Public News, Gawan

Public News, Gawan गावां और गिरीडीह की छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़ें रहें।
संपर्क सूत्र: 7004877146

29/08/2025

गावां में सांपों की देवी मां मनसा की तीन दिवसीय पूजन का हुआ शुभारंभ

29/08/2025

पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई प्रशिक्षण

29/08/2025

पंचायत उन्नति सूचकांक को ले किया गया कार्यशाला का आयोजन

29/08/2025

गावां में धूम धाम से भगवान गणेश की प्रतिमा का किया जा रहा है विसर्जन

29/08/2025

सरिया में हुवे चोरी मामले में सरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, रेकी कर लाखों की हुई थी चोरी

28/08/2025

श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल नवयुवक समिति ग्राम बेंड्रो में तीन दिवसीय गणपति पूजा का आयोजन किया गया।
रात्रि में कीर्तन और विसर्जन के दिन भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
गणेश पूजा विगत 3 सालों से मनाया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष सदानंद कुमार उपाध्यक्ष अशोक यादव (वार्ड सदस्य)सचिव संदीप कुमार समस्त नवयुवक समिति का सहयोग रहता है।

28/08/2025

छत का प्लास्टर गिरने से खाट पर सो रही महिला हुई घायल

28/08/2025

दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

28/08/2025

बगोदर के जीटी रोड पे चलती ट्रक में लगी आग, हरियाणा से कोलकाता जा रही थी ट्रक

बगोदर के जी टी रोड पर गोपालडीह मोड़ से कुछ ही दूरी पर हरियाणा से कोलकाता जा रही चावल लदी ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक पूरी तरह चावल से लदा हुआ था। घटना के दौरान ड्राइवर और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
गनीमत रही कि किसी तरह की जान हानि नहीं हुई। बता दें आग इतनी भयावह थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया।सूचना मिलते ही बगोदर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों की मदद से भी आग बुझाने के प्रयास किए गए, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ सकी।घटना के कारण जी.टी. रोड पर कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल रहा। प्रशासन ने तुरंत ट्रैफिक को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य कर दी है। फ़िलहाल आग कैसे लगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

28/08/2025

दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, SIT की टीम ने आरोपी युवक को पटना से दबोचा

गिरिडीह। झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को सोशल मीडिया पर जा,न से मा,रने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के लिए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया था।
घटना 27 अगस्त को सामने आई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक ने खुद को अंकित कुमार मिश्रा, निवासी राजेन्द्र नगर, गिरिडीह बताया और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर उ,ड़ाने की धमकी दी। वीडियो में युवक ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंभीर धमकी दी थी।
इस मामले में गिरिडीह निवासी अजीत कुमार की शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-248/25 दर्ज किया गया। इसके बाद SIT ने मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की शिनाख्त अंकित कुमार मिश्रा (21 वर्ष), पिता अरुण मिश्रा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने धमकी भरा वीडियो बनाने और वायरल करने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक अब तक यह सामने नहीं आया है कि उसका किसी आपराधिक गिरोह से सीधा संबंध है, मगर उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और वह जेल भी जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और मामले में आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ...
28/08/2025

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इनमें हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी) आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) शामिल हैं.पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं।

Address

Gawan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public News, Gawan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share