News4India

News4India संवैधानिक एवं नैतिक मूल्यों के साथ,खबरों की विश्वसनीयता के लिए प्रतिबद्ध एक मीडिया समूह

ICC ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट करते हुए विराट कोहली के लिए एक सरप्राइज़ एलिमेंट की घोषणा की है।  दरअसल 2...
16/07/2025

ICC ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट करते हुए विराट कोहली के लिए एक सरप्राइज़ एलिमेंट की घोषणा की है। दरअसल 2024 में रिटायर हो चुके विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ICC हर साल अपने रैंकिंग सिस्टम में कुछ बदलाव करता है। इससे कई प्लेयर्स की रैंकिंग में परिवर्तन होता रहता है। इसी से विराट के पॉइंट्स 897 से बढ़कर 909 हो गए, जिससे उनके नाम सबसे छोटे फॉर्मेट में भी 900 प्लस रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड बन गया। टी-20 रैंकिंग अपडेट के बाद एक सवाल अब निर्विवाद रूप से ये कहा जा रहा है कि विराट कोहली दुनिया के बेस्ट ऑल फॉर्मेट प्लेयर है। न्यूज4इंडिया की ओर से विराट की इस विराट सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। #आईसीसी

भारत  के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की तबीयत आज खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे...
14/07/2025

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की तबीयत आज खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि बीआर गवई 12 जुलाई को हैदराबाद गए थे। वहां उन्होंने नालसर ला विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में हिस्सा लिया था। इसके बाद वे वापस दिल्ली लौटे। इसी क्रम में उन्हें संक्रमण हो गया। हालांकि अभी तक अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक-दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। News4India उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।

आज सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में कांवरियों की लंबी कतार देखने को मिली। सुब...
14/07/2025

आज सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में कांवरियों की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह 3 बजे सरकारी पूजा होने के बाद से कांवरियों के जल चढ़ाने का क्रम देर रात तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर का चप्पा चप्पा कांवड़ियों से भरा नजर आया। हर कहीं से बोल बम-बोलबम की आवाज सुनाई दे रही थी। आपको बता दें कि मंदिर में इस समय मुख्य और बाह्य द्वार पर लगे अरघा से जलार्पण कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पहली सोमवारी को जल चढ़ाने की आस लगाए कांवरियों की कतार देर रात ही नंदन पहाड़ पार कर चुका था। जिला प्रशासन की माने तो आज सावन के पहले सोमवार को लगभग ढ़ाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक किया। इस दौरान हमारे संवाददाता अनूप कुमार राय ने कुछ खास तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। देखें उसकी झलक।
#सावनसोमवार #बाबाधाम
#श्रावणीमेला

मृत्युञ्जयाय रुद्राय नीलकन्ठाय शंभवे।अमृतेषाय सर्वाय महादेवाय ते नमः”।।सावन के पहले सोमवार पर आप सभी को न्यूज4इंडिया की ...
14/07/2025

मृत्युञ्जयाय रुद्राय नीलकन्ठाय शंभवे।
अमृतेषाय सर्वाय महादेवाय ते नमः”।।

सावन के पहले सोमवार पर आप सभी को न्यूज4इंडिया की ओर से बहुत-बहुत बधाई और मंगल शुभकामनाएं।
भगवान शिव की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
हर हर महादेव 🙏 जय शिव शंकर 🙏
#सावन_सोमवार ादेव
ादेव_शिव_शंभू_ॐ

13/07/2025

बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पूरा शहर बोलबम के जयकारों से गुंजायमान है। देश के कोने कोने से आए कांवड़िए गंगा जल भरकर बाबा धाम देवघर के लिए निकल पड़े हैं। हमारे संवाददाता प्रीतम पांडे ने इन आस्थावान लोगों से रूबरू होने का प्रयास किया है। देखिए कैसी भक्ति की गंगा इन दिनों अजगैबीनाथ धाम में बह रही है। #श्रावणीमेला #सावनसोमवार #बोलबम #श्रावणी

12/07/2025

श्रावणी मेले के उद्घाटन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की कुछ ऐसी घोषणा,जो हो गया वायरल। रिपोर्ट: प्रीतम पांडे
#सावन #बिहार

12/07/2025

बिहार के सुल्तानगंज जिले में बीते शुक्रवार को सावन महोत्सव की शुरुआत हो गई। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुना जाना चाहिए। देखिए पूरी वीडियो। रिपोर्ट:प्रीतम पांडे।
#सावनस्पेशल

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार  11जुलाई को बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला 2025 ...
12/07/2025

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार 11जुलाई को बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। गंगा किनारे बसी इस धार्मिक नगरी में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और गंगा आरती के के बीच बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय सिन्हा के साथ साथ श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मेला की व्यवस्थाओं की औपचारिक शुरुआत की गई। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ‘बोल बम’ के जयघोष से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि श्रावणी मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों कांवरिया अजगैबीनाथ से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा नगरी जाते है। जिसको लेकर बिहार सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। #श्रावणी #श्रावणीमेला #सावनसोमवार
#बोलबम

सावन मास या श्रावण मास पांचवां हिंदू महीना है। हिंदू शास्त्रों और वेदों के अनुसार, श्रावण मास को अत्यधिक शुभ महीना माना ...
11/07/2025

सावन मास या श्रावण मास पांचवां हिंदू महीना है। हिंदू शास्त्रों और वेदों के अनुसार, श्रावण मास को अत्यधिक शुभ महीना माना जाता है। वेदों में सावन मास को 'नभस' बताया गया है। श्रावण पूर्णिमा (श्रवण मास में पूर्णिमा का दिन) भगवान श्री महा विष्णु के नक्षत्र (जन्म नक्षत्र) के साथ मेल खाता है, श्रवण नक्षत्र, इसलिए पूरे महीने को श्रावण मास कहा जाता है । श्रावण मंगलवार, श्रावण शुक्रवार और सावन शनिवार - श्रावण मास में तीन सबसे शुभ दिन माने जाते हैं। श्रावण मास में केवल भूमि पर सोने वाला कैलाश में निवास प्राप्त करता है। इस मास में एक भी दिन प्रातःस्नान करने से मनुष्य को एक वर्ष स्नान करने के फल का भागी कहा गया है। भगवान भोलेनाथ का महीना है सावन का महीना। आप सभी को परम पावनी सावन मास की मंगलमय शुभकामनाएं। #सावनसोमवार #सावनस्पेशल #सावन

10/07/2025

चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार बंद में भागलपुर का हाल जानिए..!!

"करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय॥"गुरु ही ज्ञान का प्रकाश हैं,जो अज्ञान रू...
10/07/2025

"करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय॥"

गुरु ही ज्ञान का प्रकाश हैं,जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर जीवन को दिशा देते हैं। गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर सभी गुरुओं को कोटिशः नमन एवं कृतज्ञ वंदन।
आप सभी को न्यूज़4इंडिया की ओर से गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं । #गुरुपूर्णिमा #गुरु_पूर्णिमा

मशहूर भारतीय मानसिक विशेषज्ञ, जादूगर और यूट्यूबर सुहानी शाह को FISM🔮 के लिए नॉमिनेट किया गया है। FISM जिसे फेडरेशन इंटरन...
10/07/2025

मशहूर भारतीय मानसिक विशेषज्ञ, जादूगर और यूट्यूबर सुहानी शाह को FISM🔮 के लिए नॉमिनेट किया गया है। FISM जिसे फेडरेशन इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ मैजिक के नाम से जाना जाता है,जादू की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता को "जादू का ओलंपिक" भी कहा जाता है। यह हर तीन साल में एक अलग शहर में आयोजित होता है और इसमें शीर्ष जादूगर विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हैं। एफआईएसएम में जादू के शौकीनों के लिए व्याख्यान, कार्यशालाओं और डीलर रूम के साथ एक जादू सम्मेलन भी शामिल है। यहां नॉमिनेट होने वाली सुहानी शाह पहली भारतीय जादूगर हैं। ये एक बड़ी उपलब्धि है। न्यूज4इंडिया की ओर से सुहानी को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं।
#सुहानीशाह

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News4India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News4India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share