Noida views

Noida views इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सह?

नॉएडा व्यूज के बारे में :

पत्रकारिता में दिनोंदिन कई गलत प्रचलन सामने आ रहे हैं, जैसे खबरों को गैर-जरूरी तरीके से संपादित करना, पेड न्यूज, निजी संबंधों के लाभ के लिए कुछ खबरों को चलाना आदि. मीडिया संस्थान अब खबर तक पहुंचना नहीं चाहते, उन्होंने पत्रकारिता की आड़ में व्यापारिक समझौते करने शुरू कर दिए हैं, कुछ जरुरी सूचनाएं और खबरें जनता तक पहुंचती ही नहीं हैं क्योंकि मीडिया संस्थान उन्हें किसी व्य

क्ति या संस्था विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामने लाना ही नहीं चाहते. धीरे-धीरे ही सही पर जनता भी इस बात को समझने लगी है कि पत्रकारिता खतरे में पड़ रही है. आमजन का मीडिया पर विश्वास कम हो रहा है. वही मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता था, अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है.

बाबर आज़म की कप्तानी का दूसरा कार्यकाल बहुत छोटा रहा. सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'ह...
02/10/2024

बाबर आज़म की कप्तानी का दूसरा कार्यकाल बहुत छोटा रहा. सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'हमने साथ मिलकर जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान जारी रखने को लेकर उत्साहित हूं."

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. स...
29/09/2024

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और इस आगामी सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर ED की बड़ी कार्रवाई. ED ने मनी लॉन्ड्रिग मामले में यूपी हरियाणा में संपत्ति अटैच की....
29/09/2024

एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर ED की बड़ी कार्रवाई. ED ने मनी लॉन्ड्रिग मामले में यूपी हरियाणा में संपत्ति अटैच की. इससे पहले एल्विश को सांपों के जहर के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नए फोन की पार्टी देने से मना करने पर एक नाबालिग लड़के को उस...
27/09/2024

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नए फोन की पार्टी देने से मना करने पर एक नाबालिग लड़के को उसके तीन दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी किशोर हैं और उन सभी की उम्र भी करीब 16 साल है और वे नौंवी कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस के अनुसार, हत्या के सिलसिले में तीनों को पकड़ लिया गया है.

केंद्र सरकार ने 156 कॉकटेल दवाओं पर लगाया प्रतिबंध, कई आपके घर में भी हो सकती हैंकेंद्र सरकार ने 156 फिक्स्ड-डोज कॉम्बिन...
26/09/2024

केंद्र सरकार ने 156 कॉकटेल दवाओं पर लगाया प्रतिबंध, कई आपके घर में भी हो सकती हैं

केंद्र सरकार ने 156 फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इन दवाओं का उपयोग आमतौर पर बालों के विकास, त्वचा की देखभाल, दर्द से राहत, मल्टीविटामिन, एंटीपैरासिटिक्स, एंटीएलर्जिक्स जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है। ये दवाएं एक ही गोली में एक से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाई जाती हैं, और इन्हें 'कॉकटेल' दवाएं कहा जाता है।

विशेषज्ञ समिति की सिफारिश
सरकार की ओर से जारी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि इन 156 FDC दवाओं का उपयोग मानव स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है, जबकि इनके सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं। केंद्र द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति ने इन दवाओं की समीक्षा की और इन्हें तर्कहीन पाया। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने भी इस सिफारिश का समर्थन करते हुए कहा कि इन दवाओं का चिकित्सा विज्ञान के हिसाब से कोई ठोस आधार नहीं है।

प्रभावित फार्मा कंपनियां
हालांकि अभी तक दवा निर्माताओं ने प्रतिबंध के आर्थिक असर की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रमुख फार्मा कंपनियां जैसे सिप्ला, टोरेंट, सन फार्मा, आईपीसीए लैब्स और ल्यूपिन के कुछ उत्पाद इस प्रतिबंध से प्रभावित हुए हैं।

कौन सी दवाएं हैं शामिल?
प्रतिबंधित दवाओं की सूची में कई ऐसी दवाएं शामिल हैं, जिनका उपयोग लोग आमतौर पर घरों में करते हैं। कुछ कंपनियों ने पहले ही इन दवाओं का उत्पादन बंद कर दिया था। उदाहरण के लिए, मुंहासों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन और एडैपेलीन के संयोजन को पहले ही बंद कर दिया गया था।

इस सूची में एसेक्लोफेनाक 50mg + पैरासिटामोल 125mg टैबलेट, जो एक लोकप्रिय दर्द निवारक दवा है, पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, पैरासिटामोल + पेंटाज़ोसीन, जिसका उपयोग दर्द से राहत के लिए होता है, को भी इस सूची में शामिल किया गया है। अन्य संयोजनों में लेवोसेटिरिज़िन + फेनिलेफ्राइन, मैग्नीशियम क्लोराइड, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन के मिश्रण भी शामिल हैं।

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ✍️📝
14/09/2024

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ✍️📝

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज एक बार फिर से सुर्खियों में...
08/09/2024

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने व्यास पीठ से भगवान शिव को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद सारा संत समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया. अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने भगवान शिव को श्री कृष्ण का साला बता दिया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव असल में श्री कृष्ण के साले हैं क्योंकि कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी.

अनिरुद्ध आचार्य ने कहा कि इस तरह की कोई भी टिप्पणी उन्होंने नहीं की है, लेकिन अगर, किसी भी व्यक्ति विशेष का संत समाज या अन्य भक्त का दिल उनकी बातों से दुखा हो तो वो उनसे माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि संत समाज के लोग बहुत बड़े संत हैं. वह अपना बालक समझ कर उन्हें माफ कर दें.

जन्माष्टमी के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया. मीठे में हलवा खाने के लिए पहुंचा था लेकिन घर वालो...
27/08/2024

जन्माष्टमी के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया. मीठे में हलवा खाने के लिए पहुंचा था लेकिन घर वालों ने पकड़ लिया और अच्छे से पीट दिया. इतनी पिटाई हो गई कि इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा, पूरा मामला गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र का है. सोमवार (26 अगस्त) को प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलाने पर गया था. उसे क्या पता था कि उसके साथ ये कांड हो जाएगा.

शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. शिख...
27/08/2024

शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. शिखर धवन के संन्यास का ऐलान के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने शिखर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'खुश रहे मेरे वीर, हैप्पी रिटायरमेंट, तुम कीमती हो

Singh Dhawan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रयागराज दौरे के दौरान संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस सम्मेलन मे...
27/08/2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रयागराज दौरे के दौरान संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली. मुझे लगा इसमें तो एक दलित, आदिवासी महिला होगी, लेकिन नहीं उस लिस्ट में न दलित है, न आदिवासी है, न ओबीसी है. 90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं है. अल्पसंख्यक भी इसी में आते हैं. संविधान को 10 फीसदी वर्ग वालों ने नहीं, बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है"

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए हाल ही में एक ऑक्शन करवाया था...
24/08/2024

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए हाल ही में एक ऑक्शन करवाया था. राहुल को कई क्रिकेटर्स से उनके खेल की चीजें साइन करके मिली थीं, जिसे नीलामी के लिए रखा गया था. विप्ला फाउंडेशन के लिए 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नाम से हुए इस ऑक्शन में विराट कोहली की चीजों को लेकर खुमार देखने को मिला. उनकी जर्सी और ग्लव्स पाने के लिए नीलामी में होड़ मच गई. विराट की एक जर्सी के सामने रोहित शर्मा और एमएम धोनी के बल्ले फीके पड़ गए. इस दौरान विराट कोहली की जर्सी ने नीलामी में धमाका कर दिया. कोहली ने राहुल को साइन की हुई वर्ल्ड कप की जर्सी दी थी, जो 40 लाख रुपए में बिकी. वहीं उनके ग्लव्स के लिए 28 लाख रुपए मिले. राहुल ने इस नीलामी से कुल 1.93 करोड़ रुपए जुटाए

Kohli

Address

Gautam Budh Nagar

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noida views posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Noida views:

Share

Category