ACIB INDIA

ACIB INDIA ACIB Collect Information Crime & Corruption Through Our Team

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने की समीक्षा बैठकझारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो...
11/05/2025

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने की समीक्षा बैठक

झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के द्वारा एक समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर टाटा) तथा सरायकेला खरसावां के कई अधिकारियों ने भाग लिया। वही इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के तरफ से राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक अभिजीत कुमार, राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष शरण, राष्ट्रीय सहायक निदेशक अविनाश कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अनुनय श्याम कमल की उपस्थिति रही।राष्ट्रीय नेतृत्व में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यहां के अधिकारी ईमानदारी पूर्वक समाज सेवा के कार्य में समर्पित है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के मुहिम को मजबूत बना रहे हैं। बैठक में उपस्थित सभी स्थानीय सदस्यों को राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा कार्य करने के तरीके तथा विधि संगत कार्य प्रणाली साथ हीं साथ संस्था के सिद्धांत की विस्तृत जानकारी दी गई। वही इस मौके पर झारखंड राज्य प्रमुख शत्रुंजय कुमार , झारखंड प्रदेश राज्य प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश मुख्य सचिव सुजीत कुमार पाठक, झारखंड राज्य (महिला ) प्रदेश सचिव गायत्री श्याम कमल,गौरव कुमार राज्य सचिव, बाबूलाल नाग जिला प्रमुख खरसावां, केसरीनंदन पांडे जिला प्रभारी खरसावां, विकास राय जिला प्रवक्ता सरायकेला खरसावां सहित अन्य कई सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया
इस मौके पर यहां उपस्थित सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के तरफ से उपस्थित सदस्यों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया।

जय हिन्द

अभिजीत कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
ACIB
#

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा अधिवक्ता संघ सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सं...
13/04/2025

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा अधिवक्ता संघ सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन की राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार देश के लिए एक बड़ा अभिशाप बनता जा रहा है लगभग सभी विभागीय तंत्र भ्रष्टाचार के अड्डा बना हुआ है। जिससे आम जनता त्रस्त है संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना। भ्रष्टाचार जैसी अभिशाप के खिलाफ आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। गर्मी की विकराल रूप को देखते हुए के राहगीरों के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर पेयजल की व्यवस्था के लिए पानशाला खोले जाएंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके, जल संकट समस्या को लेकर सोन नदी परियोजना को शुरू करने के संदर्भ में जल संसाधन मंत्रालय को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराए जाएंगे। एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। संगठन के द्वारा मई माह में प्रतिभा मगध रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होंगे इस कार्यक्रम के माध्यम से मगध के विभिन्न जिलों से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले युवाओं को मगध रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संगठन के महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी अनीता सिंह ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिला प्रताड़ना ,दहेज उत्पीड़न,नशा मुक्ति जैसे अभिशाप के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कानूनी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संगठन की शिक्षा विभाग के प्रभारी सुमन अग्रवाल ने कहा कि असहाय जरूरतमंद घर की बेटियों को शिक्षित करने के लिए उन्हें शिक्षा की व्यवस्थाएं दी जाएगी। इस मौके पर जिला प्रभारी ओम प्रकाश, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, जिला सचिव सुमित सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य नारायण, अतुल आनंद, सुनील सिन्हा, अरुण सिंह, संदीप सिंह, अनिल कुमार, अन्य कई लोग मौजूद थे।

Abhijeet Kumar
National Joint Director
ACIB

भीषण गर्मी को देखते हुए आमजनों हेतु शीतल पेय जल की व्यवस्था ACIB गया के बैनर तले घुघड़ीटांड बाईपास रोड में ताज श्रृंगार ...
13/04/2025

भीषण गर्मी को देखते हुए आमजनों हेतु शीतल पेय जल की व्यवस्था ACIB गया के बैनर तले घुघड़ीटांड बाईपास रोड में ताज श्रृंगार दुकान के सामने किया गया।
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ACIB गया के जॉइंट डायरेक्टर श्री सत्यानंद कुमार उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर स्टेट ऑफिसर अनिल कुमार, अर्जुन पाठक डिवीजनल ऑफीसर निर्भय पाण्डेय डिस्ट्रिक इन चार्ज आलोक चन्द्र, अक्षय पाठक ACIB सिवान के पदाधिकारी विवेक सिन्हा एवं सामाजिक कार्याकर्ता मो. आरिफ आलम उपस्थित थे l

Abhijeet Kumar
Joint Director
ACIB 7033771514

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, बिहार औरंगाबाद ओबरा के टीम को औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड में आयोजित जिला महोत्सव परिवार स...
26/03/2025

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, बिहार औरंगाबाद ओबरा के टीम को औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड में आयोजित जिला महोत्सव परिवार समिति के साथ बैठक में शामिल किया गया। बैठक में ओबरा की प्राचीन देवी मां मंदिर के महोत्सव को लेकर चर्चा की गई जो देवी मां का मंदिर काफी प्राचीन है इसके प्रचार प्रसार के बढ़ावा हेतु सभी लोगों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि इस बार ओबरा में महादेवी मां महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमें एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के टीम भी शामिल होंगे। ओबरा टीम के द्वारा एवं महोत्सव समिति की ओर से ACIB के राष्ट्रीय सचिव आदित्य कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए अभिवादन एवं स्वागत किया गया। धन्यवाद।🙏

अभिजीत कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
#7033771514

ACIB के राष्ट्रीय सहायक निदेशक (ट्रेड सेल) नंदकिशोर रजक जी ने माननीय चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री जी से  ...
22/03/2025

ACIB के राष्ट्रीय सहायक निदेशक (ट्रेड सेल) नंदकिशोर रजक जी ने माननीय चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री जी से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।

राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
अभिजीत कुमार
#7033771514

ACIB के राष्ट्रीय संयुक्त सहायक निदेशक उमेश चंद्र तिवारी जी ने माननीय चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री जी से ...
22/03/2025

ACIB के राष्ट्रीय संयुक्त सहायक निदेशक उमेश चंद्र तिवारी जी ने माननीय चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री जी से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।

राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
अभिजीत कुमार
#7033771514

भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण एवं नारी प्रताड़ना के विरुद्ध पिछले 5 वर्षों से देश व समाज हित के लिए कार्य कर रही राष्ट्रीय ...
22/03/2025

भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण एवं नारी प्रताड़ना के विरुद्ध पिछले 5 वर्षों से देश व समाज हित के लिए कार्य कर रही राष्ट्रीय संस्था भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB) के लक्ष्य एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सहायक निदेशक श्री अविनाश कुमार जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री आदित्य श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में बिहार के पूर्णिया में एक निजी होटल में यशवंत कुमार (स्टेट ऑफिसर - यूथ सेल), विष्णु कुमार (स्टेट ऑफिसर - पुलिस सेल) के सहयोग व् साथ से पूर्णिया,भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा आदि जिलों के पदाधिकारियों का एक निजी होटल में बिहार प्रांतीय समीक्षात्मक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सराहनीय एवं बधाई योग्य है। बैठक को सफल बनाने वाले हमारे सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

जय हिंद।

अभिजीत कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
#7033771514

ACIB के तरफ से सभी प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रोनिक मीडिया भाइयों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। जो हमारे कार्यक्रम क...
14/03/2025

ACIB के तरफ से सभी प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रोनिक मीडिया भाइयों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। जो हमारे कार्यक्रम को बहुत बखूबी से दिखाते है।

अभिजीत कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
#7033771514

ACIB के गुजरात में आनंद जिला में दिनांक 13/03/2025 को होली के पावन पर्व पर मीटिंग रखा गया। जिसकी अध्यक्षता राजेन्द्र सिं...
13/03/2025

ACIB के गुजरात में आनंद जिला में दिनांक 13/03/2025 को होली के पावन पर्व पर मीटिंग रखा गया। जिसकी अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह सोलंकी ( जिला प्रभारी - आनंद के द्वारा किया गया। इस बैठक में राकेश भाई इन्दु भाई पटेल (आनंद डिस्ट्रिक्ट ओफिसर), राजेन्द्र सिंह रामसिंग भाई सोलंकी (डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर- पुलिस सेल, आनंद), एडवोकेट सोमाभाइ रावजीभाइ गोहेल (डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर लीगल सेल - आनंद), धनजीभाई भुराभाइ प्रजापति (डिस्ट्रिक्ट मेंबर - आनंद), राकेश भाई इन्दु भाई पटेल (डिस्ट्रिक्ट ओफिसर - आनंद), सोमाभाइ रावजीभाइ गोहेल एडवोकेट ( डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर - लीगल सेल, आनंद) शिरकत की। बैठक में नए पदाधिकारियों को संगठन का आई डी कार्ड ओर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। ACIB की तरफ से आनंद डिस्ट्रिक्ट टीम को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🏻

अभिजीत कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक
#7033771514

13/03/2025

ACIB के द्वारा होली मिलन समारोह की शानदार प्रस्तुति।

Address

Gaya
823001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ACIB INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ACIB INDIA:

Share