Anant sharma

Anant sharma इस पेज आपको हमारे नए नए वीडियो मोटिवेशनल स्टोरी और एंटरटेनमेंट का जबदरस्त तड़का मिलेगा SOCIAL WORKER

चुनाव की शतरंज पर आखिरी चाल चलने की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है,सब अपने-अपने प्यादे-मोहरे को ठीक-ठीक जगह बिठाने मे...
24/07/2025

चुनाव की शतरंज पर आखिरी चाल चलने की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है,सब अपने-अपने प्यादे-मोहरे को ठीक-ठीक जगह बिठाने में लगे हैं। यह मौसम ही है राजनीतिक समीकरणों के बनने-बिगड़ने का -और जब सवाल सवर्ण समाज का हो तो बनाव -बिगाड़ का नाटक अकसर शीर्षासन करता दिखायी देता है।

Pic july 2015

23/07/2025

लिट्टी चोखा साथियों के संग

23/07/2025

हर "कुत्ते" के सामने 'पत्थर' ले के खड़े रहोगे तो कभी मंज़िल पे नहीं पहुँच पाओगे !

इससे अच्छा हाथ में बिस्कुट का पैकेट रखो और आगे बढ़ो !

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में।है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में॥मुझ में तुझ में ...
22/07/2025

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में।
है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में॥
मुझ में तुझ में बस भेद यही, मैं नर हूँ तुम नारायण हो।
मैं हूँ संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे हाथों में॥
जय जय सियाराम, जय जय हनुमान 🙏💐

20/07/2025

लोगों को चुपचाप क्षमा करना, और उनसे दोबारा कभी बात न करना, खुद की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका है !!

20/07/2025

बचपन में आशीर्वाद की जरूरत थी तो रिश्तेदार पैसे देकर जाते थे,
अब जब पैसों की जरूरत है तो आशीर्वाद देकर चले जाते है..

20/07/2025

"हिम्मत कभी मत हारो! पहाड़ों से निकली नदी कभी रास्ते में रुककर नहीं पूछती कि समुद्र कितना दूर है। बस चलते रहो, मंजिल खुद मिल जाएगी! 💪✨ "

19/07/2025

याद रहे...
"अच्छे वक्त में मिठाई मांगने वाले लोग बुरे वक़्त में फ़ोन तक नहीं उठाते"

19/07/2025

ज्यादा साफ दिल भी इस संसार में जी नही सकता। क्योंकि खुद का बुरा उससे सहा नही जाता। और किसी का बुरा वो कर नही सकता

19/07/2025

अगर तुम्हारे पास पैसा या
कामयाबी नहीं है, तो
ज्यादातर लोग तुम्हारा साथ
छोड़ देंगे.. यही सच्चाई है!

इटावा में कथावाचक मुकुटमणि यादव ने ब्राह्मण परिवार पर ख़ुद के ऊपर मूत्र छिड़कने का झूठा आरोप लगाया। उसके बाद अखिलेश यादव...
18/07/2025

इटावा में कथावाचक मुकुटमणि यादव ने ब्राह्मण परिवार पर ख़ुद के ऊपर मूत्र छिड़कने का झूठा आरोप लगाया।

उसके बाद अखिलेश यादव, मुकुटमणि यादव को बकायदा लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया।

अब मैनपुरी में दलित दंपति ने विजेंद्र यादव पर ख़ुद को पेशाब पिलाने और पिटाई का आरोप लगाया है

क्या अखिलेश यादव इस दलित दंपति को लखनऊ बुलाकर सम्मानित करेंगे? अगर वो ऐसा नहीं किए तो फिर सवाल उठेगा कि क्या PDA के जरिए सिर्फ MY समीकरण साधा जा रहा है?

18/07/2025

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share