Magadh Today

Magadh Today Magadh Today is Exclusive News Portal on YouTube Facebook, Instagram, Twitter.

05/12/2024

Live

05/12/2024

Live from bagodar a marriage ceremony

*मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित*गया, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम क...
21/06/2024

*मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित*

गया, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत में 10-10 लाइट एव प्रति वार्ड में 10-10 सोलर लाइट कुल 46990 लगाया जाना है। विशेष ग्राम सभा का आयोजन दिनांक- 20 एवं 21 जून 2024 किया जा रहा है जिसमें स्थल का चयन एवं वार्ड के प्राथमिक्ता का निर्धारण कर प्रशासनीक स्वीकृति दया जाना है। उन चयनित स्थलों पर विभागीय गाइडलाइंस के अनूरूप प्रति वार्ड में 10-10 पोल पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है।
01 श्री सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 1055 वार्ड में 11620 लाइट लगाने के लिये दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 180 वार्ड में 1701 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।
02 सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 7 प्रखंड के 103 पंचायत के 1022 वार्ड में 11250 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। बोधगया, नगर, मानपुर, फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज एवं गुरुवा प्रखंड में लगाया जाना है। इनके द्वारा अब तक 124 वार्ड में 1240 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
03 फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 37 पंचायत के 370 वार्ड में 4070 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 56 वार्ड में 494 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
04 के०एल०के० वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 40 पंचायत के 394 वार्ड में 4340 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 160 वार्ड में 1600 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
05. सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 326 वार्ड में 3590 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 52 वार्ड में 520 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ एजेंसी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य काफी धीमी है। डीएम ने निर्देश दिया है कि अग्रिमनेट में निर्धारित किये गए तय समय सीमा के अंदर कार्य नही करते हैं, तो उनपर पेनाल्टी लगायी जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसे पूरी प्रायोरिटी के साथ कार्य करना होगा। लाइट का अधिष्ठापन सही ढंग से करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि कुछ एजेंसी कार्य उपरांत बिल सबमिट नही करने के कारण भुगतान लंबित है। डीएम ने आदेश दिया है तय समय मे बिल सबमिट करें अन्यथा पेनाल्टी लगाई जाएगी।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें। मेटेरियल की पूरी उपलब्धता सभी एजेंसी हर हाल में सुनिश्चित करे। पर्याप्त मैन पावर रख कर लाइट लगवाना सुनिश्चित करे।
ज़िला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोलर लाइट संबंधित प्रतिदिन समीक्षा करें।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है।

आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र गया...
21/06/2024

आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र गया में एक सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिस केंद्र गया के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लिए। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में योग के महत्व पर परिचर्चा की गई।

::मगध टुडे::नव निर्वाचित सांसद जीतन राम माझी ने मेडिकल हॉस्पिटल मे जाकर की संजय मांझी से मुलाक़ात, गौरतलब है की कुछ दिन प...
15/06/2024

::मगध टुडे::
नव निर्वाचित सांसद जीतन राम माझी ने मेडिकल हॉस्पिटल मे जाकर की संजय मांझी से मुलाक़ात, गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व टेकारी प्रखंड के चिरैली गांव में संजय मांझी का हाथ दवंगो ने काट दिया था। इस घटना से मर्माहत श्री मांझी ने मेडिकल जाकर संजय मझी से मुलाकात की और आर्थिक मदद देने के साथ आत्याचारियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

14/04/2024

Chatth puja ki Sandhya argah at Bhaskar ghat Manpur

*मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें- डीएम*गया,  निर्वाचन की घोषणा के पश्चात   रविवार के दिन...
17/03/2024

*मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें- डीएम*

गया, निर्वाचन की घोषणा के पश्चात रविवार के दिन समाहरणालय सभागार में डीएम एवं एसएसपी की अध्यक्षता में काफी महत्वपूर्ण बैठक की गई। डीएम ने बैठक में उपस्थित तमाम पदाधिकारीयों को कहा कि कल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सभी पदाधिकारी हर हाल में निश्चित तौर पर जरूर देखें और समझे। कई सारे गाइडलाइंस निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है उन सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पालन करना है। सभी पदाधिकारी पूरी तरह न्यूट्रल रहे एवं न्यूट्रल के अनुरूप माहौल बनाकर रखें। मनी पावर, मसल पावर, मिस इनफॉरमेशन, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट इत्यादि पर पूरी अच्छी तरीके से काम करना होगा। दबंग किस्म के अपराधी, अवैध शराब कारोबारी, बालू माफिया, जमीन माफिया इन सभी पर सख्ती से अंकुश लगाना होगा। अवैध कैश एव शराब जब्ती इत्यादि की रिकवरी एवं जब्ती में काफी संवेदनशील रहकर करना होगा। अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करवाये। धारा 107 एव सीसीए इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करने में कोई कोताही नहीं बरते। मिस इनफॉरमेशन इत्यादि खबरों का तुरंत ऑफीशियली खंडन करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात मॉडल कोड आफ कंडक्ट के बारे में विस्तार से सभी पदाधिकारी को बताया गया। मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सभी अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसे सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें। मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का कहीं भी उल्लंघन होता है तो उसे तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करें। किसी भी हाल में रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण दृष्टिकोण से डेसिबल का मापदंड से ऊपर है करके यदि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाएगी। लगातार वाहनों की जांच करवाते रहे। बाउंड डाउन से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सभी अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से डीएम को प्राप्त होता रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सीआरपीसी से संबंधित मामलों की ससमय प्रतिवेदन प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित करवाये। डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी को कहा कि यदि कही छापेमारी करने जाते हैं तो हर हाल में एफएसटी एसएसटी टीम को सूचित कर दे, ताकि सीजर जब्ती के दौरान तुरंत निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर जब्ती को एंट्री करवाया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करे की आपके क्षेत्र में एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे। डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति/ अभियार्थी/ राजनीति पार्टियां यदि किसी प्रकार का आयोजन/ सभा/ रैली करना चाहते हैं, तो उन्हें हर हाल में अनुमति लेनी होगी। इसके लिये अपर समाहर्ता विभागीय जांच पदाधिकारी श्री राजीव कुमार की देख रेख में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, इसके तहत 24 प्रकार के फॉरमेट बनाये गए हैं। जो पार्टी/ अभियार्थी पहले आवेदन देंगे उन्हें पहले अनुमति दिया जाएगा। इस प्रकार पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कार्य किया जाएगा। किसी भी सभा या रैली के लिये हर हाल में विधिवत अनुमति लेनी ही होगी। किसी भी पार्टी को चुनाव प्रचार हेतु हेलीपैड लैंडिंग की आवश्यकता पड़ने पर, उसके लिये हर हाल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से अनुमति लेनी होगी। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन स्वमं एव दुसरो से भी करवाना है। सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखनी होगी। आप पूरी निष्पक्ष रूप से कार्य करे। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन में कड़ाई से अनुपालन करवाते हुए कार्रवाई करे। खैरियत प्रतिवेदन ससमय एव प्रार्थमिकता से उपलब्ध करवाए। अपने क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, अपराधियों का सत्यापन, वारंट, इस्तिहार, डी-माईनिंग करवाना सुनिश्चित करे। जेल से बेल पर बाहर आये व्यक्तियों का भी सत्यापन करवाये। एसएसपी ने कहा कि जहां भी आम सभा या रैली होगी वहां पर सुरक्षा के सभी मानकों पर अनुपालन करवाना होगा। साम्प्रदायिक या जातीय तनाव वाले मामलों के अपराधियों, बड़े बड़े माफियाओं के विरुद्ध तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई करे। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता आपदा, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, एक्साइज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*बोधगया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन, वीडियो के माध्यम दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी*गया, शनिवार को उत्क्रमित...
21/01/2024

*बोधगया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन, वीडियो के माध्यम दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी*

गया, शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचरिम, बोधगया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को भी बिहार सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। शिक्षा विभाग द्वारा हर कक्षाओं के लिए हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है, उसके बारे में लोगों को बताया गया है। उनके भविष्य में जिस भी योजनाओं को लाभ लेकर के कैसे आगे बढ़ा जाए, इसके लिए विस्तार से बताया गया। जिस क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ना चाहते हैं उन सभी योजनाओं से संबंधित सभी बातों को विस्तार से बताया गया। शिक्षा से संबंधित कई विभिन्न वीडियो के माध्यम से भी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावको एवं छात्रों से भी कई फीडबैक भी प्राप्त किए गए हैं। जो भी फीडबैक प्राप्त हुए हैं उसे लेकर छात्र-छात्राओं के लिए और व्यवस्थाएं दुरुस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी व्यवस्थाएं एव सुविधाएं लोगों को मुकम्मल रूप से मिले उसको प्राप्त करके बच्चे और आगे बढ़े। अच्छे से पढ़ाई कर अपने प्रखंड का गांव का जिला का एवं राज्य का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ साथ बच्चे एव अभिभावक उपस्थित थे।

*पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*गया; जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया ...
18/01/2024

*पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*

गया; जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के सभागार में पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा पैनल अधिवक्ताओं (बाल अधिकार) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमेें गया जिला के सभी प्रखंडों से वॉलिंटियर्स तथा अधिवक्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन *उड़ान* (महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ तथा एक्शन ऐड एसोसिएशन) की संयुक्त परियोजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री आशीष कुमार अग्निहोत्री, एक्शन ऐड एसोसिएशन की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर शरद कुमारी, महिला एवं बाल विकास निगम, गया के कार्यक्रम प्रबंधक श्री गौस खान तथा जिला समन्वयक आसिफ मुस्तफा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारा लीगल वॉलिंटियर्स को बाल अधिकार के मुद्दो पर जानकारी देने के साथ ही बच्चों के विरुद्ध सभी प्रकार की हिंसा तथा उत्पीड़न को रोकने तथा उनसे पीड़ित बच्चो को उचित कानूनी मदद के द्वारा न्याय दिलाना था। कार्यक्रम में आसिफ मुस्तफा के द्वारा उड़ान परियोजना को रूपरेखा को बताते हुए बच्चो के साथ परिवार और माता पिता के संबंधों को मजबूती प्रदान करने तथा बच्चो को अपनी बातो को रखने का उचित अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया। इसके साथ चाइल्ड लाइन 1098 की उपयोगिता तथा बच्चो से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया तथा इन योजनाओं को पाने में जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है उसके बारे में बताया गया। डा. शरद के द्वारा बाल अधिकार के स्तंभों, जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता तथा संरक्षण के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा किया गया। इसके साथ ही परिवार तथा समाज में लड़को तथा लड़कियों की बीच लैंगिक भेदभाव तथा उसे समाप्त करने में नागरिक समाज की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट कानून जैसे पॉक्सो के उद्देश्य तथा बच्चो को न्याय संहिता में मिले अधिकारो पर भी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम गया के कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बच्चो तथा महिलाओं को सशक्त करने में सरकार तथा निगम की भूमिका को बताया साथ उनके उत्थान के लिए चल रही योजनाओं को भी विस्तार से बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा जमीनी स्तर पर संस्था तथा परियोजना के कार्य की सराहना किया गया साथ ही उपस्थित सहभागियों को निर्देशित किया के यदि उन्हें बाल अधिकार उलंघन की घटना के बारे में पता चले तो उसे संस्था या जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समक्ष तुरंत लाए ताकि ससमय वैसे बच्चो की सहायता की जा सके।अंत में कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया गया के जमीनी स्तर पर बच्चो के हक अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हो कर एक साथ कार्य करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने का उचित अवसर प्रदान करने में उचित कदम उठाएंगे।

*डीएम ने की भू अर्जन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश*गया; मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भ...
16/01/2024

*डीएम ने की भू अर्जन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश*

गया; मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू अर्जन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक गोपनीय कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। डीएम ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी के साथ सदर एव शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को कहा कि गया ज़िले से होकर कई नेशनल परियोजना की सड़कें का निर्माण किया जा रहा है। कई योजना संचालित है। सभी अधिकारी का दायित्व है कि उक्त परियोजन के संचालन में कही कोई दिक़्क़त नही हो इसके लिये नियमित समीक्षा एव कार्य की प्रगति को देखते रहे। परियोजना में गया ज़िला का जो पैच है वो पूरी अच्छी तरह बने, इसे ध्यान दे। भू अर्जन कार्यालय से संचालित एनएच 119डी भारत माला (आमस से रामनगर) सड़क परियोजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। एनएच 119 डी भारतमाला आमस से रामनगर निर्माण योजना के समीक्षा में बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 57 राजस्व ग्राम है तथा इसकी प्राक्कलित राशि 254.733 करोड़ में से 180.03 करोड़ रुपये रैयत के बीच मुआवजा वितरित की जा चुकी है। ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 6 अंचलो में मौजावार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने उक्त योजना के तरह अंचल स्तर से एलपीसी निर्गत में धीमी प्रगति को देखते हुए निर्देश दिया कि कैंप के माध्यम से रैयत के बीच एलपीसी निर्गत करने में तेजी लावे। जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि भूमि के मापी के नाम पर कार्य धीमा ना रखें। अधिक से अधिक एलपीसी निर्गत करें। रैयतों की सूची बनाएं और कैंप के माध्यम से एलपीसी निर्गत करें। प्रतिदिन उक्त प्रोजेक्ट की समीक्षा अंचल अधिकारी से करें साथ ही रैयतो को उनकी भूमि अधिग्रहण से संबंधित पूरी जानकारी दें। जानकारी के अभाव में रैयतों को मुआवजा प्राप्त हेतु आवेदन जनरेट नही हो रहा है। हर 3 दिन पर एलपीसी पंजी को जिला भूअर्जन कार्यालय में भी उपलब्ध करवाए। लंबित मुआवजा भुगतान के प्लॉट वार सूची उपलब्ध करवाए साथ कि किस कारण से लंबित है इसकी भी जानकारी अंकित करते हुए प्रतिवेदन उप्लब्ध करवाये सभी अंचलाधिकारी। रैयतों की सूची के अनुसार एलपीसी निर्गत करे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला भूअर्जन के अधिकारीगण, संबंधित अंचलाधिकारी, अमीन, एनएचआई के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज दिनांक 16 1.2024 को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के द्वारा गया बार एसोसिएशन में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गोष्ट...
16/01/2024

आज दिनांक 16 1.2024 को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के द्वारा गया बार एसोसिएशन में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गोष्टी आयोजित किया गया। उक्त गोष्ठी का अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता पंकज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें विवेकानंद की के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है ताकि हमारा समाज और राष्ट्र मानवीय रूप से विकसित हो सके।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि इतने वर्षों बीत जाने के बाद भी विवेकानंद की जीवनी हमें मार्गदर्शन कर रही है और आगे भी करती रहेगी स्वामी जी हमेशा मानव समाज के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।
मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता श्री मुकेश कुमार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया विवेकानंद के विचार को ध्यान में रखते हुए हमें आज उनके द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्य को पूरे करने हेतु समर्पित और तत्पर होने की आवश्यकता है ताकि स्वामी जी के सपनों का राष्ट्र बन सके।
इस गोष्ठी में गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव श्री मुरारी कुमार हिमांशु प्रभारी सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव,आशुतोष पांडेय,रजनीश कुमार गुड्डू, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार,गौरव कुमार, बागेश कुमार, धीरज कुमार,राहुल कुमार,अविनाश कुमार,स्नेहा रानी सहित सौ अधिवक्तागण की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन गौरव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रभात कुमार के द्वारा किया गया।

*तपोवन महोत्सव में विपिन सचदेवा ने शानदार प्रस्तुति देकर बांधा समा, लोग हुए मंत्रमुग्ध*गया; जिले के मोहड़ा प्रखंड में मक...
15/01/2024

*तपोवन महोत्सव में विपिन सचदेवा ने शानदार प्रस्तुति देकर बांधा समा, लोग हुए मंत्रमुग्ध*

गया; जिले के मोहड़ा प्रखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर पर्यटन विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गया द्वारा संयुक्त तत्वावधान में तपोवन महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह माननीय विधायक, इमामगंज श्री जीतन राम मांझी, माननीय सांसद, जहानाबाद, श्री चंद्रेश्वर प्रसाद, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री जीवन कुमार, माननीय विधायक, अतरी श्री अजय यादव, उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पूर्व सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो से किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में सुविख्यात कलाकार विपिन सचदेवा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गये साथ ही अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अनेक प्रकार के मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को बांधे रखा।

Address

A P Colony
Gaya
823001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Magadh Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Magadh Today:

Share