
02/06/2025
पिछेल संध्या दिनांक 31/05/2025 को एक शाम शिक्षा के नाम ( वार्तालाप) बैनर तले गया जिला को और भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे कैसे ले जाया जाए , गरीब लोग भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैसे पढ़े एक समारोह प्रमोद लड्डू भंडार में रखा गया जिसमें तूफान सर, संस्था के कर्ता धर्ता जावेद सर, राजेश सर , रवि रौशन सर तथा कई प्रोफेसर, डॉक्टर, शिक्षक मौजूद थे। तूफान सर ने बताया कि पैसा अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगी।