Apna kartavya News

Apna kartavya News Hello दोस्तों subscribe कर के अपने भाई दोस्त स्पोर्ट जरूर करें।👇https://www.youtube.com/

25/09/2025

गुरुवा में दो शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप।।

गया जी गुरुवा ओवर ब्रिज के नीचे दो सब मिलने से स्थानीय लोग में हड़प्पा मचा हुआ है बताया जा रहा है कि यह बीते रात की घटना हुई थी लेकिन अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है कि किस वजह से हुआ एक शख्स की बताया जा रहा है कि उसका नाम चंदन चौधरी है और जो महिला है उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई।।

24/09/2025

Dinesh Lal Yadav पटना पहुंचे तेजस्वी यादव के तारीफ करना शुरू कर दिए।
दिनेश लाल यादव पटना पहुंचते हैं तेजस्वी यादव के पोस्ट पर कहा कि अच्छी बात है कलाकार को सम्मान करते कर रहे हैं तो पहले तो कलाकारों को नचनिया कहते थे बिहार के जनता ने उन्हें मौका दिया था लेकिन वह काम नहीं किए विकास नहीं किए इसके वजह से जनता ने उन्हें मौका नहीं दे रही है देखिए NDA की सरकार ने किस तरह से विकास किया है पहले यहां उतरते थे तो बस स्टैंड लगता था लेकिन अब देखिए कैसे चमक रहा है।।
Note - ये जानकारी मैंने समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों और इंटरनेट के माध्यम से लिया है।।

23/09/2025

दुर्गा पूजा कलस स्थापना के लिए, नारायणपुर देवी स्थान मन्दिर,।।

नारायणपुर देवी स्थान मन्दिर के कलश स्थापना करने के लिए जल लाने जा रहे बच्चे बच्चियां और गार्जियन युवा ए दृश्य देखने में आनंद भूति महसूस हुआ बहुत अच्छा लगता आप भी देख सकते हैं किस प्रकार नारायणपुर पंचायत ग्रामीण लोग दुर्गा पूजा में शामिल हुए और कलस स्थापना किए।।

नारायणपुर देवी स्थान मन्दिर के कलश स्थापना के लिए गए बच्चे बच्चियां के कुछ प्यारा फोटो
22/09/2025

नारायणपुर देवी स्थान मन्दिर के कलश स्थापना के लिए गए बच्चे बच्चियां के कुछ प्यारा फोटो

22/09/2025

लड़की के भाई ने आशिक को पॉल में बांधकर जमकर पीटा बिहार के लखीसराय से एक दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है एक शख्स को पल में बांधकर पीटने का मामला से गांव और इलाके में सनसनी फैल गई है पीटने वाला शख्स एक आशिक था मजनू था जिसे लड़की के भाई ने फोन में बांधकर जमकर पीटा और गांव के किसी व्यक्ति ने उसे वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं तेजी से वायरल हो गया और पुलिस को हत्या लग गई जैसे पुलिस को हाथ लगी पुलिस छानबीन करना शुरू कर दिया और दोनों के परिजन से मिलकर मामला को शांत करवाया फिलहाल गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं मिली है।।

22/09/2025

लड़की के भाई ने आशिक को पोल में बांधकर पीटा
लखीसराय अहमद थाना क्षेत्र के मामला

बिहार के लखीसराय से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है एक शख्स को पोल में बांधकर पीटने का मामला से गांव और इलाके में सन सनी फैल गई है यह खबर लोगों में तेजी से फैल रही है मामला यह है कि एक व्यक्ति जो अपने प्रेमीका से मिलने गया था और पकड़ा गया फिर उसके भाई ने पोल बांधकर जमकर पीटाइ कर दिया कोई स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी वीडियो को देखते हुए प्रशासन हरकत में आई और दोनों परिजनों से मिलकर मामला को शांत करने का प्रयास किया गया अभी तक किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है।

मच्छी मार्केट आंध्र प्रदेश।।
21/09/2025

मच्छी मार्केट आंध्र प्रदेश।।

20/09/2025

माई बहिन योजना का नाम ठगी बताया दरभंगा में गुड़िया ने रजत नेता पे केश दर्ज कराई



बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बड़ी टेंशन दरभंगा में गुड़िया ने रजत नेट पर कर दिया कैसे गुड़िया ने बताया कि मैं बहन योजना फॉर्म भर कर लोगों का ठगी किया जा रहा है यानी में बहन योजना का नाम ठगी बताया गया है इस पर आपका क्या राय कमेंट करके बताएं।।

19/09/2025

Mani Miraj जायेगा जेल, बन्नू द ग्रेट का बड़ा आरोप।।


बन्नू द ग्रेट ने लगाया मनी मिराज पे बड़ा आरोप बोली मै पत्नी हु मिराज का मुझे दिखा दिया गया है मेरे साथ जबरजस्ती करता था और पूरे टीम पे आरोप लगाई आगे देखिए क्या होता है।।

इमामगंज DSP श्री अमित कुमार कोठी क्षेत्र का मामला।।
19/09/2025

इमामगंज DSP श्री अमित कुमार कोठी क्षेत्र का मामला।।

नीतीश कुमार ने दिए युवाओं को दीवाली का तोफ़ा, युवाओं में खुशी का लहर।।
19/09/2025

नीतीश कुमार ने दिए युवाओं को दीवाली का तोफ़ा, युवाओं में खुशी का लहर।।

19/09/2025

Nitish Kumar का बड़ा ऐलान ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को मिलेगा हजार रुपए
मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण

Address

Gaya
Gaya
GAYABIHAR

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna kartavya News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share