Journalist Jai Bhagwan

Journalist Jai Bhagwan This Page Is Run By - Jai Bhagwan Journalist | Gharaunda | Serving Gharaunda From Last 30 Years

27/09/2025

भारतीय किसान यूनियन ने डिजिटल कांटों व सरकारी धान की खरीद को लेकर मार्किट कमेटी में प्रदर्शन किया। मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश ने किसानो को आश्वासन दिया कि शनिवार से ही खरीद शुरू कर दी जाएगी। मार्किट कमेटी सचिव के आश्वासन पर किसानों ने तीन दिन तक का समय दे दिया है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर तीन दिन तक सुचारू रूप से धान की खरीद नहीं हुई तो वे मार्किट कमेटी ऑफिस में ताला बंधी कर देंगे।

27/09/2025

शनिवार को नवरात्रों के स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। घरौंडा मंदिर में स्कंदमाता माता रानी की श्रदालुओं ने पूजा अर्चना की। देवी मंदिर के आचार्य मणि प्रसाद गौतम जी महाराज ने माता रानी की मंगला आरती करते हुए।

26/09/2025
26/09/2025

घरौंडा से जयभगवान सेन।
चंडीगढ़ स्थित स्पीकर हाउस में आयोजित दोपहर भोज के कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री Om Birla , हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini , कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष श्री यू.टी. खाँदर एवं हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री Dr.Krishan Middha का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण स्वागत करते हुए।

26/09/2025

चतुर्थी तिथि मे पंचम दिवस माँ कुष्मांडा रूप मे माँ श्री बाला सुन्दरी मैया जी के भव्य दिव्य शृंगार एवं मंगला आरती दर्शन श्री देवी मंदिर घरौंडा हरियाणा 💐जय माता दी 🚩❤‍🩹

25/09/2025

खबर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि शहरवासियों पर मैसेज पहुंचे।
26 सितंबर को शहर में रहेगी छह घंटे बिजली गुल।
जानिए वजह। बिजली बोर्ड की लोगो से अपील, शांति बनाए रखें।
शहर में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली की लाइनों को बदला जाएगा ताकि शहर में और बेहतर बिजली की सुविधा दी जा सके। जिसके लिए 26 सितंबर को शहर में लगभग लाइट बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों की शहर के लोगों से अपील है कि बिजली बंद तक शांति बनाए रखें।
बिजली बोर्ड के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को 33 केवी पर लाइन बदलने का कार्य चलेगा, इसलिए सुबह आठ बजे से दोहपर दो बजे तक शहर में लाइट बंद रहेगी। उन्होंने शहर के लोगों से अपील कि वे कि बिजली विभाग का सहयोग करे।

25/09/2025

त्योहारों के सीजन में शहर में कानून व्यवस्था की मांग को लेकर डीएसपी मनोज कुमार से मिली युवा फाउंडेशन।
डीएसपी मनोज कुमार ने दिया आश्वासन, शहर में रहेगीपूरी तरह कानून व्यवस्था।

24/09/2025

मैने कभी सोचा नहीं था, कि मुझे इतने सम्मान से नवाजा जाएगा--- नवनियुक्त चेयरमैन राजकुमार पालीवाल
नवनियुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन राजकुमार पालीवाल ने जताया आभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली,करनाल के सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार बने विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का।
आढ़तियों ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की सोच को सलाम।
एक ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जोकि बिल्कुल ईमानदार व हर व्यक्ति का दुख दर्द समझता है।

24/09/2025

घरौंडा में निकाली भव्य श्री राम बारात।
शहर गूंजा भगवान श्री राम के नाम के जयकारे।
प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमिल संधू ने श्री राम को नमन कर बारात का किया शुभारम्भ।
जगह जगह पर शहर में हुआ बारात का भव्य अभिन्नदन।

24/09/2025

घरौंडा से जयभगवान सेन।
आपको मालूम है कि माता रानी के नवरात्रे चल रहे हैं और घरौंडा के रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर है। देवी मंदिर में प्रतिदिन माता रानी का श्रृंगार होता है और भव्य आरती होती। माता रानी के श्रृंगार व आरती के दर्शन करने जरूर पहुंचे।
आरती करते आचार्य मणि प्रसाद गौतम जी महाराज।

23/09/2025

महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव को लेकर शहर में निकाली गई कलश यात्रा।
महिलाओं में दिखाई दिया भारी उत्साह। तीन सौ महिलाओं ने उठाएं कलश।
पांच दिवसीय रहेगा कार्यक्रम।

23/09/2025

महाराजा अग्रसेन जी जन्मोत्सव पर महाराजा अग्रसेन स्थल से निकाली गई बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा

Address

NEAR VISHAWKARNA CHOWK
Gharaunda
132114

Telephone

+917015521535

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Jai Bhagwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share