11/06/2025
#वर्षों पहले जावेद अख्तर ने एक गाना लिखा था कि "हर कदम पर कोई क़ातिल है कहां जाए कोई जिंदा रहना बड़ा मुश्किल है कहां जाए कोई हर कदम पर........ शायद उन्होंने फिल्म की कहानी के हिसाब से लिखा होगा लेकिन आज हर रोज नई- नई तरह के हत्याओं की घटनाओं पर ये गाना सटीक बैठता है। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में एक घटना तैर रही थी कि एक मध्यप्रदेश के नव विवाहित जोड़े हनीमून पर मेघालय गए थे और वहां से गायब हैं फिर घरवालों की गुहार से MP सरकार एक्टिव हुई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव भी एक्टिव हुए उधर मेघालय पुलिस भी छानबीन शुरू अब कहानी नए मोड पर आ खड़ी हुई है। बता दें कि इंदौर (MP) के रहने वाले राजा रघुवंशी नाम के एक अच्छे परिवार के लड़के की शादी बीते 11 मई को सोनम नाम की युवती से हुई थी शादी के बाद सोनम ने हनीमून पर जाने का प्लान बनाया और टिकट भी ले लिया मेघालय घूमने का फिर दोनों 20 मई को मेघालय निकल गए 2 जून को राजा रघुवंशी की सड़ी गली डेड बॉडी एक खाई में मिली जिसके हाथ पर बने टैटू से पहचाना गया वही दूसरे किसी जगह पत्नी सोनम के जैकेट और किराए पर ली हुई स्कूटी बरामद हुई लेकिन सोनम का कहीं कोई पता नहीं चला भारी बारिश में मेघालय पुलिस ढूंढती रही , इधर mp सरकार सीबीआई जाँच के मूड में थी की आज रात 1 बजे खबर आई की सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर है मीडिया खबरों के मुताबिक बनारस गाजीपुर हाईवे पर जायका चाय ढाबे पर ढाबा मालिक को एक बदहवास स्थिति में एक लड़की दिखी फिर उसने उस ढाबा वाले से एक कॉल के लिए फोन मांगी उस फोन से उसने अपने भाई को फोन किया इधर उसका भाई भी हर जगह ढूंढ हीं रहा था इसने बताई की मैं सोनम बोल रही हूं फिर उसका भाई ने वीडियो कॉल से बात कर वेरिफाई किया और यूपी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यूपी पुलिस उसे अस्पताल ले गई और अपने अंडर में रखी है।
इधर मेघालय पुलिस की छानबीन भी जारी था जिसमें इस कांड के संलिप्तता में 3 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें एक लड़का जिसका नाम राज कुशवाहा बताया जा रहा है जो सोनम के पिता के प्लाइवुड फैक्ट्री में मैनेजर था उसी कंपनी में पिता के बीमार के बाद से सोनम बड़े पोस्ट पर थी जिससे दोनों में तालमेल था।
अतः इस घटना से अभी बहुत राज खुलने वाले हैं की ये क्यों हुआ किसने किया और क्यों किया क्योंकि ये घटना मेघालय में घटित हुई हैं तो ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस लेगी वही इसका सच सामने लाएगी क्योंकि वहां की आधिकारियों के अनुसार पहले से ही शक सोनम रघुवंशी पर था क्योंकि उनका गाइड ने कुछ लोगों को पीछा करने का संदेह जताया था की कुछ लोग हिंदी में बात करते हुए पीछा कर रहे थे बहुत सारे प्रश्नों के उतर आने बाकी हैं। लेकिन समाज में अजीब अजीब तरीके से बढ़ती हत्याएं सबको सोचने पर मजबूर कर रही हैं कोई ड्रम में तो कोई, कुक्कर में किसी ने फ्रिज में, तो किसी ने ट्रॉली बैग में, किसी ने संडास की टंकी में निपटा दे रहा इन जघन्य अपराधों के लिए सरकार को कड़े कानून लाने चाहिए न्याय इस पर ऐसा हो की ये समाज के लिए एक नजीर बने। अब देखना ये है कि कितने लोग पुरुषों के साजिशी हत्याओं पर कैंडल मार्च निकलते हैं।
S.K.Gupta ✍️
(सोर्स:- सारी जानकारियां मीडिया ख़बरों के अनुसार अपने भाषा में लिखा है)