27/01/2025
जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित
मुकेश सोनी तीसरी बार बने ट्रस्ट के अध्यक्ष
#राजेश_सारस्वत_घड़साना
व्यापार मंडल भवन में *नीरज मुटनेजा* की अध्यक्षता में हुई बैठक।
*मनीष गर्ग* कोषाध्यक्ष, *गोपाल वर्मा* सचिव, और *रवि आहूजा* प्रचार मंत्री, यात्रा प्रभारी *साहिल चुघ* बने।
पुराने कार्यों और 9वीं यात्रा की सफलता पर पदाधिकारियों को दोबारा जिम्मेदारी।
पिछले साल के कार्यक्रमों की समीक्षा और प्रशंसा की गई।
नए सत्र के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई।
*वैष्णो देवी 10वीं यात्रा को और बेहतर बनाने का संकल्प।*
सदस्यों ने सेवा और समर्पण को प्राथमिकता देने का वचन दिया।
चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामूहिक सहभागिता की प्रशंसा की।
बैठक में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अमरदीप अग्रवाल, मोंटी सेठी, एडवोकेट गौरीशंकर जिंदल, राजीव खिरबाट, संदीप नागपाल,विशाल नागपाल, मनु अग्रवाल, मनोज गोड़, चीनू स्वामी, जितेंद्र बोथरा, महावीर सोखल,शुभम डंग, सन्नी गर्ग, मोहित जिंदल, सुनील लावा, धर्मेंद्र सिंह, पुजारी शंकर पांडे व सभी सदस्य उपस्थित रहे।