
02/04/2025
भारतीय टीम के अग्रिम कप्तान अय्यर ने अपने खेल से धमाल मचाते जा रहे हैं वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाए और टीम से बाहर निकाल दिए गए फिर अपनी कड़ी मेहनत से टीम में वापसी की जबरदस्त प्रदर्शन चैंपियन ट्रॉफी में रहा है और आईपीएल की तो बात ही मत छोड़िए गुरु पहले मैच में 97 नॉट आउट दूसरे मैच में 52 नॉट आउट
कोलकाता की टीम के दिल पर पत्थर रखना पड़ रहा है क्योंकि एक हीरे को खोकर वेंकटेश जैसे महान ऑलराउंडर को रखा गया है जो ना बोलिंग करता है और ना बैटिंग करता है और 23 करोड़ लेकर बैठा है वैसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी जिसको अच्छी लगी और उनकी बल्लेबाजी जिनको अच्छी लगी इस छोटे खिलाड़ी को प्यार और आशीर्वाद देने में कंजूसी मत करना🥰🥰🥰