Anant sharma

Anant sharma इस पेज आपको हमारे नए नए वीडियो मोटिवेशनल स्टोरी और एंटरटेनमेंट का जबदरस्त तड़का मिलेगा SOCIAL WORKER

इसे कहते हैं परफेक्ट फिनिशिंग और इसे कहते हैं जले पर सही से नमक छिड़कना। एक कैच छोड़ने की कीमत क्या होती है यह श्रीलंकाई...
18/09/2025

इसे कहते हैं परफेक्ट फिनिशिंग और इसे कहते हैं जले पर सही से नमक छिड़कना। एक कैच छोड़ने की कीमत क्या होती है यह श्रीलंकाई खिलाड़ियों और खासकर दिनुथ वेललागे से पूछने पर पता चल जाएगा जिन्होंने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का कैच तब छोड़ दिया था जब वह 6 गेंद पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे।

वहीं दिनुथ वेललागे जिन्होंने नबी का कैच छोड़ा था वह पारी के आखिरी ओवर मोहम्मद नबी के सामने गेंदबाजी करने आए। मोहम्मद नबी ने भी करारा प्रहार करते हुए उनकी पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए। ओवर की चौथी गेंद नोबॉल और वाइड दोनों थी लेकिन नोबॉल का इशारा हुआ। नबी ने चौथी और पांचवीं गेंद पर भी छक्का जड़ दिया और ऐसा लग रहा था कि वह एक ओवर में 6 छक्के जड़ देंगे लेकिन दिनुथ वेललागे ने आखिरी गेंद पर केवल एक रन ही दिया और इस तरह नबी ने एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए पारी समाप्त की। दिनुथ वेललागे के इस ओवर में 32 रन बने।

वह अफगानिस्तान जो एक समय 140 रनों के लिए भी संघर्ष कर रहा था अचानक ही मोहम्मद नबी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रनों तक पहुंच गया। मोहम्मद नबी ने मात्र 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक जड़ा और अंत में वह 22 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की सहायता से 60 रन बनाकर रनआउट हुए।

कर्नाटक की जिस अलंद सीट पर 6018 वोटों की चोरी का सुतली बम फोड़ा है राहुल गांधी जी ने, उस सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव म...
18/09/2025

कर्नाटक की जिस अलंद सीट पर 6018 वोटों की चोरी का सुतली बम फोड़ा है राहुल गांधी जी ने, उस सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार BR पाटिल 10348 वोट से जीते हैं ।

कमाल की बात ये कि 2018 में BR पाटिल जब चुनाव हारे थे तब उन्हें 76118 वोट मिले थे और बीजेपी प्रत्याशी को 76815 वोट मिले थे । इस बार जब ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में 6018 वोट चुरा लिए गए तो BR पाटिल के 13390 वोट बढ़ गए ।

ग़ज़ब थेथरई चल रही है । बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट चोरी हो रहा है और जीत जा रहा है कांग्रेस का प्रत्याशी । चुनाव आयोग ने ब्रेन रीडर सुहानी शाह की मदद से 6018 लोगों का दिमाग पढ़ा उसमें पंजा चुनाव चिन्ह नज़र आया तो उनका नाम काट दिया ।

एक और बात 6018 नाम डिलीट हुए फिर भी 2018 के मुकाबले 2023 में 13,979 वोट ज़्यादा पड़े । और इसमें से 13390 कांग्रेस प्रत्याशी को मिले । मात्र 589 वोट बीजेपी प्रत्याशी को मिले ये कैसा चोर है और कैसी चोरी कर रहा है ? मेरी तो समझ में नहीं आ रहा है । आप लोगों को आ रहा है तो समझाइए ।

हर रात को जीवन का अंतिम दिन समझकर सोओ क्योंकि मृत्यु मुलाक़ात की गुंजाइश नहीं छोड़ती।
17/09/2025

हर रात को जीवन का अंतिम दिन समझकर सोओ क्योंकि मृत्यु मुलाक़ात की गुंजाइश नहीं छोड़ती।

आपको और आपके पूरे परिवार को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 🎉💫🌟
17/09/2025

आपको और आपके पूरे परिवार को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 🎉💫🌟


अपने कर्म सोच समझकर कीजिए, क्योंकि इस कलयुग में ना तो किसी की दुआ खाली जाती है और ना ही किसी की बद्दुआ। ✨💫🌟🌠 #कर्मकीताकत...
17/09/2025

अपने कर्म सोच समझकर कीजिए, क्योंकि इस कलयुग में ना तो किसी की दुआ खाली जाती है और ना ही किसी की बद्दुआ। ✨💫🌟🌠

#कर्मकीताकत
#दुआऔरबददुआ
#कलयुगकीसच्चाई

ये है भारत के CJI बी. आर. गवई हैंइन्होंने कहा है कि जाइए और अपने भगवान विष्णु से कहिए कि वो कुछ करेंक्या CJI साहब मुस्लि...
17/09/2025

ये है भारत के CJI बी. आर. गवई हैं

इन्होंने कहा है कि जाइए और अपने भगवान विष्णु से कहिए कि वो कुछ करें

क्या CJI साहब मुस्लिमों से कह सकते हैं कि जाइए अपने खुदा से कहिए ?

जब न्यायपालिका ही हिंदू आस्थाओं पर ऐसी टिप्पणी करेगी तो हिंदू विरोधी क्या कहेंगे ?

SC में याचिका लगाई गई थी कि भगवान विष्णु की 7 फीट की प्रतिमा खंडित है, न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ASI

इस पर CJI साहब ने कह दिया है कि अपने भगवान विष्णु के पास जाओ और उनसे ही कहो कि वो कुछ करें

Girls AI को ज्यादा enjoy ना करें..भारी पड़ सकता है...जनहित में जारी..😳👧
17/09/2025

Girls AI को ज्यादा enjoy ना करें..भारी पड़ सकता है...
जनहित में जारी..😳👧

आने वाली पीढ़ियां हम पर गर्व करेंगीजब उन्हें ये ध्यान आएगा कि हमने  #मोदी को देखा हैशतायु होंयही कामना है
17/09/2025

आने वाली पीढ़ियां हम पर गर्व करेंगी
जब उन्हें ये ध्यान आएगा कि हमने #मोदी को देखा है
शतायु हों
यही कामना है

17/09/2025

ऐसे ही पागल कुत्ते के जैसा बीच सड़क पर उस चोर अशोकवा को घुमाया गया था,जो अभी खुद को बाहुबली कहता है। इसका औकात यही है अगर नहीं सुधरा तो दोबारा प्रशासन और जनता इसको ऐसे हीं कुत्ते के जैसा घुमायेगी।

ये Bihar Chapter सीरीज का हिस्सा है जिसमें इसको बीच सड़क जलील होते दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड के कुछ नियम के कारण कम बेइज्जती दिखाया गया है, हक़ीक़त में तो हर कदम पर थुक चटवाया गया था और पिछवाड़े पर डंडा बरसाया जा रहा था।

भोलेनाथ सबका भला करे और सबका जीवन सरल और सुखी बनाए।🙏 हर हर महादेव ❤️ 🙏
17/09/2025

भोलेनाथ सबका भला करे और सबका जीवन सरल और सुखी बनाए।
🙏 हर हर महादेव ❤️ 🙏

16/09/2025
भाजपा में भी अभिव्यक्ति की आजादी खत्म हो गई है ??भरता पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश की 100 करोड़ जनता से लेकर भाजपा ...
14/09/2025

भाजपा में भी अभिव्यक्ति की आजादी खत्म हो गई है ??

भरता पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश की 100 करोड़ जनता से लेकर भाजपा के 99% कार्यकर्ता और नेता दुखी हैं, लेकिन मामला पार्टी के कहे जाने वाले चाणक्य Amit Shah के बेटे से जुड़ा है इस लिए सब मौन हैं और एक शब्द भी बोल नहीं पा रहे हैं ...

पार्टी में पद और प्रतिष्ठा पाने की लालच इतना मजबूर कर दे रही है कि एक नेता के डर से या चापलूसी के चलते राष्ट्र हित में आवाज भी नहीं उठा पा रहे हैं ...अगर यही हालत है तो चापलूसों, गुलामों और भाजपाइयों में क्या फर्क बचा है ??

नेता, पार्टियां और सरकार आते जाते रहेंगी लेकिन देश और उसका स्वाभिमान अजर अमर है इस लिए जो सच्चे देश भक्त हो तो भय और चापलूसी से ऊपर उठकर इसका मुखर होकर विरोध करो, नहीं तो अगले पुलवामा या पहलगांव में कोई तुम्हारा परिजन भी हो सकता है ...

माननीय Narendra Modi जी, इंदिरा गांधी को भी लगता था कि इस देश में उनको सत्ता से कोई बे दखल नहीं कर पाएगा लेकिन आज वही गांधी परिवार राजनैतिक रूप से भीखमंगा हो चुका है, कृपया घमंड से ऊपर उठकर देश की उस करोड़ो जनभावना का सम्मान करो जिन्होंने आप लोगों को और पार्टी को इस शीर्ष तक पहुंचाया है, नहीं तो अर्श से फर्श पर लाने में जनता देर नहीं करती ...उम्मीद है इस खूनी खेल को बंद करवाकर आप जनभावना को महत्व जरूर दोगे ...

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share