15/11/2025
बिहार में भाजपा और एनडीए की जीत ऐतिहासिक: निखिल मदान।
सोनीपत (रजनीकांत चौधरी)=: शनिवार को विधायक निखिल मदान ने बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी और उनके अथक परिश्रम के लिए आभार जताया। विधायक निखिल मदान शनिवार सुबह शहर की सब्जी मंडी में पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं और प्रवासी श्रमिकों से मुलाक़ात कर उन्हें बिहार विजय की शुभकामनाएं दी।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि बिहार चुनाव में मिला प्रचंड बहुमत इस बात का परिचायक है कि आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी जन कल्याणकारी नीतियों में पूरा भरोसा है। आज देश का हर नागरिक जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। बिहार के चुनाव परिणामों ने नकारात्मक राजनीति करने वाले विपक्षी दलों और उनके नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है और आमजन के आगे उनकी पोल खोलने का काम किया हैं।हरियाणा में रहने वाले सभी पूर्वांचली मतदाताओं ने भी बिहार जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया इसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान ने सब्जी मंडी में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को लड्डू वितरित किए और विजय की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, महेश शर्मा , मोनू जटवाड़ा , बिन्नी गुप्ता,नीरज वर्मा प्रधान स्वर्णकार समाज बड़ा बाज़ार, सुमित वर्मा , मनीष शर्मा ,प्रियव्रत ,मोंटी ,प्रवीण, आदित्य ,अमन ,प्रदीप बड़वासनी आदि लोग मौजूद रहे।