Newz Bulletin

Newz Bulletin At Newz Bulletin, we believe to deliver True and Fact full News. Our team is always against Fake and Our team is always against Fake and Paid News.

At Newzbulletin, we believe to deliver True and Fact full News. Newzbulletin promise its reader that we will deliver Inspiration stories based on Facts and Research. The Newzbulletin is most Growing & diversified news Website in Delhi-NCR. Its entire ethos is underpinned by the central belief that an independent media is the bedrock of democracy.

बिहार में भाजपा और एनडीए की जीत ऐतिहासिक: निखिल मदान।सोनीपत (रजनीकांत चौधरी)=: शनिवार को विधायक निखिल मदान ने बिहार विधा...
15/11/2025

बिहार में भाजपा और एनडीए की जीत ऐतिहासिक: निखिल मदान।

सोनीपत (रजनीकांत चौधरी)=: शनिवार को विधायक निखिल मदान ने बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी और उनके अथक परिश्रम के लिए आभार जताया। विधायक निखिल मदान शनिवार सुबह शहर की सब्जी मंडी में पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं और प्रवासी श्रमिकों से मुलाक़ात कर उन्हें बिहार विजय की शुभकामनाएं दी।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि बिहार चुनाव में मिला प्रचंड बहुमत इस बात का परिचायक है कि आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी जन कल्याणकारी नीतियों में पूरा भरोसा है। आज देश का हर नागरिक जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। बिहार के चुनाव परिणामों ने नकारात्मक राजनीति करने वाले विपक्षी दलों और उनके नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है और आमजन के आगे उनकी पोल खोलने का काम किया हैं।हरियाणा में रहने वाले सभी पूर्वांचली मतदाताओं ने भी बिहार जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया इसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान ने सब्जी मंडी में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को लड्डू वितरित किए और विजय की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, महेश शर्मा , मोनू जटवाड़ा , बिन्नी गुप्ता,नीरज वर्मा प्रधान स्वर्णकार समाज बड़ा बाज़ार, सुमित वर्मा , मनीष शर्मा ,प्रियव्रत ,मोंटी ,प्रवीण, आदित्य ,अमन ,प्रदीप बड़वासनी आदि लोग मौजूद रहे।

सोनीपत, 14 नवंबर--(रजनीकांत चौधरी)= हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय स...
14/11/2025

सोनीपत, 14 नवंबर--(रजनीकांत चौधरी)= हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों की प्रगति का रास्ता सहकारिता से होकर गुजरता है। इस साल को हम सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे हैं। यह आयोजन सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा, यही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर सहकारी समितियां बनाएं और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सहकारी समितियों को ग्लोबल ब्रांड बनाएं। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता का झंडा फहराया और इसके बाद सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें उन लाखों लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत और सामूहिक शक्ति से विशाल सहकारी आंदोलन का निर्माण किया। आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सहकारिता की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का प्रण लिया था। उन्होंने इतिहास में पहली बार एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए हमने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है।

प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में कर रहा तरक्की

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर तरक्की कर रहा है। 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 21 पैक्स केंद्रों को गोदाम बनाने के लिए चुना गया है। समय पर अदायगी करने वाले प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों से फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता। इस योजना से अब तक 5 लाख 31 हजार 652 किसानों को 1 हजार 223 करोड़ रुपये की ब्याज राहत प्रदान की गई है। हैफेड केंद्र सरकार की मेगा फूड पार्क योजना के तहत रोहतक में लगभग 180 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा फूड पार्क स्थापित कर रहा है। शुगर फैड की 10 सहकारी चीनी मिल भी लगभग 93 प्रतिशत की क्षमती से काम कर रही हैं।

सहकारी समितियों के लिए उठाए जा रहे कदम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। सहकारिता क्षेत्र को आधुनिक और पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए 710 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। अब तक 475 पैक्स को ई-पैक्स बनाया गया है। पैक्स के लिए मॉडल बाय लॉज बनाए गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू की गई है। देश के हर ब्लॉक में सहकारी समितियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं। एफपीओ को भी सहकारी समितियों के साथ जोड़कर एक नई ताकत दी जा रही है। उन्होंने आजमन से आह्वान किया कि सब मिलकर प्रण लें कि हम सहकारिता की भावना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे। हम मिलकर काम करेंगे और एक दूसरे का साथ देंगे और हरियाणा को देश का सबसे समृद्ध, खुशहाल और सहकारिता उन्मुख राज्य बनाएंगे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ेगा हरियाणा : डॉ. अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गांव, समाज मे मिलकर काम करने की परंपरा रही है, यही सहकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन करते हुए हर घर को सहकार से जोड़ने का संकल्प लिया था। उनके लक्ष्य को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई सहकारिता नीति लागू की व देश की पहली सहकार यूनिवर्सिटी की नींव रखी है। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ने के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पैक्सों के डिजिटलीकरण से आज व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, वहीं आज पैक्स केवल ऋण देने वाली संस्था के तौर पर नहीं, बल्कि 25 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं में आत्मनिर्भर बनने का अवसर हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को प्रदान कर रहा है।

लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर स्टोन सर्जरी – बुजुर्गों के लिए जटिल सर्जरी को बना रही है सुरक्षितसोनीपत(रजनीकांत चौधरी)=: गॉलब्...
10/11/2025

लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर स्टोन सर्जरी – बुजुर्गों के लिए जटिल सर्जरी को बना रही है सुरक्षित

सोनीपत(रजनीकांत चौधरी)=: गॉलब्लैडर (पित्त की थैली) में स्टोन होना एक आम समस्या है, लेकिन जब ऐसे मरीज बुजुर्ग होते हैं और उन्हें कई अन्य बीमारियाँ (को-मॉरबिडिटीज) भी होती हैं, तो सर्जरी करना गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन जाता है। बढ़ती उम्र के साथ हृदय, फेफड़ों और शरीर की सामान्य कार्यक्षमता में गिरावट आने से एनेस्थीसिया और सर्जरी का रिस्क काफी बढ़ जाता है। लेकिन मिनिमली इनवेसिव लैप्रोस्कोपिक तकनीकों और सटीक प्री-ऑपरेटिव तैयारी ने अब इन हाई-रिस्क मरीजों में भी सुरक्षित परिणाम प्राप्त करना संभव बना दिया है।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग के जीआई सर्जरी, मिनिमल एक्सेस एंड बेरिएट्रिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. आशीष सचन ने बताया कि “हाल ही में हमारे पास 96 वर्षीय पुरुष मरीज आए, जिन्हें एक्यूट कैलकुलस कोलेसिस्टाइटिस (गॉलब्लैडर स्टोन के कारण सूजन) की समस्या थी। मरीज को गंभीर COPD (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) थी और फेफड़ों की क्षमता बहुत कमजोर थी। उनकी उम्र और एनेस्थीसिया से जुड़े हाई रिस्क के कारण कई सेंटरों ने पहले सर्जरी करने से मना कर दिया था। लेकिन लगातार पेट दर्द और सूजन के कारण सर्जरी आवश्यक हो गई। पूरी मेडिकल जांच और ऑपरेशन से पहले सावधानीपूर्वक तैयारी के बाद, मरीज की लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी की गई। सर्जरी बेहद सफल रही, मिनिमल ब्लड लॉस हुआ और कोई भी बड़ी कॉम्प्लिकेशन नहीं आई। सबसे बड़ी बात यह रही कि मरीज को अगले ही दिन हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई — जो कि सटीक योजना, टीमवर्क और एडवांस सर्जिकल केयर का प्रमाण है।“

इस केस में लैप्रोस्कोपिक तकनीक के कई फायदे सामने आए जैसे कि बहुत कम सर्जिकल ट्रॉमा, कम दर्द, कम श्वसन संबंधी जटिलताएँ और तेज रिकवरी। पारंपरिक ओपन सर्जरी में जहाँ बड़े चीरे और लंबे हॉस्पिटल स्टे की आवश्यकता होती है, वहीं कीहोल सर्जरी बुजुर्ग मरीजों को जल्दी मोबिलाइज होने और अपनी सामान्य दिनचर्या में लौटने में मदद करती है।

यह सफलता सर्जनों, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट और इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट्स की टीमवर्क और तकनीक के बेहतरीन संयोजन को दर्शाती है। हर चरण — ऑपरेशन से पहले की तैयारी से लेकर रिकवरी तक — को बारीकी से प्लान और मॉनिटर किया गया। यह दर्शाता है कि सही आकलन, कुशल सर्जिकल स्किल्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अत्यंत बुजुर्ग और कमजोर मरीजों में भी सुरक्षित सर्जिकल परिणाम संभव हैं।

डॉ. आशीष ने आगे बताया कि “आज लैप्रोस्कोपिक सर्जरी आधुनिक चिकित्सा की प्रगति का प्रतीक बन चुकी है। बड़ी चीरे और लंबी रिकवरी से जुड़ी सर्जरी अब छोटे कीहोल इंसिज़न के माध्यम से की जा सकती हैं, जहाँ हाई-टेक इमेजिंग और प्रिसिशन इंस्ट्रूमेंट्स सर्जन को अत्यंत सटीकता से ऑपरेट करने में सक्षम बनाते हैं। यह तकनीक न केवल दर्द, स्कार और रक्तस्राव को कम करती है, बल्कि हॉस्पिटल में रहने का समय घटाकर मरीज को जल्दी सामान्य जीवन में लौटने में मदद करती है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ने सर्जिकल ट्रॉमा और दर्द को काफी हद तक कम कर दिया है और तेजी से रिकवरी को संभव बनाया है — जो बुजुर्ग मरीजों के लिए बेहद अहम है। सर्जिकल टेक्नोलॉजी के विकास और प्रशिक्षित विशेषज्ञों की उपलब्धता के कारण अब उम्रदराज़ या हाई-रिस्क मरीज भी उन सर्जरीज़ को सुरक्षित रूप से करवा सकते हैं, जिन्हें पहले बहुत जोखिमपूर्ण माना जाता था।“

यह नया दृष्टिकोण एक महत्वपूर्ण संदेश देता है — कि केवल उम्र सर्जरी के लिए बाधा नहीं है। सही मूल्यांकन, योजना और उन्नत तकनीक की मदद से किसी भी उम्र में सुरक्षित और सफल सर्जरी संभव है।

08/11/2025

सोनीपत, 8 नवंबर, (रजनीकांत चौधरी)= सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सारे प्रमाणों के साथ देश के सामने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में धांधलेबाजी की गयी। कहीं फर्जी वोट जोड़कर तो कहीं सही वोट काटकर बीजेपी ने हरियाणा में जनभावना के विपरीत सरकार बनाई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका में नहीं, बल्कि भाजपा के सबसे 'मुख्य पन्ना प्रमुख' का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। अगर चुनाव आयोग भाजपा से मिलकर चलेगा तो देश में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। देश की चुनाव प्रक्रिया पर आज गंभीर प्रश्नचिन्ह लग चुका है। हरियाणा में ‘व्यवस्थाओं और मैनेजमेंट’ से बनी सरकार से हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। हरियाणा में सरकार जनभावना से नहीं, व्यवस्थाओं से मैनेज कर सत्ता पर काबिज हुई है। हरियाणा में वोट चोरी से बनी सरकार लोकतंत्र पर धब्बा है इसे एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोज जमीनी स्तर पर हो रही मीडिया पड़ताल में एक-एक कर बीजेपी की वोट चोरी सामने आ रही है। होडल में कृष्णा कालोनी का 5 कमरों वाला मकान नंबर 265, जो भाजपा के पूर्व पार्षद का है, में 501 वोटर पंजीकृत मिले। मीडिया पड़ताल में सामने आया कि इस मकान 5 कमरों में 7 लोग रहते हैं, जिसमें एक बच्चा है, लेकिन मतदाता सूची में 501 वोट दर्ज हैं। खुद बीजेपी के पूर्व पार्षद को भी नहीं पता कि इतने वोट कहां से आ गए। दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि चुनाव आयोग ने ये छूट किसके कहने पर दी? होडल से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान मात्र 2595 वोट से चुनाव हारे थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग बताए कि इस तरह फर्जी वोटरों के कितने और मकान खड़े किए गए थे?

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इसी तरह राई हलके के गांव मलिकपुर में 29 साल से कांग्रेस से जुड़े वोटरों के नाम भाजपा एजेंटों ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर कटवा दिए। पूरे गाँव में करीब 250 वोट कटे हैं। गुरुग्राम के बादशाहपुर हलके के बूथ नंबर 431 और 508 में शशांक गिरी के नाम पर 14 वोट बने हैं। वहीं बूथ 130 और 131 में नमन जैन और रुद्राभिषेक जैन का नाम 18 जगह है। इन दोनों जगहों पर मीडिया की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी द्वारा सबूतों के साथ जो खुलासा किया गया वो सही है।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज सोनीपत के कई गाँवों में आयोजित आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद जय प्रकाश जेपी, कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
****

गोहाना (रजनीकांत चौधरी)=उपमंडल स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की वोमेन सैल के तत्वाधान में आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण प...
06/11/2025

गोहाना (रजनीकांत चौधरी)=

उपमंडल स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की वोमेन सैल के तत्वाधान में आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्रों की स्थापना के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण के लिए लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति दृष्टिकोण विकसित करना विषय पर आयोजित सेमिनार को मुख्य वक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिकोण किसी व्यक्ति का किसी विषय वस्तु चीज़ के प्रति सोचने महसूस करने और व्यवहार करने का तरीक़ा होता है यह इंसान की क्षमता को प्रभावित करता है । एक सकारात्मक दृष्टिकोण चुनौतियों को अवसर में बदलने की शक्ति प्रदान करता है जबकि नकारात्मक दृष्टिकोण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है । वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे ज़्यादा आवश्यकता अगर किसी बात की है तो वह इंसान की सोच और दृष्टिकोण पर निरंतर काम करने की है ।अगर आस पास के परिवेश में नज़र दौड़ाएँ तो जान पाएंगे कि इतनी सामाजिक बुराइयां जो हानिकारक और अवांछनीय प्रथाएँ आज भी क़ायम है जो अक्सर नैतिक मूल्यों का हनन करती है ।दहेज प्रथा बाल विवाह कन्याभ्रूण हत्या घूँघट प्रथा लैंगिक उत्पीड़न यहाँ तक की महामारी का दौर इस सबके बावजूद सच्चाई और सकारात्मक पहलू यह है कि एक नारी माँ पत्नी बहन बेटी की सामाजिक भूमिका को बख़ूबी निभा रही है ।सोचने विचारने और अंतर्मन में झांकने वाली बात यह है कि क्या हम अपने परिवार और समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सहयोग करते हैं क्या हमारा दृष्टिकोण उनके बेहतर उत्थान के प्रति चिंतन करने वाला है । आवश्यकता लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने की है आवश्यकता है शिक्षा ज्ञान जागरूकता और व्यक्तिगत स्तर पर व्यावहारिक बदलाव लाने की । आवश्यकता हर बेटी हर बहन हर नारी को एक सशक्त दृष्टिकोण विकसित करने की निर्भीक निडर सुंदर मज़बूत ऊंच शिक्षित होने की है । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ . रेखा सेहरावत ने करते हुए कहा कि आज संगोष्ठी महिला शिक्षा और आस पास फैली सामाजिक बुराइयों के निदान और सशक्तिकरण के मद्देनज़र अति लाभकारी साबित हो सकती है बशर्ते इस तरह के धरातललिए अनुभव लिए कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहे निसंदेह यह सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में अहम कदम है । कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति डॉ सतीश, डॉ नीरज , तेजबीर, दीपक , मनीष इत्यादि की रही ।

*दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय, मुरथल में हुई 31वे जिलास्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत, हजारों युवाओं ने लिया महोत्सव में ...
06/11/2025

*दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय, मुरथल में हुई 31वे जिलास्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत, हजारों युवाओं ने लिया महोत्सव में भाग*

*सोनीपत विधायक निखिल मदान ने दी युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं,*

*दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों की सुंदर प्रस्तुतियों ने बढ़ाई महोत्सव की शोभा*

*सोनीपत विधायक निखिल मदान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं से हमारे देश और प्रदेश की पहचान है*

*सबसे अधिक कार्य करने की क्षमता युवाओं में होती है*हरियाणा की पहचान जवानों खिलाड़ियों पहलवानों से*
*देसा में देस हरियाणा जित दूध दही का खाना*
*नशे से दूर रहे युवा, नशा मुक्त हरियाणा के लिए सरकार कर रही गंभीर प्रयास*

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी के साथ वार्ड नं 1 में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से होन...
05/11/2025

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी के साथ वार्ड नं 1 में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारंभ।

सोनीपत :(रजनीकांत चौधरी)= बुधवार सुबह विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन वार्ड नं 1 के सैनीपुरा और सुंदर सांवरी क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस दौरान निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि रही। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक और मेयर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में पेयजल आपूर्ति की कुछ समस्या रहती थी और लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इसके समाधान के लिए लोगों की मांग पर सुंदर सांवरी के वर्तमान वाटर बूस्टर प्रांगण में एक डीप वेल ट्यूबल पास किया गया था और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। आज डीप वेल ट्यूबवेल का काम पूरा हो गया है और इसका लोकार्पण कर दिया गया है। अब सुंदर सांवरी वाटर बूस्टर के टैंक इस डीप वेल ट्यूबवेल द्वारा भरे जाएंगे और लोगों को तय समय पर समुचित मात्रा में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इस काम को नगर निगम द्वारा 28 लाख रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इस ट्यूबवेल में 35 HP की मोटर का प्रावधान किया गया है और 1700 फीट गहराई पर ट्यूबवेल लगाया गया है।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि आज वार्ड नंबर 1 के सैनीपुरा में सभी गलियों को मास्टिक से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस कार्य को 42 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। कुछ गलियों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाई गई थी, उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई थी। इसके साथ ही अन्य सभी गलियों को भी मास्टिक से पक्का किया जाएगा।
इसके साथ ही सुंदर सांवरी में आज डीप वेल ट्यूबवेल को चला कर उसका भी शुभारंभ कर दिया गया है। इससे वार्ड नंबर 1 के सभी निवासियों को स्वच्छ और मीठा पेयजल तय समय पर उपलब्ध होगा। मेयर राजीव जैन ने मौके पर मौजूद एजेंसी के प्रतिनिधि को सभी कार्य तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, लखी राम सैनी,भुल्लर,राम प्रसाद,रणबीर,कृष्ण,जय भगवान,हितेश,ऋषि प्रकाश खत्री,विनोद खत्री,संजू खत्री,हरि ओम प्रजापत, देवेंद्र प्रजापत,कमल,अजय आदि लोग मौजूद रहे।

उचाना(रजनीकांत चौधरी)=हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना के तत्वावधान में आज उचाना उपमंडल के गाँव घो...
04/11/2025

उचाना(रजनीकांत चौधरी)=

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना के तत्वावधान में आज उचाना उपमंडल के गाँव घोघड़ियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केन्द्र संख्या-123 के अंतर्गत किशोर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए किशोरों पर हार्मोनल संवेदनशीलता और सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि हार्मोनल संवेदनशीलता हार्मोन रिसेप्टर्स को प्रभावी ढंग से बाँध सकती हैं, यह अन्य कार्यों के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए काम करती है, जो शक्तिशाली संदेशवाहक होते हैं । किशोरावस्था में हार्मोन शारीरिक और यौन विकास को नियंत्रित करते हैं । किशोरावस्था के दौरान शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए समझ, ज्ञान, जागरूकता व सौम्य व्यवहार ज़रूरी है । नियमित शारीरिक व्यायाम, संयम और विवेक के साथ सब्र से काम लेना, धैर्य से सुनने, विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक मज़बूती अनुकूलनशीलता ज़रूरी है । बेहतर तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास, आत्म-जागरूकता बढ़ाने के लिए लचीलापन ज़रूरी है । किशोरों को भावनात्मक तौर पर मज़बूती के लिए चाहिए विचारों पर नियंत्रण, भावनाओं की अभिव्यक्ति, सीमाओं का निर्धारण, ख़ुद को नयी चुनौतियों के लिए प्रेरित करते रहना, सकारात्मक व्यावहारिक लोगों के साथ समय बिताना, तथा हमेशा वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करना । सोशल मीडिया का प्रभाव नकारात्मक लेकिन सकारात्मक भी होता है कितना और क्यों यह विचारणीय है, इसलिए कि अधिक इस्तेमाल चिंता, दवाब, अवसाद बढ़ा सकता है, भावनात्मक सहारे की कमी भी महसूस कर सकते हैं, आत्म-सम्मान कम होने लगता है, हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ छूट ना जाए का डर बना रहता है । सोशल मीडिया का उपयोग समझदारी ज़िम्मेदारी संयम से किया जाए तो संपर्क सामाजिकता सूचना मनोरंजन जागरूकता समावेशिता अभिव्यक्ति जैसे सकारात्मक प्रभाव हासिल किये जा सकते हैं। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि कोई भी समस्या तब तक बड़ी है जब तक उस पर चर्चा नही की जाती इसलिए समस्या को छुपाने की बजाए बताना सीखें, तभी समस्या-समाधान संभव है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या जितेंद्र कुमार ने कहा कि मनोवैज्ञानिक विधियों से न सिर्फ़ वर्तमान में मौजूदा समस्याओं बल्कि भविष्य जीवन के लिए भी पथ प्रदर्शन नतीजागत होता है । कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राज्य बाल कल्याण परिषद के परामर्शदाता नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा इत्यादि शिक्षकों की रही ।

फिम्स को उत्तरी भारत के मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के सम्मान से नवाजा                       सोनीपत (रजनीकांत चौधरी) फ्रैं...
29/10/2025

फिम्स को उत्तरी भारत के मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के सम्मान से नवाजा
सोनीपत (रजनीकांत चौधरी) फ्रैंक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (फिम्स अस्पताल) को मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ऑफ द ईयर 2025 के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित विशाल ग्लोबल हेल्थकेयर कॉन्क्लेव-2025 में यह सम्मान फिम्स की और चीफ आप्रेशन्स आफिसर डाॅ0 नेहा अग्रवाल व सी एम डी डाॅ0 अनिल जैन ने सुप्रसिद्ध क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर तथा पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्य मंत्री- अश्विनी चैबे के कर-कमलों से प्राप्त किया। फिम्स हॉस्पिटल को उत्तर भारत का यह पुरस्कार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मिला है।
फिम्स के प्रबंध निदेशक रजत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार मिलना न केवल फिम्स, अपितु पूरे सोनीपत के लिए गौरव का विषय है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता, अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग तथा अनुभवी डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की कडी मेहनत का परिणाम है। 250 बिस्तर क्षमता वाला अब यह मल्टी सुपर स्पेशियलिटी टीचिंग हॉस्पिटल भी है। फिम्स अस्पताल में उच्च कोटि क्षमता वाले डिलक्स व आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुईट टाईप नए कमरे भी होटल पद्धति पर विकसित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार हमें भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा और क्षेत्र के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक ’’ऐतिहासिक मील का पत्थर’’ साबित होगा।
चेयरमैन आर पी जैन ने बताया कि ग्लोबल हेल्थकेयर कॉन्क्लेव-2025, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के दिग्गजों, नीति निर्माताओं, निवेशकों और संगठनों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। इस तरह के आयोजनों में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाले पुरस्कार दिए जाते हैं। फिम्स हॉस्पिटल को उत्तरी भारत क्षेत्र का यह सम्मान मिलना हमारी नवाचार, समर्पण और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के प्रदर्शन को दर्शाता है, जिसका सोनीपत और निकटवर्ती क्षेत्र में कोई और सानी नही है। चेयरमैन श्री जैन ने दावा किया कि फिम्स हॉस्पिटल अपनी खासियतों के कारण इस पुरस्कार का हकदार बना क्योकि यह हॉस्पिटल कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर, इमरजेंसी सर्विसेज, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स और नियोनेटोलॉजी सहित कई अन्य क्षेत्रों में व्यापक, उन्नत चिकित्सा और सर्जिकल हस्तक्षेप प्रदान करता है। इसके अलावा फिम्स अस्पताल को ’’लीड’’ (लीडरशिप इन ईनर्जी एण्ड इन्वायरमेंटल डिजाईन) मानकों के अनुसार बनाया गया पहला ग्रीन हॉस्पिटल माना जाता है।
---------------------

1 करोड़ 4 लाख रू की लागत से लगाई गई है अल्ट्रासाउंड मशीन।सोनीपत : (रजनीकांत चौधरी )=विधायक निखिल मदान ने सोमवार सुबह साम...
27/10/2025

1 करोड़ 4 लाख रू की लागत से लगाई गई है अल्ट्रासाउंड मशीन।

सोनीपत : (रजनीकांत चौधरी )=विधायक निखिल मदान ने सोमवार सुबह सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत जिले के सामान्य अस्पताल में रोजाना लगभग दो हज़ार लोग अपने इलाज के लिए आते है। लेकिन सोनीपत के सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी।अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में माँग उठाई थी। अब सरकार द्वारा उसी माँग को पूरा करते हुए लगभग 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी की गई है।अब रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाएँगे। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और गरीब लोगों को फ़ायदा मिलेगा।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ ज्योत्सना, सिविल सर्जन डॉ तरुण यादव ,
रेडियोलॉजिस्ट डॉ धर्मेन्द्र यादव,
बीएमआई सोनू तिहाल आदि लोग मौजूद रहे।

जींद(रजनीकांत चौधरी)=किशोरावस्था शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास व बदलाव का दौर होता है इसलिए हार्मोनल बदलाव की सही स...
27/10/2025

जींद(रजनीकांत चौधरी)=

किशोरावस्था शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास व बदलाव का दौर होता है इसलिए हार्मोनल बदलाव की सही समझ ज़रूरी है । किशोर शिक्षा सहजतापूर्ण व्यवहारिक तरीकों व उम्र विशेष के मद्देनज़र दी जानी चाहिए । उक्त बातें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना के तहत आज सफीदो उपमंडल के गाँव बूढ़ा खेड़ा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य के 190 व ज़िले के 75वें बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र की स्थापना करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहीं ।
इस अवसर पर हार्मोनल परिवर्तन, भावनात्मक और सामाजिक सशक्तिकरण को समझना: एक समग्र दृष्टिकोण विषय पर आयोजित सेमिनार में उपस्थित किशोरियों उनके अध्यापकों को संबोधित करते हुए अनिल मलिक ने कहा कि हार्मोन्स रासायनिक संदेश वाहक हैं जो शरीर में विभिन्न कार्यों का समनव्य करते हैं । किशोरावस्था में होने वाले अधिकांश हार्मोन परिवर्तन स्वाभाविक रूप से होते हैं फिर भी आवश्यक है । इस संदर्भ में समय पर ख़ुद को शिक्षित करना, खुला संवाद, स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना, मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना, धैर्य और सहयोग क़ायम रखते हुए जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना । हार्मोनल बदलाव की समझ किशोर युवा व्यक्तित्व को निखार सकती है, जीवन आचरण कार्यशैली को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकती है, भावनात्मक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ा सकती है । हार्मोन्स बदलाव मूड, तनाव और मानसिकता को प्रभावित करते हैं इसलिए बदलाव की सही समझ ज्ञान, बेहतर भावनात्मक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और सामाजिक संबंधों को सुधारने में मदद करती है ।
अनिल मलिक ने कहा कि जीवन में व्यवहारिक ज्ञान व सफलता हेतु क़दम आगे बढ़ाएं, हमेशा जागरूक रहें, अपने हॉर्मोनल चक्र को समझें, जाने कि यह आपके शरीर और भावनाओं को कैसे प्रभावित कर रहे हैं, आवश्यकतानुसार जीवन शैली में बदलाव लाएं । यदि चिकित्सीय, मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी चिंताएं हैं तो मानसिक स्वास्थ्य सहायता परामर्श सेवाएँ निसंकोच लेते रहें । ख़ुद का आत्मविश्लेषण करें, अपनी रुचि, क्षमताओं, मूल्यों को पहचाने, जीवन लक्ष्य को स्पष्ट लिखें नियमित रूप से उनका मूल्यांकन करते रहें, प्रेरित बने रहें तथा सफलता का जश्न मनाएं ।
परामर्शदाता नीरज कुमार छात्राओं से कहा कि ख़ुद की रुचि और समझ विकसित करने हेतु निरन्तर सीखते हुए अपना आंकलन करते रहें तथा अपने शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों को समझकर माता-पिता से खुली चर्चा करते हुए उनका सहयोग लेते रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संजीव गोयत ने कहा कि मनोवैज्ञानिक समझ विकसित करके ही बच्चों को निरंतर विभिन्न तकनीकों के माध्यम से सही दिशा प्रदान की जा सकती है । आज विद्यालय में परामर्श केन्द्र की स्थापना एक सराहनीय क़दम है ।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन1प सदस्य नीरज कुमार के साथ-साथ अमरजीत कौर, मुकेश कुमारी, राजवंती, कुलदीप, पुष्पेन्द्र रेढू, मोहित आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

सोनीपत :(रजनीकांत चौधरी)= विधायक निखिल मदान ने रविवार को वार्ड नं 15 के देव नगर में बूथ नंबर 181 पर पहुंचकर मन की बात का...
26/10/2025

सोनीपत :(रजनीकांत चौधरी)= विधायक निखिल मदान ने
रविवार को वार्ड नं 15 के देव नगर में बूथ नंबर 181 पर पहुंचकर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि आज के संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे।

मेरा आप सबसे आग्रह है, 31 अक्टूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली Run For Unity में जरूर शामिल हों।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था से जुड़ा छठ पर्व देश की सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसमें माताओं द्वारा अपनी संतानों की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है जोकि तप और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें सभी माता बहनें 36 घंटे का व्रत रखती है औऱ उगते एवं ढ़लते सूर्य को अर्क देकर पूजा अर्चना करती है। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले महीने की 15 तारीख को हम 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाएंगे। यह भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती का सुअवसर है। मैं भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देश की आज़ादी के लिए, आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए, उन्होंने जो काम किया वो अतुलनीय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वन्देमातरम्’ में जो अद्भुत भाव भरा है, वो हमें मां-भारती की संतानों के रूप में अपने दायित्वों का बोध कराता है। 7 नवंबर को हम ‘वन्देमातरम्’ के 150वें वर्ष के उत्सव में प्रवेश करेंगे।
इस अवसर पर सूरज राय जैन, निपुण जैन , मुकेश जैन , प्रदीप जैन , राजू जैन , मनीष जैन , पवन तनेजा ,मनोज गर्ग , अंकित जैन,कुलदीप वत्स आदि लोग मौजूद रहे।

Address

Ghaziabad
201011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newz Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newz Bulletin:

Share