
04/09/2025
पुतिन ने चीन की धरती से भारत को 'आर्थिक महाशक्ति' बताया है. उन्होंने पश्चिमी देशों को आदेशात्मक रवैया छोड़ने की सलाह दी.
🔴ट्रंप सरकार ने भारतीय सामान पर 50% तक का शुल्क लगाया है इसपर पुतिन ने साफ कहा कि कोई भी देश वैश्विक राजनीति और सुरक्षा पर हावी होने की कोशिश न करे. पुतिन ने भारत और चीन जैसे देशों को आर्थिक महाशक्ति बताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सभी देशों के अधिकार बराबर हैं.
🔴पुतिन ने कहा कि बड़े देशों की अपनी राजनीतिक व्यवस्था और घरेलू कानून होते हैं. अगर कोई उन्हें ‘सजा’ देने की कोशिश करता है, तो वहां के नेताओं के लिए स्थिति कठिन हो जाती है. उन्होंने कहा कि ‘अगर उनमें से कोई कमजोर दिखा, तो उसकी राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा.’ पुतिन ने पश्चिम को उसके औपनिवेशिक इतिहास की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अब औपनिवेशिक युग खत्म हो चुका है, इसलिए पश्चिमी देशों को अपने साझेदारों से आदेशात्मक लहजे में बात करना बंद करना होगा.
|