27/11/2024
गया शहर स्थित गाँधी मैदान के पुनर्विकास कार्य हेतु पर्यटन विभाग द्वारा ₹4,31,01,400 (चार करोड़ एकतीस लाख एक हजार चार सौ रूपये) की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
----------------------------------------
गया शहर स्थित गाँधी मैदान के पुनर्विकास कार्य हेतु पर्यटन विभाग द्वारा ₹4,31,01,400 (चार करोड़ एकतीस लाख एक हजार चार सौ रूपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस योजना के तहत गया शहर में गांधी मैदान के दो एकड़ हिस्से में पर्यटन के दृष्टिकोण से तालाब का सौंदर्यीकरण और उसके आसपास ग्रीन एरिया, प्ले एरिया, फाउंटेन, गजीबो, पाथ-वे, सीटिंग एरिया और जनसुविधा सहित अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
इस योजना की कार्यकारी एजेन्सी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस पुनर्विकास कार्य को 12 माह की अवधि के भीतर पूरा करेगी।
निश्चित ही इस योजना से धार्मिक व पर्यटकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण गया आने वाले पर्यटकों को और भी बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
(फ़ोटो - योजना के पूर्ण होने के उपरांत का सांकेतिक चित्र)