Gaya Times

Gaya Times Page Dedicated To Explore GayaJi

31/03/2024

NDA से यही #हरामी उम्मीदवार है गया लोकसभा से जो दिन रात हिन्दुत्व और भगवान को गालियाता है।

देखिए पब्लिक को कैसे तंग करते हैं नेता जी वार्ड 11 की जनता ने जब निकम्मेपन की वजह से चुनाव में इन्हें चटा दिया तब जनता क...
15/03/2024

देखिए पब्लिक को कैसे तंग करते हैं नेता जी

वार्ड 11 की जनता ने जब निकम्मेपन की वजह से चुनाव में इन्हें चटा दिया तब जनता को लगे तंग करने। पहले का HP के मोटर के बजाय अब 10 और 15 HP के मोटर से काम चल रहा। पहला चोर जो सीनाजोरी भी करता है।

मोहन इस बार के कमा कर फेरारी ले लेगा..561 करोड़ के बजट का 70 प्रतिशत सफाई पर खर्च करने का प्लान है.... मतलब कि पेल कर पै...
10/03/2024

मोहन इस बार के कमा कर फेरारी ले लेगा..
561 करोड़ के बजट का 70 प्रतिशत सफाई पर खर्च करने का प्लान है.... मतलब कि पेल कर पैसा छापेंगे मोहन बाबु इस बजट से।

04/02/2024
22/01/2024
20/01/2024

तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर या उसके बीज़ को ट्रेन से फेंक दिया होगा... ये पौधा मिट्टी की छाती फाड़कर नही बल्कि पत्थरों को चीरकर बाहर आया है।

जब ये और भी नन्हा सा होगा, तब शताब्दी और राजधानी जैसे तूफान से भी तेज दौड़ती ट्रेनों के बिल्कुल पास से गुजरते हुए भी इसने सिर्फ बढ़ना सीखा ओर बढ़ते बढ़ते आखिर कार इसने एक टमाटर को जन्म दे ही दिया।

न हाथ है, न पांव है, न ही दिमाग है, और तो और इसको जीवित रहने के लिए कम से कम मिट्टी और पानी तो मिलना चाहिए ही था, जो इसका हक भी था लेकिन इस पौधे ने बिना जल, बिना मिट्टी के, बिना सुविधा के अपने आपको बड़ा किया... फला फूला और जीवन का उद्देश्य इसने पूरा किया।

जिन लोगो को लगता है कि जीवन में हम तो असफल हो गए, हम तो जीवन में कुछ कर ही नही सकते, हम तो बस अब बर्बाद हो ही चुके है, तो उन्हें इस टमाटर के पौधे से कुछ सीख लेनी चाहिए।

असली जीवन का नाम ही लगातार संघर्षों की कहानी है।

19/01/2024

आप इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमसे जुड़ जाएं और शेयर करें। हमारा सपना ऐसे कचरा बिनने, भिक्षावृति, बालश्रम में लिप्त, झुग्गीयों व कच्ची बस्ती में रहने वाले हजारों बच्चों बच्चियों के जीवन मे रंग भरना है। हम निःशुल्क इन बच्चों को हर सुविधा देना चाहते हैं।

लेकिन इसके लिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है। हमारी संस्था को साधन के साथ साथ फंड की भी जरूरत है। आपका सहयोग ही संस्था के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का रास्ता खोल सकता है और इनको सही शिक्षा और संस्कार दिलवा सकता है।
आप जगह देकर, डेस्क बेंच देकर, किताब, कॉपी, बैग, जूते, ठंड का कपड़ा और भी तरह से सहयोग कर सकते हैं।

आप से विनम्र निवेदन है हमारी संस्था के लिए आगे आएं...आपके थोड़े से सहयोग से इनका भविष्य अच्छा हो सकता है। अगर देश का हर सक्षम नागरिक देश के एक एक बच्चे के शिक्षा की जिम्मेदारी ले लेते हैं तो देश का हर बच्चा शिक्षित हो सकता है।

मेरी लिखी बात पर थोड़ा ध्यान दें और जरूरतमंद बच्चों का सहयोग करें...🙏

मात्र कुछ दिन शेष प्रभु श्री राम के विराजमान होने के 🚩🚩 जय श्री राम 🚩🚩आज इस pic को वायरल कर दो राम भक्तो 🎇🎇रामलला का भव्...
16/01/2024

मात्र कुछ दिन शेष प्रभु श्री राम के विराजमान होने के 🚩🚩 जय श्री राम 🚩🚩
आज इस pic को वायरल कर दो राम भक्तो 🎇🎇

रामलला का भव्य मंदिर तैयार 22 जनवरी 2024 को होगा मंदिर का उदघाटन 🌹🌹

तिलकुट गया का और तिल होता है राजस्थान-गुजरात का... है न चौकाने वाली बात!!!बिहार में गया जिले के तिलकुट के दीवाने विदेशों...
15/01/2024

तिलकुट गया का और तिल होता है राजस्थान-गुजरात का... है न चौकाने वाली बात!!!

बिहार में गया जिले के तिलकुट के दीवाने विदेशों तक में हैं। लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि गया का मशहूर तिलकुट बनाने के लिए तिल राजस्थान या फिर गुजरात से आता है। तिलकुट बनाने के लिए यहां के कारीगरों को राजस्थान और गुजरात से तिल मंगवाना पड़ता है।

सरकार और जनप्रतिनिधि द्वारा प्रोत्साहन नहीं मिलने के चलते स्थानीय किसानों ने तिल की खेती करनी छोड़ दी। इससे किसानों की भी आय में भी गिरावट आया। यहां के नेताओं ने रोजगार पर तो ध्यान कभी दिया नहीं उल्टे यहां के स्थापित रोजगार को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

Address

Hind Media House, S. B. S Colony, Mustafabad
Gaya
823001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaya Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share