Deepak Ray

Deepak Ray This Page has been created by Deepak Ray, a Digital Creator, specially for fun and entertainment.

Basic Contents:

A woman NEVER LEAVES without already having another man lined up. If she dumps you, there was already a replacement wait...
25/02/2025

A woman NEVER LEAVES without already having another man lined up. If she dumps you, there was already a replacement waiting, and she was prepared for him.

Don't be fooled. When a woman leaves your side, it's not because she "wants to be alone." It's because she already has another door open—along with her heart and sometimes more...

Men believe that women end things first and then search for someone new, but the reality is quite the opposite:

1. First, they find, then they finish.

2. First, they secure, then they let go.

3. First, they plan, then they execute.

✋ It hurts to accept, but if she left you, chances are someone else was already on her radar.

This is how the harsh reality works, gentlemen:

1️⃣ Emotional distancing – She stops arguing, stops demanding, stops caring. Mentally, she’s already out of the relationship.

2️⃣ Exploring options – She might not be with someone else yet, but she’s surveying the market. She won’t stay alone for long.

3️⃣ Closing the next deal – It could be an ex, a long-time friend, or a new admirer who knew exactly what to say at the right moment.

4️⃣ Walking away without looking back – No second chances, no "let’s try again." By the time you realize what's happening, she’s already with someone new, while you’re still trying to process it.

Here's the truth they don’t tell you:

👉 If a woman leaves you, it’s because she already has someone else supporting her.
👉 If she says she "needs time," she’s already investing her time elsewhere.
👉 If she swears she’s alone after the breakup, she just doesn’t want you to know who she’s with.

The problem is, men think this is just "bad luck," but in reality, it’s ignorance. Women don’t play randomly—they play chess. And while you were confident that "everything was fine," she was already making her next move.

Don't be naive. If you notice her pulling away, be prepared.

Because the next thing you’ll hear is: "I need space."

✅ If you think she’ll come back, wake up she’s already gn

तुम हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बूढ़ा हो जाऊं इस लाइन को चरितार्थ करती हुई 2 प्यारी तस्वीरें ♥️♥️ #प्रयागराज
15/02/2025

तुम हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बूढ़ा हो जाऊं
इस लाइन को चरितार्थ करती हुई 2 प्यारी तस्वीरें ♥️♥️
#प्रयागराज

31/01/2025


Send a message to learn more

फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है. फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने...
30/01/2025

फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है. फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड एक्ट्रेस को काम करने का ऑफर दिया. मोनालिसा और उसके परिवार ने फिल्म करने पर सहमति जताई है. इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी. शूटिंग से पहले तीन महीने तक मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.


Photo credit: abp news

सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय प्रयागराज संगम में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान कर गए.सनातन...
30/01/2025

सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय प्रयागराज संगम में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान कर गए.

सनातन ऐसे ही महानुभावों के कारण सुरक्षित है.

ईश्वर अंजनी जी की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

ॐ शांति 🙏🏻

Election 2024 UPआज 5:00 बजे से पहले अपना वोट डालने जरूर जाना...
26/04/2024

Election 2024 UP
आज 5:00 बजे से पहले अपना वोट डालने जरूर जाना...

New Venture Positive VibesSikka Kaamya Greens
05/04/2024

New Venture Positive Vibes
Sikka Kaamya Greens

दीवानगी सरहदों और सुरक्षा घेरों की मोहताज नहीं होती। 21 जनवरी को रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम इस बात का गवाह ...
23/01/2023

दीवानगी सरहदों और सुरक्षा घेरों की मोहताज नहीं होती। 21 जनवरी को रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम इस बात का गवाह बना। इस मुकाबले में एक ऐसा लम्हा आया, जब साबित हो गया कि रोहित आज भी पब्लिक का हिटमैन है। इस खूबसूरत मैदान पर पहला ODI खेला जा रहा था और न्यूजीलैंड की पूरी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 34.3 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टेडियम में मौजूद 65,000 लोग गहरी निराशा में डूब गए। उल्लास की कोई वजह नजर नहीं आ रही थी। इतने कम स्कोर के सामने तय था कि भारत 20 ओवर में मुकाबला जीत जाएगा। मैच किसी भी सूरत में अंतिम लम्हों तक नहीं जा पाएगा।

दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद...शिप्ले ने शॉर्ट डाली और रोहित ने ताकतवर पुल शॉट पर स्क्वायर लेग से चौका बटोर लिया। यह भारतीय पारी की पहली बाउंड्री थी। चौथे ओवर में फिर शिप्ले और रोहित ने जगह बनाकर पांचवीं गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका प्राप्त कर लिया। पांचवां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्यूसन और चौथी गेंद पर उनके आते ही आ गया पूरे मैच का अबतक का पहला छक्का। हिटमैन का ट्रेडमार्क हुक शॉट। रोहित गेंद की लाइन में आए और बॉल को फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से रवाना कर दिया। अबतक का सबसे खूबसूरत शॉट। एक पल को पुराना हिटमैन आंखों में उतर आया।

8वें ओवर की पांचवीं गेंद टिकनर ने शॉर्ट पिच डाली, बदले में पॉइंट की दिशा से करारा चौका। स्टेडियम रोहित-रोहित के नारों से गूंज उठा। नवें ओवर की फर्ग्यूसन की दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ फुलर लेंथ की थी। हिटमैन ने पॉइंट के ऊपर से स्लाइस कर बाउंड्री अपने नाम कर ली। 10वें ओवर की तीसरी गेंद टिकनर ने जैसे ही शॉर्ट पिच डाली, मिड विकेट की दिशा से चौका आ गया। अगली गेंद लेंथ बॉल और एक्स्ट्राकवर के ऊपर से छक्का। रोहित शर्मा 37* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिस पिच पर अबतक कोई बल्लेबाज 1 छक्का नहीं जड़ सका था, रोहित 2 लगाकर खेल रहे थे।

यह देखकर उनका एक 11 साल का फैन दीवाना हो गया। सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अपने हिटमैन को गले लगाने दौड़ पड़ा। उसकी आंखों में जुनून था और कदमों में दुनिया नाप लेने की जिद। वह दौड़ता हुआ हिटमैन से लिपट गया। रोहित ने शिद्दत वाली मोहब्बत महसूस की। सिक्युरिटी गार्ड्स को सख्त हिदायत दी कि बच्चे को ध्यान से ले जाएं और उसपर किसी किस्म की कार्रवाई न करें। जब बच्चा रोहित से मिलने की खातिर बीच मैदान दौड़ रहा था, तब न्यूजीलैंड के तमाम खिलाड़ी आश्चर्यचकित थे। उन्होंने शायद कभी किसी खिलाड़ी के लिए इस हद तक जुनून नहीं देखा।

इधर बच्चा खुशी-खुशी लौटा और उधर सैंटनर के 11वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने स्वीप शॉट खेलकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ से चौका अपने नाम कर लिया। हिटमैन इतने उत्साहित हो गए कि 13वें ओवर की पहली गेंद पर रिवर्स स्वीप पर बाउंड्री हासिल कर ली। ओवर की चौथी बॉल पर रोहित का 48वां वनडे अर्धशतक। 51 बनाकर रोहित LBW जरूर हो गए लेकिन उनकी पारी में पुराने हिटमैन की झलक नजर आई। उम्मीद है कि रोहित अपनी फॉर्म जरूर बरकरार रख पाएगा। हिटमैन नन्हे फैन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और भारत को वर्ल्ड कप जिताएगा।

यूं ही रोहित से बेशुमार मोहब्बत करेंगे उसके फैन
भारत को ODI वर्ल्ड कप जरूर जिताएगा हिटमैन ❤️

भारत वर्ष सदैव हीरा बा का ऋणी रहेगा 💐🙏💐माँ सभी यात्रास्थलों का उच्चतम शिखर हैहीरा बा 1923-2022 के चरणों में शत शत नमन 🙏
30/12/2022

भारत वर्ष सदैव हीरा बा का ऋणी रहेगा 💐🙏💐

माँ सभी यात्रास्थलों का उच्चतम शिखर है
हीरा बा 1923-2022 के चरणों में शत शत नमन 🙏

Address

Ghaziabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Ray posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Ray:

Share