Malda, Jharkhand

Malda, Jharkhand हमारे माल्डा की प्राकृतिक छटा किसी का भी मन मोह लेती है।

आज हमारे गाँव माल्डा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जा रही है।“दो बूंद ज़िंदगी की” — यही है ...
12/10/2025

आज हमारे गाँव माल्डा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जा रही है।
“दो बूंद ज़िंदगी की” — यही है हमारे देश का भविष्य सुरक्षित करने का संकल्प।
हर माता-पिता से अनुरोध है कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा ज़रूर पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं। 💧💧🇮🇳



#माल्डा_गाँव

09/10/2025
07/10/2025

गावां में बोलेरो-बाइक की टक्कर, तीन घायल, एक की हालत नाजुक।
गावां थाना क्षेत्र के सांख पंचायत में मंगलवार को डोरंडा मुख्य पथ पर बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिकंदर राय (18), कुंदन राय (25) और प्रीति कुमारी (18) डोरंडा जा रहे थे। हादसे में तीनों सड़क किनारे गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से उन्हें गावां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिकंदर की हालत नाजुक है। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है, जबकि चालक फरार है।

07/10/2025

⚠️ भारी सड़क हादसा!

माल्डा से डोरंडा जाने वाले मुख्य मार्ग पर सांख और घंघरीकुरा के बीच घाटी के पास बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई 🚗💥🏍️
इस दर्दनाक हादसे में दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क पर सफर करते समय कृपया सावधानी बरतें 🙏

सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा की अमृत वर्षा आपके जीवन में आशा और खुशहाली का संचार करे इसी कामना के साथ शरद पूर्णिमा की ...
06/10/2025

सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा की अमृत वर्षा आपके जीवन में आशा और खुशहाली का संचार करे इसी कामना के साथ शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह पर्व सौभाग्य, शुभता, समृद्धि एवं आरोग्यता की अमृतवर्षा से आप सभी के जीवन को अभिसिंचित करे ईश्वर से यही प्रार्थना है🙏

ूर्णिमा

05/10/2025

आज हमारे गाँव माल्डा (गिरिडीह, झारखंड) में माँ दुर्गा की भव्य विदाई यात्रा संपन्न हुई।

ढोल-नगाड़ों की गूंज, जय माता दी के नारों और भक्तों की भावनाओं से पूरा गाँव भक्तिमय हो उठा।
माँ जा रही हैं, पर आशीर्वाद यहीं छोड़ गई हैं ❤️
फिर जल्दी आना माँ… अगले साल और खुशियाँ लाना 🙏

#माल्डा_गाँव #गिरिडीह #माँ_की_विदाई ाता_दी #भक्ति_भाव

05/10/2025

माँ दुर्गा मंदिर माल्डा में माता को विदाई देने से पूर्व माँ दुर्गा की स्तुति करते भक्तजन 🙏🥺🌺

आज हमारे माल्डा गाँव (गिरिडीह, झारखंड) में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समापन अवसर परमाँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विधि...
05/10/2025

आज हमारे माल्डा गाँव (गिरिडीह, झारखंड) में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर
माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
माँ की प्रतिमा को तालाब तक ले जाते हुए हर किसी की आँखों में आंसू और दिल में आस्था का सागर उमड़ पड़ा।
एक ओर विदाई का दुख था, तो दूसरी ओर माँ के आशीर्वाद और लौट आने की उम्मीद।
“फिर आना माँ, अगले साल जल्दी आना और खुशियाँ लाना” – यही स्वर पूरे गाँव में गूंजता रहा।
#माल्डा_गाँव #गिरिडीह #माँ_दुर्गा #माँ_की_विदाई ाता_दी #भक्ति_भाव #माँ_का_आशीर्वाद #भक्ति_और_संस्कृति

माँ की विदाई के पावन अवसर पर हमारे गाँव माल्डा के साहू समाज भवन में भंडारे का आयोजन किया गया।भक्तों की भीड़, प्रसाद की म...
05/10/2025

माँ की विदाई के पावन अवसर पर हमारे गाँव माल्डा के साहू समाज भवन में भंडारे का आयोजन किया गया।
भक्तों की भीड़, प्रसाद की महक और भक्ति से भरा वातावरण – हर दिल माँ के आशीर्वाद में लिपटा नजर आया।
विदाई के साथ माँ से यही प्रार्थना कि अगले वर्ष और भी अधिक खुशियाँ और समृद्धि लेकर आएं।” 🌼✨

#माल्डा_गाँव #भंडारा

माल्डा माँ दुर्गा मंदिर के पास साहू समाज भवन में भंडारा का आयोजन हुआ है.. कृपया अधिक से अधिक संख्या में साहू समाज भवन मे...
05/10/2025

माल्डा माँ दुर्गा मंदिर के पास साहू समाज भवन में भंडारा का आयोजन हुआ है..
कृपया अधिक से अधिक संख्या में साहू समाज भवन में पधारें।

04/10/2025

माँ दुर्गा मंदिर के पास साहू समाज भवन में जागरण का आयोजन हुआ है..
#माल्डा_गाँव #साहू_समाज_भवन #डांडिया_प्रोग्राम #भक्ति_और_संस्कृति #नवरात्रि2025

गर्मी के मौसम में पेड़ से तोड़ कर पके हुए आम खाने का मजा ही कुछ और है।
01/06/2025

गर्मी के मौसम में पेड़ से तोड़ कर पके हुए आम खाने का मजा ही कुछ और है।

Address

Village+Post/Malda, P. S./Gawan, District/Giridih, State-
Gawan
815313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Malda, Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Malda, Jharkhand:

Share