12/10/2025
मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या l घटना के वक़्त मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे ,किसी करीबी का हाथ होने का अंदेशा.........
यूपी के बागपत के गंगनौली गांव की मस्जिद के ऊपरी हिस्से रहने वाले मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौलाना इब्राहिम मस्जिद का संचालन करते हैं और मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते है। वारदात के वक्त मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत में सहारनपुर के देवबंद में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। मस्जिद में ऊपर बने घर पर उनकी पत्नी इसराना (30) , बेटी सोफिया (5) और छोटी बेटी उमैया (2) थी। हत्यारों ने पहले सीसीटीवी कैमरे बंद किए। सुबह का वक्त था। मस्जिद में कोई नहीं था। तीनों के सिर पर वार कर बेरहमी से कत्ल किये गए। इस दौरान किसी को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी l जब दोपहर के वक्त लोग नमाज के लिए आए तो मौलाना को आवाज दी और जब कोई जवाब नहीं मिला तो ऊपर गए जहां कमरे के बाहर खून था । अंदर जाकर देखा तो तीनों की लाशें पड़ी हुई थी l इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई l घटना की सूचना पर पुलिस के छोटे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे l मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया l पुलिस को संदेह है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें किसी करीबी का हाथ भी हो सकता है l हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही घटना की जांच कर रही है.......