
14/04/2023
दशरथ माँझी जिन्हें "माउंटेन मैन"के रूप में भी जाना जाता है, बिहार में गया के करीब गहलौर गाँव के एक गरीब मजदूर थे। उनकी पत्नी फगुनी देवी रोज पहाड़ को पार कर दशरथ के लिए खाना और पानी लेकर जाती थी। एक दिन खाना ले जाने के दौरान पहाड़ पर मिट्टी का घड़ा गिर गया और पैर फिसलने से फगुनी देवी गिर गई। घायल पत्नी की बाद में मौत हो गई जिसे देख दशरथ को बहुत दुख हुआ। दशरथ ने उस पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाने का निर्णय ले लिया। और उनके दृढ़ संकल्प ने उनके सपनों को साकार कर दिया । असीम प्रेम को यादगार बना दिया । बाबा दशरथ के जज्बे को सलाम। आप गया के गौरव हो ।