उजाला हितैषी एक्सप्रेस

उजाला हितैषी एक्सप्रेस उजाला हितैषी एक्सप्रेस, हर न्यूज़ सबसे पहले, बने रहें हमारे साथ। A

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस  (सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)         दैनिक बुलेटिन - 24.03.2025 ☛ प्रसिद्ध ...
24/03/2025

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस

(सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)

दैनिक बुलेटिन - 24.03.2025

☛ प्रसिद्ध टीवी लेखक मनोज संतोषी का निधन, गंगा घाट पर अंतिम संस्कार, प्रसिद्ध टीवी सीरियल लेखक मनोज संतोषी (49 वर्ष) का बीमारी से निधन हो गया। मंगलवार को रामघाट गंगा नगरी में उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें मुंबई से कई टीवी कलाकारों के शामिल होने की संभावना है।

☛ त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित, रमजान और ईद को देखते हुए थाना डिबाई में पीस कमेटी बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया।

☛ बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ कुलदीप मीना, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय समेत अधिकारियों ने विद्यालय निरीक्षण, एमडीएम गुणवत्ता, डीबीटी और परीक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया।

☛ जनपद न्यायाधीश, डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, डीएम श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बंदियों से बातचीत की और जेल कैंटीन समेत विभिन्न सुविधाओं की जांच की।

☛ बुलंदशहर में पर्यावरण, गंगा और वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित, डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण संरक्षण, गंगा सफाई और वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा हुई। संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए, जबकि प्रदूषण विभाग की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया।

☛ बुलंदशहर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान जारी, डीएम श्रुति के निर्देशन में 18 मार्च से 1 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चल रहा है। नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है।

☛ बुलंदशहर में 26 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन, यूपी सरकार की पहल "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" के तहत 26 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित होगा। 12-15 कंपनियां 450 पदों पर भर्ती करेंगी, पंजीकरण अनिवार्य होगा।

☛ बुलंदशहर में आपदा प्रबंधन के तहत राहत कार्य तेज, यूपी सरकार की नीति के तहत बुलंदशहर में आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। विभिन्न आपदाओं में पीड़ितों को करोड़ों की सहायता वितरित की गई, साथ ही मौसम चेतावनी तंत्र और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

☛ बुलंदशहर में कल होगा प्रदेश सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन, 25 मार्च को बुलंदशहर के निकुंज हॉल में प्रदेश सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन होगा। जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार प्रेस वार्ता में सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।

☛ बुलंदशहर में बिना हेलमेट और अनियमित दस्तावेजों वाले वाहनों पर कार्रवाई, 24 मार्च को परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 14 वाहन जब्त कर 3.14 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 19 वाहन चालकों को चेतावनी दी गई।

☛ बुलंदशहर जिला कारागार में बंदियों के लिए चिकित्सीय शिविर आयोजित, आईटीएस डेंटल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टीम ने कारागार में दंत और नेत्र रोग शिविर में 91 बंदियों के दांतों और 15 बंदियों की आंखों की जांच कर आवश्यक उपचार और दवाइयां प्रदान कीं।

☛ राष्ट्र चेतना मिशन ने 1100 दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बुलंदशहर में राष्ट्र चेतना मिशन ने शहीद दिवस पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। स्वामी यतींद्रानंद गिरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, दीप्ति मित्तल, दिनेश धन्नू, अनिल सिसोदिया, निकुंज तोमर, हेमंत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

☛ हत्या के मामले में वांछित अभियुक्ता और अभियुक्त गिरफ्तार, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में 21 मार्च को निखिल की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनिया उर्फ सोनू और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुई।

☛ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया, जनपद में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस टीमों ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में मदद ले सकें।

☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता, थाना बीबी नगर क्षेत्र में 2020 में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी मनु उर्फ मनीष को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 7 वर्ष की सजा और 50,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया।

☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत दहेज हत्या के आरोपी को 8 साल की सजा, बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में 2022 में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी राजू उर्फ राजकुमार को न्यायालय ने 8 साल की सजा और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

☛ जहांगीराबाद में विराट व्यापारी महासम्मेलन, व्यापारियों को एकजुटता का संदेश, व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा आयोजित महासम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल, प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, अनुज अग्रवाल, राजकुमार गोयल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए और संगठित रहने का संकल्प लिया।

☛ बुलंदशहर में सेवा भारती की विभागीय बैठक संपन्न, समाज सेवा पर जोर, सेवा भारती की बैठक में जय किशन, डॉ. आनंदपाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल, अशोक शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने आगामी सेवा कार्यों और समाजसेवा से युवाओं को जोड़ने पर चर्चा की।

☛ राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने दिवंगत कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि, गजेंद्र सिंह तेवतिया, ओमवीर सिंह मलिक, सुमित लोधी, विनोद चौधरी, अरुण चौधरी और विधायक मीनाक्षी सिंह ने अमित चौधरी व धीरज सिंह की माता जी के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों से संवेदना व्यक्त की।

☛ विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया नवीन मूर्ति हॉस्पिटल का शुभारंभ, खुर्जा में डॉ. जे. पी. एस. बल्ली द्वारा स्थापित नवीन मूर्ति हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

☛ श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित, श्री धाम वृंदावन से पधारे श्रीनिवासाचार्य जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को प्रवचन दिया। इस अवसर पर रविंद्र राजौरा, अखिलेश लोधी, प्रदीप लोधी, भूपेंद्र सिंह, मनोज लोधी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

☛ दानगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का भव्य स्वागत, डिबाई विधानसभा क्षेत्र के दानगढ़ गांव में कांग्रेस नेता विपुल कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया।

☛ भाकियू जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, बॉडीबिल्डर अनुज तालियान का भव्य स्वागत, शहादत दिवस पर भाकियू टिकैत के जिला मुख्यालय सलैमपुर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ चौधरी गौरव टिकैत ने किया। बॉडीबिल्डर अनुज तालियान और अमित चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।

☛ पुलिस पर हमला करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, शिकारपुर नगर कोतवाली पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले वांछित आरोपी मोहम्मद जाकिर को तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। टीम में एसआई विजय सिंह, एसआई पुनीत कुमार और एसआई सुलभ कुमार शामिल रहे।

☛ पारस ग्रुप एमडी राजेंद्र नागर ने सुभाष चंद कंसल को दी श्रद्धांजलि, गुलावठी में पारस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह नागर ने सांसद प्रतिनिधि संजीव कंसल के दिवंगत पिता सुभाष चंद कंसल को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।

☛ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, गुलावठी में देव नागरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम नत्थूगढ़ी में हुआ। प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी, प्रवेश तेवतिया और अमित तेवतिया ने छात्रों को प्रेरित किया।

☛ देवनागरी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, गुलावठी में देवनागरी महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विधायक लक्ष्मी राज सिंह मुख्य अतिथि रहे। विशाखा और रोबिन बेस्ट एथलीट चुने गए। आयोजन में डॉ. अवधेश कुमार सिंह, नवीन तोमर, प्रो. योगेश कुमार त्यागी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

☛ भाजपा नेता धर्मेंद्र तेवतिया की चाची जसवीरा देवी का निधन, गुलावठी में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया की चाची जसवीरा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। नगर के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया और परिवार को सांत्वना दी।

☛ भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन, शक्ति प्रताप सिंह बने जिला अध्यक्ष, बुलंदशहर में भाकियू की शिक्षक-किसान गोष्ठी में शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला इकाई का गठन हुआ। शक्ति प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष और शुभम कुमार को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। कई पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

☛ बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी, हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए: सुनीता मलिक, गुलावठी के ए.वी.एम. जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और बेटियों की शिक्षा व प्रोत्साहन पर जोर दिया।

☛ डॉ. युधिष्ठिर यादव को राष्ट्रपति द्वारा पीएचडी उपाधि, गांव में हर्ष, गुलावठी के कैथाला निवासी डॉ. युधिष्ठिर यादव को एम्स के 49वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएचडी उपाधि प्रदान की। उनकी उपलब्धि पर गांव में हर्ष का माहौल है।

☛ टैक्स नहीं हटे तो 27 मार्च को होगा प्रदर्शन: चेतन शर्मा, शिकारपुर में हाउस टैक्स, जलकर और संपत्ति कर के विरोध में बैठक हुई, जिसमें चेतन शर्मा ने 27 मार्च को प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक में कल्लन सैफी, योगेश शर्मा, प्रेमपाल सिंह, शोएब गाजी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

☛ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, शिकारपुर के ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिससे छात्रों में खुशी देखी गई। मेधावी छात्र कु. महक, कु. साक्षी और निहाल को प्रबंधक सी.पी. शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

☛ पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने एनएच-34 के अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी, सिकंदराबाद में एनएच-34 का निर्माण अधूरा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को पत्र लिखकर कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की।

☛ लखनऊ हत्याकांड: रोहित और मनोज लोधी के परिजनों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग, डिबाई में लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने सीओ शोभित कुमार को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रोहित व मनोज लोधी के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

☛ सड़क हादसे में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर गांव अमरपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अली, शाहनवाज और सुफियान की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू की।

हितेश शर्मा, ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्सप्रेस बुलन्दशहर
सम्पर्क सूत्र: 9456008552, 7017232670
ईमेल: [email protected]

सहयोगी रिपोर्टर : सचिन शर्मा, कपिल राठौर, रिशू कुमार, सैय्यद मजहर, शिवम शर्मा 'हनी', संजय गोयल, जे पी गुप्ता, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा, अनुज जौहरी। fans

23/03/2025

राष्ट्रीय लोकदल नेता अमित चौधरी की अचानक मौत, घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,
बुलंदशहर: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता अमित चौधरी की खड़े-खड़े अचानक मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें वे घर के बाहर सामान्य अवस्था में खड़े दिख रहे थे। अचानक वे जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक, अमित चौधरी को पहले से कोई दिल की बीमारी नहीं थी। उनकी असमय मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है। यह घटना खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर में हुई। fans

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस  (सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)                दैनिक बुलेटिन - 21.03.2025 ☛ बु...
21/03/2025

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस

(सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)
दैनिक बुलेटिन - 21.03.2025

☛ बुलंदशहर जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, मंत्री जयवीर सिंह ने की विकास योजनाओं की घोषणा, बुलंदशहर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फीता काटकर और हवन-पूजन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच दादी जी मंदिर विकास कार्य का लोकार्पण हुआ। मंत्री ने ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। जिलाधिकारी श्रुति, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

☛ बुलंदशहर में पोषण समिति की बैठक संपन्न, बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर जोर दिया गया।

☛ बुलंदशहर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा, सफाई अभियान जारी, जिलाधिकारी श्रुति के निर्देशन में 18 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। नगरों और गांवों में सफाई अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

☛ श्रीमद भागवत कथा में भक्ति और मोक्ष का संदेश, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर, बुलंदशहर के आवास विकास प्रथम में श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर स्वामी श्रीनिवासाचार्य जी महाराज ने भक्ति और मोक्ष का महत्व बताया। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और धर्म की शिक्षाओं ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। आयोजक रविंद्र राजौरा ने भक्तों की भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया।

☛ दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत, जहांगीराबाद के बांसुरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दसवीं के छात्र निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। एसएसपी श्लोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच जारी।

☛ रालोद युवा संवाद कार्यक्रम में मंत्री अनिल कुमार ने युवाओं को बताया देश की रीढ़, बुलंदशहर के कलश होटल में रालोद युवा संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने युवाओं को देश की तरक्की की रीढ़ बताया। बैठक में युवा कार्यकारिणी का गठन हुआ और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

☛ एसएसपी श्लोक कुमार ने ली परेड की सलामी, पुलिस तैयारियों का किया निरीक्षण, बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने परेड की सलामी लेकर पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, बैरकों और वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस की तैयारियों और उपकरणों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

☛ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, आत्मरक्षा के दिए टिप्स, बुलंदशहर में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस टीमों ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।

☛ हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए असलहा और गाड़ी, बुलंदशहर पुलिस ने खुर्जा नगर क्षेत्र में हत्या के प्रयास और 2.5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में रोहित, मनीष और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक अर्टिगा गाड़ी, अवैध तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ।

☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत गैंगस्टर मदना और नत्थू को दो-दो वर्ष की सजा, बुलंदशहर पुलिस की प्रभावी पैरवी से विशेष गैंगस्टर कोर्ट ने मदना और नत्थू को दो-दो वर्ष की सजा और पांच-पांच हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया। अभियोजन पक्ष की ओर से योगेश कुमार ने पैरवी की।

☛ सिकंदराबाद में मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले पिंटू और सोनू गिरफ्तार, बुलंदशहर पुलिस ने सिकंदराबाद में मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले पिंटू और सोनू को गिरफ्तार कर 15 मोबाइल और 6 डाटा केबल बरामद किए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

☛ शातिर वाहन चोर सूफियान गिरफ्तार, चोरी की रॉयल एनफील्ड बरामद, बुलंदशहर पुलिस ने सिकंदराबाद में वाहन चोर सूफियान को चोरी की रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

☛ निकुंज हॉल ठेके के लिए ठेकेदारों की दौड़, लखनऊ में अधिकारियों पर दबाव, बुलंदशहर के निकुंज हॉल ठेके को कम कीमत पर लेने के लिए ठेकेदार लखनऊ में अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक हस्तक्षेप की कोशिशें भी जारी हैं।

☛ 33 वर्षीय जियाउर्रहमान बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, मुस्लिम समाज से दो दशक बाद मिली कमान, बुलंदशहर जिला कांग्रेस कमेटी को नया नेतृत्व मिला, जब हाईकमान ने 33 वर्षीय युवा नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे हैं और लंबे समय से छात्र-युवा राजनीति में सक्रिय हैं।

☛ बसपा ने कमल राजन को फिर सौंपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी, लक्ष्मी जाटव बनीं बीवीएफ जिला संयोजक, बसपा ने कमल राजन को चौथी बार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि लक्ष्मी जाटव को बीवीएफ जिला संयोजक बनाया गया। पार्टी ने नई कार्यकारिणी घोषित कर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

☛ "खिल-खिल कर गाते हैं फूल" बालगीत संग्रह का भव्य विमोचन, कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति, संगीता अहलावत के बालगीत संग्रह "खिल-खिल कर गाते हैं फूल" का विमोचन साहित्य परिषद बुलंदशहर में हुआ। सुधा गोयल की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में डॉ. दिनेश शर्मा, कमांडो सामोद चरौरा, सुदेश चरौरा, विजय कुमार सिंह समेत कई प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल रहे।

☛ स्वर्णकार समाज ने विकास चौहान को भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं, स्वर्णकार समाज के प्रताप सिंह वर्मा, अभिनव वर्मा सहित प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान को पुनः नियुक्ति पर सम्मानित किया। चौहान के नेतृत्व की सराहना करते हुए 2027 चुनावों में भाजपा की मजबूती की उम्मीद जताई।

☛ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया बसौड़ा पर्व, बुलंदशहर में श्रद्धालुओं ने शीतला माता मंदिर में बसौड़ा पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। होली के बाद पारंपरिक पकवानों का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की गई और परिवार की कुशलता की प्रार्थना की।

☛ अमर सिंह महाविद्यालय में कृषि प्रसार विभाग की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित, लखावटी के अमर सिंह महाविद्यालय में कृषि प्रसार विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। विशेषज्ञों और शोधार्थियों ने भाग लिया, जिसमें तकनीकी सत्र और व्याख्यान हुए, जिससे छात्रों को महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ।

☛ पर्यावरण संरक्षण रैली व संगोष्ठी में जागरूकता अभियान, अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा विशेष सेवा शिविर में स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास, पर्यावरण संरक्षण रैली और महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी आयोजित हुई। छात्रों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कीं।

☛ डीएन इंटर कॉलेज में एनएसएस शिविर, नवीन तोमर व अवधेश सिंह ने दी प्रेरणा, गुलावठी के डीएन इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई का एकदिवसीय शिविर आयोजित हुआ। प्रो. योगेश त्यागी, नवीन तोमर और डॉ. अवधेश सिंह ने छात्रों को अनुशासन व स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया।

☛ डीएनपीजी कॉलेज प्रबंध समिति का 16 साल पुराना विवाद समाप्त, चुनाव का मार्ग प्रशस्त, गुलावठी के डीएनपीजी कॉलेज की प्रबंध समिति पर 2009 से लंबित मुकदमा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। अध्यक्ष नरेंद्र बाबा ने चुनाव प्रक्रिया जल्द शुरू होने की जानकारी दी, जिससे कॉलेज प्रशासन को राहत मिली।

☛ पुष्पेंद्र सिंह बने अंबेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा के अध्यक्ष, समिति की घोषणा, गुलावठी में हुई बैठक में सभासद पुष्पेंद्र सिंह को डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति का अध्यक्ष चुना गया। समिति ने अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की। बैठक में कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

☛ पूर्व ब्लॉक प्रमुख की चाची के अंतिम संस्कार में पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, रामघाट गंगा घाट पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार लोधी की चाची के अंतिम संस्कार में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित कई भाजपा नेता पहुंचे। मंत्री ने संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

☛ पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा निकली, बुलंदशहर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु पीले वस्त्रों में शामिल हुए। कथा व्यास पंडित राजकिशन मिश्रा ने भक्तों को कथा सुनाई।

☛ क्षितिज शर्मा ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जिला खेल अधिकारी ने किया सम्मानित, गाजियाबाद के क्षितिज शर्मा ने गायत्री राइफल क्लब द्वारा आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। महामाया स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने उन्हें सम्मानित किया। क्षेत्र में उनकी सफलता पर हर्ष की लहर है।

☛ जियाउल रहमान और इंजीनियर रवि लोधी की कांग्रेस में नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बुलंदशहर में जियाउल रहमान को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष और इंजीनियर रवि लोधी को शहर अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रज्ञा गौड़, राजेश शर्मा, सलाम खान, बबलू कुरैशी समेत नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

हितेश शर्मा, ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्सप्रेस बुलन्दशहर
सम्पर्क सूत्र: 9456008552, 7017232670
ईमेल: [email protected]

सहयोगी रिपोर्टर : सचिन शर्मा, कपिल राठौर, रिशू कुमार, सैय्यद मजहर, शिवम शर्मा 'हनी', संजय गोयल, जे पी गुप्ता, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा, अनुज जौहरी।

21/03/2025

थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक लड़के पर बाइक सवार कुछ लोगो द्वारा फायरिंग करने व दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर की बाइट 👇

#बुलंदशहर #उजाला #हितैषी #एक्सप्रेस

21/03/2025

#बुलंदशहर #महोत्सव #नुमाइश

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस  (सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)         दैनिक बुलेटिन - 20.03.2025☛ मुख्यमंत्र...
20/03/2025

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस

(सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)

दैनिक बुलेटिन - 20.03.2025

☛ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सुस्त रफ्तार पर बरसी जिलाधिकारी, बैंकों को दिए कड़े निर्देश, बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। बैंकों को सक्रिय सहयोग के निर्देश दिए और खराब प्रदर्शन वाले बैंकों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

☛ जनपद न्यायालय में महिला अभियोजकों के लिए नवीन कक्ष, न्यायाधीश ने किया शिलान्यास, बुलंदशहर जनपद न्यायालय में महिला अभियोजकों के लिए नवीन कक्ष का शिलान्यास न्यायाधीश मंजीत सिंह श्यौराण ने किया। इससे महिला अभियोजकों को न्यायालय कार्यों में सुविधा मिलेगी। कई न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

☛ स्पाइनल डिसऑर्डर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद सेमिनार बुलंदशहर में, 22 मार्च को बुलंदशहर रविंद्र नाट्यशाला में स्पाइनल डिसऑर्डर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद सेमिनार होगा, जिसमें देशभर के विशेषज्ञ भाग लेंगे। निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

☛ टूटते रिश्तों को फिर जोड़ रही महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा, काउंसलिंग से सुलझा रही वैवाहिक विवाद, बुलंदशहर महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा की काउंसलिंग से कई दंपति अपने मतभेद भुलाकर फिर एक हो रहे हैं। पुलिस की पहल से रिश्तों में आई दरारें मिट रही हैं, जिससे परिवारों में खुशहाली लौट रही है।

☛ मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, बुलंदशहर में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी।

☛ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत बुलंदशहर पुलिस को सफलता, चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर लगाने वाले को 4 साल की सजा, बुलंदशहर पुलिस की प्रभावी पैरवी से चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के आरोपी विजयपाल को न्यायालय ने 4 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

☛ ट्रॉली चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की ट्रॉली, बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत शातिर चोर समीर को चोरी की ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

☛ गंभीर आरोपों के बावजूद शिक्षक पर कार्रवाई नहीं, बीएसए की चुप्पी पर सवाल, बुलंदशहर में शिक्षक वेद प्रकाश गौतम पर वित्तीय अनियमितताओं और राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपों के बावजूद बीएसए की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। जांच रिपोर्ट असंतोषजनक होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

☛ आदविक सिंघल का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, औरंगाबाद में लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल के पौत्र आदविक सिंघल का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं और भोज का आयोजन हुआ।

☛ देवी जागरण में भक्ति की गूंज, झांकियों और भजनों ने मोहा मन, औरंगाबाद में शाकुंभरी जागरण मंडल द्वारा चांदनी पैलेस में भव्य देवी जागरण हुआ, जिसमें भजनों, झांकियों और भक्ति संगीत ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद वितरण से हुआ।

☛ गौरैया संरक्षण के लिए ‘दाना पानी कमल’ मुहिम, लोगों को किया जागरूक, बुलंदशहर में विश्व गौरैया दिवस पर पर्यावरण प्रेमी दंपत्ति डॉ. मनमोहन रोहिला और प्रियंका ने "दाना पानी कमल" मुहिम चलाई, जिसमें घोंसले वितरण और जागरूकता अभियान के जरिए गौरैया संरक्षण का संदेश दिया गया।

☛ संगोष्ठी में जल संरक्षण का दिया गया संदेश, अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी द्वारा गोद लिए गए गाँव मुंडी बकापुर में जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने जल बचाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

☛ पर्यटन मंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन, महाराणा प्रताप पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग, बुलंदशहर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा छोटी काशी अनूपशहर स्थित महाराणा प्रताप पार्क की मूर्ति के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन सौंपने में ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ठाकुर सुनील सिंह, सचिन राघव, अन्नू राघव, सोनू राघव सहित सैकड़ों क्षत्रिय बंधु शामिल रहेंगे।

☛ बेफिक्र शाह की दरगाह पर इफ्तार, हिंदू-मुस्लिम एकता की पेश की मिसाल, जहांगीराबाद में हजरत बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर रोजा इफ्तार आयोजित हुआ, जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया। सज्जादा नशीं सूफी सकलैन हसन के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेताओं और सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

☛ चंद्रकिरण का अनूठा प्रयास, रोजाना 500 गौरैयाओं को दे रहे नया जीवन, बुलंदशहर के पीटीआई चंद्रकिरण अपने घर बिरौली बासुदेवपुर में रोजाना 500 गौरैयाओं के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके संरक्षण प्रयासों से विलुप्तप्राय गौरैया फिर से नजर आने लगी हैं।

☛ शिकारपुर में वार्ड नंबर पांच की पुलिया बनी, लोगों में खुशी, शिकारपुर के मोहल्ला चैनपुरा में टूटी पुलिया के पुनर्निर्माण से स्थानीय लोग खुश हैं। सभासद पति राकेश कुमार बालाजी के प्रयासों से नगर पालिका ने पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराया।

☛ सुभाष चंद्र कंसल के निधन पर उद्योगपति नरेंद्र नागर और विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जताया शोक, गुलावठी में शिक्षण संस्थाओं से जुड़े सुभाष चंद्र कंसल के निधन पर उद्योगपति नरेंद्र नागर, विधायक लक्ष्मीराज सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

☛ कार पार्किंग विवाद में युवक की पिटाई, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुलावठी के यादव कॉम्प्लेक्स में कार पार्किंग को लेकर विवाद के बाद जिम संचालक सचिन यादव ने परिसर मालिक के भतीजे से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

☛ शमशान घाट की इंटरलॉकिंग के लिए 3.70 लाख निकाले, काम अब तक अधूरा, गुलावठी के भटौना गांव में शमशान घाट की इंटरलॉकिंग के लिए 3.70 लाख रुपये निकाले जाने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने सीएम पोर्टल और डीएम से जांच की मांग की।

☛ अवैध हथियार के साथ युवक की वीडियो वायरल, क्षेत्र में दहशत, शिकारपुर के मोहल्ला मंडी में एक युवक की अवैध हथियार संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

☛ हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसिल सेमिनार आयोजित, शिकारपुर के हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसिल सेमिनार हुआ, जिसमें छात्रों को लेखन प्रणाली और करियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया गया। विद्यालय निदेशक शलभ अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

☛ भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने टोल प्रबंधन के खिलाफ जताया विरोध, बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के कार्यकर्ताओं ने टोल प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया, टोल फ्री सुविधा में देरी और अभद्रता का आरोप लगाया। डासना टोल प्लाजा पर वार्ता के बाद समाधान का आश्वासन मिला।

हितेश शर्मा, ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्सप्रेस बुलन्दशहर
सम्पर्क सूत्र: 9456008552, 7017232670
ईमेल: [email protected]

सहयोगी रिपोर्टर : सचिन शर्मा, कपिल राठौर, रिशू कुमार, सैय्यद मजहर, शिवम शर्मा 'हनी', संजय गोयल, जे पी गुप्ता, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा, अनुज जौहरी।

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस  (सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)https://whatsapp.com/channel/0029VaFzCYyDJ6H8az...
19/03/2025

दैनिक उजाला हितैषी एक्सप्रेस

(सबका हित सबका विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)
https://whatsapp.com/channel/0029VaFzCYyDJ6H8azLTio05

दैनिक बुलेटिन - 19.03.2025

☛ सरकारी स्कूल में बिना अनुमति इफ्तार पार्टी, प्रधानाचार्य को नोटिस, शिकारपुर में प्राथमिक विद्यालय में बिना अनुमति रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित होने का वीडियो वायरल हो गया। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच के निर्देश दिए।

☛ मां बेला भवानी मंदिर पर नवरात्रि मेला, लेकिन अव्यवस्थाओं से भक्त परेशान, बुलंदशहर के रामघाट क्षेत्र में माता बेलौन भवानी मंदिर पर नवरात्रि मेले की तैयारी जोरों पर है, लेकिन जर्जर सड़कें और गंदगी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बनी हुई हैं। 12 करोड़ रुपये फंड होने के बावजूद प्रशासन और मंदिर कमेटी चुप्पी साधे हुए हैं।

☛ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित, बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने हेतु बैठक आयोजित हुई। मतदाता सूची सुधार, बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति और युवा मतदाताओं के पंजीकरण पर चर्चा की गई।

☛ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें राहुल शर्मा, राजीव बंसल और कुलदीप मीना सहित अधिकारी मौजूद रहे। ब्लैक स्पॉट सुधार, ट्रैफिक नियमों के कड़े पालन और चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए।

☛ जिलाधिकारी ने जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी की तैयारियों का लिया जायजा, जिलाधिकारी श्रुति ने कुलदीप मीना, डॉ. प्रशांत कुमार और सुभाष नेमा संग प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्टॉल स्थापना और प्रचार-प्रसार की तैयारियां शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

☛ राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश, डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सीओ क्राइम, सीएमओ, डीपीओ, डीआईओएस, डीपीआरओ और जेल अधीक्षक संग बैठक कर महिला कल्याण योजनाओं, सुरक्षा, कुपोषण, शिकायत निस्तारण और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

☛ रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 51 क्षय रोगियों को गोद लिया, पोषक आहार वितरित, डॉ. मनीषा जिंदल, डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता संग 51 क्षय रोगियों को गोद लेकर पहली पोषण किट वितरित की। डॉ. हेमंत रस्तोगी, डॉ. विवेक, डॉ. गौरव सक्सेना मौजूद रहे।

☛ विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, दी सख्त चेतावनी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी रोड पर सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

☛ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक, मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस टीमों ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया, साथ ही आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए।

☛ बुलंदशहर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली और हथियार बरामद, कोतवाली देहात पुलिस ने स्याना अड्डे के पास चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए।

☛ बुलंदशहर में गैर इरादतन हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार, थाना सलेमपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में ग्राम चिट्टा निवासी आसिफ और आशिक को गिरफ्तार किया। दोनों पर बहन आयशा की मृत्यु से जुड़े विवाद में हत्या का आरोप है।

☛ जमानत पर छूटे युवक ने विवाहिता के अश्लील फोटो किए वायरल, मुकदमा दर्ज, थाना औरंगाबाद क्षेत्र में धर्मेंद्र नामक युवक ने जमानत पर छूटने के बाद विवाहिता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोबारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

☛ बाला जी दरबार में संकीर्तन और सुंदर कांड का आयोजन, औरंगाबाद के मौहल्ला जाटान में मोहित कुमार और रोहित कुमार के आवास पर सुंदर कांड का आयोजन हुआ। भजन संध्या में पवन सैनी, सुरेश चंद्र पंसारी, हिमांशु, राजीव गुप्ता, अजय गोयल, नितिन अग्रवाल और सोनू ने प्रस्तुति दी। ध्रुव नामदेव एडवोकेट ने संचालन किया। कैलाश कुमार अग्रवाल, गौरव कुमार, अभिषेक अग्रवाल, संजय कुमार, विशाल कंसल, नितिन गुप्ता, नवीन कुमार टीटू सर्राफ, मयंक, विशाल, सतीश कुमार अग्रवाल, निखिल सिंघल एडवोकेट, योगेश कुमार अग्रवाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

☛ स्वयं सेवकों ने चलाया "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जागरूकता अभियान, औरंगाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में स्वयं सेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया। ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद और पेमपुर में सफाई, योग, प्रभात फेरी, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।

☛ चोरों ने मकान से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये, व्यापारियों में रोष, गुलावठी की पुरानी मंडी में चोरों ने पुरुषोत्तम चौधरी के मकान से डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस जांच में जुटी है, जबकि व्यापारियों ने जल्द खुलासे की मांग की है।

☛ 1.25 लाख की चोरी पर व्यापारियों ने की कोतवाली में भेंट, जल्द खुलासे की मांग, गुलावठी में व्यापारी पुरुषोत्तम चौधरी के घर हुई 1.25 लाख की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर व्यापारी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया और एक संदिग्ध से पूछताछ जारी है।

☛ आज़ाद पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर मनाई खुशी, बुलंदशहर में आज़ाद पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सुनीता विलियम्स की सफल वापसी पर तिरंगा लहराकर खुशी जताई। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आज़ाद और प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने छात्राओं को प्रेरित किया।

☛ गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में एडवांस फाइनेंशियल अकाउंटिंग पर कार्यशाला आयोजित, बुलंदशहर के गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में छह दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को Tally ERP9 और आधुनिक लेखांकन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल ने तकनीकी दक्षता पर जोर दिया।

☛ बुलंदशहर जिला कारागार में बंदियों को हाइजीन किट, स्लीपर और अंतर्वस्त्र वितरित, इंडिया विजन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा बुलंदशहर जिला कारागार में 300 हाइजीन किट, 150 जोड़ी स्लीपर और 150 अंतर्वस्त्र वितरित किए गए। यह पहल जरूरतमंद बंदियों की स्वच्छता और बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई।

☛ विकास चौहान के नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होगी: शैलेश तेवतिया, गुलावठी में भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर विकास चौहान के पुनः आसीन होने पर चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि चौहान के नेतृत्व में भाजपा शिखर पर पहुंचेगी और सर्वसमाज पार्टी से जुड़ेगा।

☛ श्यामलाल कॉलेज के छात्रों को उड़ान 2.1 रोजगार मेले में मिला 10 लाख तक का पैकेज, शिकारपुर के श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में आयोजित "उड़ान 2.1" जॉब फेयर में 50 छात्रों को जॉब ऑफर मिले। तीन छात्रों को 10 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का प्रस्ताव मिला। प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने इसे बड़ी सफलता बताया।

☛ गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी के पास, बुलंदशहर के रसीदपुर गांव के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की। ग्रामीणों ने दबंगों पर कब्जे का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।

☛ पीडीए जन पंचायत में सामाजिक एकजुटता और अधिकारों की रक्षा पर जोर, बुलंदशहर के मोहरसा गांव में पीडीए जन पंचायत आयोजित हुई, जिसमें सामाजिक सशक्तिकरण, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और 2027 में सपा सरकार लाने पर चर्चा हुई। पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।

☛ आईएमए पदाधिकारियों ने राज्य महिला आयोग सदस्य से की शिष्टाचार भेंट, आईएमए बुलंदशहर के चिकित्सकों ने राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल से शांति दीप हॉस्पिटल में भेंट की। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

हितेश शर्मा, ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्सप्रेस बुलन्दशहर
सम्पर्क सूत्र: 9456008552, 7017232670
ईमेल: [email protected]

सहयोगी रिपोर्टर : सचिन शर्मा, कपिल राठौर, रिशू कुमार, सैय्यद मजहर, शिवम शर्मा 'हनी', संजय गोयल, जे पी गुप्ता, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अंकित शर्मा, अनुज जौहरी।

Address

Beesa Colony, Bhoor
Ghaziabad
203001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उजाला हितैषी एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उजाला हितैषी एक्सप्रेस:

Share