Manish Reporter Belaganj

Manish Reporter Belaganj deshi entertainment news

30/07/2025

CAG की रिपोर्ट पर सरकार को घेरा,बोले बिहार की गरीब जनता का70हजार करोड़ ₹ कहां खर्च किया इस पर सरकार चुप है इसमें NDA के अलावा तेजस्वी यादव भी शामिल हैं



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

# PMO India

Prasad Yadav Devi yadav Sanjuydv Dr. Misa Manoj Kumar Jha . . #जगदानन्द सिंह Prakash Narayan Yadav Prasad Yadav Sahu .Sunil Kumar Singh Yadav Singh #राजद

27/07/2025

पर्यावरण,वन एंव जलवायु परिवर्तन डां सुनील कुशवाहा मंत्री ने कहे कि
तू चांद है शरमाया ना कर फूलों से चेहरे को मुरझाया ना कर जब तक जिंदा हूं मैं तेरे दोस्त बनकर तू किसी बात पर घबराए मत कर



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

# PMO India

Prasad Yadav Devi yadav Sanjuydv Dr. Misa Manoj Kumar Jha . . #जगदानन्द सिंह Prakash Narayan Yadav Prasad Yadav Sahu .Sunil Kumar Singh Yadav Singh #राजद

27/07/2025

गयाजी के गांधी मैदान में पहुंचे चिराग पासवान लोगों को किया संबोधित



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

# PMO India

Prasad Yadav Devi yadav Sanjuydv Dr. Misa Manoj Kumar Jha . . #जगदानन्द सिंह Prakash Narayan Yadav Prasad Yadav Sahu .Sunil Kumar Singh Yadav Singh #राजद

08/07/2025

कौशल वर्मा के द्वारा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी के सोना,चांदी के मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया



​​
# NDA4Bihar P4Bihar #बिहारशरीफ़विधानसभा Bihar
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

# PMO India

हिंद की चेतावनी संवाद नहीं अब,रण होगा , रण और बड़ा भीषण होगा,पांडव कौरव के जैसा ही। भारत  पाक  समर होगा । भारत के वीर जव...
14/05/2025

हिंद की चेतावनी

संवाद नहीं अब,रण होगा ,
रण और बड़ा भीषण होगा,
पांडव कौरव के जैसा ही।
भारत पाक समर होगा ।
भारत के वीर जवानों ने ,
अब अपना रूप प्रचण्ड किया,
रौद्र रूप धारण करके ,
मां काली का स्मरण किया।
अब छूटेंगे दुश्मन के पसीने,
वो डगमग डगमग डोलेगा,
शत्रु की वो औकात नहीं कि
कुछ भी अब वो बोलेगा ।
ऐ पाक ! तेरे कुकर्मों ने ,
विश्व शांति को है भंग किया ,
पूरा ब्रह्मांड आतंकित कर ,
मानवता को विदीर्ण किया ,
अब भी तू बाज न आया है ,
तूने आतंक दिखाया है,
अब ले जवाब भारत का तू ,
महाभारत फिर से लौट आया है,
कृष्ण ने सुदर्शन चलाया है ।
मुरीदके, बहावलपुर मरकज ध्वस्त करके ,
भारत ने है प्रमाण दिया ,
आतंक का खत्मा करने को ,
भारत ने है अब ठान लिया ।
लाहौर, करांची, रावलपिण्डी तो एक शुरुआत है,
अब पूरे पाकिस्तान में तिरंगा लहराने की बात है।
काल भैरव है अब जाग गया,
सिंदूर का बदला " सिंदूर" लिया,
व्योमिका सिंह,सोफिया ने किया सटीक प्रहार,
विश्व ने देखा हमारे वायु सेनाओं का वार।
वायु सेना का वार तो एक झांकी है,
थल सेना और जल सेना का शौर्य अभी बाकी है ।
ऐ पाक! देख " सिंदूर" का शौर्य
यह कितना सुगठित और सबल है,
तेरे नापाक इरादों के साथ ,
तेरा विनाश अब अटल है ,
जांबाज हिंदुस्तानी वीरों ने,
अपना पौरूष ध्वज लहराया है,
अखण्ड भारत को पाने का ,
फिर से समय अब आया है ।

कवि – "अमन कुमार"
प्रेरक – डॉ शशिकुमार सिंह
(डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय वि.वि. सागर , म. प्र. )

ऑल इंडिया डांगी क्षत्रिय संघ प्रखंड शाखा खिज़रसराय दांगी भवन खिज़रसराय, गया उद्धाटन 'सह' सम्मान समारोह संम्पन्न* खिज़रसर...
01/04/2025

ऑल इंडिया डांगी क्षत्रिय संघ प्रखंड शाखा खिज़रसराय दांगी भवन खिज़रसराय, गया उद्धाटन 'सह' सम्मान समारोह संम्पन्न*
खिज़रसराय प्रखंड के केनीऑल इंडिया डांगी क्षत्रिय संघ बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक। इस बैठक में बिहार प्रदेश के हर जिलों से पदाधिकारी का आगमन हुआ।
दिनांक 30 मार्च 2025 दिन- रविवार को सुबह 7:00 बजे डीहा ग्राम से जमीनदाता दांगी देव कुमार बाबू को गाजे-बाजे, मोटरसाईकिल, चरपहिया वाहन की एक विशाल जुलूस के साथ खिज़रसराय दांगी भवन तक सम्मान पूर्वक लाया गया। सुबह बजे डांगी भवन, खिज़रसराय का उद्धाटन किया गया !
कुमार बाबू के कर-कमलों से किया गया। और दांगी झंडा फहराया गया। इस खूबसूरत पल के समय ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित थे। बेला रोड दांगी भवन से कुछ ही दूर पर केनी मोड़ के पास डांगी उद्धाटन समारोह 'सह' सम्मान समारोह कारयक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय प्रधान महासचिव वीरेंद्र दांगी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद डांगी, बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर अरुण कुमार दांगी, बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष जयप्रकाश डांगी, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार दांगी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीनू प्रसाद दांगी, एवं खिज़रसराय प्रखंड सचिव दाँगी केदारनाथ वर्मा, प्रखंड प्रवक्ता संजय दांगी, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उद्धाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश कुमार दांगी और मंच संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रभाकर रंजन डांगी जी के द्वारा किया गया।
खिज़रसराय प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा जमीनदाता दांगी देव कुमार सिंह को अंग वस्त्र और माल्यार्पण करते हुए किया गया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रभाकर रंजन दांगी जी के द्वारा देव कुमार बाबू को "श्रीमद् भागवत कथा" की पुस्तक भेंट की गई
भारत के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश झारखंड, गुजरात पश्चिम बंगाल, राजस्थान से पधारे आगंतुको और संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। दांगी खिज़रसराय भवन के निर्माण कार्य में 5000/ - रुपए से अधिक राशि देने वाले दांगी बंधुओ का नाम घोषणा करते हुऐ उन्हेंमंच पर बुलाकर अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्मरणीय देवशरण सिंह दांगी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षाफल प्रकाशित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । साथ ही समाज के अन्य गण्यमान पदाधिकारियों का सम्मान, साहित्यकार, लेखक, मीडिया गण्य, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, नेताओं, सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं सभी का सम्मान किया गया। उद्धाटन समारोह के समापन के बाद इस कार्यक्रम के हिस्सा बनने वाले हजारों दांगी बंधु, माताएं-बहने, बच्चों ने दांगी-भोज का आनद उठाया।
प्रभाकर रंजन दॉगी राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी, ऑल इंडिया दाँगी क्षत्रिय संघ 'सह' संवाददाता- दाँगी टीवी चैनल एवं द दाँगी टाइम्स पत्रिका, दिल्ली।


#फेसबुक #ऑलइण्डियादाँगीक्षत्रियसंघभारत

बेलागंज थाने में थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी,छठ और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक जिसमें ...
26/03/2025

बेलागंज थाने में थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी,छठ और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक जिसमें बेलागंज प्रखंड प्रतेक गाँव के लोग पहुचे डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

# PMO India

मैं डीजीपी बिहार से सवाल खड़ा करता हूं की   झूठा मुकदमा को सही या गलत कहना आपका जवाबदेही नहीं  हैं कि वह   गलत है या सही...
26/03/2025

मैं डीजीपी बिहार से सवाल खड़ा करता हूं की झूठा मुकदमा को सही या गलत कहना आपका जवाबदेही नहीं हैं कि वह गलत है या सही है वह सिर्फ न्यायालय का काम है कौन गलत है कौन सही है इस तरह का भरकाउ बयान आप पर शोभा नहीं देता है। मैं आपका वेबुनियादी बयान का खंडन करता हूं इस तरह से बयान देखकर आप समाज के दबे कुचले एवं शोषित वर्ग के लोगों को धमकियां देने की काम कर रहे हैं, इसके लिए न्यायालय बैठा हुआ है फैसला वो करेंगे या कि आप नहीं, आप एक वरीय पुलिस अधिकारी हैं आपका काम है जनता को सेवा प्रदान करना और होने वाला अपराध को रोकना!! इस तरह बयान से साबित होता है कि अपराधी को बीच बचाव एवं संरक्षण देने के काम कर रहे हैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मेरा निवेदन है की ऐसे वरीय अधिकारी के ऊपर जांच कमेटी बैठाया जाए और सभी अपराधिक मामला को वरीय अधिकारी के द्वारा प्रदर्शित किया जाए!! जय भारत जय संविधान!



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

21/03/2025

डिग्रियां प्राप्त करने के बाद लोक कल्याण के साथ मानवता की सेवा करने को आगे आए विद्यार्थी: राज्यपाल

सीयूएसबी मे चौथा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

राज्यपाल ने 1346 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान कर किया सम्मानित
गया/टिकारी। बृहस्पतिवार का दिन केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जहां चौथे दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जहां होनहार छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान किया गया। यह ऐतिहासिक पल विद्यार्थियों के लिए काफी यादगार रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर चंदेश्वर प्रसाद ठाकुर एवं कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अपने उद्घाटन संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आपका दायित्व विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल कर डिग्रियां प्राप्त कर अच्छे पदों पर नौकरियां हासिल करने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको समाज के उन वर्ग के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्होंने कभी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का मुंह नहीं देखा। मेरा विश्वास है कि एक शिक्षित युवा के रूप में आप इस विश्वविद्यालय से डिग्रियां हासिल करने के बाद लोक कल्याण एवं जगत कल्याण के साथ मानवता की सेवा मे अपनी भूमिका निभाएंगे।गोल्ड मेडल और डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज आप सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है आप अपनी उपलब्धियों की प्रकाष्ठा नहीं बल्कि पहली उपलब्धि गिनेंगे जो आपको प्रेरणा देगी कि आगे का जीवन और भी संघर्षों से भरा हुआ है। जिस तपस्या और अनुशासन का परिचय अपने यहाँ दिया है जिसके फलस्वरूप आपको यह डिग्रियां और सम्मान मिले हैं वो आपके जीवन का हिस्सा बन जाएगा।आने वाले दिनों में आप उससे भी अधिक तप, उससे भी अधिक परिश्रम एवं अनुशासन के साथ योग्यता एवं कुशलता प्राप्त करेंगे जो आपके लिए भी और आपके परिवार, समाज और देश के लिए गौरव और उपलब्धि का विषय होगा।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने टॉपर्स को डिग्री के साथ चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल प्रदान किया। चतुर्थ दीक्षांत समारोह के दौरान अंडरग्रेजुएट (यूजी) एवं पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में टॉप करने वाले कुल 80 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। वर्ष 2021 के लिए दो छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, 10 छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल जबकि 26 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया गया।वर्ष 2022 के लिए दो (02) छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, 11 छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल और 29 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया गया।गौरतलब है कुल 80 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया जिसमें से 59 गोल्ड मेडल पर छात्राओं को दिए गए जबकि छात्रों को 21 गोल्ड मेडल मिले।इसके साथ-साथ वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा 2021 और 2022 में अंडरग्रेजुएट (यूजी) एवं पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और पीएचडी में उत्तीर्ण कुल 1346 विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। मेडल वितरण समारोह में परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने औपचारिक उद्घोषणाएं की तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने दिया।

20/03/2025

गया जिले में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग महिला विंग कार्यालय का उद्घाटन
गया जिले में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग महिला विंग का कार्यालय गुरुद्वारा रोड पर खोला गया। इस कार्यालय की जिला अध्यक्ष राखी अग्रवाल के नेतृत्व में की गई, जहां महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने, उनकी समस्याओं को समझने और उचित समाधान निकालने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, कार्यस्थल पर असमानता, लैंगिक भेदभाव आदि शामिल हैं। ऐसे में यह कार्यालय पीड़ित महिलाओं के लिए एक सहारा बनेगा और उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी, महिला अधिकार कार्यकर्ता, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जिला अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यालय पीड़ित महिलाओं के लिए हमेशा खुला रहेगा और वे किसी भी समय यहां आकर अपनी समस्याओं को साझा कर सकती हैं।
यह पहल महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनकी सामाजिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास आज के कार्यक्रम में



​​
rathor #तेजस्वी- यादव #लालु-यादव #फेसबुक
#रॉकी यादव #मनोरमा देवी #ममता देवी #गयाजी #देवागुर्जरकोटा #गुजरसमाज #एकता

पुलिस लाइन भागलपुर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री  नीतीश  कुमार द्वारा किया ...
02/02/2025

पुलिस लाइन भागलपुर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है



​ ​
#बेलागंज #बिहार

01/02/2025

भागलपुर पुलिस लाइन में जनता के सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का स्थापना किया गया है इसमें सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में पूरे शहर को रखा जाएगा



​ ​
#बेलागंज #बिहार

Address

Belaganj
Gaya
804403

Telephone

+918002064327

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manish Reporter Belaganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share