GAYA Views

GAYA Views अपने आसपास
गांव शहर
देंखे एक नज?

ITI पास लोगों के लिए सुनहरा मौका है।
27/05/2025

ITI पास लोगों के लिए सुनहरा मौका है।

हाते गोदाम गया अब तक गए या नहीं?    #गयाजी   #गया   #वैष्णोदेवी   #माँवैष्णोदेवी  #दुर्गापूजा
20/10/2023

हाते गोदाम गया अब तक गए या नहीं?
#गयाजी #गया #वैष्णोदेवी #माँवैष्णोदेवी
#दुर्गापूजा

सोमवार को गुरु पुर्णिमा पर गया धर्मसभा भवन में देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुतिसोमवार 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा के पा...
02/07/2023

सोमवार को गुरु पुर्णिमा पर गया धर्मसभा भवन में देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
सोमवार 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुरधारा कला केंद्र मानपुर गया द्वारा राष्ट्रीय गुरु सम्मान सह पंडित सूरज मिश्रा स्मृति सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संध्या 6 बजे से 9:30 तक
3 जुलाई 2023 सोमवार
प्रस्तुति देने वाले कलाकार-
1.देवलीना राय जो पदम् विभूषण गिरजा देवी के शिष्या की शिष्या है।
2.दीपक दास महंत छतीसगढ़ पंडित मुकुंद नारायण भाले के शिष्य
3. यामिनी शर्मा(कथक) पटना भारत गौरव व राज्य कला सम्मान प्राप्त

गया जिले के अतरी प्रखंड , नरावट गाँव के रहने वाले प्रह्लाद कुमार पिता- संजय यादव, को 9 जून से 13 जून तक थाईलैंड में होने...
16/05/2023

गया जिले के अतरी प्रखंड , नरावट गाँव के रहने वाले प्रह्लाद कुमार पिता- संजय यादव, को 9 जून से 13 जून तक थाईलैंड में होने वाली एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए प्रह्लाद कुमार का चयन बिहार के लिए बेहद खुशी और गौरव की बात है. प्रह्लाद कुमार इस चैंपियनशिप के लिए चुने जाने वाले बिहार के पहले साइकिलिस्ट हैं। वर्तमान में, प्रह्लाद कुमार एनसीओई पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहां उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह बिहार के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी काफी उत्साहजनक साबित होगा।

प्रह्लाद कुमार की सफलता पर खुशी जताते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सचिव बंदना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन और निदेशक पंकज राज ने प्रह्लाद कुमार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं… 💐

Address

Gaya

Telephone

+919661707372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GAYA Views posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GAYA Views:

Share