📢Hello,नमस्ते I,m Sumit kaithwar(Digital MSI Coach)हिंदी में Ai.Digital Marketing🎯 SEO, 📱 Social Media 📝 Content Creation, सीखें Free
💡 अपने बिज़नेस को Digital दुनिया में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सही समय यही है।🚀https://sumitkaithwar.com/lm नमस्ते,
मै सुमित कैथवार हूँ मै हरदोई के एक छोटे से गाव का रहने वाला हु. मै पिछले 14 साल से गाज़ियाबाद मे अपनी बीबी और दो बच्चों के साथ रहता हु, मेरा बेटा 7
th क्लास मे और मेरी बेटी 1st क्लास मे पड़ती है, मेरी पत्नी एक कुसल ग्रहणी है, मै पिछले 12 साल से कार ड्राइवर की नौकरी करता हूँ, मुझे अपने जीवन मे नई चीजे सीखने और अमल करने मे बहुत मजा आता है, इसी के चलते मुझे एक MLM कॉम्पनी मे work करने का मौका मिला तो मैंने उस अवसर अपनाया तो मैंने देखा कि इनकम तो है लेकिन साथ ही साथ शिक्षा बहुत मिलने वाली है, फिर मै एक्स्ट्रा खर्चे कि बजह से पार्ट टाइम मे Network Marketing भी सुरू किया 3 साल हो चुके है मैंने ज्यादा तो नहीं लगभग 4,30,000 रुपये कमाए फिरभी मैं सीखना और सिखाना बंद नहीं किया अभी मै Digital Azadi School से Digital Marketing सीख रहा हूँ और अपनी टीम को भी सीखा रहा हूँ, और मेरा टारगेट है कि मै अपने इस नॉलेज से 5 लाख लोगों को digital marketing का ज्ञान दे पाउ और उन सभी के सपने पूरे करने मे मदद कर पाउ ,
मै नहीं चाहता कि मेरी तरह के लोग जो हिन्दी मीडियम से पढे है ओ अपने सपनों के पीछे पूरे जीवन दर दर भटके मै निस्वार्थ भाओ से सभी को अपने साथ आगे ले के जाना चाहता हूँ क्योंकि मैंने अपनी 32 की उम्र मे जीवन के बहुत उतार चड़ाओ देखे जीवन जीना आजके समय के अनुसार बिना Digitaly जाए आसान नहीं होगा
और मुझे Digital Marketing सीखने की इच्छा बहुत पहले से ही थी जो अब पूरी हो रही है , जो कुछ घर की परसतिथि की बजह से पूरी नहीं हो पा रही थी अब मैं रोज सीखता और सिखाता हूँ और मैं उन सभी Network marketing मे काम करने वाले सभी साथियों का Digital Ecosystem बनाने मे मदद करूंगा और उनका बिजनस ग्रोव पाए ऐसा उन्हे सिखाऊँगा और अपने साथ मे सभी साथियों को आगे लेके जाने वाला हूँ ओ भी हिन्दी मे, यह मेरा लक्ष्य है और मै इसे जरूर पूरा करूंगा
धन्यवाद