गांवा थाना क्षेत्र में नगवां पंचायत भवन में चोरों ने 10:00 बजे रात में चोरी कर ली गई जो गरीबों से लिए कमल वितरण करने के लिए लाया था लेकिन एक चोर को भागने के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा पहचान की गई है और कुछ कज्ञात को फाड़ दिया गया नगवा पंचायत के मुखिया रिपोर्ट लिखाते हुए कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और करवाई किया जाए।
गांवा रिश्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री बोल के ऊपर सुरक्षा को लेकर लगाए गए कटीले के तार एंगल चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। है डॉक्टर हेबौबुल्ला खान बीपीएम प्रमोद कुमार बर्नवाल रविवार को दी है उसने बताया कि शनिवार देर रात दी है। उन्होंने बताया की chc बाउंड्री बोल के ऊपर कटीले तार के बीच 20से25 लोहे के एंगल लगाए गए अज्ञात के द्वारा चोरों ने कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कटीले तार के बीच एंगल लगाया गया chc के सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। कहा कि इस मामले को लेकर गांवा थाना लिखित आवेदन दे कर अज्ञात चोरों के विरोध मुकदमा के दर्ज कराने का मगा करेंग हम पुलिसकर्मियों से विनती करते हैं कि ऐसे चोरों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा किया जाए
गांवा अंतर्गत चेरवा से डाबर मोड तक आरईओ से बन रही है जो ग्रामीणों ने मौके पर प्रखंडशिकायत करते हुए कहा कि बन रही सड़क में वाइब्रेटर का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है निरीक्षण करने के दौरान ही जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी जी ने खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह जी से फोन पर इसकी शिकायत की। जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि बालू व सीमेंट का भी गुणवत्ता निम्न है। बगैर जेई की उपस्थिति में ढलाई की जा रही थी। मौके पर उपस्थित मुंशी फटकार लगाते हुए उन्होंने काम बंद करने का सख्त निर्देश दिया । ऐसे मुंशी का काम नहीं दिया जाए ऐसे मुंशी काम करते हैं तो कड़ी से कड़ी सजा दिया जा।