Wire News Bharat

Wire News Bharat Gaya Town News: Lastest News from Gaya Town and village,state and nation. Accurate & Unbiased Reporting.

नीतीश कुमार Vs तेजस्वी यादव : किसे सीएम पद की शपथ लेते देखना चाहते हैं आप? कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए!
13/11/2025

नीतीश कुमार Vs तेजस्वी यादव : किसे सीएम पद की शपथ लेते देखना चाहते हैं आप? कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए!

83 साल के अमिताभ बच्चन को सताई दोस्त धर्मेंद्र की चिंता, खुद BMW गाड़ी चलाकर पहुंचे जुहू वाले बंगले पर – 'शोले' के जय-वी...
13/11/2025

83 साल के अमिताभ बच्चन को सताई दोस्त धर्मेंद्र की चिंता, खुद BMW गाड़ी चलाकर पहुंचे जुहू वाले बंगले पर – 'शोले' के जय-वीरू की ये दोस्ती देख आंखें नम हो गईं!
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होते ही बिग बी का सरप्राइज विजिट, आंसुओं के बीच गले मिले दोनों – अमिताभ बोले, "मित्र हैं हमरे वो, हर सुख-दुख में साथ!"
फैंस की भीड़ उमड़ आई, चिल्लाए "वीरू के लिए जय आ गया, ये बॉलीवुड की असली बॉन्डिंग!" – वीडियो वायरल, दुनिया बोली वाह क्या जज्बा!
ओम शांति की प्रार्थना के बीच अमिताभ का ये कदम साबित कर गया – उम्र हो या दूरी, सच्ची यारी कभी न मिटेगी!

12/11/2025

अगर 2 हजार के नोट में चिप निकलता तो हम मान लेते कि एग्जिट पोल सही है...

PM मोदी का अधिकारियों को निर्देश, सख्त कार्रवाई के लिए रहे तैयार - सूत्र         BREAKING
12/11/2025

PM मोदी का अधिकारियों को निर्देश, सख्त कार्रवाई के लिए रहे तैयार - सूत्र



BREAKING

रेलवे ने वेटिंग टिकटों पर लगाई सीमा, अब सिर्फ 25% तक ही बुकिंगरेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमो ं मे ं बड़ा बदलाव किया है। अ...
12/11/2025

रेलवे ने वेटिंग टिकटों पर लगाई सीमा, अब सिर्फ 25% तक ही बुकिंग

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमो ं मे ं बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी क्लास में वेटिंग लिस्ट के तहत केवल कुल सीटो ं के 25 प्रतिशत तक ही टिकट बुक किए जा सकेंगे। आसान भाषा में समझें तो अगर किसी क्लास में कुल 100 , सीटे हैं, तो अधिकतम 25 वेटिंग टिकट ही बुक किए जा सकेंगे। इसके बाद वेटिंग टिकट की बुकिंग बंद हो जाएगी।

11/11/2025

दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की दुःखद सूचना मिली। देश की राजधानी में ऐसे विस्फोट चिंताजनक और पीड़ादायक है। इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ तथा सभी घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में- चाहे वो पुलवामा हो या पहलगाम- हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले की गहन जांच करें एवं निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई से जनता को आश्वस्त करें तथा दोषियों को कठोर से कठोर सबक सिखाए।

आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे? जय हिंद!

05/10/2025

राजद के भावी विधायक उम्मीदवार डॉ. प्रताप दास आज इमामगंज से अपने सैकड़ों समर्थकों और साथियों के साथ “दलित अधिकार संवाद यात्रा” लेकर पटना के लिए रवाना हुए।
इस यात्रा का उद्देश्य है — सामाजिक न्याय, समान अधिकार और दलित समाज की आवाज़ को बुलंद करना।

डॉ. प्रताप दास ने कहा —

> "यह यात्रा सिर्फ़ एक सफर नहीं, बल्कि वंचितों के हक़ की लड़ाई है। इमामगंज से उठी यह गूंज पूरे बिहार में न्याय की पुकार बनेगी।"

इस यात्रा का समापन पटना के वेटनरी कॉलेज में होगा,
जहाँ माननीय तेजस्वी यादव सभी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

📍 स्थान: इमामगंज, गया | डुमरिया | मैगरा | रानीगंज
📅 ताज़ा अपडेट: Wire News Bharat

---

🏷️ Tags / Hashtags:

02/10/2025

आज 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और विजयादशमी का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
गांधी जी ने हमें सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, वहीं विजयादशमी हमें सिखाता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंत में जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है।

Wire News Bharat की ओर से आप सभी को गांधी जयंती और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आइए, मिलकर इस पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएँ।

01/10/2025

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी प्रत्याशी डॉ. प्रताप दास लगातार घर-घर जाकर जनता से मिल रहे हैं।
उन्होंने बघौता गांव, बिकोपुर पंचायत और कोठी में जनसंपर्क के दौरान लोगों की समस्याएँ सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

साथ ही मंझौली में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों से शिष्टाचार मुलाकात की और कहा कि धार्मिक व सामाजिक परंपराओं की गरिमा हमेशा बनी रहेगी।

डॉ. दास ने स्पष्ट कहा कि “इमामगंज की असली समस्या यहाँ के बाहरी विधायकों की वजह से हल नहीं हो पाती। लेकिन मैं इसी धरती का बेटा हूँ, आपकी तकलीफ़ें समझता हूँ और आपके हक़ की लड़ाई लड़ूँगा।”

क्या इस बार इमामगंज को मिलेगा अपना असली जनप्रतिनिधि?

पूरा जनसंपर्क अपडेट देखें – Wire News Bharat पर।
#जनसंपर्क #इमामगंज

01/10/2025

गया (Bihar) से बड़ी खबर
ज़िला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर के पास एक ऑडियो पहुँचा जिसमें अंचल कार्यालय डोभी के राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने दलाल के ज़रिए ₹4 लाख रिश्वत की माँग की।

ऑडियो सुनने के बाद, आरोप सही प्रतीत हुआ और गया DM ने तुरंत प्रभाव से सन्नी कुमार को निलंबित कर दिया।
साथ ही ज़िला पदाधिकारी ने साफ कहा है कि Zero Tolerance Policy पर काम हो रहा है और किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

👉 बिहार की ताज़ा ख़बरों और देश-दुनिया के बड़े अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे साथ – Wire News Bharat


Address

Imamganj Dumaria Road
Gaya
824206

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Wire News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share