kendriya manawadhikar news Gaya

kendriya manawadhikar news Gaya N k Singh

Breking -: बिहार में दारोगा ने की आत्महत्या ।     गया: बिहार के गया में दारोगा ने आत्महत्या कर ली. घटना पुलिस लाइन क्षेत...
08/08/2025

Breking -: बिहार में दारोगा ने की आत्महत्या ।

गया: बिहार के गया में दारोगा ने आत्महत्या कर ली. घटना पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित मोहन नगर कोइली पोखर ग्वाल बिगहा मोहल्ले की है. सुनीता सदन भवन में किराये के मकान से शव मिला है. घटनास्थल एसपी कोठी से महज 300 मीटर की दूरी पर है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी छानबीन में जुट गए हैं.

बंद कमरे में दी जान: रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि अनुज कश्यम गुरुवार की रात देर से कमरे पर लौटे थे, इसके बाद शुक्रवार सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. करीब 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

"मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटीलेटर से झांका गया तो अनुज को फंदे से लटका पाया गया. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अनुज की मौत हो चुकी थी. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है -दिनेश बहादुर सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष
सहरसा के रहने वाले थे अनुज कश्यप: मृतक दारोगा अनुज कश्यम मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. अनुज 2019 बैच के दरोगा थे. 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी. पुलिस में काम करने वाले साथी बताते हैं कि वे मिलनसार और अपने बैच के अधिकारियों के बीच लोकप्रिय थे.

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही पत्नी: साथियों ने बताया कि अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी. पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की गर्भवती है. वहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.

गया, बिहार: चलती एंबुलेंस में शर्मनाक कांड... होमगार्ड के बहाली में आई महिला दौड़ने के क्रम में गिरने पर एंबुलेंस से भेज...
26/07/2025

गया, बिहार:
चलती एंबुलेंस में शर्मनाक कांड... होमगार्ड के बहाली में आई महिला दौड़ने के क्रम में गिरने पर एंबुलेंस से भेजा गया हॉस्पिटल लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय महिला के साथ ड्राइवर और टेक्नीशियन ने किया शर्मनाक कांड।



25/07/2025

इस पर नालंदा प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए ।।




*गया जी में गश्ती वाहन हादसे का शिकार।गयाजी, 29 जून 2025 — आज सुबह करीब 10 बजे गुरपा थाना की डायल-112 टीम नियमित गश्ती क...
29/06/2025

*गया जी में गश्ती वाहन हादसे का शिकार।

गयाजी, 29 जून 2025 — आज सुबह करीब 10 बजे गुरपा थाना की डायल-112 टीम नियमित गश्ती के दौरान हादसे का शिकार हो गई। गोपी मोड़ के पास सड़क फिसलन होने के कारण वाहन फिसल कर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया।

हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। वाहन को मौके से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

गया जी पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए सभी गश्ती दलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आज सुबह से ये बच्चा अपने घर से कही निकला है जो अब तक नहीं लौटा है घरवाले परेशान हो रहे हैं अगर किसी भाई बंधु को दिखे तो ...
04/03/2025

आज सुबह से ये बच्चा अपने घर से कही निकला है जो अब तक नहीं लौटा है घरवाले परेशान हो रहे हैं अगर किसी भाई बंधु को दिखे तो दिए हुए नo पर सूचना दे।

Address

Gaya

Telephone

+919801715556

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kendriya manawadhikar news Gaya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to kendriya manawadhikar news Gaya:

Share