News12 ghaziabad

News12 ghaziabad This is official News12 Ghaziabad page. we are basically work on Ghaziabad news and politics news

तेज गेंदबाज आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। आकाश ने दूसरे टे...
07/07/2025

तेज गेंदबाज आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। आकाश ने दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बड़ी जीत दिलाई। उन्होंने पहली पारी में 4 और फिर दूसरी में 6 विकेट अपने नाम किए।

मैच खत्म होने के बाद चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए आकाश दीप ने खुलासा किया कि उनकी बड़ी बहन को कैंसर है और इसकी पहचान दो हफ्ते पहले हुई थी। उन्होंने अपनी 10 विकेटों की शानदार परफॉर्मेंस अपनी बहन को समर्पित की और कहा कि वह हर वक्त अपनी बहन के बारे में सोचते रहते हैं।

नगर निगम लगाएगा अपना कांवड़ शिविर:साईं उपवन में नगर आयुक्त ने तैयारियों का जायजा लियागाजियाबाद नगर निगम जहां कावड़ यात्रा...
07/07/2025

नगर निगम लगाएगा अपना कांवड़ शिविर:साईं उपवन में नगर आयुक्त ने तैयारियों का जायजा लिया

गाजियाबाद नगर निगम जहां कावड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में तैयारी कर रहा है। वहीं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में 14वां भव्य कावड़ शिविर का आयोजन भी गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है।

कांवड़ियों की रुकने की व्यवस्था का जायजा लेते नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक।

Ghaziabad Nagar Nigam

सास सुदेश के बाल पकड़कर पीटती बहू आकांक्षा सिंह।गाजियाबाद में एक साफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को जमकर पीटा। बहू और ...
07/07/2025

सास सुदेश के बाल पकड़कर पीटती बहू आकांक्षा सिंह।

गाजियाबाद में एक साफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को जमकर पीटा। बहू और सास में पहले नोकझोंक होती है। तभी बहू अपनी सास को पहले थप्पड़ों से मारती है। फिर घसीट कर लगातार लात मारती है। सास को झटके से नचाकर दीवार पर पटकती है।

गाजियाबाद अस्पताल बिजली कटौती से 'आफत', टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, डॉक्‍टर से लेकर मरीज तक बेहालगाजियाबाद के अस्पता...
07/07/2025

गाजियाबाद अस्पताल बिजली कटौती से 'आफत', टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, डॉक्‍टर से लेकर मरीज तक बेहाल

गाजियाबाद के अस्पतालों में उमस भरी गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बिजली कटौती से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। एमएमजी अस्पताल में बिजली गुल होने से आईसीयू के मरीजों की हालत बिगड़ी। ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। डॉक्टरों पर गंभीर मरीजों को भर्ती करने में लापरवाही के आरोप लगे हैं। मरीजों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की है।

ओपीडी में मरीजों की भीड़

शनिवार को जिला एमएमजी और जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 2,568 मरीज पहुंचे। इनमें 1,122 महिलाएं, 998 पुरुष और 325 बच्चे शामिल रहे। बुखार के 379 मरीज दर्ज किए गए, जिनमें 46 बच्चे थे। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में 395 महिलाएं पहुंचीं और इमरजेंसी में 39 मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं, अस्पताल में शनिवार को कुल 21 प्रसव कराए गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में गाजियाबाद दौरे के दौरान ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने की घोषणा की गई थी। इसमें...
06/07/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में गाजियाबाद दौरे के दौरान ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने की घोषणा की गई थी।

इसमें कहा गया था कि खोड़ा, लोनी और मुरादनगर क्षेत्र को मिलाकर ग्रेटर गाजियाबाद बनाया जाएगा। इसे नगर निगम का हिस्सा माना जाएगा। घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन ने अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी तैयारी शुरू कर दी। पहले चरण में सभी नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के नक्शे निकालवाए गए हैं। इन नक्शों को नगर निगम की सीमा से मिलाया जा रहा है।

06/07/2025

एनकाउंटर में 2 बदमाशों के पैर में गोली मारी:20 दिन पहले गाजियाबाद में व्यापारी की गोली बरसाकर करना चाहते थे हत्या

ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में उनका बहुत ...
06/07/2025

ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में उनका बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति कितने भावुक हैं!"

06/07/2025

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: देवशयनी एकादशी 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गरीबों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि धन कुछ अमीर लोगो...
05/07/2025

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गरीबों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित हो रहा है. उन्होंने कहा, 'धीरे-धीरे गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है और धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित होता जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अर्थव्यवस्था को इस तरह से विकसित होना चाहिए कि रोजगार पैदा हो और ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान हो.'

महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. लगभग 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मंच पर एक साथ नजर आए, दोनों भाई 'मराठी ...
05/07/2025

महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. लगभग 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मंच पर एक साथ नजर आए, दोनों भाई 'मराठी विजय' रैली में एकजुट होकर शामिल हुए. इन तस्वीरों को देख क्या कैप्शन देंगे आप?

पटपड़गंज विधायक बड़े भाईसाहब  रविंद्र सिंह नेगी जी को MCD कमेटी  दिल्ली का चेयरमैन बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभका...
05/07/2025

पटपड़गंज विधायक बड़े भाईसाहब रविंद्र सिंह नेगी जी को MCD कमेटी दिल्ली का चेयरमैन बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ॥

- REEN GAJI BHATI BJP
(पूर्व चेयरमेन खोड़ा)

कल दिनांक : 04 जुलाई, 2025 कों गाजियाबाद के नए बस अड्डे के निकट अवैध रूप से मजार बनाकर बैठे मौलवी को आज कार्यवाही कर हटा...
05/07/2025

कल दिनांक : 04 जुलाई, 2025 कों गाजियाबाद के नए बस अड्डे के निकट अवैध रूप से मजार बनाकर बैठे मौलवी को आज कार्यवाही कर हटा दिया गया । यह मौलवी डासना से आकर इस स्थान पर मजार बनाकर धर्म के नाम पर उगाही कर रहा था |

वही इसके द्वारा मजार के निकट निगम की हरित पट्टी पर लगाएं गए टाइल्स कों भी हटाया गया व मिट्टी कों हटाकर जमीन कों समतल कर उस स्थान पर "वृक्षारोपण" किया |

- Sunita Dayal
(मेयर-गाजियाबाद नगर निगम)


Ghaziabad Nagar Nigam Government of UP

Address

Ghaziabad
201002

Telephone

+917838554331

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News12 ghaziabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News12 ghaziabad:

Share