Newz Bulletin

Newz Bulletin At Newz Bulletin, we believe to deliver True and Fact full News. Our team is always against Fake and Our team is always against Fake and Paid News.

At Newzbulletin, we believe to deliver True and Fact full News. Newzbulletin promise its reader that we will deliver Inspiration stories based on Facts and Research. The Newzbulletin is most Growing & diversified news Website in Delhi-NCR. Its entire ethos is underpinned by the central belief that an independent media is the bedrock of democracy.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथचंडीगढ़,(रजनीकांत चौधरी)=...
27/05/2025

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ

चंडीगढ़,(रजनीकांत चौधरी)= - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सोमवार को राजभवन में आयोजित गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव व नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त श्री टीवीएसएन प्रसाद (आईएएस सेवानिवृत्त) को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। साथ ही, चार नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों- श्री अमरजीत सिंह (एचसीएस सेवानिवृत्त), श्री कर्मवीर सैनी, श्रीमती नीता खेड़ा और श्री संजय मदान को भी पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की भूमिका को लोकतंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने नवनियुक्त आयुक्तों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे निष्पक्षता, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, ताकि सूचना के अधिकार को और सशक्त किया जा सके।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

धरती संरक्षण के लिए जैविक व प्राकृतिक खेती करनी होगी - चौधरीमाउंट आबू, 04 मई( रजनीकांत चौधरी )==केन्द्रिय कृषि व किसान क...
04/05/2025

धरती संरक्षण के लिए जैविक व प्राकृतिक खेती करनी होगी - चौधरी

माउंट आबू, 04 मई( रजनीकांत चौधरी )==
केन्द्रिय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान पूरी मेहनत के साथ देश के पालन पोषण करने में प्रयासरत रहता है। धरती में विभिन्न प्रकार की रासायिक खादें डालकर उसे विकृत बनाया जा रहा है। धरती का संरक्षण करने के लिए जैविक खेती व प्राकृतिक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने होंगे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का देश को आर्थिक व सामाजिक रूप से विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शोषित, पीडि़त व वंचित समाज को सशक्त बनाने के लिए मीडियाकर्मियों को नेत्र हमेशा खुला रहता है।
उन्होंने कहा कि मीडिया की कठिनाईयों को संज्ञान में लाकर केंद्र में चर्चा करने के बाद उन्हें दूर करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। ब्रह्माकुमारी संगठन देश भर की मीडिया को एकत्रित कर विश्व में शान्ति स्थापन करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है। जो समाज के हर वर्ग को एक साथ लेकर वसुधैव कुटुम्बकम की वास्तविक भावनाओं को परिलक्षित कर रही है। देश में अशान्ति फैलाने वाली ताकतों को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है। हर व्यक्ति अधिकार की बात करता है लेकिन मीडिया कत्र्तव्यों का बोध कराने में हमेशा अग्रसर रहता है। सच्चाई, संगत, सोसायटी भी समाज उत्थान के घटक हैं। मेडिटेशन आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सशक्त माध्यम है।
संगठन के विज्ञान व तकनीकी प्रभाग के अध्यक्ष मोहन सिंहल ने कहा कि हर व्यक्ति की नजर हमेशा मीडिया मंच की तरफ ही रहती है। मीडिया संसार के हर कोने में हो रही घटनाओं को पल झपकते ही एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा देता है। इसी तरह से राजयोग भी मन को एक सेकेंड में इस लौकिक जगत से अलौकिक जगत ब्रह्माण्ड में रहने वाली परमशक्ति से जोड़ देता है। जिससे जीवन में परमात्म शक्ति का समावेश होने से हर कार्य सुगम हो जाता है।
संगठन के महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. सविता अरोड़ा, दिल्ली जनभावना एडिटर डॉ. विवेक गौतम, सोनीपत डीआईपीआरओ राकेश गौतम, ओम शान्ति मीडिया एडिटर डॉ. बीके गंगाधर, राजयोग प्रशिक्षिका बीके योगिनी बहन ने भी मीडिया के विभिन्न विषयों के तहत मीडिया को सशक्त बनाने, समाज को नई दिशा देने, वर्तमान चुनौतियों में मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।

19/04/2025

Bhagat University ne Uttari America mein naye campus ki kari shuruaat
Rajnikant Azad journalist

13/04/2025

Celebrating 11 year of excellence in Healthcare Tulip Hospital Sonipat
Journalist Rajnikant Azad

कमल ने कमल को हराया, 34749 वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन          सोनीपत (रजनीकांत चौधरी ) नगर निगम मेयर उपचुन...
12/03/2025

कमल ने कमल को हराया, 34749 वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन
सोनीपत (रजनीकांत चौधरी )
नगर निगम मेयर उपचुनाव में सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 34749 वोटों से जीत कर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान को हराया है। मतगणना के दौरान 14 राउंडों में गिनती की गई। गौरतलब है कि गत 2 मार्च सोनीपत नगर निगम से 83761 मतदाताओं ने मतदान किया था। सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में पांच प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में उतरे थे। जिसमें कांग्रेस से कमल दीवान, आम आदमी पार्टी से डॉक्टर कमलेश कुमार सैनी, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर, भाजपा से राजीव जैन व निर्दलीय से रमेश कुमार लम्बरदार शामिल थे।
बुधवार सुबह से नगर निगम मेयर उपचुनाव में मतगणना का कार्य सीसीटीवी फुटेज की कवरेज में शुरू हुआ जिसमें वोटों की गिनती शुरू की गई। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने मंगलवार को बीट्स कॉलेज में स्थापित मतगणना केन्द्र में मतगणना से पूर्व निरिक्षण भी किया। गिनती के दौरान सभी राउंडों में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन वोटों की गिनती में अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान से आगे रहे। पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 5554 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1499 वोट मिले, दुसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 5162 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 2357 वोट मिले, तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 4200 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1224 वोट मिले, चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 5217 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 2063 वोट मिले, पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 5007 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 2523 वोट मिले, छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 4597 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 2080 को वोट मिले, सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 4246 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1279 वोट मिले, आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 5057 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1482 वोट मिले, नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 4056 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1613 वोट मिले, दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 4084 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1836 वोट मिले, ग्याहरवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 2860 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1547 वोट मिले, बाहरवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3129 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1494 वोट मिले, तेहरवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3216 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 1430 वोट मिले व अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 1472 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 682 वोट मिले।
कुल वोटों की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी को 57857 वोट व कांग्रेस प्रत्याशी को 23109 वोट प्राप्त हुए। वहीँ 662 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाकर अपने मतदान की हाजिरी दी थी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कमलेश कुमार सैनी को कुल 366 वोट, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर को 1424 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री को कुल 342 वोट प्राप्त हुए।
सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 34749 वोटों से जीत दर्ज की है। इस अवसर पर विजेता राजीव जैन को प्रमाण-पत्र दिया गया। उपचुनाव जीतने के बाद विजय यात्रा निकाली गई जो गोहाना बाय पास से होती हुई छोटूराम चौक, तिरंगा चौक,ककरोई चौक, फ्लाई ओवर, गीता भवन, दयाल चौक से होते हुए राजीव जैन के पुरखास रोड कार्यालय पर निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला महामंत्री नवीन मंगला, ओम प्रकाश आत्रेय, नीरज आत्रेय आदि ने भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन को विशेष रूप बधाई दी।
-

10 लोगों पर केस दर्ज किया गया -
11/03/2025

10 लोगों पर केस दर्ज किया गया -

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया। भारत की इस शानदार जीत की चर्चा दुनिया भर में हो रही है।

दिल्ली सरकार की ये नई पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू हो सकती है। इसके लागू होने के बाद CNG व्हीकल की छुट्टी होना शुरू हो जाएगी।...
11/03/2025

दिल्ली सरकार की ये नई पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू हो सकती है। इसके लागू होने के बाद CNG व्हीकल की छुट्टी होना शुरू हो जाएगी। -

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने नई ईवी नीति 2.0 ....

ये स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है, इसमें आपको डुअल रडार के अलावा फ्रंट और रियर में डैश कैमरा भी मिलेगा -
07/03/2025

ये स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है, इसमें आपको डुअल रडार के अलावा फ्रंट और रियर में डैश कैमरा भी मिलेगा -

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ultraviolette Automotive का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च हो चुका है.

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है -
07/03/2025

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है -

अरबपतियों की दुनिया में जबरदस्त खलबली दिखाई दे रही है. ट्रंप जिस तरह टैरिफ वेपन इस्तेमाल कर रहे हैं. उसका असर अमेरि....

एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को अब फाइनली इंडिया लेकर आ रहे हैं.
07/03/2025

एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को अब फाइनली इंडिया लेकर आ रहे हैं.

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को अब फाइनली इंडिया लेकर आ रहे हैं. Tesla

जियोस्टार 1,100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा। -
06/03/2025

जियोस्टार 1,100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा। -

Mukesh Ambani: फेसबुक, अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओला के बाद जियोस्टार भी छंटनी की तैयारी में है। जियोस्टार 1100 से अधिक कर्मचारियों क.....

Address

Ghaziabad
201011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newz Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newz Bulletin:

Share