Anant sharma

Anant sharma इस पेज आपको हमारे नए नए वीडियो मोटिवेशनल स्टोरी और एंटरटेनमेंट का जबदरस्त तड़का मिलेगा SOCIAL WORKER

जिस एक्ट का इतना दुरुपयोग हो उस पर सरकार की चुप्पी ये साबित करती है है की सरकार खुद ऐसे आन्या करना चाहती है
15/10/2025

जिस एक्ट का इतना दुरुपयोग हो उस पर सरकार की चुप्पी ये साबित करती है है की सरकार खुद ऐसे आन्या करना चाहती है

आप हमें जाति की बात करने से परहेज करने को कहते हैं और यहां अखबार में सबका जाति बताया जा रहा है खुलेआम लिखकर। जो सच्चाई ह...
15/10/2025

आप हमें जाति की बात करने से परहेज करने को कहते हैं और यहां अखबार में सबका जाति बताया जा रहा है खुलेआम लिखकर। जो सच्चाई है, उसे स्वीकार करना चाहिए और जाति आज के राजनीति का सत्य है।

श्रीकृष्ण – कर्म और भाग्य📝 “जो व्यक्ति केवल भाग्य का इंतज़ार करता है 🍀,वह अपने कर्मों का महत्व भूल जाता है.."  #शुभ प्रभ...
15/10/2025

श्रीकृष्ण – कर्म और भाग्य
📝 “जो व्यक्ति केवल भाग्य का इंतज़ार करता है 🍀,
वह अपने कर्मों का महत्व भूल जाता है.." #शुभ प्रभात

15/10/2025

कुछ लोगों को भैंस का दूध पच जाता है, लेकिन सच्चाई नहीं पचती।

ऐसे लोग आपको पिछली पोस्ट की कमेंट में मिलेंगे। 🤣

जिसके सिर पर पिता का साया हो, उससे बड़ा भाग्यशाली कोई नहीं। पापा का होना ही सबसे बड़ी दौलत है, वरना सब कुछ होते हुए भी क...
13/10/2025

जिसके सिर पर पिता का साया हो, उससे बड़ा भाग्यशाली कोई नहीं। पापा का होना ही सबसे बड़ी दौलत है, वरना सब कुछ होते हुए भी कमी रहती है।

मतलबी लोगों को तोपहले चांद नजर आता है,मतलब पूरा होते हीउस 🌙चांद में 🌘दाग नजर आता है !
13/10/2025

मतलबी लोगों को तो
पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही
उस 🌙चांद में 🌘दाग नजर आता है !

देखा है पहलीवार घोषी में वाभन, गोवार एक साथ ✌️ नई पारी की शुरुआत के लिए तहे दिल से शुभ कामना राहुल 💐
10/10/2025

देखा है पहलीवार घोषी में वाभन, गोवार एक साथ ✌️ नई पारी की शुरुआत के लिए तहे दिल से शुभ कामना राहुल 💐

बेरोजगार पत्नी नौकरी पाने के बाद अपने पति को लात मार देती है ।इसलिए आप लोगों को बार बार समझाता हूं कि बेटी पढ़ाओ बीवी नह...
10/10/2025

बेरोजगार पत्नी नौकरी पाने के बाद अपने पति को लात मार देती है ।

इसलिए आप लोगों को बार बार समझाता हूं कि बेटी पढ़ाओ बीवी नहीं लेकिन तुम लोग समझते ही नहीं।
समाज में ऐसी घटनाएं रोज़ रोज़ हो रही हैं फिर भी पुरूष समाज कोई सीख नहीं ले रहा है।
जब एक पुरूष कमाता है तो अपना सबकुछ बच्चों और पत्नी पर खर्च करता है लेकिन जब एक स्त्री कमाती है तो सोचती है कि उसे पति की जरूरत ही नहीं है।

यही सच्चाई है मैं ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों को अच्छी तरह जानता हूं।

अब झेलो और करो मजदूरी

08/10/2025

मैं दलित हूं- राकेश किशोर
मीडिया वेबसाइट ऑपइंडिया से बात करते हुए राकेश किशोर ने कहा कि लोग मुझे नहीं जानते, मैं ना पांडे हूं, ना मैं तिवारी हूं, ना मैं गुप्ता हूं, ना मैं जायसवाल हूं- मैं दलित हूं और मैं अपना जाति प्रमाण पत्र भी दिखाने को तैयार हूं।

पत्रकार ने राकेश किशोर से पूछा कि भगवान विष्णु को लेकर चीफ जस्टिस ने जो टिप्पणी की क्या वह जानबूझकर की गई थी? इसके जवाब में राकेश किशोर ने कहा कि नहीं, वह टिप्पणी जानबूझकर नहीं की गई थी बल्कि CJI के मन के अंदर जो बात है, वह बात बाहर आ गई। राकेश किशोर ने कहा कि मुझे दुख होता है कि एक वर्ग हिंदुओं से कटकर अलग तैयार हो रहा है

छेद प्रकाश कहाँ गया जी ये तो बैक फायर हो गया
08/10/2025

छेद प्रकाश कहाँ गया जी ये तो बैक फायर हो गया

अंत तक लड़ने की कला और मरते दम तक जीत के लिए खेलने का जुझारूपन देखना है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलि...
08/10/2025

अंत तक लड़ने की कला और मरते दम तक जीत के लिए खेलने का जुझारूपन देखना है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट की दुनिया में राज क्यों करती हैं यह नजारा एक बार फिर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहे पुरुष टीम हो या महिला टीम हो दोनों ही टीमें चैंपियन बनने के लिए ही खेलती हैं।

2023 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जुझारूपन दिखाया था तो इस बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग वैसा ही जुझारूपन दिखाया है। आईसीसी महिला विश्वकप में पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 22वें ओवर में 76 रनों पर अपने 7 विकेट गवां चुकी थी और लग रहा था सौ रनों के अंदर ही निपट जाएगी।

अपने 7 विकेट मात्र 76 रनों पर खोने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी बेथ मूनी और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी अलाना किंग ने 9वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। बेथ मूनी ने 114 गेंदों पर 11 चौके की सहायता से 109 रन और अलाना किंग ने 49 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की सहायता से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए।

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम मात्र 114 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम यह मुकाबला 107 रनों से जीत गई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए किम गार्थ ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share