Jharkhand brand news

Jharkhand brand news Jharkhand brand news

गांव प्रखंड के अंतर्गत सेरुआ पंचायत के मुख्य मार्ग रेहा मोड़ से केदार वर्णवाल के घर से प्राचीनकालीन से प्रसिद्ध बाबा सेर...
05/01/2023

गांव प्रखंड के अंतर्गत सेरुआ पंचायत के मुख्य मार्ग रेहा मोड़ से केदार वर्णवाल के घर से प्राचीनकालीन से प्रसिद्ध बाबा सेरुआ सिमर तक सड़कों और गढ़वाल एवं श्रद्धालुओं के लिए मांग को लेकर सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी से मांग करते हैं।कि सेरुआ पंचायत में केदार वर्णवाल के घर से बाबा सेरुआ सिमर तक सड़कों और गढ़वाल का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए।।

28/12/2022

गांवा थाना क्षेत्र में नगवां पंचायत भवन में चोरों ने 10:00 बजे रात में चोरी कर ली गई जो गरीबों से लिए कमल वितरण करने के लिए लाया था लेकिन एक चोर को भागने के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा पहचान की गई है और कुछ कज्ञात को फाड़ दिया गया नगवा पंचायत के मुखिया रिपोर्ट लिखाते हुए कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और करवाई किया जाए।

25/12/2022

गांवा रिश्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री बोल के ऊपर सुरक्षा को लेकर लगाए गए कटीले के तार एंगल चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। है डॉक्टर हेबौबुल्ला खान बीपीएम प्रमोद कुमार बर्नवाल रविवार को दी है उसने बताया कि शनिवार देर रात दी है। उन्होंने बताया की chc बाउंड्री बोल के ऊपर कटीले तार के बीच 20से25 लोहे के एंगल लगाए गए अज्ञात के द्वारा चोरों ने कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कटीले तार के बीच एंगल लगाया गया chc के सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। कहा कि इस मामले को लेकर गांवा थाना लिखित आवेदन दे कर अज्ञात चोरों के विरोध मुकदमा के दर्ज कराने का मगा करेंग हम पुलिसकर्मियों से विनती करते हैं कि ऐसे चोरों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा किया जाए

24/12/2022

गांवा अंतर्गत चेरवा से डाबर मोड तक आरईओ से बन रही है जो ग्रामीणों ने मौके पर प्रखंडशिकायत करते हुए कहा कि बन रही सड़क में वाइब्रेटर का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है निरीक्षण करने के दौरान ही जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी जी ने खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह जी से फोन पर इसकी शिकायत की। जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि बालू व सीमेंट का भी गुणवत्ता निम्न है। बगैर जेई की उपस्थिति में ढलाई की जा रही थी। मौके पर उपस्थित मुंशी फटकार लगाते हुए उन्होंने काम बंद करने का सख्त निर्देश दिया । ऐसे मुंशी का काम नहीं दिया जाए ऐसे मुंशी काम करते हैं तो कड़ी से कड़ी सजा दिया जा।

Address

Sarva Panchayat
Gawan
815313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand brand news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share