
24/03/2025
दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस
(सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)
दैनिक बुलेटिन - 24.03.2025
☛ प्रसिद्ध टीवी लेखक मनोज संतोषी का निधन, गंगा घाट पर अंतिम संस्कार, प्रसिद्ध टीवी सीरियल लेखक मनोज संतोषी (49 वर्ष) का बीमारी से निधन हो गया। मंगलवार को रामघाट गंगा नगरी में उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें मुंबई से कई टीवी कलाकारों के शामिल होने की संभावना है।
☛ त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित, रमजान और ईद को देखते हुए थाना डिबाई में पीस कमेटी बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया।
☛ बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ कुलदीप मीना, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय समेत अधिकारियों ने विद्यालय निरीक्षण, एमडीएम गुणवत्ता, डीबीटी और परीक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया।
☛ जनपद न्यायाधीश, डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, डीएम श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बंदियों से बातचीत की और जेल कैंटीन समेत विभिन्न सुविधाओं की जांच की।
☛ बुलंदशहर में पर्यावरण, गंगा और वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित, डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण संरक्षण, गंगा सफाई और वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा हुई। संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए, जबकि प्रदूषण विभाग की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
☛ बुलंदशहर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान जारी, डीएम श्रुति के निर्देशन में 18 मार्च से 1 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चल रहा है। नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है।
☛ बुलंदशहर में 26 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन, यूपी सरकार की पहल "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" के तहत 26 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित होगा। 12-15 कंपनियां 450 पदों पर भर्ती करेंगी, पंजीकरण अनिवार्य होगा।
☛ बुलंदशहर में आपदा प्रबंधन के तहत राहत कार्य तेज, यूपी सरकार की नीति के तहत बुलंदशहर में आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। विभिन्न आपदाओं में पीड़ितों को करोड़ों की सहायता वितरित की गई, साथ ही मौसम चेतावनी तंत्र और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
☛ बुलंदशहर में कल होगा प्रदेश सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन, 25 मार्च को बुलंदशहर के निकुंज हॉल में प्रदेश सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन होगा। जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार प्रेस वार्ता में सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
☛ बुलंदशहर में बिना हेलमेट और अनियमित दस्तावेजों वाले वाहनों पर कार्रवाई, 24 मार्च को परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 14 वाहन जब्त कर 3.14 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 19 वाहन चालकों को चेतावनी दी गई।
☛ बुलंदशहर जिला कारागार में बंदियों के लिए चिकित्सीय शिविर आयोजित, आईटीएस डेंटल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टीम ने कारागार में दंत और नेत्र रोग शिविर में 91 बंदियों के दांतों और 15 बंदियों की आंखों की जांच कर आवश्यक उपचार और दवाइयां प्रदान कीं।
☛ राष्ट्र चेतना मिशन ने 1100 दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बुलंदशहर में राष्ट्र चेतना मिशन ने शहीद दिवस पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। स्वामी यतींद्रानंद गिरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, दीप्ति मित्तल, दिनेश धन्नू, अनिल सिसोदिया, निकुंज तोमर, हेमंत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
☛ हत्या के मामले में वांछित अभियुक्ता और अभियुक्त गिरफ्तार, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में 21 मार्च को निखिल की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनिया उर्फ सोनू और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुई।
☛ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया, जनपद में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस टीमों ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में मदद ले सकें।
☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता, थाना बीबी नगर क्षेत्र में 2020 में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी मनु उर्फ मनीष को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 7 वर्ष की सजा और 50,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया।
☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत दहेज हत्या के आरोपी को 8 साल की सजा, बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में 2022 में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी राजू उर्फ राजकुमार को न्यायालय ने 8 साल की सजा और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
☛ जहांगीराबाद में विराट व्यापारी महासम्मेलन, व्यापारियों को एकजुटता का संदेश, व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा आयोजित महासम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल, प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, अनुज अग्रवाल, राजकुमार गोयल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए और संगठित रहने का संकल्प लिया।
☛ बुलंदशहर में सेवा भारती की विभागीय बैठक संपन्न, समाज सेवा पर जोर, सेवा भारती की बैठक में जय किशन, डॉ. आनंदपाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल, अशोक शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने आगामी सेवा कार्यों और समाजसेवा से युवाओं को जोड़ने पर चर्चा की।
☛ राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने दिवंगत कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि, गजेंद्र सिंह तेवतिया, ओमवीर सिंह मलिक, सुमित लोधी, विनोद चौधरी, अरुण चौधरी और विधायक मीनाक्षी सिंह ने अमित चौधरी व धीरज सिंह की माता जी के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों से संवेदना व्यक्त की।
☛ विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया नवीन मूर्ति हॉस्पिटल का शुभारंभ, खुर्जा में डॉ. जे. पी. एस. बल्ली द्वारा स्थापित नवीन मूर्ति हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।
☛ श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित, श्री धाम वृंदावन से पधारे श्रीनिवासाचार्य जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को प्रवचन दिया। इस अवसर पर रविंद्र राजौरा, अखिलेश लोधी, प्रदीप लोधी, भूपेंद्र सिंह, मनोज लोधी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
☛ दानगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का भव्य स्वागत, डिबाई विधानसभा क्षेत्र के दानगढ़ गांव में कांग्रेस नेता विपुल कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया।
☛ भाकियू जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, बॉडीबिल्डर अनुज तालियान का भव्य स्वागत, शहादत दिवस पर भाकियू टिकैत के जिला मुख्यालय सलैमपुर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ चौधरी गौरव टिकैत ने किया। बॉडीबिल्डर अनुज तालियान और अमित चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।
☛ पुलिस पर हमला करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, शिकारपुर नगर कोतवाली पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले वांछित आरोपी मोहम्मद जाकिर को तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। टीम में एसआई विजय सिंह, एसआई पुनीत कुमार और एसआई सुलभ कुमार शामिल रहे।
☛ पारस ग्रुप एमडी राजेंद्र नागर ने सुभाष चंद कंसल को दी श्रद्धांजलि, गुलावठी में पारस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह नागर ने सांसद प्रतिनिधि संजीव कंसल के दिवंगत पिता सुभाष चंद कंसल को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।
☛ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, गुलावठी में देव नागरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम नत्थूगढ़ी में हुआ। प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी, प्रवेश तेवतिया और अमित तेवतिया ने छात्रों को प्रेरित किया।
☛ देवनागरी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, गुलावठी में देवनागरी महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विधायक लक्ष्मी राज सिंह मुख्य अतिथि रहे। विशाखा और रोबिन बेस्ट एथलीट चुने गए। आयोजन में डॉ. अवधेश कुमार सिंह, नवीन तोमर, प्रो. योगेश कुमार त्यागी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
☛ भाजपा नेता धर्मेंद्र तेवतिया की चाची जसवीरा देवी का निधन, गुलावठी में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया की चाची जसवीरा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। नगर के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया और परिवार को सांत्वना दी।
☛ भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन, शक्ति प्रताप सिंह बने जिला अध्यक्ष, बुलंदशहर में भाकियू की शिक्षक-किसान गोष्ठी में शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला इकाई का गठन हुआ। शक्ति प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष और शुभम कुमार को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। कई पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
☛ बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी, हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए: सुनीता मलिक, गुलावठी के ए.वी.एम. जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और बेटियों की शिक्षा व प्रोत्साहन पर जोर दिया।
☛ डॉ. युधिष्ठिर यादव को राष्ट्रपति द्वारा पीएचडी उपाधि, गांव में हर्ष, गुलावठी के कैथाला निवासी डॉ. युधिष्ठिर यादव को एम्स के 49वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएचडी उपाधि प्रदान की। उनकी उपलब्धि पर गांव में हर्ष का माहौल है।
☛ टैक्स नहीं हटे तो 27 मार्च को होगा प्रदर्शन: चेतन शर्मा, शिकारपुर में हाउस टैक्स, जलकर और संपत्ति कर के विरोध में बैठक हुई, जिसमें चेतन शर्मा ने 27 मार्च को प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक में कल्लन सैफी, योगेश शर्मा, प्रेमपाल सिंह, शोएब गाजी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
☛ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, शिकारपुर के ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिससे छात्रों में खुशी देखी गई। मेधावी छात्र कु. महक, कु. साक्षी और निहाल को प्रबंधक सी.पी. शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
☛ पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने एनएच-34 के अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी, सिकंदराबाद में एनएच-34 का निर्माण अधूरा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को पत्र लिखकर कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
☛ लखनऊ हत्याकांड: रोहित और मनोज लोधी के परिजनों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग, डिबाई में लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने सीओ शोभित कुमार को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रोहित व मनोज लोधी के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।
☛ सड़क हादसे में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर गांव अमरपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अली, शाहनवाज और सुफियान की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू की।
हितेश शर्मा, ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्सप्रेस बुलन्दशहर
सम्पर्क सूत्र: 9456008552, 7017232670
ईमेल: [email protected]
सहयोगी रिपोर्टर : सचिन शर्मा, कपिल राठौर, रिशू कुमार, सैय्यद मजहर, शिवम शर्मा 'हनी', संजय गोयल, जे पी गुप्ता, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा, अनुज जौहरी। fans