भीर,01 राहगीर को भी लगी गोली।

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर लगा गोली मारने का आरोप।

पट्टी कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर है रजिस्ट्री कार्यालय।

चांदा इलाके के रहने वाले है गोली से घायल अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा।

21/07/2025

गौरीगंज अंतर्गत झलही मजरे बहोरिकपुर दीपक पुत्र रामसमुझ पर दुष्कर्म का आरोप,13/07/2025 की रात्रि को घर की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए दीपक पर दुष्कर्म करने का नाबालिक ने लगाया है आरोप।

*अमेठी से धवन मिश्र की रिपोर्ट*

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20-7-25 को दिन में करीब 02 बजे से यह बच्चा गुम हो गया है। जिसका नाम *अबुल हस...
21/07/2025

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20-7-25 को दिन में करीब 02 बजे से यह बच्चा गुम हो गया है। जिसका नाम *अबुल हसन उर्फ़ खुमैनी* पुत्र वफादार हुसैन जो निवासी घासीगंज सुल्तानपुर का रहने वाला है।जो टीशर्ट और हाफ पैंट पहने हुए है। जिसकी बहुत खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला। आप से गुजारिश है कि जिस किसी भाई को दिखे या मिले वह मेहरबानी करके नीचे दिए गए नंबर पर राब्ता कायम कर बताने की जहमत करें।

बड़ी मेहरबानी होगी। 🙏🙏

वफादार हुसैन
घासीगंज
9889455227

20/07/2025

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए।

20/07/2025

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत: बिल सुधार मेगा कैंप 21 और 22 जुलाई तक बढ़ाया गया

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए गलत बिजली बिल ठीक करने के लिए चल रहे मेगा कैंप को 21 और 22 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 19 जुलाई को समाप्त होने वाले इन कैंपों में उपभोक्ताओं की भारी भागीदारी देखी गई। UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने इस कदम को उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जरूरी बताया।

कैंपों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने और अन्य संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा। डॉ. गोयल ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन कैंपों का लाभ उठाएं, अपना गलत बिजली बिल ठीक कराएं और बकाया राशि जमा करें।

20/07/2025

अमेठी समाचार

01=मुसाफिरखाना पुलिस ने मो0 कैफ पुत्र मो0 शकील व मो0 नशीर पुत्र स्व0 नसीम निवासीगण तकिया मजरे जमुवारी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को 50 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

02=कमरौली पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ मो0 रफीक पुत्र जमील निवासी ग्राम सैंबसी का पुरवा मजरे बरसण्डा थाना कमरौली जनपद अमेठी को किया गिरफ्तार।

03=शिवरतनगंज अंतर्गत गडरिया डीह मजरे हथरोहना निवासी रामखेलावन की सांप काटने से मौत।

04=इलाज दौरान ममता पत्नी दयाशंकर की मौत, संग्रामपुर के कनु टिकरन निवासी दयाशंकर पत्नी ममता को बाइक से लेकर कही जा रहे थे,रस्ते में ममता गिरकर घायल हो गई थी।

05=जामो कस्बा के हनुमानगढ़ी मंदिर पर अंडे के दुकान लगाए जाने का हिन्दू संगठन ने किया विरोध,पुलिस से की हटवाने की मांग।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amethi Mobile News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amethi Mobile News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share